India

PM Sunak will impose ban on graduate route visa, Indian students will be more affected

Graduate Rood Visa Ban News : ग्रेजुएट रूट वीजा पर पीएम सुनक लगाएंगे प्रतिबंध, भारतीय छात्रों पर पड़ेगा ज्यादा प्रभाव

Graduate Rood Visa Ban News : कुछ दिन पहले कनाडा में ट्रुडों सरकार ने कैंपस में विदेशी छात्रों के काम करने के घंटे घटाकर नए नियमों में संशोधन किया था, जिससे अधिकांश भारतीय छात्र प्रभावित हुए। इसी तरह अब ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ब्रिटेन में कानूनी प्रवासन के रिकोर्ड को कम करने के लिए पोस्ट स्टडी वीजा (ग्रेजुएट रूट पॉलिसी) पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं। वहीं, इस विचार के खिलाफ में विश्वविद्यालयों और छात्र ग्रुपों ने मंगलवार को पीएम सुनक से देश में पढ़ाई के बाद भी इसे जारी रखने की पैरवी की है। बता दें कि, पोस्ट स्टडी वीजा ग्रेजुएट को उनके डिग्री कोर्स के बाद दो साल तक रहने और काम करने की परमिशन देता है।

ग्रेजुएट रूट प्रतिबंध होने की कगार पर

दरअसल, ब्रिटेन में आम चुनाव को देखते हुए पीएम सुनक बढ़ते प्रवासन रिकार्ड को कम करने के लिए ग्रेजुएट रूट (Graduate Rood Visa Ban News) को समाप्त करने पर विचार कर रहे हैं। जबकि, करीब 30 विश्वविद्यालय के कुलपतियों और नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एलुमनाई एसोसिएशन (NISAU) यूके के एक ग्रुप ने पीएम कार्यालय को एक पत्र लिखा, पत्र में उन्होंने ग्रेजुएट वीजा योजना को बनाए रखने की अपील की।

ग्रेजुएट रूट निधि के बारे में जाने

पाठकों को बता दें कि, पीएम सुनक को संबोधित (NISAU- UK) पत्र में कहा गया है कि 70 फीसदी भारतीय छात्रों ने हमें बताया है कि, जब वह किसी अन्य देशों में पढ़ाई के लिए सोचते हैं, तो उनका पहला ध्यान ब्रिटेन आता है। उन्होंने आगे कहा कि, भारतीय छात्रों का मानना है कि ग्रेजुएट रूट (Graduate Rood Visa Ban News) अस्थायी अवधि के लिए काम करने का चांस देता है। वहीं, कंसल्टेंसी लंदन इकोनॉमिक्स के रिकार्ड के मुताबिक, इस सिंगल ग्रुप से यूके की अर्थव्यवस्था को 37 बिलियन पाउंड का आर्थिक फायदा होता है।

भारतीय छात्रों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

ब्रिटिश पीएम को सौंप गया ज्ञापन पत्र के मुताबिक, साल 2021 से 2023 के बीच इस योजना के जरिये  89,200 वीजा जारी किया गया। जो कुल अनुदानों का 42 फीसदी हिस्सा है। बताया जा रहा है कि, इस वीजा योजना के लिस्ट में भारत पहले स्थान पर है। यदि ग्रेजुएट रूट निधि (Graduate Rood Visa Ban News) पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध यानि बैन लगाया जाता है, तो सबसे ज्यादा भारतीय स्टूडेंटस इससे प्रभावित होंगे। 

Graduate Rood Visa Ban News : ग्रेजुएट रूट वीजा पर पीएम सुनक लगाएंगे प्रतिबंध, भारतीय छात्रों पर पड़ेगा ज्यादा प्रभाव Read More »

New driving license rules will come into effect from June 1! Be alert otherwise you will have to pay such a heavy fine

Driving License New Rules news : 1 जून से लागू होंगे ड्राइविंग लाइसेंस के नए नियम ! हो जाएं सतर्क वरना देना होगा, इतना भारी जुर्माना

Driving License New Rules news : समाज में लोगों का जीवन आजकल यातायात के साधनों से इतना गतिशील बन गया है कि, जिनके बिना कल्पना करना मुमकिन नहीं है। मगर क्या आप जानते हैं कि 1 जून से नए चालक परिवहन नियम लागू हो रहे हैं ? इन नियमों का उल्लंघन करने पर आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसलिए आपको ट्रैफिक नियमों का ताक पर लगाकार नहीं चल सकते, वरना आपको हर्जाने के रुप में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इस तरह की समस्याओं से बचने के लिए आपको परिवहन और ड्राइविंस लाइसेंस से जुड़े नए नियम के बारे में पूर्ण रुप से जागरुक और पालनकर्ता होना चाहिए।

25 हजार रुपये तक लग सकता है जुर्माना

यदि आप परिवहन से जुड़े नये नियमों (Driving License New Rules news) का सुचारु रुप से पालन नहीं करते हैं तो, आपको इसके लिए भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। हाल ही के दिनों में सरकारी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) 1 जून 2024 से वाहन के नए नियमों को जारी करने का निर्देश दिया है। आपको बता दें की, नए नियमों के जरिए 18 साल से कम उम्र से लेकर तेज गति से गाड़ी चलाने वाले नागरिकों को 25 हजार रुपये तक का भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।

इन लापरवाह लोगों पर लगेगा जुर्माना

  • यदि कोई तेज़ गति से गाड़ी चला रहा है, तो उसके ऊपर 1000 रुपये से 2000 रुपये तक का जुर्माना लगेगा।
  • ध्यान दें कि, नाबालिग द्वारा गाड़ी चलाने पर 25 हजार रुपये तक का भारी जुर्माना लगेगा।
  • यदि कोई बिना लाइसेंस गाड़ी चला रहा है, तो उस पर 500 रुपये तक का जुर्माना लगेगा।
  • हेलमेट न पहनने पर भी100 रुपये का जुर्माना लगेगा।
  • यदि गाड़ी में कोई सीट बेल्ट न पहनतो है, तो उस पर 100 रुपये का जुर्माना लगेगा।

वहीं, 18 साल से कम उम्र के नाबालिकों पर गाड़ी चलाने पर लाइसेंस (Driving License New Rules news) रद्द कर दिया जाएगा और 25 साल तक नया लाइसेंस नहीं मिलेगा। इसके अतिरिक्त अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने का प्रावधान है।

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट देना आवश्यक नहीं

यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License New Rules news) के लेने या अप्लाई करने के बारें में सोच रहे हैं। मगर आपको अब RTO में टेस्ट देने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि सरकार अब इस प्रोसेस को सरल बना रही है। मान लीजिए आप ड्राइविंग सीखना चाहते हैं और उसके लिए आप लाइसेंस लेना चाहते हैं, मगर टेस्ट देने से हिचकिचाते हैं ! तो जान लें कि अब टेस्ट सिर्फ आरटीओ में ही टेस्ट नहीं देना होगा, अब से ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए आपके के पास एक अलग विकल्प होगा। 

दरअसल आपको बता दें कि, परिवहन के नए नियमों के मुताबिक 1 जून से आप सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विशेष निजी संस्थानों में भी ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं। यदि आप लाइसेंस लेना चाहते हैं, तो इस नए विकल्प को चुन सकते हैं। इससे लाइसेंसी ड्राइवर बनने की यात्रा थोड़ी सरल हो सकती है।

16 साल के व्यक्ती का भी बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस

यदि कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र का है, तो वह अपना ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License New Rules news) बनवा सकता है। मगर किसी व्यक्ति को यह शायद ही मालूम होगा कि, 50 सीसी की क्षमता वाले मोटरसाइकिल के लिए 16 साल की उम्र में भी लाइसेंस बनवाया जा सकता है। दरअसल, 18 साल होने पर इस लाइसेंस को अपडेट कराना होगा। बता दें कि, ड्राइविंग लाइसेंस मिलने की तारीख से 20 साल तक वैलिड  होता है। किसी भी व्यक्ति को अपने लाइसेंस को 40 साल की उम्र के बाद 10 साल और फिर 5 साल बाद अपडेट कराना होगा।

लाइसेंस को रिन्यू कराना आवश्यक

किसी भी वाहन के ड्राईवर को ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License New Rules news) की वैधता खत्म होने पर या उसी दिन उसे रिन्यू कराना आवश्यक है। इसके लिए आपको अपने आसपास के स्थानीय RTO (ज़ोनल ऑफिस) जाना होगा। सामान्य तौर पर गाड़ी चलाने का लाइसेंस दो तरह के होते हैं। जैसे

 

प्राईवेट लाइसेंस : यदि आप निजी गाड़ी चलाते हैं तो ये लाइसेंस आपके लिए है। इसे बनवाने के बाद 20 साल तक या आप 50 साल के होने तक (इनमें से जो भी पहले हो) रिन्यू कराने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

कमरर्शियल लाइसेंस : पाठकों को बता दें कि ये लाइसेंस टैक्सी, ट्रक आदि व्यावसायिक गाड़ियां चलाने वालों के लिए होता है। इसे हर तीन साल में रिन्यू कराना आवश्यक होता है। यदि आपका कमर्शियल लाइसेंस है या आपकी उम्र 40 वर्ष से अधिक हो गई है, तो लाइसेंस रिन्यू कराते टाईम आपको डॉक्टर से स्वास्थ्य चेकअप करवाना होगा और मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करना होगा।

Driving License New Rules news : 1 जून से लागू होंगे ड्राइविंग लाइसेंस के नए नियम ! हो जाएं सतर्क वरना देना होगा, इतना भारी जुर्माना Read More »

In Jaipur, the Food Safety Department took major action against adulterated spices and recovered more than 19 thousand kg of spices.

Jaipur Food Safety department Raid News : जयपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग नें मिलावटी मसालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 हजार किलो से अधिक मसाले को बरामद किया

Jaipur Food Safety department Raid News : एक डेट महिने पहले यूरोप और हांगकॉंग देशों में भारतीय मसालों पर कैंसर का कारण बताकर बैन लगा दिया था। उसके बाद से भारत में विभिन्न कंपनियों और संस्थाओं में मिलावटी मसालो के खिलाफ जांच करने के लिए अभियान चला हुआ है। हाल ही के दिनाें में सुप्रीम कोर्ट ने योगगुरु बाबा रामदेव की पंतजलि कंपनी के ऊपर बड़ी कार्रवाई करते हुए कई मसालेदार खाद्य पदार्थों पर बैन लगाया है। इस बीच जयपुर में मिलावटी मसालों को लेकर एक बड़ा मामला सामना आया है।  खाद्य सुरक्षा विभाग (Jaipur Food Safety department Raid News) ने राजधानी जयपुर में मिलावटी मसालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 हजार किलो से अधिक मसाले बरामद किए हैं।

 

 

 

मिलावटी मसालों में क्या मिलाया जा रहा था, जानें पूरा मामला

पाठकों को बता दें कि, इन मसालों (Jaipur Food Safety department Raid News) में एक फैक्ट्री में मिलावट की जा रही थी, मसाला फैक्ट्री का निरीक्षण करने गई खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मसालों के साथ मिलावटी सामान रंग और डंठल देखकर आश्चर्य पड़ गई। दरअसल ये मसाले जयपुर समेत आसपास के इलाके में भी सप्लाई किए जाते हैं। विभाग की टीम ने इन मसालों को फैक्ट्री में तुरंत सीज कर दिया है और उनके सेम्पल लिए गए है। साथ ही इन सेम्पल की लैब में जांच कराई जाएगी। हालांकि, राजस्थान में बीते काफी टाईम से मिलावट मसालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सोमवार को जयपुर में यह बड़ी कार्रवाई की गई। विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में एक टीम जयपुर के विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित मसाला फैक्ट्री पर पहुंची, इस दौरान वहां टीम को 19 हजार किलो से अधिक मसाले मिले। उनमें मिलावटी की जा रही थी की मौके के हालत देखकर विभागीय अधिकारी भी सन्न हो गया। क्योंकि मिर्च और धनिया के साथ डंठल भी पीसे जा रहे थे।

 

 

 

मिलावटी मसालों के निरीक्षण में क्या मिला ?
जयपुर के अतिरिक्त आयुक्त (Jaipur Food Safety department Raid News) ने बताया कि, खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय की टीम ने विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में रोड नंबर 9 पर स्थित मसाला फैक्टी वर्षा एंटरप्राइजेज का निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान मसाला तैयार करने में कई तरह की गड़बड़ी पाई गई है. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में हल्की गुणवत्ता की मिर्च और धनिया के साथ डंठल भी पीसे जा रहे थे। इसी दौरान हल्दी और मिर्च में रंग की मिलावट पाई गई, टीम को मौके पर ही मसालों में मिलाया जाने वाला रंग भी मिल गया और मसालों के सैंपल लिए गए हैं। मसालों की सीज करने की कार्रवाई की गई है और मिलावट के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

 

 

 

स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक होते है मिलावटी मसाले
चिकित्सकों के मुताबिक मसालों में रंग का प्रयोग नहीं होना चाहिए। ये हर व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक एवं खतरनाक होते हैं। मिलावटी मसालों के लगातार सेवन से पाचन प्रक्रिया पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इस प्रभाव के कारण पेट में अल्सर होने के साथ ही कमजोरी भी आती है। रक्तजाप हाई और त्वचा रोग समेत कई तरह की बीमारियां घेर सकती है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में मिलावट के खिलाफ यह अभियान लंबे टाईम से चल रहा है। इस अभियान के जरिये विभाग कई बार बड़ी मात्रा में मिलावटी पनीर और मावा समेत अन्य खाद्य वस्तुओं बरामद कर उनको मौके पर नष्ट कराया जा रहा है।

Jaipur Food Safety department Raid News : जयपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग नें मिलावटी मसालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 हजार किलो से अधिक मसाले को बरामद किया Read More »

Maruti's new model Alto car with 35 Kmpl mileage and hi-tech features launched, price similar to e-rickshaw auto

Maruti Alto 800 Car Launch News : लॉन्च हुई मारुति की 35 Kmpl माइलेज और हाईटेक फिचर्स वाली न्यू मॉडल ऑल्टो कार, कीमत ई-रिक्शा ऑटो के सामान

Maruti Alto 800 Car Launch News : मारुति कंपनी की न्यू मॉडल ऑल्टो कार का तगड़ा फोर व्हीलर ई रिक्शा की कीमत पर लॉन्च हो चुकी है। दरअसल, इस फोर व्हीलर के अंदर 30-35 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दिया गया है और 796 सीसी की 3 सिलेंडर वाला बुलडोजर पावर की पावरफुल इंजन भी दिया गया है। 4 लोगों की बैठने की सीटिंग कैपेसिटी इस वाहन में दी गई है।

 

 

भारतीय बाजारों में क्यों हैं इस कार कि डिमांड

पाठको को कार के बारे कुछ जानकारी सूचित कर दें हैं कि, मारुती कंपनी (Maruti Alto 800 Car Launch News) की इस न्यू अल्टो फोर व्हीलर में जो पावरफुल इंजन लगा हुआ है वह 40.36 bhp का पावर 6000 आरपीएम पर तथा 60 Nm का टोर्क 3500 आरपीएम पर पैदा करने में सक्षम है। जबकि, इस धमाकेदार फोर व्हीलर में एयर कंडीशनर भी दिया गया है। इसलिए भारतीय बाजारों के अंदर इस फोर व्हीलर की काफी ज्यादा डिमांड है। क्योंकि इस फोर व्हीलर में एडवांस फीचर्स के तौर पर एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग, पावर स्ट्रिंग, पैसेंजर एयरबैग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

मारुति ऑल्टो 800 कार की कुछ विशेषताओं के बारे में

 

इस चार पहिये वाहन का नाम Maruti Alto 800 Car
माईलेज 30 – 35 Kmpl
ईंधन क्षमता  60 लीटर
ईंजन 796 cc
पॉवर यानि शक्ति 40.36 bhp
तेज रफ्तार 140 Km/h
ब्रेक्स Disc, Drum
टायर्स Tubeless
ईंधन विकल्प CNG
लंबाई 3445 mm

मारुति ऑल्टो 800 के स्फेसिकेशन और फीचर के बारें में

 

  • इस न्यू फीचर्स वाले तगड़े कार में आपको 796 सीसी का 3 सिलिंडर वाला पावरफुल इंजन मिलेगा, जो 40.36 bhp की पावर 6000 आरपीएम पर तथा 60 Nm की टॉर्क 3500 आरपीएम पर पैदा करता है।
  • आपको इस कार में 30 – 35 Kmpl की तक तगड़ी माइलेज मिलेगी। 
  • तगड़ी चेचिस आपको इस फोर व्हीलर में देखने को मिलेगा। जबकि इस कार की कुल लंबाई 3445 mm, चौड़ाई 1515 mm, ऊंचाई 1475 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm, व्हील बेस 2360 mm, कुल वजन 850Kg तोल और पैमाना है।
  • आप इस ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स वाली कार में पहिए में Disc Brake, पिछले पहिए में Drum Brakes फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • इस फोर व्हीलर में आपको एडवांस Brake System, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, सीट बेल्ट वार्निंग, स्पीड अलर्ट, डिजिटल फ्यूल गेज, पैसेंजर एयर बैग, ड्राइवर और Side Air Bag, डिस्प्ले जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।
  • आपको इस कार (Maruti Alto 800 Car Launch News) में 140 किलोमीटर की टॉप स्पीड, 5 स्पीड गियर बॉक्स सभी देखने को मिलेगा। 
  • आपको बता दें कि, इस कार में Steel का व्हील दिया गया है, Chain Drive फीचर्स भी मौजूद है। इस फोर व्हीलर को कुल 6 कलर में लॉन्च किया गया है।

 

भारत में इस कार कीमत

हमारे दैनिक पाठकों को इस कार के बारे में सूचित कर दें कि,  हाल ही के दिनों में भारतीय बाजारों में इस कार (Maruti Alto 800 Car Launch News) की एक्स शोरूम कीमत 2.5 लाख से 3 लाख के मध्य हो सकती है। जबकी RTO, Insurance, Other खर्च मिलकर इस वाहन की ऑन रोड कीमत 3.50 लाख के मध्य हो जाती है।

 

 

Maruti Alto 800 Car Launch News : लॉन्च हुई मारुति की 35 Kmpl माइलेज और हाईटेक फिचर्स वाली न्यू मॉडल ऑल्टो कार, कीमत ई-रिक्शा ऑटो के सामान Read More »

Chhote Don Bhau's henchman 'Goli' killed in Delhi Police encounter, Abhishek alias 'Chooran' caught

Delhi Police Encounter News : दिल्ली पुलिस के एनकांउटर में मारा गया छोटे डॉन भाऊ का गुर्गा ‘गोली’, वहीं दबोचा गया अभिषेक उर्फ ‘चूरन’

Delhi Police Encounter News : हरियाणा- पंजाब-दिल्ली में पिछले कुछ सालों से बदमाशों का सरेआम पब्लिक सेक्टर में गोलीबारी करते हुए कई मामले सामने आए है, जिनमें से कुछ बदमाशों को विदेशों सेे फंडिग सुपारी के तौर पर मिलती है। मगर कुछ बदमाश हत्याकांड करके जाली पासपोर्ट से विदेश भाग जाते है। आखिर में वहीं शरण लेते हैं। इसी बीच देेश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से पुलिस और बदमाशों के बीच एनकांउटर का केस सामने आया है। यह एनकाउंटर दिल्ली के भलस्वा डेरी क्षेत्र में हुआ है।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश मारा गया। मृतक बदमाश पुर्तगाल में बैठे गैंगस्टर छोटे भाऊ का गुर्गा गोली है। गोली वांटेड की सूची में शुमार था, पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। वह दिल्ली के तिलक नगर इलाके में हुई कई राउंड फायरिंग मामले में भी आरोपी था। वहीं दूसरी जगह हुआ एनकांउटर (Delhi Police Encounter News) में शूटर अभिषेक उर्फ चूरन को धर दबोचा।

एनकांउडर में मारा गया ‘गोली’

पाठकों को बता दें कि, एनकाउंटर (Delhi Police Encounter News) में मारा गया बदमाश गोली भारत से फरार होकर पुर्तगाल में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का शूटर था। मारे गए बदमाश की पहचान अजय उर्फ गोली के रुप में हुई है, वह हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला था। वहीं पुलिस की स्पेशल सेल ने अलीपुर में हुई एक अलग मुठभेड़ में हिमांशु भाऊ के एक अन्य शूटर चूरन को धर दबोचा। अभिषेक उर्फ चूरन तिलक नगर फ्यूजन कार शोरूम में वांटेड था।

कौन है हिमांशु भाऊ ?

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गैंगस्टर हिमांशु भाऊ हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है। उसकी उम्र मात्र 21 से 22 साल के बीच है। पर ईसके कारनामे इंटरनेशनल डॉन की तरह है। पाठकों को बता देें कि, इंटरपोट ने उसके खिलाफ साल 2023 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। हिमांशु भाऊ पर ढाई लाख रुपए का इनाम भी है। हिमांशु भाऊ पर जाली पासपोर्ट के जरिए साल 2022 में भारत से भागने का आरोप है। गुफ्त एंजेसिंया के मुताबिक, उसकी आखिरी लोकेशन पुर्तगाल की मिली है ! तो अंदेशा लगाया जा रहा है कि वो पुर्तगाल में छिपा बैठा है। उसका नाम देश के टॉप 10 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स की सूची में शुमार है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिमांशु भाऊ दर्जनों शूटर्स का सिंडिकेट चलाता है। उस पर मर्डर और वसूली जैसे भी आरोप है। 

 

हिमांशु भाऊ के विरोधी और साथी कौन है ?

मीडिया की सुर्खियों में बताया जा रहा है कि, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ हिमांशु भाऊ की खास दुश्मनी है। दिल्ली के गैंगस्टर नीरज बवाना और नवीन बाली उसके साथी गैंगस्टर हैं। विदेश में रहने वाले साहिल और योगेश काद्यान भी गैंगस्टर हिमांशु के काफी करीबी साथी माने जाते हैं।

30 से ज्यादा आपराधिक मामलें दर्ज हैं हिमांशु भाऊ पर

हमारे पाठकों को बता दें कि, हिमांशु भाऊ ज़ंगी जैसे एन्क्रिप्टेड चैट ऐप्स के जरिए अपने गुर्गों और टारगेट्स से जुड़ता है। हिमांशु इतना चालाक है कि, अपनी ट्रैक्स लोकेशन छिपाने के लिए वह तकनीक का पूर्ण रुप से लाभ उठाता है। लगभग 30 आपराधिक मामलें हिमांशु भाऊ पर दर्ज हैं। इन मामलों को लेकर दिल्ली पुलिस हिमांशु भाऊ की तलाश कर रही है।

Delhi Police Encounter News : दिल्ली पुलिस के एनकांउटर में मारा गया छोटे डॉन भाऊ का गुर्गा ‘गोली’, वहीं दबोचा गया अभिषेक उर्फ ‘चूरन’ Read More »

Patanjali's Soan Papdi failed in quality check, 3 including assistant manager sentenced to jail

Baba Ramdev Company News : गुणवत्ता की जांच में फेल हुई पतंजलि कि सोन पापड़ी, असिसटेंट मैनजर समेत 3 को जेल कि सजा

Baba Ramdev Company News : पिछले कुछ महीनों से सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के खाद्य पदार्थों और दवाओं की जांच के आदेश दिए थे। जांच में ईन पदार्थों कि रिपोर्ट कई बार फेल निकली हैं, जिससे रामदेव को अपने हलफनामा में सुप्रीम कोर्ट को माफीनामा लिखा और कई बार माफी भी मांगी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सख्ती अपनाने के बाद बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

 

 

असिसटेंट मैनजर समेत 3 को जेल की सजा
उत्तराखंड के पिथोरागढ़ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सोन पापड़ी के परिक्षण में फेल होने पर पतंजलि आयु्र्वेद लिमिटेड के एक सहायक प्रबंधक तीन लोगों को 6 महीने की कारावास की सजा सुनाई गई है। साथ ही तीनों पर जुर्माना भी लगाया है। बता दें कि, 17 अक्टूबर, 2019 को एक खाद्य सुरक्षा निरीक्षक ने पिथौरगढ़ के बेरिनाग के मुख्य बाजार में लीलाधर पाठक की दुकान का दौरा किया था। इस दौरान पतंजलि नवरत्न इलायची सोन पापड़ी के बारे में चिंताएं व्यक्त कि गईं। सपूत कोलेक्ट किए गए और रामनगर कान्हा जी वितरक के साथ-साथ पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को नोटिस जारी किए गए।

 

 

2020 की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया
उत्तराखंड के ही रुद्रपुर, उधम सिंह नगर में राज्य खाद्य एवं औषधि परिक्षण प्रयोगशाला में फोरेंसिक जांच आयोजित किया गया था। दिसबंर में राज्य खाद्य सुरक्षा विभाग को प्रयोगशाला से एक रिपोर्ट मिली, जिसमें मिठाई की घटिया गुणवत्ता का संकेत दिया गया था। तुरंत इसके बाद लीलाधर पाठक, वितरक अजय जोशी और पतंजलि के असिसटेंट मैनजर अभिषेक कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

 

 

आरोपियों पर कितना जुर्माना और कितने दिन की सजा हुई ?
तमाम जांचों पर सुनवाई के बाद, कोर्ट ने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 की धारा 59 के तहत तीनों को 6 महीने की कैद और प्रत्येक दोषी पर क्रमा अनुसार 5 हजार रुपये, 10 हजार रुपये और 25 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। जबकि कोर्ट ने अपना खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत सुनाया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा है कि, कोर्ट में पेश किए गए सबूत क्लियर रुप से उत्पाद की घटिया गुणवत्ता के आधार पर दोषियों को सजा सुनाई गई है।

Baba Ramdev Company News : गुणवत्ता की जांच में फेल हुई पतंजलि कि सोन पापड़ी, असिसटेंट मैनजर समेत 3 को जेल कि सजा Read More »

Now the darshan of Mata Vaishno Devi will be possible in a short time, this big service for the devotees will start from June.

Mata Vaishno Devi Darshan News : अब माता वैष्णो देवी के दर्शन कम ही समय में होंगे, श्रद्धालुओं के लिए जून से शुरू होगी ये बड़ी सेवा

Mata Vaishno Devi Darshan News :  माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के द्वारा जम्मू कश्मीर के कटरा में स्थित श्री माता वैष्णो देवी के कम ही समय में विशेष दर्शन करवाने के लिए तैयारी कर रहा है। बता दें कि, माता दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आने वाले जून माह से जम्मू से सांझी छत हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करेगी। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, एक दिन में माता के के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए जम्मू से सांझी छत हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। 

 

 

हेलीकॉप्टर सेवा में होगा ईतने रुपये का पैकज

श्राइन बोर्ड के मुताबिक, सुविधा का लाभ उठाने वाले श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi Darshan News) से 2.5 कि.मी दूर पंछी हेलीपैड पर छोड़ा जाएगा। इसके साथ ही उन्हें विशेष दर्शन की सुविधा भी की जाएगी। बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि, श्राइन बोर्ड ” सेम डे रिटर्न ” (एसडीआर) 35 हजार रुपए और ” नेक्सट डे रिटर्न ” (एनडीआर) 50 हजार रुपए प्रति शक्स के हिसाब से दो प्रकार के पैकेज पेश करेगा। पंछी हेलीपैड पहुंचने पर श्रद्धालुओं को मंदिर तक बैटरी कार सेवा, एक विशेष दर्शन पर्ची, प्रसाद, भैरों मंदिर में प्रार्थना करने के लिए प्राथमिकता टिकट केबल कार और बैटरी कार प्रदान की जाएगी। एनडीआर में भवन और ” अटका आरती ” के कमरे भी सभी एसडीआर सुविधाओं में शामिल हैं।

 

 

 

हेलिकॉप्टर का किराया जानें ?

हालांकि, हेलीकॉप्टर की सर्विस सिर्फ कटरा और सांझीछत के बीच के लिए ही ऑप्शन है, जिसका एक तरफ का किराया 2100 रुपए प्रति शक्स है। बता दें कि, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पहले ही जम्मू और भवन के बीच हेलीकॉप्टर सर्विस की ईजाजत दे दी है। जबकि श्री माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi Darshan News) श्राइन बोर्ड परेशानी मुक्त और सुचारू श्रद्धायात्रा के लिए सेवा शुरू होने से पहले सभी तरह की व्यवस्थाएं कर रहा है। 

Mata Vaishno Devi Darshan News : अब माता वैष्णो देवी के दर्शन कम ही समय में होंगे, श्रद्धालुओं के लिए जून से शुरू होगी ये बड़ी सेवा Read More »

Haryana's boys did another blast, Neeraj Chopra won gold in Federation Cup

Federation Cup Event 2024 : हरियाणा के छोरे नै एक और किया धमाल, नीरज चोपड़ा ने फेडरेशन कप में जीता गोल्ड

Federation Cup Event 2024 : भारतीय स्टार जेवलिन थ्रोअर और हरियाणा के दिल का जिगरा नीरज चोपड़ा ने फेडरेशन कप में तहलका मचाया है। नीरज चोपड़ा ने भुवनेश्वर में चल रहे फेडरेशन कप के जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) टूर्नामेंट में गोल्ड जीता है। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज ने फाइनल टूर्नामेंट में 82.27 मीटर दूर भाला फेंकते हुए गोल्ड पर कब्जा किया है। बता दें कि, नीरज का 3 साल में यह भारत में पहला टूर्नामेंट था।

 

 

जेवलिन थ्रो में कौन-कौन खिलाड़ी किस पोजीशन पर आये ?

भुवनेश्वर में चल रहे फेडरेशन कप के टूर्नामेंट (Federation Cup Event 2024) में जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा के अलावा किशोर जेना और डीपी मनू ने भी अपना जोर आजमाया। मनू ने 82.06 मीटर दूर भाला फेंककर सेकंड पोजीशन पर रहे। ऐसे में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया और उत्तम पाटिल थर्ड पोजीशन पर रहें। उन्होंने इस दौरान 78.39 मीटर दूर भाला फेंका और ब्रॉन्ज मेडल जीता है। बता दें कि, नीरज चोपड़ा और किशोर जेना पहले ही पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। इसी वजह से, इन दोनों को सीधी फाइनल्स में जगह मिली है।

 

नीरज, मनू और जेना का प्रदर्शन 

खिलाड़ी पहला थ्रो

 

दूसरा थ्रो

 

तीसरा थ्रो

 

चौथा थ्रो

 

पांचवां थ्रो

 

छठा थ्रो

 

नीरज चोपड़ा 82 मी. फाउल

 

81.29 मी. 82.27 मी. पास

 

पास

 

किशोर जेना फाउल 75.49 मी. फाउल

 

फाउल

 

75 मी.

 

75.25 मी.

 

डीपी मनू 82.06 मी. 77.23 मी. 81.43 मी.

 

81.47 मी.

 

81.47 मी.

 

75 मी.

 

 

 

नीरज चोपड़ा चोट से जूझ रहे हैं

कुछ दिन पहले नीरज चोपड़ा डायमंड लीग खेलकर आये थे, जहां उसका प्रर्दशन भी कमाल का रहा था। बता दें कि, इन दिनों नीरज लगातार चोट से जूझ रहे हैं। यही वजह है कि उन्होंने इस लीग में स्वयं पर ज्यादा प्रेशर नहीं आने दिया है। इसी दौरान उन्होंने चौथे थ्रो के बाद ही अपना सामान पैक कर लिया था। अब 28 मई को एक बार फिर नीरज मैदान में उतरेंगे और ओस्ट्रावा, चेकिया में टूर्नामेंट में भाग लेंगे। 

 

 

 

पेरिस ओलंपिक की टिकट से चूके तमाम एथलीट्स

भुवनेश्वर में चल रहे फेडरेशन कप (Federation Cup Event 2024) जेवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज के अलावा किशोर जेना, डीपी मनू, रोहित कुमार, शिवपाल सिंह, प्रमोद,उत्तम बालासाहेब पाटिल, कुंवर अजयराज सिंह, मनजिंदर सिंह, बिबिन एंटोनी, विकास यादव और विवेक कुमार ने हिस्सा लिया. नीरज-जेना के अलावा बाकी जेवलिन थ्रोअर्स के पास भी ओलंपिक में जगह बनाने का मौका था। बस उन एथलीट्स को 85.50 मीटर का दायरा पार करना था, परंतु कोई भी ऐसा नहीं कर पाया। ऐसे में वो पेरिस ओलंपिक की टिकट से चूक गए।

Federation Cup Event 2024 : हरियाणा के छोरे नै एक और किया धमाल, नीरज चोपड़ा ने फेडरेशन कप में जीता गोल्ड Read More »

30 thousand Indians bought 'palaces' with black money in Dubai, Pakistani leaders and generals are also not behind

Black Residence of Dubai : दुबई में काली कमाई से 30 हजार भारतीयों ने खरीदे ‘महल’, पाकिस्तानी नेता और जनरल भी पीछे नहीं

Black Residence of Dubai : दुबई को पूंजीपतियों का शहर कहा जाता है, यहां पर दुनिया के तमाम पूंजीपतियों ने डेरा डाला हुआ है। यह भी सच है कि, यहां पर दुनिया में काले बाजारी करने वाले लोग भी दुबई में ही पनाह लेते हैं। इसी बीच दुबई में प्रॉपर्टी को लेकर एक वैश्विक खोजी पत्रकारिता प्रोजेक्ट ने एक बड़ा खुलासा किया है और प्रोजेक्ट का नाम दुबई अनलॉक्ड है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि, भिन्न-भिन्न देशों से लोग दुबई में प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि, दुबई में सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी भारतीयों की है और इसके बाद पाकिस्तानियों की हैं। वैसे तो पाकिस्तान आर्थिक रुप से कंगाली से झूज रहा हैं, पर यहां रईसों की कोई कमी नहीं है। इनके आलीशान बंगले और घर दुबई में है। पाकिस्तानियों की कुल प्रॉपर्टी की कीमत लगभग 11 अरब डॉलर है।

 

 

 

कालाबाजारी करने वाले उधमी दुबई में करते है निवेश

रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई के रियल एस्टेट में पिछले कुछ दशकों में एक बड़ा उछाल देखने को मिला है। भारत की भी कई बड़ी हस्तियां प्रॉपर्टी के तौर पर दुबई में निवेश करते हैं। पर रिपोर्ट का कहना है कि, दुनिया भर से ऐसे लोगों ने भी यहां की प्रॉपर्टी में निवेश किया है, जिन पर वैश्विक स्तर पर पांबदी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं। रिपोर्ट कहती है कि, आर्थिक अपराधी अपने काले पैसे को यहां के रियल एस्टेट में निवेश कर रहा हैं। पर, इसका ये अर्थ ये नहीं है कि, हर कोई जो दुबई में निवेश कर रहा है उसके पास काला धन ही है। क्योंकि डेटा में नाम होना वित्तीय धोखाधड़ी का सबूत नहीं है। रिपोर्ट कहती है कि, अमेरिका, न्यूयॉर्क और लंदन का रियल एस्टेट भी ‘डर्टी मनी’ को प्रभावित करता है। 

दुबई में भारतीयों की कितनी संपत्ति है

बता दें की एक शोध रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई में सबसे ज्यादा भारतीय रहते हैं। इसके बाद पाकिस्तानियों की संख्या दूसरे नंबर पर आती है। दुबई अनलॉक्ड के आंकड़ो के मुताबिक यहां 29,700 भारतीयों ने संपत्ति खरीद रखी है। उनके पास कुल 35,000 प्रॉपर्टी हैं। इन संपत्तियों की संभावित कीमत 17 अरब डॉलर है। वहीं 17,000 पाकिस्तानी 23000 संपत्तियों के मालिक हैं। इस रिपोर्ट में 2020 से 2022 तक के आंकड़ा का इस्तेमाल किया गया है। जबकी इस आंकड़ों में निवास की स्थिति, आय के स्रोत, किराए के आय की घोषणा शामिल नहीं है।

दुबई में पाकिस्तान के नेताओं के आलिशान बंगले

बता दें कि, दुबई में पाकिस्तान में भ्रष्टाचार के आरोपी नेताओं के नाम भी है। यहां उनके बड़े-बड़े आलिशान बंगले और गाड़ी है। जबकि ऐसे में पाकिस्तानी नेताओं और सेना के अधिकारियों पर पहले भी आरोप लगते रहे हैं, कि वह अपने अवैध धन को दुबई के रियल एस्टेट में निवेश करते हैं। जबकि, इस रिपोर्ट ने पाकिस्तान को लेकर बड़े खुलासे किए हैं। इस लिस्ट में पाकिस्तान के राष्ट्रपति असिफ अली जरदारी का परिवार और दिवंगत पाकिस्तानी जनरल परवेज मुशर्रफ का नाम शामिल है। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, उनकी बहन आसिफा भुट्टो और भाई बख्तावर की प्रॉपर्टी दुबई में है। हालांकि रिपोर्ट कहती है कि उनके वकीलों के मुताबिक उनकी प्रॉपर्टी के बारे में सरकार को पता है।

Black Residence of Dubai : दुबई में काली कमाई से 30 हजार भारतीयों ने खरीदे ‘महल’, पाकिस्तानी नेता और जनरल भी पीछे नहीं Read More »

Canadian government has tightened the new rules for foreign students, let us know what effect it will have on Indian students.

Canada Government New Rules : विदेशी छात्रों के लिए कनाडा सरकार ने नए नियमों में की सख्ती, आए जानें भारतीय छात्रों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

Canada Government New Rules :  कनाडा सरकार ने पिछले कुछ महिनों से विदेशी छात्रों के लिए नियम सख्त किए हैं। ऐसे में इन नियमों का प्रभाव भारतीय छात्रों पर भी पड़ना तय है। कनाडा सरकार ने नए नियमों में अब छात्र के काम करने के समय में भी 16 घंटो की कटौती की गई है। लाखों भारतीय छात्रों का सपना अब चकनाचूर हो गया है। ऐसे में उनकी पढ़ाई का खर्चा बढ़ जाएगा।

 

 

इन देशों में ज्यादा पढ़ने जाते है भारतीय छात्र
एक विदेशी शोध रिपाेर्ट के मुताबिक साल 2022 में भारत से विदेश में पढ़ाई करने जाने वाले छात्रों की संख्या लगभग 7.50 लाख से अधिक थी, जो अब तक लगातार बढ़ रही है। भारतीय छात्र सबसे अधिक कनाडा, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करने जाते हैं। जबकि कुछ दिन पहले कनाडा की सरकार ने नया नियम का ऐलान किया है की, सितंबर 2024 से विदेशी छात्र जहां सप्ताह में 40 घंटे काम कर सकता था वो सिर्फ 24 घंटे कर दिया है। इस तरह के नए नियम से भारतीय छात्रों को पढ़ाई से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

 

 

कनाडा सरकार के नए नियम से विदेशी छात्राें ने पलायन करना शुरु किया
कनाडा सरकार (Canada Government New Rules) के नए नियम के आने से पहले भारतीय छात्र पढ़ाई के साथ- साथ नौकरी करके अपना निजी खर्च निकाल सकते थे। पर अब नए नियम आने से वो बंद हो जाएगा। इस कारण विदेशी छात्रों ने दूसरे देशों की ओर रुख बनाकर पलायन करना शुरु कर दिया है।

विदेश में एक मीडिया कर्मी से फ्रेशर छात्रों ने बात करते हुए बताया कि, वें इस नियम से खुश हैं, यकिनन छात्र करियर बनाने के लिए अब कनाडा के बदले दूसरे देश की ओर देख रहे हैं। वहीं हार्दिक नाम के एक भारतीय छात्र ने बताया कि, मेरे जैसे फ्रेशर छात्र के लिए कनाडा सरकार का यह नियम अच्छा है, हमें जाते है वहा काम मिल जाएगा। जबकि एक दूसरी भारतीय छात्रा क्रीना त्रिवेदी ने बताया कि, सरकार के द्वारा नियम बदलने की वजह से अब मैं कनाडा नहीं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया पढ़ने जाउंगी।

 

 

विदेशों में भारतीय छात्रों का सालाना कितना खर्च आता है ?
बता दें कि, कनाडा (Canada Government New Rules) में महंगाई बढ़ने से वहां काम कर रहे भारतीय छात्रों का खर्च बढ़ गया है। कनाडा में एक भारतीय छात्र का सालाना खर्च 16 लाख रुपए, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में 20 – 20 लाख रुपए आता है। जबकि, अमेरिका में तो नियम है की कैम्पस में ही छात्र सप्ताह में 20 घंटे काम कर सकते हैं। मगर छात्र नियम से ज्यादा काम करके उसका भुगतान कैश में ले लेता है, जोकि नियमों के मुताबिक ये गैर कानूनी है।

वहीं जर्मनी में यदि छात्र का पब्लिक कॉलेज में एडमिशन हो जाता है तो उसका खर्च सिर्फ 6 लाख रुपए होता है। कनाडा में एक घंटे में 16 डॉलर, यूएस में 9 और ऑस्ट्रेलिया में 23 डॉलर की कमाई होती है। इन देशों की तुलना में अब लाखों भारतीय छात्र फिनलैंड, फ्रांस और जमर्नी का रुख करेंगे।

Canada Government New Rules : विदेशी छात्रों के लिए कनाडा सरकार ने नए नियमों में की सख्ती, आए जानें भारतीय छात्रों पर क्या प्रभाव पड़ेगा Read More »