Google Pixel 8a : Pixel 8a जो Google की तरफ से आना वाला मिडरेंज स्मार्टफोन 7 मई को लॉन्च हुआ है। 14 मई यानी आज से इसकी बिक्री भी आरंभ हो गई है। फोन पिछले साल लॉन्च हुए लुक के बराबर मतलब पिक्सल 8 जैसा दिखता है। इस स्मार्ट फोन में आपको गजब के फीचर्स दिखने को मिलेंगे
Pixel 8a स्पेसिफिकेशन के बारे में
- आपको इस फोन में 6.1 इंच का फुल एचडी OLED डिस्प्ले मिलता है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।
- इस स्मार्टफोन का बैक पैनल भले प्लास्टिक का है लेकिन मैट फिनिश के साथ आता है, मगर इसमें उंगलियों के निशान का झंझट खत्म है।
- आपको फोन के अंदर गूगल की इनहाउस टेंसर G3 चिप लगी है तो साथ में Titan M2 सिक्योरिटी का भी साथ मिलेगा।
- आपको बता दें कि, पिक्सल फोन्स अपने शानदार रैम मैनेजमेंट के लिए जाने जाते हैं। फोन 8 जीबी रैम और स्टोरेज 128 जीबी के साथ 256 जीबी ऑप्शन भी मिलेगा।
- आपको गूगल पिक्सल 8a के 12 जीबी वैरिएंट की कीमत 52,999 रुपये और 256 जीबी मॉडल की कीमत 59,999 रुपये पर मिलेगा।
- आपको गूगल के लेटेस्ट स्मार्टफोन में 4,492mAh की बैटरी मिलेगी और फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिग भी मिलने वाली है।
पिक्सल 8a के खास फिचर्स
- आवाज में बहुत शोर है तो Audio Eraser ये काम चुटकियों में ये फोन करेगा और सर्किल टू सर्च और Gemini भी मिलेगा।
- आपको इस फोन में मैजिक इरेजर जैसे AI फीचर भी मिलने वाले हैं और साथ ही सात साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट भी कंपनी देने वाली है।
- आपको गूगल पिक्सल में 64 मेगापिक्सल वाइड कैमरा के साथ डुअल कैमरा असेंबली मिलेगा।
- आपको फोन 8x सुपर रिजॉल्यूशन जूम ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा भी मिलेगा।