मानसिक परेशानी के चलते 50 फीट गहरे कुएं में कूदा : वन्य जीव रक्षक की टीम ने बचाया

फतेहाबाद। फतेहाबाद के टोहाना खंड के गांव सिंबलवाला में एक अधेड़ ने जान देने के लिए एक पुराने कुएं में छलांग लगा दी। करीब 50 फीट गहरे कुएं में उसकी कराहना सुनकर लोगों को मामले का पता चला तो उसे बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया गया, लेकिन सफल न होने पर वन्य जीव रक्षक नवजोत ढिल्लों की टीम को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने रस्सी की सहायता से कुएं में उतरकर बुजुर्ग की जान बचाई।

कुएं की तलहटी पर दलदल होने के चलते बुजुर्ग की जान बच गई, हालांकि कुछ गुम चोटें आने पर उसे अस्पताल ले जाया गया है। नवजोत ढिल्लों ने बताया कि गांव के ही रहने वाले एक बुजुर्ग लीलाराम ने मानसिक परेशानी के चलते आज सुबह गांव के बाहर बने पुराने कुएं में छलांग लगा दी थी। काफी देर तक वह अंदर ही पड़ा कराहता रहा।

ALSO READ  भूना में दूसरे दिन भी बाजार बंद, हर तरफ से भूना जाम, नहीं हुआ मृतक का अंतिम संस्कार

बाद में कुछ लोगों ने कुएं में देखा तो उसे अंदर गिरा हुआ देखा। उन्हें सूचना दी तो उनकी टीम मौके पर आई और उसे सुरक्षित बाहर निकाला। बाहर निकलने के बाद बुजुर्ग दर्द से तड़पने लगा, जिस पर उसे अस्पताल ले जाया गया। बुजुर्ग ने यह कदम क्यों उठाया, इसके बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *