December 2023

फतेहाबाद में मां-बेटी को कार ने रौंदा, मौत: खेल रहे युवक को भी मारी टक्कर

फतेहाबाद के गांव बीघड़ में देर शाम हुए एक सड़क हादसे में मां बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया है। वहीं कार चालक के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 304 ए, 337 के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव बीघड़ निवासी बलबीर सिंह ने बताया कि कल शाम को वह बीघड़ के ढांड रोड स्थित अपने घर के बाहर पड़ी लकडिय़ों को उठाकर घर ले जा रहा था। उसकी पत्नी 33 वर्षीय सुमित्रा व 12 वर्षीय बेटी रजनी भी लकडिय़ां उठा रही थी।

बलबीर सिंह ने बताया कि इसी दौरान बीघड़ की तरफ से एक तेज रफ्तार कार आई और लकडिय़ां उठाकर जा रही उसकी पत्नी व बेटी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उन्हें चोटें लगी। बाद में कार ने सड़क किनारे खेल रहे अमित नामक युवक को टक्कर मारकर घायल कर दिया और फिर एक घर के बाहर पड़ी अलमारी से जा टकराई। चालक मौके से तुरंत कार छोड़ फरार हो गया।

घायलों को तुरंत फतेहाबाद के निजी अस्पताल में लाए, जहां उसकी बेटी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि उसकी पत्नी को हिसार रेफर किया गया। रास्ते में उसकी पत्नी ने भी दम तोड़ दिया।

फोटो: हादसाग्रस्त कार व मृत मां बेटी

फतेहाबाद में मां-बेटी को कार ने रौंदा, मौत: खेल रहे युवक को भी मारी टक्कर Read More »

गांवों में सेम की समस्या, फतेहाबाद में नए नगर परिषद भवन सहित कई मांगें विधायक दुड़ाराम ने उठाई

विधायक दुड़ाराम ने विधानसभा में फतेहाबाद हल्का के चहुंमुखी विकास कार्यों के लिए अनेक मांगे रखी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने लाल डोरा में मालिकाना हक दिलाने का काम किया है उसी प्रकार फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव भट्टू जो कि पंचायत समिति की जगह में बसा हुआ है उस गांव के लोगों को भी मालिकाना हक दिलाने का काम करे ताकि लोगों को बिजली मीटर कनेक्शन व अन्य सुविधाएं लेने में कोई परेशानी ना हो। फतेहाबाद में पुराने एसडीएम निवास की खाली जगह पर नगर परिषद का नया कार्यालय बनाने की भी मांग रखी।


उन्होंने कहा कि फतेहाबाद जिला का जलघर काफी पुराना है इसलिए जलघर का नवीनीकरण करवाया जाए ताकि लोगों को हर घर में स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर, गोरखपुर, दहमन सहित भट्टू के कई गांवों में सेम की समस्या है। सेम की समस्या से निजात दिलाने के लिए क्षेत्र में सोलर ट्यूबवेल लगाया जाए ताकि किसानों को सेम की समस्या से निजात मिल सके।

उन्होंने फतेहाबाद का रजबाहा नया बनाने के लिए अनुरोध किया ताकि टेल तक पानी पहुंचाया जा सके। उन्होंने भुना शहर में बाईपास व नई अनाज मंडी बनाये जाने की मांग रखी। फतेहाबाद से दरियापुर रोड तक स्ट्रीट लाइट लगवाई जाए। विधायक ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व हरियाणा सरकार से अनुरोध किया कि नहरी खालों के लिए 20 वर्ष की अवधि को घटाकर 10 वर्ष की अवधि की जाए ताकि किसानों को दिक्कत ना आए।

उन्होंने बाढ़ से खराब हुए जलघर को नए व दुरस्त करवाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि एचएसआईडीसी के द्वारा फतेहाबाद में नया प्रोजेक्ट लगा जाए ताकि युवाओं को रोजगार मिले।

गांवों में सेम की समस्या, फतेहाबाद में नए नगर परिषद भवन सहित कई मांगें विधायक दुड़ाराम ने उठाई Read More »

ठुईया गांव के कालूराम हत्या मामले में मुख्य आरोपियों व महिला सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

 

 

तीन आरोपियों को पुलिस ने 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया,वही महिला आरोपियों को भेजा हिसार जेल

फतेहाबाद, 17 दिसम्बर। थाना भट्टूकलां पुलिस ने ठुईया गांव के कालूराम हत्या मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ओमप्रकाश,कृष्ण कुमार, बलवान सिहं व एक महिला सावित्री निवासी ठुईयां के तौर पर हुई है। पुलिस ने कल इन्हें बस अड्डा भट्टूकलां से गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने रविवार को चारों आरोपियों को कोर्ट मे पेश किया जहां से आरोपी ओमप्रकाश,कृष्ण कुमार व बलवान सिंह को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया वही आरोपियां सावित्रि को न्यायिक हिरासत मे हिसार में भेजा गया।

 

रिमांड अवधि दौरान आरोपियों से वारदात बारे पुछताछ हत्या मे प्रयुक्त हथियार व अन्य आरोपियों की पहचान कर उनको गिरफ्तार किया जाएगा। बता दे कि 15 दिसम्बर को मृतक के पिता गंगाराम ने थाना भट्टू कलां में अपने लड़के कालूराम की हत्या का मामला दर्ज करवाया था।

 

आरोप था कि जब मृतक कालूराम ने आरोपी ओमप्रकाश को गाली गलौज करने से मना करने लगा तो उसके साथ ओम प्रकाश, कृष्ण, योगेश, दविन्द्र, राहुल, बलवान, सावित्री व अजय  ने मिलकर उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट की और उसी मारपीट के तहत इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने इस सूचना पर तुरंत केस दर्ज कर तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए वारदात मे शामिल एक महिला सहित चार आरोपियों को बस अड्डा भट्टू कलां से गिरफ्तार कर लिया। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश मे पुलिस छापेमारी कर रही है। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ठुईया गांव के कालूराम हत्या मामले में मुख्य आरोपियों व महिला सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार Read More »

पंजाब के समाना में भाखड़ा में डूबे युवक का शव फतेहाबाद की नहर में मिला

फतेहाबाद। पंजाब के समाना क्षेत्र में भाखड़ा नहर में डूबे युवक का शव आज फतेहाबाद के गांव सनियाना के पास नहर से बरामद हो गया है। शव को पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां पंजाब से शव लेने के लिए परिजन पहुंच चुके हैं।

परिजनों ने बताया कि पंजाब के जिला संगरूर के गांव कमालपुर निवासी 21 वर्षीय रमनदीप समाना के पास एक फैक्ट्री में काम करता था। फैक्ट्री के पास से ही भाखड़ा नहर गुजरती है और नहर की पटरी पर काफी तरह की सूप और फास्ट फूड की रेहडिय़ां लगती हैं।

रमनदीप दो-तीन दिन पहले रोजाना की भांति वहीं पटरी पर बैठकर खा-पी रहा था तो अचानक वह नहर में गिरा। तब से नहर में उसकी तलाश जारी थी। अब उसका शव फतेहाबाद के गांव सनियाना के पास नहर से मिला है।

पंजाब के समाना में भाखड़ा में डूबे युवक का शव फतेहाबाद की नहर में मिला Read More »

बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से उन्हें ई-मेल आया। आरोपी ने इसमें 10 लाख रुपए की मांग की थी। छतरपुर जिले की बमीठा पुलिस ने आरोपी को बिहार के पटना से गिरफ्तार कर लिया है।

पं. धीरेंद्र शास्त्री को 19 अक्टूबर को जान से मारने की धमकी भरा ईमेल मिला था।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से उन्हें ई-मेल आया। आरोपी ने इसमें 10 लाख रुपए की मांग की थी। छतरपुर जिले की बमीठा पुलिस ने आरोपी को बिहार के पटना से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने दो-तीन मेल किए थे। सभी में 10 लाख रुपए की मांग की गई। रुपए नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। शनिवार को आरोपी को राजनगर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया। आरोपी बिहार के नालंदा जिले के शंकरडीह गांव का रहने वाला है और हाल में कंकरबाग पटना में रह रहा था।

19 अक्टूबर को आया था धमकी भरा ईमेल
पुलिस ने बताया कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी वाला ईमेल 19 अक्टूबर 2023 को भेजा गया था। आरोपी ने ये ईमेल लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के नाम से भेजा था। इसमें धीरेंद्र शास्त्री को एक दिन का समय दिया था और जान बचाने के लिए 10 लाख रुपए की मांग की गई थी। पहले ईमेल पर कोई जवाब नहीं मिलने पर आरोपी ने 22 अक्टूबर को दूसरा ईमेल भेजा।

धीरेंद्र शास्त्री की ओर से 20 अक्टूबर को बमीठा थाने में धमकी भरे ईमेल को लेकर सूचना दी गई थी। पुलिस ने मामला संवेदनशील होने पर तुरंत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जिसके बाद साइबर सेल की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया।

बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी Read More »