Haryana Mausam update : हरियाणा में शुक्रवार देर शाम को मौसम ने अचानक करवट ली और बादल छा गए। इसके बाद तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। करीब सवा घंटे तक बारिश होती रही और इसके साथ ही तेज हवाएं चलती रही।
आंधी के कारण कई जगह रास्ते पर पेड़ गिर गए तो वहीं बिजली के पोल गिरने से कई गांवों में रात को बिजली सप्लाई बाधित रही। इससे लोगों की दिक्कत बढ़ गई। फतेहाबाद में देर रात आए तेज अंदर से जिले भर में जगह-जगह बिजली के पेड़ और पोल टूट गए, जिससे रात भर बिजली व्यवस्था बाधित रही और मार्ग भी जाम रहे।
फतेहाबाद शहर में भी कई जगह पेड़ और खंभे टूटे नजर आए, बारिश से मंडियों में खुले में पड़ी गेहूं की बोरियां भीग गई। साथ ही छतों पर पड़े टीन उड़ उड़ कर सड़कों पर जा गिरे। भट्टू रोड पर ऐसे ही एक टीन की चपेट में आने से कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। फतेहाबाद शहर में देर शाम गुल हुई बिजली व्यवस्था आधी रात बाद जाकर बहाल हो पाई। प्रदेश भर में अगले दो दिनों तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा।
आज फिर से सक्रीय होंगे बरसाती बादल, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी व मध्यप्रदेश में कई जगह आंधी के साथ होगी बरसात और ओले: आज भी मैदानी इलाकों में मौसम बदला हुआ रहेगा। दोपहर बाद कई राज्यों में हल्की से मध्यम बरसात होगी। साथ मे आंधी, गरज़-चमक औऱ बिजली गिरने की गतिविधियां भी होगी।
● 11 May: राज्य के पंचकूला, यमुनानगर, अम्बाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, जींद, झज्जर, गुडगांव, दिल्ली, फरीदाबाद, पलवल, मेवात में तेज़ धूल भरी हवाओ के साथ हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह तेज़ बारिश के साथ ओले भी गिरने की उम्मीद है। सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी में बिखरी हुई हल्की बरसात गरज़ और आंधी के साथ होगी। कही-2 तेज़ बौछारे एवं ओलावृष्टि भी संभावित है।
फतेहाबाद में कहां कितनी बरसात (रात से आज सुबह 8 बजे तक)
फतेहाबाद …… 08 एमएम
टोहाना …… 18 एमएम
भूना …… 02 एमएम
भट्टूकलां…… 06 एमएम
जाखल…… 10 एमएम
कुलां …… 10 एमएम
जींद में कहां कितनी बरसात (रात से आज सुबह 8 बजे तक)
जींद जिले की बात करें तो जींद में 5.6 एमएम, नरवाना में 22 एमएम, सफीदों में 6 एमएम, जुलाना में 12 एमएम, उचाना में पांच एमएम, पिल्लूखेड़ा में 21 एमएम, अलेवा में सबसे ज्यादा 28.6 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों में मौसम परिवर्तनशील रहेगा। जिले में बूंदाबांदी और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। साथ ही तापमान में भी गिरावट आएगी। फिलहाल मंडियों में गेहूं का उठान का कार्य बाकी है। रात को हुई बारिश में मंडियों में गेहूं के बैग भीग गए।
शुक्रवार दोपहर बाद तक जिलेभर की मंडियों व खरीद केंद्रों पर करीब 71.66 लाख क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है। इसमें से लगभग 61.32 लाख क्विंटल गेहूं का उठान हुआ था और 10 लाख क्विंटल गेहू का उठान बाकी है। गेहूं की सरकारी खरीद का समय 15 मई तक है। गेहूं की कटाई के बाद कपास की बिजाई किसान कर रहे हैं। जिन किसानों ने पिछले दो-तीन में कपास की फसल की बिजाई की है, उनमें रात को हुई बारिश के बाद अंकुरण में दिक्कत आएगी। ऐसे में किसानों को दोबारा बिजाई करनी पड़ सकती है।
वहीं अगेती कपास की फसल में वर्षा फायदेमंद है। फसली सीजन में धूल उड़ने व अन्य कारणों से प्रदूषण का औसतन स्तर भी 150 से ऊपर जा चुका है। वर्षा होने पर वातावरण साफ हुआ है और प्रदूषण में कमी आई है। कृषि विशेषज्ञ डा. सुभाष चंद्र ने मौसम को ध्यान में रखते हुए किसानों को फिलहाल कपास की फसल की बिजाई रोकने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बिजाई के बाद वर्षा होने पर बीज के अंकुरण में दिक्कत आ सकती है। वहीं अगेती कपास की फसल, हरे चारे के लिए वर्षा फायदेमंद है।
ये भी पढ़ें :-
https://clinboldnews.com/new-all-hot-web-series-on-otthot-web-series-seeing-this-hot-web-series-of-ott-you-will-be-filled-with-water-so-watch-it-alone/