Haryana

बाल झडऩे से परेशान युवक ने दी जान

करनाल। गांव पिंगली से एक दर्दभरा और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग बालक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। इसका कारण जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। परिजनों के अनुसार युवक पिछले काफी दिनों से अपने बाल झडऩे से परेशान था। युवक दो बहनों का इकलौता भाई था। इस घटना के बाद पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है। छोटे से कारण के चलते यूं जान दे देने से परिजन ही नहीं हर कोई बेहद हैरान है।

 

पिंगली निवासी पंकज के ताया राजेश ने बताया कि पंकज अपने सिर के बाल झडऩे के चलते काफी परेशान था। उसे कई बार समझाया गया लेकिन वह इसको लेकर परेशान था। मंगलवार को पड़ोस में डीजे बज रहा था, इसलिए उसके ना दिखने पर किसी का ध्यान न गया। लेकिन बाद में पता चला कि उसने अपनी जान दे दी है। अगले ही महीने 22 तारीख को उसका जन्म दिन था, जन्म दिन से पहले ही उसने यह कदम उठाकर अपने परिवार को दुखों के अंधेरे में धकेल दिया।

शपथ लेते ही पुलिस ने गिरफ्तार किया सरपंच

चंडीगढ़। आज प्रदेशभर में सभी नए चुनकर आए पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों ने अपने पद प्रतिष्ठा की शपथ ग्रहण की। इस दौरान कैथल के गांव जुलानी खेड़ा में सरपंच नरेंद्र को शपथ लेने के तुरंत बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि 2 नवंबर को चुनाव के दौरान हुई हिंसा के मामले में उन पर कलायत थाने में केस दर्ज किया गया था। इस हिंसा मामले में तीन केस दर्ज हैं। गांव में वोट डालने को लेकर विवाद हुआ था।

 

गांवों में ग्राम स्तर पर पंच-सरपंचों को शपथ ग्रहण करवाई गई है। जुलानी खेड़ा के सरपंच नरेंद्र ङ्क्षसह भी शपथ ले रहे थे। जैसे ही शपथ ली गई तो सरपंच को पुलिस ने मौके पर ही हिरासत में ले लिया। दर्ज केस में नरेंद्र सहित 15 नामजद किए गए थे और 15-20 अन्य अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराएं लगाई गई थीं।

पुराना वाहन स्क्रैप कर नया वाहन लेने पर 10 प्रतिशत मिलेगी छूट

चंडीगढ़। हरियाणा कैबिनेट की बैठक चंडीगढ़ स्थित सिविल सचिवालय में खत्म हो गई। बैठक में शीतकालीन सत्र की तारीख तय की गई। इस बार हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र तीन दिवसीय होगा। 22 दिसंबर से सत्र की शुरुआत होगी। 26 दिसंबर को समाप्ति होगी। इसके अलावा भी कई मुद्दों पर चर्चा की गई। हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र की कैबिनेट में तारीख तय हो गई। 22, 23 और 26 दिसंबर को सत्र बुलाया जाएगा।

 

कैबिनेट में तारीख तय होने के साथ ही अब मंजूरी के लिए राज्यपाल को भेजी जाएगी। विधानसभा में सत्र को लेकर सभी तैयारियां अभी से पूरी कर ली गई हैं। सीएम मनोहर लाल ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा विधानसभा (सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन) अधिनियम के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। नई हरियाणा आत्मनिर्भर टेक्सटाइल पालिसी 2022-25 को दी गई मंजूरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5एस विजन फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फॉरेन के सिंद्धांत पर काम करेगी पालिसी, कपड़ा क्षेत्र में 4000 करोड़ रूपये के निवेश और 20000 हजार रोजगार देना लक्ष्य है।

 

हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयुष चिकित्सकों की भर्ती को मंजूरी दी गई। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के 4 अधिनियमों के निरस्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। जीएमडीए और एफएमडीए में सीईओ नियुक्ति के संबंध में नियमों में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। पुराने वाहन को स्क्रैप करके नया वाहन लेने पर नागरिक को 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। पंजीकरण में भी 25 प्रतिशत की छूट व्यक्ति को मिलेगी। दंगाईयों से नुकसान की भरपाई के लिए आज रूल नोटिफाई किए है , जिस दिन से नोटिफाई होंगे उस दिन से लागू हो जाएंगे। जबरन धर्म परिवर्तन का कानून बनाया था आज उसके रूल फ्रेम कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा 200 स्क्वेर मीटर से छोटे प्लाट का डिवीजन नही हो सकता था, अब इसको 200 से कम करके 100 स्क्वेर मीटर कर दिया है।

 

इसके लिए रजिस्ट्री 1980 से पहले की होनी चाहिए। रेवाड़ी एम्स के लिए जमीन को आधिकारिक तौर पर लीज पर देने की मंजूरी, 1500 विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) की ईआरवी चालकों के रूप में भर्ती करने को मंजूरी, वाहनों के वीआईपी नंबरों की ई-नीलामी प्रणाली शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

वीआईपी नंबरों की पॉलिसी में बदलाव: आप भी ले सकते हैं वीआईपी नंबर

चंडीगढ़।  गाडिय़ों के लिए वीआईपी (VIP) नंबर लेने के शौकीन लोगों के लिए बेहद अच्छी खबर है। हरियाणा सरकार ने अपनी वीआईपी नंबरों की पॉलिसी में बदलाव कर दिया है। इसके बाद अब आप भी 1 से 100 नंबर तक के वीआईपी नंबर ले सकते हैं, पहले यह सरकारी वाहनों के लिए रिजर्व रहते थे। साथ ही अब आप गाड़ी खरीदने से 90 दिन पहले ही नंबर ले सकते हैं। हालांकि वीआईपी नंबरों के लिए जेब तो ढ़ीली करनी ही होगी। सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले 001 नंबर का बेस प्राइज 5 लाख रुपये तय किया गया है।

गौरतलब है कि सीएम मनोहर लाल अपने काफिले की गाडिय़ों से 0001 नंबर को हटवा दिया था। उन्होंने आदेश जारी किए थे कि अब वीआईपी नंबरों पर नेताओं और अधिकारियों का अधिकार नहीं रहेगा। अब इस पॉलिसी के तहत सरकारी वाहनों पर सरकार लिखा होगा और नंबर प्लेट पर नंबरों के बीच में जीवी (GV) लिखा होगा। जिससे आसानी से पता चल सकेगा कि गाड़ी सरकारी है।

निजी गाड़ी के लिए 0001 नंबर का बेस प्राइज 5 लाख रुपये रहेगा, जबकि परिवहन वाहनों के लिए एक लाख होगा। 0002, 0007, 0009 का बेस प्राइस डेढ़ लाख रुपये तय किया गया है। वहीं 0012 से 0098 तक के वीआईपी नंबरों का बेस प्राइज 50 हजार रुपये रखा गया है।

तीन बच्चों सहित होद में गिरी महिला, बच्चों की गई जान

नूंह क्षेत्र के गांव खेड़ला में एक बहुत ही दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक महिला अपने तीन बच्चों को लेकर घर की होद में कूद गई, आसपास के लोग शोर सुनकर वहां पहुंचे तो चारों को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। तीनों बच्चों की जान जा चुकी थी, जबकि महिला को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि बच्चों के पिता का कहना है कि दो बच्चे खेलते समय होद में गिरे, जिन्हें बचाने के लिए महिला भी गिर गई।

 

जानकारी के अनुसार खेड़ला निवासी सकूनत अपनी 10 वर्षीय बच्ची, 8 वर्षीय व 4 माह के दो बेटों सहित घर में बनी पानी की होद में कूद गई। पानी में कूदते ही महिला जब तड़पने लगी तो शोर मचा दिया। पड़ोसी मौके पर पहुंचे तब तक बच्चों की जान जा चुकी थी। घटना के समय महिला का चौथा बच्चा 12 वर्षीय शोएब स्कूल चला गया था।

महिला ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया, पुलिस इस सवाल का जवाब ढूंढ रही है। वहीं मृतक बच्चों के पिता ने बताया कि उसकी बेटी 10 वर्षीय शबाना व 8 वर्षीय बालक मोहम्मद साद विशेष आवश्यकता वाले थे। जो खेलते समय होदी में गिर गए और चार माह के बच्चे को गोद में लिए सकूनत उन्हें बचाने के लिए गिर गई।

घर बेटी पैदा हुई तो रेहड़ी वाले ने सारा दिन फ्री खिलाये गोलगप्पे

नारनौल। घर में कन्या के जन्म पर अब लोग मिसाल के तौर पर कुआं पूजन करने लगे हैं लेकिन नारनौल में एक गोलगप्पे की रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति ने अनूठा ही उदाहरण पेश कर दिया। इस शख्स के घर बेटी का जन्म हुआ तो उसने पूरा दिन लोगों की फ्री में गोलगप्पे खिलाये। बाकायदा उसने अपनी रेहड़ी पर नोटिस भी चस्पाया जिस पर लिखा था ‘लकड़ी होने की खुशी में आज free सेवा’।

लोगों ने भी ना केवल इस ऑफर का फायदा उठाया बल्कि गोलगप्पे खाकर उसे बेटी होने पर बधाई दी। पूरे शहर में आज इस बात की चर्चा रही। मूलत: उत्तर प्रदेश के रहने वाले उदय सैनी के घर आज लड़की पैदा हुई थी। उसे इतनी खुशी हुई कि उसने आज फ्री में गोलगप्पे खिलाने की ठान ली। शहर में जब इस बात का पता चला तो लोगों का वहां गोलगप्पे खाने के लिए तांता लग गया।

सरपंची के चुनाव हारे प्रत्याशी को ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो और 2.11 करोड़ देकर किया सम्मानित

रोहतक। हरियाणा के पंचायत चुनाव में एक उम्मीदवार ऐसा भी रहा जो चुनाव हार कर भी जीत गया। बात कर रहे हैं रोहतक जिले के गांव चिड़ी के एक रोचक मामले का, जहां चुनाव हारने वाले प्रत्याशी काला चेयरमैन को ग्रामीणों का भरपूर प्यार मिला। ग्रामीणों ने एक बड़ा समारोह आयोजित कर उन्हें 2 करोड 11 लाख रुपये की नकदी भेंट की और एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी दी।

गांव के लोगों ने कहा कि यह उनके लिए प्रत्येक सम्मान है, पूरे गांव ने रुपए इकट्ठा किया और इस कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में धर्मपाल चेयरमैन बेहद गर्व महसूस करते हुए बोले कि वह इस सम्मान को भूल नहीं पाएंगे और गांव में हर कार्य में अपना बढ़-चढ़कर योगदान देंगे और जो नए सरपंच बने हैं उनका भी साथ देंगे।

बता दें कि रोहतक में दूसरे चरण में पंचायत चुनाव हुए थे। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के किलोई क्षेत्र का गांव चिड़ी जहां पर दो उम्मीदवार नवीन कुमार और धर्मपाल उर्फ काला चेयरमैन ने चुनाव लड़ा था। नवीन 66 वोट से जीत गए थे और धर्मपाल हार गए थे। ग्रामीणों ने भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए हारे हुए प्रत्याशी के लिए एक बड़ा कार्यक्रम किया। आपको बता दें कि धर्मपाल 2000 से लेकर 2005 तक ब्लॉक समिति लाखन माजरा के चेयरमैन रहे और उनकी माता भी बाद में सरपंच रही।

HPSC ने निकाली PGT के लिए भर्तियां, 21 नवम्बर से ऑनलाइन आवेदन

नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आया है। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने PGT की भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए नोटिफिकेशन 19 नवम्बर से जारी होगा जबकि 21 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे।

अलग-अलग विषयों के लिए कुल 3663 पोस्टों के भर्तियां निकाली गई हैं। जिनमें कंप्यूटर साइंस के लिए 1633, फाइन आर्ट के लिए 580, कॉमर्स के लिए 180, हिस्ट्री के लिए 220, म्यूजिक के लिए 80, मैथमेटिक्स के लिए 250, फिजिकल एजुकेशन के लिए 680, पॉलिटिकल साइंस के लिए 240 पदों पर भर्तियां निकाली गई है।

इन भर्तियों में सामान्य वर्ग के लिए 2125 पद निर्धारित किए गए हैं। जबकि अनुसूचित जाति के लिए 773, पिछड़ा वर्ग A के लिए 386, पिछड़ा वर्ग B के लिए 193, ईडब्ल्यूएस के लिए 386 पद रखे गए हैं। इन पदों के लिए सैलेरी स्ट्रक्चर 47600 से 1,51,100 रुपये निर्धारित किया गया है।

हरियाणा में इलेक्ट्रिक वाहन EV पर स्कीमें: कार पर 3 से 10 लाख तक का डिस्काऊंट

बढ़ते पोल्यूशन को कम करने के लिए अब सरकारें तेजी से ई-व्हीक्लस (EV) पर जोर दे रही हैं। हरियाणा सरकार ने इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स EV के लिए पॉलिसी के तहत आवदेन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस पॉलिसी के तहत न केवल वाहन निर्माता कंपनी बल्कि खरीददारों को भी बड़ा लाभ होनेे वाला है। फिल्हाल 12 स्कीमों को शुरू किया गया है। इसके तहत लाभ लेने के लिए 45 दिनों के भीतर आवेदन करना है। यदि आप भी ईवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो देर न कीजिए, क्योंकि आप इस पॉलिसी के तहत लाखों रुपये बचा सकते हैं। वहीं निर्माता की बात करें तो इस समय टाटा कंपनी EV बाजार पर राज कर रही है। लगातार अपने EV मॉडल पेश कर वे देश के कंज्यूमर को EV के रास्ते पर ला रहे हैं। TATA Nexon EV इन दिनों देश में खासकर एनसीआर इलाके में काफी बिक रही है।

 

यह होंगे उपभोक्ता को लाभ

आपको बता दें कि यदि आप पॉलिसी के तहत EV खरीदते हैं तो 15 से 40 लाख रुपये तक की कार खरीदने पर 15 प्रतिशत या फिर 6 लाख रुपये तक की छूट मिलेगी। 15 से 40 लाख रुपये तक की हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार पर आपको 15 प्रतिशत या फिर 3 लाख रुपये की छूट मिलेगी। 40 से 70 लाख रुपये की ईवी पर 15 प्रतिशत या 10 लाख रुपये की छूट मिलेगी। वहीं टू-व्हीलर या थ्री व्हीलर पर मोटर व्हीकल टैक्स में 100 फीसदी की छूट मिलेगी।

 

कंपनी के लिए यह फायदा

वहीं कंपनी को 10 साल के लिए 50 प्रतिशत स्टेट जीएसटी में छूट मिलने वाली है। स्टांप ड्यूटी में 100 प्रतिशत छूट, 20 साल के लिए इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी पर 100 प्रतिशत छूट मिलेगी। पॉलिसी के तहत सूक्ष्म, लघु, मध्यम और बड़े उद्योगों को मौजूदा निर्माता इकाइयों को पूरी तरह से ईवी निर्माण में बदलने के लिए 25 प्रतिशत की बुक वैल्यू के 2 करोड़ तक की एकमुश्त सहायता प्रदान की जाएगी।

 

अब जब सरकार ईवी पर जोर दे रही है तो ईवी के लिए चार्जिंग स्टेशन भी तो बनाने होंगे। सरकार पहले ही निर्णय ले चुकी है कि हर बिजली घर में चाॢंजंग स्टेशन होगा, लेकिन अभी साल भर में ऐसा कुछ हुआ तो नहीं, लेकिन अब पॉलिसी के तहत सरकारी या निजी इमारतों में चार्जिंग स्टेशन बनेंगे। निजी ग्रुप की रिहायशी इमारत, कॉमर्शियल बिल्डिंग, मॉल्स, इंस्टीट्यूट्स, मेट्रो स्टेशन आदि पर भी सुविधा होगी। यदि कोई शिक्षण संस्थान चार्जिंग तकनीक पर शोध करता है तो इस प्रोजेक्टट को 50 प्रतिशत की लागत दी जाएगी।

चौटाला से पानीपत सहित हरियाणा के तीन नए हाइवे को केंद्र की मंजूरी

चंडीगढ़। आखिरकार चौटाला गांव से पानीपत तक बनाए जाने वाले नए हाईवे को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। यह ग्रीन फील्ड हाईवे सिरसा चौटाला-डबवाली से फतेहाबाद जिले को कवर करते हुए पानीपत जाएगा। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का यह ड्रीम प्रोजेक्ट माना जा रहा है। केंद्र सरकार ने हरियाणा के 3 नए हाईवे को मंजूर किया है।

 

इनमें दिल्ली से अंबाला, हिसार से रेवाड़ी के हाईवे भी शामिल हैं। चौटाला से पानीपत तक बनाए जाने वाले ग्रीन फील्ड हाईवे में कई कस्बे शामिल होंगे जिनका विकास गति पकड़ सकता है। यह हाईवे फतेहाबाद जिले में हांसपुर से शुरू होगा और रतिया, भूना होते हुए आगे निकल जाएगा। इस प्रकार फतेहाबाद जिले को भी एक नया हाईवे मिल जाएगा।

केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद अब जल्द ही इसकी डीपीआर तैयार की जाएगी और सर्वेक्षण रिपोर्ट मिलने के बाद आगे का कार्य शुरू किया जाएगा। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पुष्टि की है कि हरियाणा को तीन नए हाईवे मिले हैं, जिनमें यह हाईवे शामिल है। इस हाईवे के बनने के बाद देहरादून से बीकानेर की कनेक्टिविटी सीधे हो जाएगी। तीनों हाईवे भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बनाए जाने हैं। दिल्ली से अंबाला बनने वाले नए हाईवे से जीटी रोड पर ट्रैफिक का भार कम होगा। यह हाईवे यमुना के किनारे बनेगा और यमुनानगर से आगे अबाला को कनेक्ट करेगा। दिल्ली से हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और हिमाचल, जम्मू-कश्मीर को जाने वाले लोग जीटी रोड के साथ-साथ इस हाइवे को भी प्रयोग कर सकेंगे।