Download ration card from home in 2 minutes from mobile

E-Ration Card Download : घर बैठे मोबाईल से 2 मिनट में राशन कार्ड करें डाउनलोड 

E-Ration Card Download : राशन कार्ड के खों जाने या फिर फट जाने के कारण राशन कार्ड धारकों को सरकारी सुविधाओं पाने के प्रति कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सरकार राशन कार्ड धारकों की समस्याओं का हल करने के लिए ई राशन कार्ड जारी कर रही है। 

 

इस प्रकार एनएफएसए या फिर स्टेट राशन पोर्टल पर जाकर अब आप आपका राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप आपके फोन में डीजी-लॉकर की मदद से भी ई राशन कार्ड डाउनलोड के सकते है।

ई राशन कार्ड डाउनलोड (E-Ration Card Download)

 

यदि आप भी आपके परिवार का राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो निम्न प्रक्रिया का अनुसरण करे-

  • सबसे पहले आपको NFSA की अधिकारी वेबसाइट www.nfsa.gov.in पर जाएं ।
  • इसके बाद आप आधिकारिक वेबसाइट पर राशन कार्ड के सेक्शन में राशन कार्ड डिटेल्स ऑन स्टेट पोर्टल के विकल्प (option) को सेलेक्ट करें।
  • यहां पर आने के बाद आपको भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राशन कार्ड पोर्टल का डायरेक्ट लिंक मिल जाएगा।
  • अब यहां पर आपके राज्य के पोर्टल लिंक का सेलेक्ट करें।
ALSO READ  Google Pixel 8a : Google Pixel 8a की सेल हुई चालू, लीजिए इस स्मार्टफोन के फीचर्स का असली मचा

 

  • इसके बाद अब आपके सामने नया वेब पेज खुल जाएगा।
  • अब यहां पर आपको आपके जिले का सेलेक्ट करना है।
  • अब आपके सामने आपके जिले के शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के राशन कार्ड आ जाएंगे और इनमें से आपको शहरी या ग्रामीण में से एक सेलेक्ट करना है।

 

  • इसके फौरन बाद आपको तहसील फिर पंचायत तथा आखिर में आपका गांव चुनना है।
  • अब आपके सामने आपके गांव के सभी परिवारों की राशन कार्ड जानकारी आ जाएगी।

 

  • अब आपको आपके नाम या राशन कार्ड नंबर से राशन कार्ड की जानकारी सर्च करनी है।
  • इसके बाद आपको दिए गए राशन कार्ड नंबर को चुनना है, जिससे आपके परिवार की राशन कार्ड डिटेल्स आपके सामने खुल जाएगी।
  • अब आप इस ई राशन कार्ड को आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।
ALSO READ  Haryana koushal Rojgar bharti : हरियाणा कौशल रोजगार में 10वीं पास के लिए निकलेगी बंपर भर्ती, आएं जानें किन पदों भी की जाएगी भर्ती

 

ई- राशन कार्ड डीजी लॉकर से करें डाउनलोड (E-Ration Card Download)

  • सबसे पहले आपको आपके मोबाइल में प्ले स्टोर से डीजी लॉकर एप्पलीकेशन को डाउनलोड करें तथा इसमें लॉग इन करें।
  • अब आपको सर्च के विकल्प (option) में जाकर राशन कार्ड सर्च करें।
  • इसके बाद आपके राज्य के राशन कार्ड के विकल्प को चुनें।
  • दिए गए बॉक्स में आपके राशन कार्ड नंबर दर्ज करें।

 

  • अब केप्चा कोड दर्ज करे तथा सबमिट करें।
  • अब आपका राशन कार्ड आपके डीजी लॉकर अकाउंट में सेव हो जायेगा जिसे आप कभी भी डाउनलोड कर सकते है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *