July 2022

ठाकर बस्ती में बिजली का खंभा गिरा, दुकानों के शेड पर गिरी तारें, बड़ा हादसा होता तो कौन होता जिम्मेवार

फतेहाबाद। शहर में आज तड़के से ही हलकी बारिश हो रही है और इसी दौरान शहर की ठाकर बस्ती में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। ठाकर बस्ती में लगा पुराना बिजली का खंभा आज सुबह करीब 8 बजे गिर गया। बिजली की हाई वोल्टेज करंट की तारें दुकानों के शेड पर जा गिरीं और सड़क पर इतनी नीचे लटक गई कि कोई छोटा बच्चा भी उसे छू ले। संयोग से उस समय बाजार खुला न होने के चलते और बारिश होने के चलते सड़क पर चहल पहल नहीं थी और दुकानें भी बंद थी, नहीं तो बिजली निगम के कर्मचारियों की लापरवाही भारी पड़ सकती थी। पहले तो लापरवाही बरती ही बरती, खंभा टूटने के बाद भी निगम कर्मचारियों ने फुर्ती नहीं दिखाई। दुकानदारों द्वारा खंभा टूटते ही निगम कर्मचारियों का सूचित कर दिया गया, लेकिन मौके पर करीब 11 बजे निगम के कर्मचारी पहुंचे और खंभे की तारें सही करने की कार्रवाई शुरू की।

घटना का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

दुकानदारों ने बताया कि ठाकर बस्ती में पुरानी सब्जी मंडी के मोड़ से कुछ ही दूरी पर एक बिजली का खंभा बहुत जर्जर हालत में था, पहले भी वह तीन जगह से क्रेक होने के कारण उसे लोहे के शिकंजो से रोका हुआ था। अब पिछले कुछ दिनों से यह गिरने की हालत में था तो बिजली निगम को इस बारे में बता दिया गया। करीब पौना महीना पहले निगम कर्मचारियों ने यहां साथ ही नया खंभा गाड़ दिया, लेकिन उस पर पुराने खंभे की तारें नए खंभे पर नहीं ट्रांसफर की गई। आज तड़के बारिश हुई और अमूमन बाजार के दुकानदार साढ़े 7 बजे दुकानें खोल लेते हैं, लेकिन बारिश के कारण दुकानदार लेट थे। इसी दौरान एक दुकानदार दुकान खोलने लगा तो जोरधार धमाका हुआ और देखा कि उसके पीछे ही यह खंभा भरभरा कर गिर गया और उसकी तारें दुकानों के शेडों पर गिर गई, उसी दौरान बिजली गुल हो गई और तारें पूरी लाइन में दुकानों के शटर के आगे झूलने लगी। उन्होंने बिजली कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप जड़ते हुए कहा कि यह काफी संकरा मार्ग है और अकसर यहां पर बहुत चहल पहल रहती है, कार-बाइक या पैदल लोग हर समय यहां से गुजरते रहते हैं, दुकानों का माल लाने वाले कैंटर यहां खड़े रहते हैं, यदि दिन में यह खंभा गिरता तो बड़ा हादसा होने से कोई रोक नहीं सकता था, क्योंकि तारें बहुत लंबी दूरी तक गिरी हैं और खंभा सामने की दुकान के बिल्कुल शटर तक जाकर गिरा है। सूचना देने के भी तीन घंटों बाद निगम कर्मचारी पहुंचे हैं।

ठाकर बस्ती में बिजली का खंभा गिरा, दुकानों के शेड पर गिरी तारें, बड़ा हादसा होता तो कौन होता जिम्मेवार Read More »

मीट मार्किट के पास युवकों पर चाकुओं से हमला

फतेहाबाद। मीट मार्केट में आज रात को कुछ युवकों द्वारा पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया गया। एक 16 वर्षीय युवक की पीठ और टांग पर चाकू लगने से खून बहने लगा तो वहीं दूसरे 18 वर्षीय युवक के हाथ पर चाकू लगने से वह घायल हो गया। दोनों को नागरिक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

घटना की विडीओ देखने के लिए यहां क्लिक करें

अस्पताल में उपचाराधीन मातूराम कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय मोहित और गुरु नानक पुरा निवासी 18 वर्षीय विशाल ने बताया कि वह सामान लेने के लिए बाजार निकले थे और मीट मार्केट के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान वहां पर पहले से खड़े शिवा गोविंदा, सनी, सुंदर, गौरव, चिराग, बच्ची, सालू आदि ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। उन्होंने शोर मचाया तो युवक वहां से भाग निकले। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं शहर थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि मामले की सूचना उनको मिली है और मामले में जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

मीट मार्किट के पास युवकों पर चाकुओं से हमला Read More »

गांव धांगड़ के जोहड़ में हजारों मछलियां मृत मिलीं

फतेहाबाद/सुदर्शन। गांव धांगड़ के जोहड़ पर आज तड़के भारी मात्रा में मछलियां मृत पड़ी मिली। ग्रामीण जब सुबह दाना रोटी डालने के लिए जोहड़ पर पहुंचे तो देखा कि मछलियां मरी पड़ी थी जिस पर उन्होंने रोष व्यक्त किया है। जानकारी देते हुए सुंदर ने बताया कि आज सुबह वह रोटी डालने के लिए तालाब पर पहुंचा तो देखा कि तालाब के किनारे भारी मात्रा में मछलियां मृत पड़ी थी। उन्होंने बताया कि तालाब में हजारों से ज्यादा मछलियां हैं जो मर चुकी थीं। इसके पीछे उन्होंने कारण बताया कि किसी व्यक्ति द्वारा स्प्रे का ढोल इस जोहड़ में धोया गया जिस कारण कीटनाशक जोहड़ में मिल गया और मछलियां मर गईं। उन्होंने कहा कि इस तरह का कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। क्योंकि यह भी जीव हत्या है ल्म साथ ही उन्होंने मांग की कि पंचायत पुलिस या प्रशासन के स्तर पर ऐसे काम करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि आगे से ऐसी गलती न हो। यह सिर्फ जीव ही नहीं बल्कि इंसानों के लिए घातक है।

गांव धांगड़ के जोहड़ में हजारों मछलियां मृत मिलीं Read More »

पेड़ से टकराई कार, लगी आग, सवार बाल बाल बचा

फतेहाबाद।  गांव कुम्हारिया के पास आज रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया। गांव कुम्हारिया से बड़ोपल आ रहे एक व्यक्ति की कार पेड़ से जा टकराई। जिससे कार में आग लग गई। हालांकि समय रहते व्यक्ति कार से बाहर आ गया और उसकी जान बच गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार चिंदड निवासी दर्शन रात को कुम्हारिया से बड़ोपल आ रहा था कि रास्ते में नीलगाय उसकी गाड़ी के आगे आ गई। जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पेड़ से जा टकराई। इसके बाद गाड़ी में आग लग गई और दर्शन तुरंत गाड़ी से बाहर आकर अपनी जान बचाई।

पेड़ से टकराई कार, लगी आग, सवार बाल बाल बचा Read More »

फौज में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख ठगने के आरोप, तीन पर केस दर्ज

फतेहाबाद। फतेहाबाद जिले के तीन युवाओं को भारतीय सेना में नौकरी दिलाने और उनका फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिखाकर 15 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धारा 120 बी, 420, 467, 468, 471, 506 आईपीसी के तहत धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया है। आरोपियों में एक फौजी बताया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में बैजलपुर निवासी कृष्ण ने बताया कि वह चिनाई का काम करता है और उसके बेटे सुमित व कानीखेड़ी निवासी आकाश व विकास ने दिल्ली की सेना भर्ती रेली में भाग लिया था। इसके बाद गांव का ही धूप सिंह उसे मिला और बताया कि भिवानी का साकरोड निवासी राजेश उसका जानकार है और राजेश का जानकार अशोक फौजी है, जो फौज में नौकरी दिलवा देता है। उसने बताया कि इसके बाद धूप सिंह ने सुमित की बात फोन पर फौजी से बात करवाई और उनसे 15 लाख रुपये मांगे गए। आरोप है कि तीनों बेरोजगार युवा रुपये देने को तैयार हो गए और घर आ गए। आरोप है कि इसके बाद अशोक सिरसा जाने की बात कहकर उनसे धांगड़ के पास दो बार मिला और उनसे दो बार में ६0 हजार और 14 लाख ४0 हजार रुपये ऐंठ लिए और मोबाइल में ज्वाइनिंग लेटर भी दिखाया। इसके बाद उन्हें न तो नगदी मिली न ज्वाइनिंग लेटर मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फौज में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख ठगने के आरोप, तीन पर केस दर्ज Read More »

आस्था मोदी होंगी फतेहाबाद की नई एसपी

फतेहाबाद। एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया का तबादला हो गया है। उन्हें तब्दील कर कुरुक्षेत्र एसपी लगाया गया है। जबकि उनके स्थान पर गुरूग्राम डीसीपी हेडक्वार्टर आस्था मोदी को फतेहाबाद एसपी नियुक्त किया गया है। आस्था मोदी कैथल, कुरुक्षेत्र की एसपी भी रह चुकी हैं। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने आज प्रदेश के 11 आईपीएस व 6 एचपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। वहीं इसके बाद प्रदेश सरकार ने तबादलों की दूसरी सूची भी जारी की। जिसमें डीएसपी डॉ. कविता का भी तबादला कर दिया गया। उन्हें गुरूग्राम डीसीपी लगाया गया है।

आस्था मोदी होंगी फतेहाबाद की नई एसपी Read More »

हरियाणा में फिर टल सकते हैं पंचायती चुनाव

चंडीगढ़, 25 जुलाई। हाल ही में पंचायती चुनाव करवाने को लेकर उम्मीदें जगी थीं लेकिन के बार फिर हरियाणा में पंचायती चुनाव पर देरी होने के आसार पैदा होते दिख रहे हैं। अब सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बैंच ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी करते हुए अगली सुनवाई 11 अगस्त को रखी है। खबरों के अनुसार याचिकाकर्ता ने सरकार के उस फैसले को चुनौती दी, जिसमें सरकार ने कहा था कि जिस पंचायत में अनुसूचित जाति एवं जनजाति की संख्या 10 प्रतिशत से कम है वहां सरपंच पद को इन जातियों के लिए आरक्षित नही किया जा सकता।

हमारे न्यूज ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें

आपको बता दें कि हरियाणा पंचायती चुनाव लम्बे समय से पेंडिंग चलते आ रहे हैं। 5 मई को हाईकोर्ट की ओर से चुनाव करवाए जाने की हरी झंडी मिली है। जिसके बाद से चुनाव जल्द होने के आसार बने फिर सरकार के मंत्रियों के बयान ने इन सम्भावनाओं को और बल दिया तो बीते दिनों राज्यपाल ने 30 सितम्बर से पहले चुनावी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश जारी किए थे। जिससे उम्मीद जगी थी थी सितम्बर माह में चुनाव हो जाएंगे। प्रदेश में पंचायतों का कार्यकाल 23 फरवरी 2021 को समाप्त हो चुका है। पंचायती राज एक्ट के दूसरे संशोधन के कुछ नए प्रविधान किए गए हैं। 2021 में कोरोना के चलते पहले चुनाव कराना संभव नहीं था। इसके साथ ही किसान आंदोलन का भी असर रहा।

हरियाणा में फिर टल सकते हैं पंचायती चुनाव Read More »

छत पर सोया रहा परिवार, साइड से निकल कर चोर नीचे पहुंचा, 20 तोले सोना, डेढ़ लाख की नगदी चुराई

फतेहाबाद के शिव चौक में बीती देर रात एक चोर ने मकान में सेंध लगाते हुए करीब डेढ़ लाख की नकदी और 20 तोले सोने के गहने चोरी कर लिए। हैरत की बात यह है कि जिस समय चोर मकान में घुसा उस समय परिवार के सभी लोग घर में ही सोए हुए थे। उनका कहना है कि कूलर के शोर में उन्हें सुनाई नहीं दिया। परिवार सब्जी मंडी में फ्रूट का काम करता है इसलिए जब 4 बजे मंडी जाने के लिए परिवार सदस्य उठे तो चोरी का पता लगा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। घटना की गई सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें एक शख्स दीवार फांद कर छत पर होते हुए मकान में जाता हुआ दिख रहा है।

यहाँ क्लिक कर घटना की वीडियो देखें

मकान मालिक सुमित ने बताया कि रात करीब 12:30 और 1:00 के बीच में अज्ञात चोर मकान के पिछली तरफ से छत पर आया और उस समय मकान के सदस्य दूसरी मंजिल पर सोये हुए थे, कूलर चल रहे थे इसलिए उन्हें चोर में पता नहीं चला। चोर ने नीचे जाकर कमरा के ताले तोड़कर अलमारी में पड़ी नगदी और सोने 20 तोले सोने के गहने चोरी कर लिए। निचली मंजिल पर कोई नहीं था। उन्होंने बताया कि उनके पिता रात को मंडी से आए थे तो कुर्ते में भी तीन- 4000 की नकदी थी वह भी चोर निकाल कर भाग गए। इसके अलावा एफडी बीमा आदि के कागजात भी चोरी कर लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छत पर सोया रहा परिवार, साइड से निकल कर चोर नीचे पहुंचा, 20 तोले सोना, डेढ़ लाख की नगदी चुराई Read More »

बरसात के तीन दिन बाद भी खेतों में जलभराव, मर रहे वन्य जीव

फ़तेहाबाद। तीन दिन पहले हुई जोरदार बारिश से फतेहाबाद के कई ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है। इससे ना केवल लोग परेशान हैं बल्कि वन्यजीवों की मौत भी हो रही है। गांव बड़ोपल पर बने टिब्बों के चारों तरफ जलभराव हो गया। वन जीव पहले की तरह पानी की तलाश में जाते है जलभराव हुई जमीन में धंस जाते है। वहां पर कई बार कुत्ते भी शिकार कर देते है। रविवार को गांव बड़ोपल की ढाणी पंजोड़ी में ऐसे ही जमीन में नीलगाय की मौत हो गई।

यहाँ क्लिक कर घटना की वीडियो देखें

ग्रामीण राजीव भादू, बलवंत, महावीर व अन्य ने बताया कि जलभराव होने के बाद अक्सर वन्य जीवों की मौत हो रही है। उन्होंने मांग कि पानी निकासी के लिए उचित प्रबंधन अभी तक नहीं किया । इससे परेशानी आ रही है। उन्होंने बताया कि टिब्बों पर हिरण, नीलगाय, गीदड़ व लोमड़ी सहित अन्य वन्य जीव बड़ी संख्या में रहते है। अब वे पहले की तरह नीचे खेतों में आते है तो वहां पर पानी में धंस रहे है। इससे वन्य जीवों की मौत हो रही है। उन्होंने बताया कि नीलगाय को पानी में धंस गई। इसके बाद उसे बड़ी मुश्किल से पानी से वन्य प्राणी विभाग की सहायता से निकाला। लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई।

बरसात के तीन दिन बाद भी खेतों में जलभराव, मर रहे वन्य जीव Read More »

दुकान से चुराए बीडी के पैकेट, बेचकर खरीदा नशा, लोगों ने पकड़ा

फतेहाबाद। चिट्टे का नशा इस कदर फैल चुका है कि नशे की पूर्ति करने के लिए नशे के आदी युवक दुकान से चोरी करने लगे है। शहर के बीघड़ रोड़ पर नशे के आदी दाे युवकों ने बीडी के 5 पैकेट पैकेट चोरी करके ले गए। दुकानदार द्वारा शोर मचाया गया तोे आरोपी युवक वहां से भाग निकले। आस पास के लोगों द्वारा बाइक सवार चोरों की तलाश की गई तो उक्त चोर सेक्टर 10 में चोरी किया सामान बेचकर चिट्टे पी रहे थे। दुकानदार द्वारा जब चोरों को पकड़ने की कोशिश की गई तो एक चोेर वहां से भाग निकला, जबकि दूसरे को काबू कर लिया गया। काबू किए गए युवक से कब्जे से 500 सौ के नकली नोट जो बच्चों के लिए होते है। इस दौरान चिट्टे पीने का सामान मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर ली है।

यहाँ क्लिक कर घटना की वीडियो देखें

जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम को बीघड़ रोड पर एक किरयाणा की दुकान है। यहां पर दो युवक गए और सामान मांगा। इस दौरान जब दुकानदारा सामान निकाल रहा था। दुकानदार करतान सिंह ने बताया कि उक्त दोनों युवक बीडी के पांच पैकेट चोरी करे ले गए। जिनकी कीमत 1500 रुपये है।

लोगों ने एक युवक को पकड़ा

हुडा सेक्टर 10 में जब युवक नशा पी रहे थे तभी लोगों ने एक को पकड़ लिया, जबकि एक युवक भाग गया। युवक ने बताया कि यह नशा 1200 रुपये में खरीदकर लाए थे। चोरी किए गए बीडी के पैकेट बेचकर यह नशा खरीदा है। इस दौरान लोगों ने युवक को पुलिस के हवाल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दुकान से चुराए बीडी के पैकेट, बेचकर खरीदा नशा, लोगों ने पकड़ा Read More »