Fatehabad

विधवा साली के घर से 1.58 करोड़ चोरी, जीजा पर आरोप, बोला पुलिस के पास मत जाना, फिर हुआ गायब

फतेहाबाद। फतेहाबाद के गांव हिजरावां कलां में एक विधवा महिला के घर डेढ़ करोड़ रुपये की चोरी हो गई। महिला ने अपने ही जीजा के पर चोरी करने के आरोप जड़े हैं। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 34, 380, 457 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में हिजरावां कलां निवासी गुरमीत कौर ने बताया कि 10 साल पहले उसके पति राज सिंह की मौत हो गई थी। अब वह अपने बच्चों 13 वर्ष की बेटी संदीप कौर व 9 साल के बेटे भरत सिंह के साथ अलग रहती है। उसके पिता और चाचाओं की हिसार के बीड़ बगला क्षेत्र में जमीन बेची गई थी, जिसकी एक करोड़ 53 लाख की पेमेंट उसके चाचा दलीप सिंह उसके पास रखवा गए थे। जिस पर उसने प्लास्टिक के बैगों में भरे रुपये अपने संदूक में रखकर ताला जड़ दिया था।

विगत रात्रि वह अपने बच्चों के साथ आंगन में सोई हुई थी। महिला के अनुसार रात को पौने चार बजे अचानक गेट खुलने की आवाज सुनाई दी तो तीन-चार लोग उसने देखे, जिस पर उसने चोर-चोर की आवाज लगाई तो सभी भाग गए और उसके ससुर व पड़ोसी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद देखा तो कमरे के ताले टूटे थे और संदूक का कुंडा भी निकला हुआ था। संदूक से नगदी से भरे दो प्लास्टिक के बैग भी गायब थे। इसके बाद उसके चाचा व अन्य रिश्तेदार भी आ गए और सभी रुपये ढूंढते रहे।

महिला के अनुसार बाद में अजीतसर निवासी उसके जीजा के पास उसके दूसरे जीजा का फोन आया कि पुलिस के पास मत जाना, रुपये उसके पास है। इसके बाद वह उसकी तलाश करते रहे, वह नहीं मिला। महिला ने आरोप लगाया कि उसके जीजा ने चार अन्य के साथ मिलकर यह रुपये चोरी किए हैं। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

विधवा साली के घर से 1.58 करोड़ चोरी, जीजा पर आरोप, बोला पुलिस के पास मत जाना, फिर हुआ गायब Read More »

मानसिक परेशानी के चलते 50 फीट गहरे कुएं में कूदा : वन्य जीव रक्षक की टीम ने बचाया

फतेहाबाद। फतेहाबाद के टोहाना खंड के गांव सिंबलवाला में एक अधेड़ ने जान देने के लिए एक पुराने कुएं में छलांग लगा दी। करीब 50 फीट गहरे कुएं में उसकी कराहना सुनकर लोगों को मामले का पता चला तो उसे बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया गया, लेकिन सफल न होने पर वन्य जीव रक्षक नवजोत ढिल्लों की टीम को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने रस्सी की सहायता से कुएं में उतरकर बुजुर्ग की जान बचाई।

कुएं की तलहटी पर दलदल होने के चलते बुजुर्ग की जान बच गई, हालांकि कुछ गुम चोटें आने पर उसे अस्पताल ले जाया गया है। नवजोत ढिल्लों ने बताया कि गांव के ही रहने वाले एक बुजुर्ग लीलाराम ने मानसिक परेशानी के चलते आज सुबह गांव के बाहर बने पुराने कुएं में छलांग लगा दी थी। काफी देर तक वह अंदर ही पड़ा कराहता रहा।

बाद में कुछ लोगों ने कुएं में देखा तो उसे अंदर गिरा हुआ देखा। उन्हें सूचना दी तो उनकी टीम मौके पर आई और उसे सुरक्षित बाहर निकाला। बाहर निकलने के बाद बुजुर्ग दर्द से तड़पने लगा, जिस पर उसे अस्पताल ले जाया गया। बुजुर्ग ने यह कदम क्यों उठाया, इसके बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है।

मानसिक परेशानी के चलते 50 फीट गहरे कुएं में कूदा : वन्य जीव रक्षक की टीम ने बचाया Read More »

Due to extreme heat in Haryana, the condition of people will become worse, Meteorological Department has issued yellow alert.

हरियाणा में पारा 47 डिग्री पार : फतेहाबाद सहित 10 जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट

फतेहाबाद। मई के तीसरे सप्ताह में हरियाणा तपने लगा है। 10 जिलों में तो भीषण गर्मी पड़ रही है। सिरसा में दूसरे दिन भी 47 डिग्री के पार पारा रहा। साथ लगते फतेहाबाद में भी लू के थपेड़ों से लोग परेशान रहे। राज्य के 6 जिले ऐसे भी हैं, जहां का तापमान 46 डिग्री पार हो चुका है।

 

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं ने हालात खराब किए हैं। यही कारण है कि राजस्थान से सटे सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी भयंकर लू की चपेट में हैं। संभावना है कि आज या कल से धूल भरी आंधी भी चल सकती है।

 

हीट वेव को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नूंह, पलवल, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी दादरी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य 12 जिलों में भी हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट किया गया है। मौसम विभाग ने बुजुर्गों और बच्चों को अलर्ट किया है कि सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक बेवजह घर से बाहर न निकलें। इस दौरान हीट वेव यानी लू की वजह से उनकी सेहत पर असर पड़ सकता है।

राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, यूपी में आज का तापमान

 

राजस्थान

बाड़मेर 46.9℃
टोंक 46.7℃
पिलानी 46.3℃
लूनकरनसर 46.3℃
श्रीगंगानगर 46.2℃
जैसलमेर 46.2℃
करौली 46.2℃
जालौर 46.2℃
फतेहपुर 46.1℃
फालोदी 46.0℃
पोखरण 46.0℃
पिलानी 45.9℃
धौलपुर 45.9℃
नोहर 45.9℃
जोधपुर 45.8℃
बारां 45.6℃
चूरू 45.5℃
कोटा 45.5℃
नागौर 45.5℃
बीकानेर 45.5℃
सँगरिया 45.3℃
सादुलशहर 45.2℃
प्रतापगढ़ 45.1℃
अलवर 44.8℃
डूंगरपुर 44.7℃
जयपुर 44.4℃
अजमेर 43.8℃
सिरोही 43.8℃
चित्तौड़गढ़ 43.6℃
सीकर 43.5℃
जयपुर एग्रो 42.2℃
माउंट आबू 35.9℃

हरियाणा

सिरसा 47.2℃
नूह 46.5℃
सिवानी 46.4℃
बालसमंद 46.2℃
जींद 46.0℃
फरीदाबाद 45.8℃
झज्जर 45.4℃
पेहोवा 45.4℃
हथीन 45.3℃
हिसार 45.3℃
चरखी दादरी 45.2℃
बावल 45.2℃
रोहतक 45.2℃
सांपला 45.0℃
गोहाना 45.0℃
सोनीपत 44.9℃
मानेसर 44.9℃
महेंद्रगढ़ 44.9℃
HAU हिसार 44.8℃
उचानी करनाल 44.8℃
पलवल 44.6℃
भिवानी 44.5℃
गुडगांव 44.4℃
ओट्टू हैड सिरसा 44.3℃
अंबाला 43.9℃
इंद्री 43.7℃
पानीपत 43.7℃
पंचकूला 42.7℃
हथिनीकुंड 42.1℃

चंडीगढ़ शहर 43.7℃

पंजाब

लुधियाना 45.1℃
दसूया 44.3℃
फ़िरोज़पुर 44.2℃
बरनाला 44.2℃
आनंदपुर साहिब 44.0℃
फरीदकोट 44.0℃
गुरुदासपुर 44.0℃
भटिंडा 44.0℃
मोहाली 43.9℃
अमृतसर 43.9℃
जालंधर 43.8℃
लुधियाना Aws 43.8℃
भाखड़ा डैम 43.8℃
लुधियाना PAU 43.4℃
बल्लोवाल 43.3℃
रोपड़ 43.0℃
बलाचौर 42.9℃
रंजीत सागर डैम 42.3℃

दिल्ली

मुंगेशपुर 46.8℃
जनकपुरी 46.8℃
नजफगढ़ 46.7℃
CRPF कैंपस 46.4℃
IGNOU 46.2℃
पीतमपुरा 46.1℃
पूसा 46.0℃
जफरपुर 45.6℃
रिज 45.5℃
आयानगर 45.2℃
नारायणा 45.0℃
उजवा 44.9℃
लोधी रोड़ 44.6℃
पालम 44.2℃
प्रगति मैदान 43.8℃
राजघाट 43.8℃
सफदरजंग 43.7℃

उत्तर प्रदेश

फिरोजाबाद 46.3℃
झाँसी 46.2℃
मथुरा 46.1℃
हाथरस 45.6℃
बागपत 45.6℃
नोएडा 45.6℃
प्रयागराज 45.4℃
फुरसतगंज 44.8℃
कानपुर 44.8℃
चित्रकूट 44.7℃
मैनिपुरी 44.7℃
हरदोई 44.5℃
कन्नौज 44.4℃
अलीगढ़ 44.4℃
लखनऊ 44.2℃
सुल्तानपुर 44.0℃
शामली 44.0℃
वाराणसी 43.8℃
बहराइच 43.6℃
सहारनपुर 43.5℃
फरुखाबाद 43.5℃
सीतापुर 43.5℃
गाज़ियाबाद 43.5℃
बुलन्दशहर 43.3℃
जौनपुर 43.3℃
हापुड 43.3℃
गोरखपुर 43.2℃
गाजीपुर 43.1℃
मोरादाबाद 43.0℃
शाहजहांपुर 42.9℃
BHU वाराणसी 42.6℃
बरेली 42.5℃
मेरठ 42.6℃
बिजनौर 42.4℃
मुज़फ्फरनगर 42.0℃
लखीमपुर खीरी 41.0℃
नजीबाबाद 41.0℃
कुशीनगर 39.4℃

हरियाणा में पारा 47 डिग्री पार : फतेहाबाद सहित 10 जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट Read More »

सोशल मीडिया पर झूठे व भ्रामक पोस्ट करने पर होगी सख्त कार्रवाई: आस्था मोदी

फतेहाबाद 18 मई। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस ने जिला के सभी पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को सोशल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर पैनी नजर बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव 25 मई को होने निर्धारित है। चुनाव आयोग से मिले दिशा-निर्देशों की अनुपालना के तहत जिला में शांति एवं सौहार्द के वातावरण में चुनाव सम्पन्न करवाना पुलिस का परम दायित्व है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसे अवसर पर असामाजिक तत्व सोशल मीडिया का भी सहारा लेते है, तथा सोशल मीडिया पर झूठे व भ्रामक पोस्ट डालकर व प्रचार करके आमजन को गुमराह कर सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाते है। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि इस प्रकार की झूठी व सनसनी फैलाने वाली पोस्ट से समाज में असंतोष की भावना को बढ़ावा मिलता है, वहीं कानून व्यवस्था की स्थिति भी खराब होने की संभावना बनी रहती है।

उन्होंने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्व व्यक्तिगत तौर पर भी लोगों को उकसाने का प्रयास करते हैं। इस संबंध में सभी पुलिस अधिकारियों से ऐसे लोगों पर पैनी नजर रखने व खुफिया तंत्र को हाई अलर्ट पर रखने के सख्त निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की फेक व लोगों में सनसनी फैलाने वाली पोस्टों पर सख्ती से अंकुश लगाने व ऐसी पोस्ट अथवा अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए हैं। उन्होने कहा कि भ्रामक व झूठी खबरों/पोस्टो से क्षेत्र में माहौल खराब होता है, वहीं कानून व्यवस्था के लिये भी खतरा पैदा होता है ।

पुलिस अधीक्षक ने आमजन से भी अपील की है कि वे बिना सच्चाई जाने किसी भी पोस्ट व वीडियो को फॉरवर्ड ना करे व अफवाहों से बचें। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व आमजन, युवाओं व छात्रों को भी भ्रमित कर उन्हे भी गैर कानूनी कार्य करने के लिए उकसाते है, ऐसे लोगों से सावधान रहे। एसपी ने जिला में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से तथा सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न करवाने की जिला पुलिस की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए जिला के लोगों से भी सहयोग की अपील की है। पुलिस अधीक्षक की ओर से सभी थाना प्रभारियों को ये भी निर्देश जारी किया गये है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार प्रसार को रोकने के लिये इस बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों व युवाओं को जागरूक किया जाए।

सोशल मीडिया पर झूठे व भ्रामक पोस्ट करने पर होगी सख्त कार्रवाई: आस्था मोदी Read More »

भाजपा के स्टार प्रचारक कुलदीप बिश्नोई व राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने गांव नाढोड़ी में की जनसभा

फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम भी रहे मौजूद, ट्रेक्टर पर सवार होकर जनसभा में पहुंचे कुलदीप बिश्नोई, सुभाष बराला और दुड़ाराम
कुलदीप बोले पार्टी ने समीकरण बनाए, रणजीत उसमें फिट बैठे: मेरी कोई नाराजगी नहीं, मैं कोई लुगाई नहीं, जो मनाएं
फतेहाबाद। भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई आज फतेहाबाद के गांव नाढोड़ी में पहुंचे और यहां भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर के पक्ष में जनसभा कर ग्रामीणों से वोटों की अपील की। जनसभा में उनके साथ राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, फतेहाबाद के विधायक चौ. दुड़ाराम सहित भाजपा के कई नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। कुलदीप बिश्नोई, सुभाष बराला और दुड़ाराम एक ट्रेक्टर पर सवार होकर काफिले के साथ सभास्थल पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
ग्रामीणों ने उन्हें फूलों की मालाओं से लाद दिया। सभा को संबोधित करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आज वे अपने घर में अपने ही भाई बहनों से डॉ. अशोक तंवर के लिए वोटों की अपील करने आए हैं, उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि इलाके की जनता उनका साथ बिलकुेल उसी प्रकार से देगी जिस प्रकार से चौ. भजनलाल का दिया करती थी। उन्होंने कहा कि गांव के नाढोड़ी के लोग हमेशा उनके परिवार और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं।
चौ. भजनलाल को हमेशा आप लोगों से प्यार और आशीर्वाद दिया है। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आज देश को मजबूत करने का समय आ गया है, आज लोग आज डॉ अशोक तंवर को भारी बहुमत से विजयी बनाकर लोकसभा में भेजेंगे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूती मिलेगी और देश को फिर से तीसरी मजबूत सरकार मिलेगी, जो देश और देशवासियों के हितों के फैसले ले सकेगी। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आप लोगों ने कांगे्रस को बड़ा लंबा समय तक सत्ता में भागीदारी दी, मगर कांग्रेस ने आप लोगों को कुछ नहीं दिया, सिवाय भ्रष्टाचार और घोटालों के।
कुलदीप बिश्नोई ने अपील करते हुए कहा कि डॉ. अशोक तंवर के वोट देकर एक सशक्त सरकार बनाने में अपना अमूल्य सहयोग दें। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मेरी भाजपा में किसी से कोई नाराजगी नहीं है, और यह मैं खुले तौर मंच से कहता हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग झूठी अफवाह फैल रहे हैं, हम पूर्ण रूप से मोदी जी को मजबूत करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि मैं और मेरे फ्लोअर भाजपा के पक्ष में ही मतदान करेंगे।

हिसार सीट को लेकर उन्होंने कहा कि हिसार सीट से उम्मीदवार बड़े मार्जन से जीतेंगे और मजबूती के साथ लोकसभा पहुंचेगे। उन्होंने कहा कि कुलदीप को मनाने की भ्रम फैलाए जा रहे हैं, मैं कोई लुगाई थोड़ा हूं, जो मनाएंगे, मैं तो पूरे तरीके से राजी हूं। टिकट किसी को मिले ना मिले, यह पार्टी के फैसले होते हैं, पार्टी को कई चीजें देखने होती हैं, कई समीकरण देखने होते हैं, रणजीत चौटाला समीकरण में फिट बैठ रहे होंगे, मेरी कोई नाराजगी नहीं है, पूर्ण रूप से भाजपा के साथ हूं।

वहीं सभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि नरेंद्र मोदी के 10 वर्ष के कार्यकाल में देश में कई ऐसे कार्य हुए जो पहले की सरकारों में कभी नहीं हुए। देश को मजबूत नेता और नेतृत्व मिला, जिसने देश का नाम विश्व पटल पर सुनहरे अक्षरों में लिखने का काम किया। देश की जनता के लिए कई अहम फैसले लिए और योजनाएं बनाकर देशवासियों को समर्पित की। देश के गरीब, बेसहारा वर्ग के लिए अन्न से लेकर छत का प्रबंध किया, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों का जीवन स्तर उठाने के लिए योजनाएं बनाई और उन्हें क्रियांवित किया।

महिलाओं और बेरोजगार युवाओं के लिए योजनाएं लेकर आए, जिससे वे अपने पैरों पर खड़े हो सके। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हरियाणा के नागरिक एक बार फिर से 10 की 10 सीटों पर कमल खिलाकर नरेंद्र मोदी को मजबूती प्रदान करेंगे और देश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने में सहयोग करेंगे।

फतेहाबाद के विधायक चौ. दुड़ाराम ने सभा को संबोधित करते हुए डॉ. अशोक तंवर के लिए वोटों की अपील की। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किए हैं। किसानों के लिए मजदूरों के लिए योजनाएं बनाई। किसानों को भावांतर योजना का लाभ दिया, कृषि जोखिम को कम करने के लिए बीमा योजना, किसानों को उनकी फसलों का पैसा सीधा उनके खाते तक पहुंचाया।

वहीं देश और प्रदेश में विकास के कई ऐसे कार्य किए हैं, जो पहले की सरकारों में कभी नहीं हुए। चौ. दुड़ाराम ने ग्रामीणों से डॉ. अशोक तंवर को वोट देने की अपील की और कहा देश में तीसरी बार मजबूत सरकार बनाने में हर ग्रामीण अपना पूर्ण सहयोग करे और भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर को जीता कर लोकसभा भेजें।

भाजपा के स्टार प्रचारक कुलदीप बिश्नोई व राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने गांव नाढोड़ी में की जनसभा Read More »

दुखद हादसे में गई दो दोस्तों की जान : 10वीं के छात्र रतिया से लौट रहे थे गांव बलियाया, ट्राला ने स्कूटी को मारी टक्कर

फतेहाबाद। रतिया क्षेत्र में देर शाम एक भयानक सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों दसवीं के छात्र थे और शाम को ट्यूशन के बाद वापस रतिया से अपने गांव बलियाला लौट रहे थे कि सामने से आ रहे ट्राला ने उनकी स्कूटी को टक्कर दे मारी। बताया जा रहा है कि ट्राला द्वारा उन्हें कुछ फीट तक घसीटा गया। दोनों को गंभीर हालत में रतिया के नागरिक अस्पताल में लाया गया, दोनों गम्भीर हालत के चलते हिसार रेफर कर दिया गया और रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार बलियाला निवासी 14 वर्षीय जतिन और उसका दोस्त 14 वर्षीय विश्वजीत रतिया के एक निजी स्कूलों में दसवीं की क्लास में पढ़ते थे। कल वे स्कूल गए और उसके बाद शाम को ट्यूशन लगाने के बाद रतिया में लकड़ी का काम करने वाले जतिन के पिता के पास चले गए।

विश्वजीत के दादा बलियाला के पूर्व सरपंच केसर सिंह ने बताया कि दोनों शाम को रतिया से स्कूटी पर सवार होकर गांव के लिए निकल पड़े। उन्होंने बताया कि जब वह गांव मिराना के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्राला ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी और कुछ फीट तक घसीटता हुआ ले गया। आसपास के लोगों ने उन्हें सूचना दी और तुरंत युवकों को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। दोनों की सांसें चल रही थी लेकिन गम्भीर हालत के चलते दोनों को रेफर कर दिया गया। बाद में दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद गांव और रतिया में शोक की लहर व्याप्त है। परिजन अभी हिसार में पोस्ट मार्टम व पुलिस कार्रवाई में जुटे हैं।

दुखद हादसे में गई दो दोस्तों की जान : 10वीं के छात्र रतिया से लौट रहे थे गांव बलियाया, ट्राला ने स्कूटी को मारी टक्कर Read More »

दिग्विजय चौटाला ने जेजेपी विधायक बबली को बताया हरियाणा का एकनाथ शिंदे : बोले पीठ में छुरा घोपा, हुड्डा पर भी बरसे

दिग्विजय बोले : हमारे बनाए पीएम हमारे सगी नहीं हुए तो बबली को तो हमने पंचायत मंत्री बनाया था, लाखों कार्यकर्ताओं ने जेजेपी को खड़ा किया, कल का आया आदमी 2 मिनट में पार्टी कब्जाना चाहे तो यह संभव नहीं

फतेहाबाद। जेजेपी पर लगातार हमलावर हो रहे पार्टी के विधायक एवं पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली को अब पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने करारा जवाब दिया है। आज फतेहाबाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिग्विजय चौटाला पीठ में छुरा घोपने वाला बता डाला और कहा कि हमारे बनाए गए प्रधानमंत्री तक हमारे सगे नहीं हुए, इन्हें तो फिर भी हमने पंचायत मंत्री ही बनाया था। उन्होंने बबली को हरियाणा का एकनाथ शिंदे बता डाला और कहा कि बबली नहीं बबली के अंदर खट्टर बोल रहे हैं। साथ ही दिग्विजय चौटाला ने हुड्डा को घेरते हुए उन्हें भाजपा का बी टीम बताया।


दिग्विजय चौटाला ने कहा कि बबली के सारे प्रयास फेल हो चुके हैं, वो हरियाणा के एकनाथ शिंदे बनना चाहते थे, वे पीठ में छुरा घोपना चाहते थे, लेकिन सभी विधायकों ने उन्हें सावधान कर दिया, जिससे उनका जो हश्र हुआ, वो सबके सामने है। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार का इतिहास गवाह रहा है कि हर किसी ने धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि उनके परदादा चौ. देवीलाल को भजनलाल ने तब धोखा दिया, जब सरकार बननी थी। फिर चौ.देवीलाल ने विश्वनाथ प्रताप सिंह को प्रधानमंत्री बनाया तो उन्होंने धोखा देखते हुए उनको उनके ही पद से हटा दिया। इसके बाद भी संघर्ष जारी रहा, फिर इनेलो बनी, अब जेजेपी बनी। साजिशों से हमेंं कोई फर्क नहीं पड़ा, हम मजबूत रहे, आगे भी लड़ाई लड़ते रहेंगे।

दिग्विजय ने कहा कि उन्होंने इनेलो छोड़ते समय पार्टी का डंडा, झंडा, सिंबल वहीं छोड़ दिया और अपना अलग घर बनाया, यदि हम सब हथिया लेते तो लोग माफ नहीं करते, लाखों कार्यकर्ताओं के संघर्ष से अब जेजेपी को खड़ा किया तो कोई कल का आया आदमी 2 मिनट में पार्टी कब्जाना चाहे तो यह हरियाणा में संभव नहीं, महाराष्ट्र में ही संभव है।

चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों पर हुए हमले को उन्होंने निंदनीय बताया और कहा कि सभ्य समाज में हर कोई इसकी निंदा कर रहा है, जिनका नाम लेकर प्रदर्शन करने वाले हमला कर रहे हैं, वो किसान नेता टिकैत भी इसकी निंदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमलावरों की पहचान हो गई है, वो कांग्रेस के लोग थे, जेपी के साथ उनकी तस्वीरें तक सामने आ चुकी हैं।

जेजेपी को भाजपा की बी टीम बुलाए जाने के सवाल पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि बी टीम जेजेपी नहीं बल्कि गुलाबी गैंग है, वो लोग बी टीम हैं, जिन्होंने श्रुति चौधरी की टिकट कटवाकर दान सिंह को इसलिएि दिलवाई, ताकि हुड्डा अपने बेटे को जिता सकें, हरियाणा में उम्मीदवार तक नहीं मिले और राज बब्बर व सतपाल ब्रह्मचारी के रूप बाहरी उम्मीदवार लाए, खट्टर के सामने डमी कैंडीडेट उतार दिया। बी टीम तो वो हैं, जो अपनी एक सीट जीतने के लिए सारे नेताओं, सारी पार्टी को कुर्बान करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि हुड्डा अपनी जिम्मेवारी मजबूती से निभाएं, आज वे सरकार को गिरा क्यों नहीं रहे हैं? हुड्डा ने कहा था कि भाजपा सरकार को तोडऩे की जिम्मेवारी विपक्ष की है तो दुष्यंत ने अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए तुरंत फ्लोर टेस्ट के लिए लेटर लिख दिया, हुड्डा ने काह कि राष्ट्रपति की मांग करो तो दुष्यंत ने हां कर दी, लेनिक हुड्डा ही पलट गए। अब वे कहते हैं कि दुष्यंत अपने 10 एमएलए दिखाएं, तो उन्हें इतना तो ज्ञान होना चाहिए कि विधायकों की परेड सड़क पर नहीं विधानसभा में होगी, जिस दिन विधानसभा सेशन होगा, उस दिन दुष्यंत अपने 10 विधायकों के साथ सेशन में पहुंच जाएंगे।

उन्होंने कहा कि सिरसा में सैलजा को जाने वाला हर वोट सिरसा और फतेहाबाद हलके के खिलाफ हुड्डा को जाएगा। उसका फायदा हुड्डा गुट ही उठाने वाला है। जो पैसे के बल पर कांग्रेस की टिकटें खरीद सकते हैं, वो कल को कांग्रेस को भी खरीद लेंगे। इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष रविंद्र बेनीवाल, पार्टी प्रत्याशी रमेश खटक, वरिष्ठ नेता कुलजीत कुलडिय़ा, जतिन खिलेरी, दिनेश बंसल आदि मौजूद रहे।

दिग्विजय चौटाला ने जेजेपी विधायक बबली को बताया हरियाणा का एकनाथ शिंदे : बोले पीठ में छुरा घोपा, हुड्डा पर भी बरसे Read More »

अब हर व्यक्ति कहता है दिल्ली में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार : कुमारी सैलजा

कांग्रेस की सरकार बनने पर आधी की जाएगी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत, 25 लाख रुपये तक के इलाज का हर व्यक्ति के लिए किया जाएगा प्रबंध,  कांग्रेस युवाओं को देगी पक्की नौकरी, किसानों का कर्जा करेगी माफ, एमएसपी को देगी कानूनी दर्जा

चंडीगढ़/रतिया, 13 मई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं उत्तराखंड की प्रभारी एवं सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस (इंडिया गठबंधन) की उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने कहा कि इस समय देश में बदलाव की हवा चल रही है हर व्यक्ति कहने लगा है और मानने लगा है कि इस बार दिल्ली में इंडिया गठबंधन की ही सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता से जो भी वायदा किया है उसे पूरा किया जाएगा, रसोई गैस सिलेंडर जो आज एक हजार रुपये में मिल रहा है सरकार आने पर उसकी कीमत आधी की जाएगी, युवाओं को पक्की नौकरी दी जाएगी, किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा, एमएसपी को कानूनी दर्जा दिया जाएगा, गरीब परिवार की एक महिला को प्रति वर्ष एक लाख रुपये दिए जाएंगे।

कुमारी सैलजा ने सोमवार को रतिया विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों को दौरा कर जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पक्ष में अपील की। कुमारी सैलजा जिस भी गांव में जा रही है गांव की फिरनी पर सैकडों युवा, महिलाएं और बुजुर्ग उनके स्वागत के लिए फूल मालाएं लेकर खड़े होते है। कुमारी सैलजा की सभाओं में अन्य की अपेक्षा भीड़ बढ़ती ही जा रही है। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए एक एक दिन कम होता जा रहा है, गर्मी भी बढ़ रही है तो राजनीतिक पारा भी चढ़ रहा है। अब तो हर व्यक्ति कहने लगा है कि इस बार दिल्ली में इंडिया गठबंधन की ही सरकार बनेगी। ये एक बड़ा परिवर्तन दिखाई दे रहा है, उन्होंने कहा कि लोग अब मोदी का भाषण ही सुनने नहीं जाते क्योंकि उनका भाषण देश की संस्कृति से मेल नहीं खाता है, कांग्रेस में किसी भी नेता ने ऐसा भाषण कभी नहीं दिया और न ही ऐसा भाषण सिखाया जाता हैं। उन्होंने कहा कि इस भाषण और उसकी भाषा से साफ जाहिर हो रहा है कि इंडिया गठबंधन की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर भाजपाई बौखला गए है। एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम रहे मनोहरलाल की पीठ थपथपाई और दूसरे दिन ही सीएम बदल दिया।

उन्होंने कहा कि आज भाजपा नेताविहीन हो चुकी है, हरियाणा में भाजपा ने जो 10 उम्मीदवार मैदान में उतारे है उनमें से छह कांग्रेस से लिये हुए हैं। यानि भाजपा को चुनाव मैदान में उतारने के लिए उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा पिछले 10 सालों से जनता से झूठ बोलकर राजनीति कर रही है, लोग भाजपा को जुमलेबाज करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में महिलाएं, युवा, किसान, दलित, पिछड़े, कर्मचारी, व्यापारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर्स सब परेशान है, भाजपा आज 36 बिरादरी की दुश्मन बनी हुई है। किसान की आयु दुगनी तो नहीं हुई पर आर्थिक रूप से उसकी कमर टूट चुकी है, देश का गरीब और गरीब होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आपसे वायदा करती है कि जो गारंटी आपको दी है उसे शत प्रतिशत पूरा किया जाएगा क्योंकि कांग्रेस जो कहती है वह करती है।

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सबसे पहले युवाओं को पक्की नौकरी दी जाएगी, किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा, एमएसपी को कानूनी दर्जा दिया जाएगा, फसलों के मुआवजे की अदायगी 30 दिन में की जाएगी। गरीब परिवार की एक महिला को प्रतिवर्ष एक लाख रुपये दिए जाएंगे। युुवाओं को नशे की गर्त से निकालकर समाज की मुख्य धारा में शामिल किया जाएगा, एप्रेंटिस के समय एक लाख रुपये देकर बाद में उनकी पक्की नौकरी की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो भी गारंटी दी है उसे शत प्रतिशत पूरा किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से आयुष्मान कार्ड का लाख एक सीमित वर्ग को दिया जा रहा है पर कांग्रेस की सरकार बनने पर 25 लाख रुपये तक के इलाज का हर व्यक्ति के लिए प्रबंध किया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र ने मेरे पिता स्व. चौ. दलबीर सिंह का साथ दिया, उसके बाद लोग कदम से कदम मिलाकर मेरे साथ चले। आप लोगों के आह्वान पर मैं आपके दरबार में हाजिर हूं। ये चुनाव मेरा नहीं अब आपका है, आप ही मुझे जिताकर संसद में भेजेंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती और उसे बचाने का समय आ गया है, 25 मई को हाथ के निशान के सामने वाला बटन जरूर दबाना।

 

इस अवसर पर कुमारी सैलजा के साथ उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष करन माहरा, पूर्व सांसद चरनजीत सिंह रोड़ी, पूर्व सांसद डा. सुशील इंदौरा, पूर्व मंत्री अत्तर सिंह सैनी, पूर्व विधायक जरनैल सिंह, पूर्व विधायक राजपाल भूखडी, पूर्व विधायक रिसाल सिंह, सरदार जयपाल सिंह लाली, अरविंद शर्मा, मंगतराम लालवास, कृष्णा पुनिया, डॉ. विरेंद्र सिवाच, कृष्णा फोगाट, सुरेंंद्र वर्तिया, चंद्रमोहन पोटलिया, सतबीर भूथन, परमजीत कौर, अमरदीप बराड आदि मौजूद थे।

सैलजा 14 मई को करेंगी ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र का दौरा
सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी (इंडिया गठबंधन) कुमारी सैलजा 14 मई को ऐलनाबाद विधानसभा के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगी। वे 14 मई की सुबह 9.30 बजे – गांव माधोसिंघाना, 10.15 बजे – मल्लेकां, 11.00 बजे – भुरटवाला, 11.45 बजे – पोहडक़ा, 12.30 बजे – बार एसोसिएशन परिसर ऐलनाबादमें, 01.15 बजे – खारी सुरेरां, 02.00 बजे – धोलपालिया, 02.45 बजे – तलवाड़ा खुर्द, 03.30 बजे – मौजूखेड़ा, 04.15 बजे – कुत्ताबढ़ में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगी और जनसभाओं को संबोधित करेंगी। इसके साथ ही वे ऐलनाबाद शहर में रोड शो करेंगी। जो शाम 05.00 बजे – लक्कड़ मंडी से शुरू होकर उधम सिंह चौक से अनाज मंडी तक जाएगा। इसके बाद वे 07.00 बजे – वार्ड नंबर 10 (श्रीराम सिंह भांभू के घर के नजदीक), 07.40 बजे – वार्ड नंबर 5, 6 और 7 नजदीक बिजली घर, 08.15 बजे – वार्ड नंबर 1, 2 और 3 नजदीक गुड़ मंडी में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगी।

अब हर व्यक्ति कहता है दिल्ली में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार : कुमारी सैलजा Read More »

युवक की तेजधार हथियार से हत्या : चचेरे भाई सहित तीन पर एफआईआर

फतेहाबाद। फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र के साथ लगते गांव रत्ताखेड़ा में आज तड़के पुरानी रंजिश के चलते एक युवक का बेरहमी से तेजधार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। युवक का शव गांव के रजबाहा के पास सुनसान जगह पर पड़ा मिला। सूचना पाकर रतिया एसएचओ जय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर फतेहाबाद के गांव बरसीन निवासी सूरज, उसके भाई सचिन व एक अन्य के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

 

घटना में पता चला है कि आरोपी सूरज मृतक युवक के चाचा का ही बेटा है। मृतक के चाचा की काफी साल पहले मौत होने के चलते चाची की शादी बरसीन में कर दी गई और बताया जा रहा है कि उनमें पुरानी रंजिश चली आ रही थी।

जानकारी के अनुसार गांव रत्ताखेड़ा से तामसपुरा की तरफ जाने वाले रजबाहा के पास शमशेर सिंह के 22 वर्षीय पुत्र आकाश की कापों से गले पर वार कर हत्या कर दी गई। कापे के वार से गर्दन आधी कट चुकी है। आज तड़के करीब साढ़े 7 बजे गांव के ही लोगों ने रजबाहा नहर पुल के पास मृतक के शव को लहुलुहान हालत में पड़ा देखा तो गांव में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक के शव के पास कापा भी पड़ा था और गला बुरी तरह काटा हुआ था। युवक बीए में पढ़ता था और अविवाहित था।

उधर पुलिस को दी शिकायत में रत्ताखेड़ा निवासी शमशेर सिंह ने बताया कि उसके दो बेटे हैं, जिनमें बड़ा बेटा संजय 24 वर्ष का है और छोटा बेटा 22 वर्षीय आकाशदीप था, जो रतिया कॉलेज में पढ़ता था। आज तड़के 7 बजे उसका छोटा बेटा आकाशदीप पशुओं को पानी पिलाने के लिए गांव में बनी छोटी नहर पर गया था। वह करीब डेढ़ घंंटे तक वापस नहीं लौटा तो वह छोटी नहर की तरफ चला गया, वहां नहर व शमशान घाट के बीच खाली जगह पर काफी लोग जमा थे और युवक की लाश पड़ी थी। उसने पास जाकर देखा तो शव उसी के बेटे का था, जिसके सिर गर्दन और हाथों पर तेजधार हथियारों से हमला किया हुआ था।

उसने बताया कि उसे पूरा शक है कि उसके बेटे की हत्या बरसीन निवासी सूरज, उसके भाई सचिन व एक अन्य युवक ने की है, जो कल शाम से उनके ही गांव में घूम रहे थे और उनके साथ उनकी पुरानी रंजिश चली आ रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के आरोप में धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवक की तेजधार हथियार से हत्या : चचेरे भाई सहित तीन पर एफआईआर Read More »

फतेहाबाद की तीन ढाणियों में गिरी आसमानी बिजली : लाखों रुपये का घरेलू सामान जला, लोगों ने छत को चीर कर निकलती बिजली देखी

भट्टूकलां/ मनोज सोनी। फतेहाबाद के भट्टू खंड के गांव ढाबी कलां में रामसरा रोड पर स्थित एक ढाणी में देर रात आए तूफान के दौरान आसमानी बिजली गिर गई। जिससे घर का सारे बिजली उपकरण, फिटिंग जलकर राख हो गई। करीब दो लाख रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। इसके अलावा ढाणियों को बिजली सप्लाई देने वाला ट्रांसफार्मर भी आसमानी बिजली की चपेट में आकर जल गया। जिससे कई ढाणियों की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। आसपास की दो अन्य ढाणियों में भी बिजली के उपकरण जल गए।

ढाणी निवासी संदीप कुमार नोखवाल ने बताया कि शुक्रवार देर शाम वह ढाणी में अपने परिवार सहित बैठे थे कि अचानक आई बरसात व आंधी के साथ अचानक जोरदार धमाके के साथ गडग़ड़ाहट की आवाज आई। जिस पर पड़ोसियों ने उन्हें फोन किया कि तुम्हारे घर पर धमाका हुआ है और छत पर आग का गोला दिखाई दिया है। जिस पर वह तुरंत ढाणी से बाहर निकले और देखा तो एकदम उनके बिजली के उपकरणों में धुआं उठ रहा था। वही चौबारे पर बनी पानी की टंकी की छत को चीरती हुई बिजली जोरदार धमाके के साथ बाहर निकल गई।

बाद में घर में रखे बिजली के उपकरणों को संभाला तो उन में भी आग लगी हुई थी और पूरे मकान की बिजली फिटिंग जलकर राख हो गई। उनके घर में बिजली के उपकरण दो एलईडी, एक इनवर्टर ,6 पंखे, पानी की मोटर, फ्रिज, वाशिंग मशीन व मकान में चारों तरफ लगे कैमरे भी इसकी चपेट में आने से जल गए। इतना ही नहीं 10 किलो वाट का उनकी ढाणियों में सप्लाई देने वाला ट्रांसफार्मर भी धमाके के साथ अंदर से जल गया।

गनीमत यह रही की ढाणी में रहने वाले किसी भी को जान माल का नुकसान नहीं हुआ। उनके पड़ोसी ढाणी निवासी रमेश पूनिया के घर में भी इनवर्टर व सूरजमल की ढाणी में फ्रिज जल गया। इस बारे में ढाबी कलां के राजस्व विभाग के पटवारी रुली राम ने बताया कि संदीप की ढाणी में आसमानी बिजली गिरी है। जिससे उनका काफी नुकसान हुआ है उन्होंने इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दे दी है।

फतेहाबाद की तीन ढाणियों में गिरी आसमानी बिजली : लाखों रुपये का घरेलू सामान जला, लोगों ने छत को चीर कर निकलती बिजली देखी Read More »