Cricket

Cricket

T20- BCCI selected the Indian team for T20 World Cup 2024, the selectors ignored this player

Twenty-Twenty World Cup 2024 : T20- T20 वर्ल्डकप 2024 के लिए बीसीसीआई ने किया भारतीय टीम का चयन, चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी की अनदेखी

Twenty-Twenty World Cup 2024 : आगामी T20 वर्ल्डकप के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का एलान कर दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया खेलती दिखेगी। वहीं, हार्दिक पांड्या उपकप्तानी करते दिखेंगे। टीम में दो विकेटकीपर शामिल किए गए हैं। इनमें ऋषभ पंत और संजू सैमसन शामिल हैं। वहीं, केएल राहुल को टीम से बाहर कर दिया है। राहुल पिछले T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के हिस्सा थे। T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून से वेस्टइंडीज-अमेरिका की सह-मेजबानी में हो रही है, जबकि फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। 2 मई को शाम 4 बजे मुंबई में टीम को लेकर कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर बीसीसीआई मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे।

 

 

 

 

2007 में जीता था भारत ने पिछला T20- T20 वर्ल्ड कप

17 वर्ष पहले यानी भारतीय टीम ने पिछला T20 वर्ल्ड कप 2007 में जीता था। जबकि यह इस प्रारूप का पहला टूर्नामेंट था। 17 वर्ष से भारतीय टीम इस ट्रॉफी को जीतने के लिए जूझती रही है। 2022 में भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हार गया था। अब रोहित शर्मा की अगुआई में चयनित 15 खिलाड़ी 17 वर्ष के T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के सूखे काल को समाप्त करने उतरेंगे। भारत ने पिछली बार कोई आईसीसी ट्रॉफी 2013 में जीता था। बता दें की, 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में हार गई थी।

 

 

 

 

सीएसके के शिवम दुबे को मिला अवसर

आईपीएल में सीएसके की तरफ से खेल रहे अच्छे खेल के बदौलत से ऑलराउंडर शिवम दुबे को T20 वर्ल्ड कप में जगह मिली है। रिंकू पर शिवम दुबे को जगह दी गई है। बहुत पहले से इस बात की चर्चा हो रही थी कि, यदि हार्दिक को चुना जाता है तो शिवम-रिंकू में से किसी एक को ही मौका मिलेगा। वहीं, यशस्वी और शुभमन में से किसी एक को अवसर देना था। चयनकर्ताओं ने यशस्वी को शुभमन पर जगह दी है। भारतीय टीम से तीन बड़े चेहरों को बाहर किया गया है, जो हाल ही में भारतीय टीम का हिस्सा थे। इनमें केएल राहुल के अलावा रिंकू सिंह और शुभमन गिल शामिल हैं। हालांकि, बीसीसीआई ने रिंकू और शुभमन को ट्रैवलिंग रिजर्व में रखा है।

 

 

 

 

ये खिलाड़ी T20- T20 वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो गए

आईपीएल में अपनी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहें खिलाड़ियों की भी अनदेखी हुई है। जैसे ऋतुराज गायकवाड़, विकेटकीपर दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों को T20- T20 वर्ल्ड कप की रेस से बाहर होना पड़ा। इन खिलाड़ियों को लेकर सोशल मीडिया पर फैन बीसीसीआई की चयन सुझाव पर सवाल उठा रहें हैं।

 

 

 

 

T20 वर्ल्डकप 2024 के लिए भारतीय टीम

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • यशस्वी जायसवाल
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  • संजू सैमसन (विकेटकीपर)
  • हार्दिक पांड्या (उपकप्तान)
  • शिवम दुबे
  • रवींद्र जडेजा
  • अक्षर पटेल
  • कुलदीप यादव
  • युजवेंद्र चहल
  • अर्शदीप सिंह
  • जसप्रीत बुमराह
  • मोहम्मद सिराज।

 

 

 

रिजर्व में रखें गए खिलाड़ी

  • शुभमन गिल
  • रिंकू सिंह
  • खलील अहमद
  • आवेश खान।

Twenty-Twenty World Cup 2024 : T20- T20 वर्ल्डकप 2024 के लिए बीसीसीआई ने किया भारतीय टीम का चयन, चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी की अनदेखी Read More »

Yuzvendra Chahal created history in IPL, wife Dhanushree showered love

IPL Game update : युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में रचा इतिहास, पत्नी धनुश्री ने बरसाया प्यार

IPL Game update : आईपीएल 2024 के 38वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक नया इतिहास रच दिया है। ये कारनाम उन्होंने अफगानिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद नबी को आउट करिने के बाद अपने नाम किया। जिसके बाद उनकी पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर के युजवेंद्र पर प्यार लुटाया है।

Yuzvendra Chahal created history in IPL, wife Dhanushree showered love
Yuzvendra Chahal created history in IPL, wife Dhanushree showered love

 

 

 

युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास

दरअसल युजवेंद्र आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ये कारनाम मोहम्मद नबी के विकेट को लेकर अपने नाम किया। इससे पहले अब तक आईपीएल (IPL Game update) में 200 विकेट लेने वाला कोई भी गेंदबाज नहीं है। चहल ने अपना 200वां विकेट अपने आईपीएल (IPL Game update) के 153वें मैच में लिया है।

 

 

 

वाइफ धनश्री ने यूं बरसाया प्यार

युचवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा ने इंटाग्राम स्टोरी पर आईपीएल20 (IPL Game update) के उस वीडियो को शेयर किया, जिसमें चहल अपना 200वां विकेट ले रहे हैं। इसके साथ ही धनश्री ने लिखा – “वेल डिजर्व, आईपीएल इतिहास में 200 विकेट झटकने वाले पहले गेंदबाज. अभी बहुत कुछ बाकी है. महान हैं वह. मैं तो पहले से बोल रही हूं।”

 

 

 

चहल का आईपीएल में पहले विकेट से लेकर 200वें विकेट तक का सफर

आईपीएल (IPL Game update) में युचवेंद्र चहल ने तीन फ्रेंचाइजी के लिए मैच खेले हैं. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस और अब राजस्थान रॉयल्स शामिल है। चहल ने पहला विकेट 17 अप्रैल 2014 को दिल्ली के खिलाफ लिया था और अब अपना 200वां विकेट मुंबई के खिलाफ लिया।

 

 

चहल ने अब तक 558.5 ओवर फेंके हैं, इसमें उन्होंने 4321 रन दिए हैं. 21.61 की औसत से 200 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट 40 रन देकर 5 विकेट है. चहल ने अब तक 20 पारियों में 3 विकेट लिए हैं. तो वहीं, 7 पारियों में 4 विकेट लिए गए हैं।

चहल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 2,424 गेंदें फेंकी हैं. उन्होंने 3063 रन देकर 139 विकेट लिए हैं।

चहल ने मुंबई इंडियंस के लिए 24 गेंदें फेंकी हैं, जिसमें उन्होंने 34 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया।

चहल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक 905 गेंदें फेंकी हैं. जिसमें उन्होंने 1224 रन देकर 61 विकेट झटके हैं।

IPL Game update : युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में रचा इतिहास, पत्नी धनुश्री ने बरसाया प्यार Read More »

Cricket Story Update : स्टार ऑलराउडंर हार्दिक पांड्या का सौतेला भाई निकला महाठग ! लगा दिया इतनें करोड़ों रुपए का चूना

Cricket Story Update : इस बीच क्रिकेट जगत से सबसे बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट टीम (Cricket Story Update) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का सौतेला भाई महाठग निकला है।

आपको बता दें कि, मौजदा दौर में आईपीएल में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन इस बीच स्टार ऑलराउंडर को बड़ा झटका लगा है, इस बीच उनके सौतले भाई नेे उनके साथ कंपनी में बड़ा फ्रॉड किया है।

 

पांड्या को किसने गिरफ्तार किया ?

आपको बता दें कि, भारतीय क्रिकेट टीम (Cricket Story Update) के स्टार हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को सौतेले भाई वैभव पांड्या ने करोड़ों का चूना लगाया है। हालांकि, इसके बाद मुंबई में इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने वैभव पांड्या को गिरफ्तार कर लिया है। और आगे कि जांच शुरू कर दी है।

 

पांड्या भाईयों कौन-सी कंपनी में हिस्सेदारी और कितनी थी

मीडिया के सूचना के अनुसार, पॉलिमर नामक एक कंपनी में तीनों पांड्या भाइयों की हिस्सेदारी थी। दोनों क्रिकेट (Cricket Story Update) ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या हिस्सेदारी कंपनी में 40-40 प्रतिशत वहीं सौतेले भाई वैभव पांड्या की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत थी।

आपकों बता दें कि, इस पॉलिमर कंपनी से होने वाली हिस्सेदारी को हार्दिक पांड्याए क्रुणाल पांड्या और वैभव पांड्या के बीच बांटना थाए लेकिन वैभव पांड्या ने प्रॉफिट राशि एक अलग कंपनी को ट्रांसफर कर दिया। इस दौरान उसने दोंनों पांड्या भाइयों को करोड़ों रूपया का चूना लगाया है।

 

कितनें करोड़ रूपयें का चुना लगाया ?

मीडिया सूचना के अनुसार बताया जा रहा है कि, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को तकरीबन 4.3 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इस प्रकार वैभय पांड्या ने दोनों क्रिकेटर पांड्या भाइयों को 4.3 करोड़ रुपए का चुना लगाया है। हालांकि, मुंबई में इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने वैभव पांड्या को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Cricket Story Update : स्टार ऑलराउडंर हार्दिक पांड्या का सौतेला भाई निकला महाठग ! लगा दिया इतनें करोड़ों रुपए का चूना Read More »

IPL news 2024 BCCI imposed a fine of Rs 24 lakh on Delhi Capitals captain Rishabh Pant, know what is the whole issue

IPL news 2024 : BCCI ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर 24 लाख रूपये का जुर्माना ठोका, जानें क्या है पूरा मसला

IPL news 2024 : आईपीएल 2024 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) की टीम की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है। सीजन में लगातार दूसरी बार स्लो ओवर रेट के कारण दिल्ली कैपिटल्स और कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh pant) को भारी नुकशान पहुंचा है। ऋषभ पर बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत केकेआर के खिलाफ मैच के बाद ऋषभ पर भारी जुर्माना लगाया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम चार में से तीन मैच हारकर अब तक प्वाइंट्स टेबल में नौंवे पायदान पर पहुंच पाई है। केकेआर के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों से करारी शिकस्त मिली है।

 

दिल्ली की टीम को और कप्तान को कितना जुर्माना लगा ?

मैच हारने से दिल्ली कैपिटल्स का खेल प्रदर्शन खराब तो हुआ ही साथ में बीसीसीआई (Bcci) ने भी आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट (ipl code of conduct) के तहत टीम पर भारी जुर्माना लगाया। ऋषभ पंत पर 24 लाख रूपये की भारी राशि के रूप में जुर्माना ठोका गया। इसी प्रकार दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन के खिलाड़ियों पर 6 लाख रूपये या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत से जो भी कम हो का जुर्माना लगाया है।

इस प्रकार बीसीसीआई ने कोड ऑफ कंडक्ट के नियमों के अनुसार पंत को दूसरी बार दोषी पाने पर उसे भारी जुर्माने के रूप में दंडित किया। आपको बता  की इससे पहले चेन्नई (chennai super king) के खिलाफ हुए मैच के खिलाफ पंत पर स्लो ओवर रेट का 12 लाख रूपये का जुर्माना लगा था। इसलिए बीसीसीआई ने सख्ती दिखाते हुए फिर से दिल्ली कैपिटल्स के ऊपर जुर्माना लगाया।

 

स्लो ओवर रेट का मुख्य कारण क्या है और क्यों लगा जुर्माना ?

दरअसल बात ये है कि केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान कप्तान ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स तय समय से तीन ओवर पीछे चल रही थी। इसी कारण बीसीसीआई ने दिल्ली की टीम पर नियमों के अनुसार जुर्माना लगाया।

IPL news 2024 : BCCI ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर 24 लाख रूपये का जुर्माना ठोका, जानें क्या है पूरा मसला Read More »

IPL 2024 Poonam Pandey came in support of Mumbai Indian captain Hardik Pandya, asked a question to the troller

IPL 2024 : मुंबई इंडियन के कप्तान हार्दिक पांडया की स्पोर्ट में आई पूनम पांडे, ट्रोल करने वाले से पूछा लिया सवाल

टवीटर पर लिखी ये बात

 

IPL 2024 : देश में इस समय चुनावों के अलावा आईपीएल (IPL) भी चल रहा है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम इस सीज़न में अभी तक पहली जीत हासिल नहीं कर पाई है। मुंबई इंडियन को अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में भी हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी अच्छी खास परफॉर्मेंस नहीं दिखाई और अपने बल्लेबाजों ने फैंस को मायूस कर दिया।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर सिर्फ 125 रन ही बना सकी। इस लक्ष्य को (IPL 2024) हासिल करने में राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ 4 विकेट खोकर आसानी से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर अपनी जगह बना ली।

 

PunjabKesari

हार्दिक पंड्या के खिलाफ ट्रोलिंग
हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान चुने जाने के बाद से ही फैंस खुश नजर नहीं आ रहे थे। उन्हें लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर भी रहना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर हार्दिक पंड्या को लेकर कई तरह के मीम्स बनाए जा रहे हैं।

पूनम पांडे ने उठाए सवाल
मॉडल पूनम पांडे (Poonam panday) ने भी हार्दिक पंड्या की बेइज्जती पर अपनी राय रखी। मुंबई और राजस्थान मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहने के बावजूद पूनम पांडे ने ट्विटर पर अपनी दुखद भावना जाहिर की। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि वानखेड़े में मुंबई और राजस्थान मैच के दौरान उन्हें जो दशकों से छपरी सुनने को मिल रहा है, उससे उन्हें काफी हैरानी हुई। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा किसे कहा जा रहा था, लेकिन दरअसल फैंस के निशाने पर हार्दिक पंड्या थे।

जिस तरह राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को एक बार फिर से हराकर उनकी जीत के सफर को और भी कठिन बना दिया है। जबकि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को उनके नेतृत्व में टीम को बचाने के लिए अपनी प्रयासों को और मजबूत करने की आवश्यकता है।

 

ये भी पढ़ें : ⇓

NHAI Toll rate back : नेशनल हाईवे ने टोल रेट बढ़ाने के फैसले पर लगाई रोक, नहीं बढ़ेंगे टोल रेट, 5 प्रतिशत तक बढ़ने थे रेट

IPL 2024 : मुंबई इंडियन के कप्तान हार्दिक पांडया की स्पोर्ट में आई पूनम पांडे, ट्रोल करने वाले से पूछा लिया सवाल Read More »

इतनी बुरी हारी टीम कि फैन्स के साथ कप्तान के निकले आंसू

T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आखिरकार आज भारत की टीम बाहर हो गई। इंग्लैंड की टीम ने भारत को हराया लेकिन जिस तरीके से हराया इस हार की किसी को भी उम्मीद नहीं थी। खासकर वर्ल्ड कप लेवल पर तो बिल्कुल भी ऐसी हार पचाई नहीं जा सकती। इंग्लैंड ने भारत द्वारा दिए गए 169 का टारगेट बिना कोई विकेट गंवाए 16 ओवर में ही प्राप्त कर लिया और 10 विकेट्स से भारत को करारी शिकस्त दी। पोल में अपनी राय जरूर दें 👇

AmPm News

इतनी बड़ी और बुरी हार के बाद न केवल करोड़ों फैंस का दिल टूट गया बल्कि खिलाड़ी भी काफी मायूस नजर आए। कप्तान रोहित शर्मा मैच हारने के बाद काफी निराश थे यहां तक कि उनके आंसू भी निकल आए और वे आंसू पोछते और कोच राहुल द्रविड़ उन्हें दिलासा देते नजर आए। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली भी काफी निराश नजर आए। पूरे वर्ल्ड कप में उनका बल्ला जमकर चला, आज के मैच में भी उन्होंने बेहतरीन पारी खेलते हुए 50 रन बनाए थे लेकिन किस्मत को यह मंजूर नहीं था कि भारत वर्ल्ड कप के फाइनल में जाए।

इस वर्ल्ड कप में काफी तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं पाकिस्तान जैसी टीम जो पहले ही बाहर होने के कगार पर थी लेकिन दूसरी टीमों के किस्मत से वह वापसी करते हुए सबसे पहले फाइनल में पहुंच गई तो वही बेहतरीन प्रदर्शन करती आ रही टीम इंडिया सेमीफाइनल मैच से हारकर बाहर हो गई। भारतीय टीम ने इस हार के साथ एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम का किया है। T20 वर्ल्ड कप में अब तक हुए 16 सेमीफाइनल मैचों में 10 विकेट से हारने का यह रिकॉर्ड बना है और यह रिकॉर्ड दुर्भाग्य से भारत के नाम बना है वहीं इंग्लैंड ने अपने ही एक अन्य रिकॉर्ड की बराबरी की इंग्लैंड ने आज से 12 साल पहले श्रीलंका को सेमीफाइनल में 16 ओवर में हराया था और आज भारत को हराया है

इतनी बुरी हारी टीम कि फैन्स के साथ कप्तान के निकले आंसू Read More »

गुवाहाटी में भारत और सा.अफ्रीका ने खड़े किए रनों के पहाड़, लेकिन भारत सीरीज + मैच जीता

फतेहाबाद। साऊथ अफ्रीका के साथ भारत के दूसरे टी-20 में भारत ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए मैच जीत लिया। भारत तीन मैचों की सीरीज भी 2-0 से जीत गया। भारत के चारों टॉप बल्लेबाजों का बल्ला खूब चला। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 237 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। जिसके जवाब में साऊथ अफ्रीका भी जबरदस्त बैटिंग करता नजर आया। अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर पर 3 विकेट खोकर 221 रन बनाए और भारत 16 रन से जीत गया। डेविड मिलर व डिकॉक ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। डेविड मिलर ने अंतिम ओवर में लंबे-लंबे जड़ शतक जड़ दिया। उनका यह दूसरा टी-20 शतक हुआ। डेविड ने 47 गेंदों पर 8 चौके, 7 छक्कों से 106 रन बनाए।

टी-20 में भारत का यह भारत का चौथा सबसे हाई स्कॉर है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव व कोहली ने 42 गेंदों पर 102 रन की पार्टनरशिप जड़ दी। केएल राहुल ने 28 गेंदों पर 57 रन जड़े, उन्होंने 28 गेंद पर 5 चौके, 4 छक्के जड़े, केशव महाराज ने राहुल को आऊट किया। वहीं रोहित शर्मा ने 37 गेंद्र में 43 रन बनाए, जिसमें 7 चौके, एक छक्का था। रोहित को भी केशव ने आऊट किया। ङ्क्षकग कोहली ने 28 गेंदों पर नाबाद रहते हुए 7 चौके व एक छक्का जड़ 49 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 5 चौकों व 5 छक्कों की सहायता से 61 रन जड़ दिए। सूर्यकुमार यादव लगातार चौथे नंबर पर भयंकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। सूर्य को एनरिक नार्तजे ने आऊट किया।

दिनेश कार्तिक भी कोहली के साथ नाबाद रहे। उन्होंने फिर फिनिशर की भूमिका अदा करते हुए अंत में 7 गेंदों पर 1 चौका व 2 छक्के जड़ 17 रन बना डाले। रन चेज में टेंबा 0 पर चलते बने, अर्शदीप ने विकेट ली, डिकॉक ने 45 गेंद पर 3 चौके, 3 छक्के जड़ 62 रन बनाए। रूसो भी अर्शदीप का शिकार बने और 0 पर आऊट हुए। मार्करम को अक्षर ने 33 रन पर आऊट किया, जिन्होंने 19 गेंद पर 4 चौके, एक छक्का जड़ा। डिकॉक ने 48 गेंदों पर 48 रन बनाए, जिनमें 3 चौके, 4 छक्के थे।

भारत की तरफ से अर्शदीप और अक्षर ने विकेट ली, लेकिन उनकी खूब पिटाई भी हुई। दीपक चाहर ने चार ओवर में 24 रन दिए, एक मेडन ओवर रहा। अर्शदीप ने दो बल्लेबाज शून्य पर आऊट किए, लेकिन इसके बाद पिटाई हुई और 4 ओवर में 62 रन दे दिए। अश्विन ने 4 ओवर में 37 रन दिए, अक्षर ने 4 ओवर में 53 रन देकर एक विकेट लिया। हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 45 रन दिए।

गुवाहाटी में भारत और सा.अफ्रीका ने खड़े किए रनों के पहाड़, लेकिन भारत सीरीज + मैच जीता Read More »

गजब की गेंदबाजी से पहला टी-20 दक्षिण अफ्रीका से जीता भारत, चार बल्लेबाज 0 पर आऊट किए

भारत और साऊथ अफ्रीका में हुए पहले टी-20 मैच को भारत ने जीतकर धमाकेदार शुरूआत की। टीम इंडिया ने यह मैच 8 विकेट से आसानी से जीत लिया। इस मैच में भारत की गेंदबाजी गजब रही। वहीं बैटिंग भी ठीक-ठाक रही। भारत के लिए पहले गेंदबाजी करते हुए गेंदबाजों ने साऊथ अफ्रीका बैटिंग लाइन अप की बखियां उधेड़ दी। दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 106 रन बनाए। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 16.4 ओवर में 110 रन 2 विकेट के नुकसान पर बना लिए। अर्शदीप ने क्विंटन डिकॉक को एक रन पर आऊट किया। इसके बाद टेंबा बवुमा को शून्य पर आऊट किया।

चार बल्लेबाज शून्य पर ही आऊट हुए। अर्शदीप ने राईली रूसो को 0 पर, हर्षल पटेल ने एडम मार्करम को 25 पर, डेविड मिलर को अर्शदीप ने 0 पर, ट्रिस्टन स्टब्स को दीपक चाहर ने 0 पर आऊट कर दिया। अक्षर पटेल ने केशव महाराज को 41 पर बोल्ड किया। महाराज ने दक्षिणी अफ्रीका की पारी को संभाला। उन्होंने 35 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के लगाकर 41 रन बनाए। वेन पार्नल भी उनके साथ जमे, जिन्होंने 37 गेंदों पर एक चौका, एक छक्का जड़ 24 रन बनाए। उन्हें अक्षर पटेल ने आऊट किया। उधर भारत की बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा भी 0 पर आऊट हुए, इसके बाद कोहली 9 गेंद पर 3 रन बनाकर आऊट हुए। फिर केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव जम गए।

लोकेश राहुल ने 56 गेंद पर 51 रन बनाए, 2 चौके, 4 छक्के जड़े। सूर्य कुमार यादव ने 33 गेंद पर 5 चौके, 3 छक्के जड़ फिर फिफटी जड़ दी। पिछले मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 69 रन बनाए थे। लगातार उनका बल्ला चल रहा है और कहीं न कहीं 4 नंबर की पॉजिशन के लिए वे फिट बैठते जा रहे हैं, जो भारत के लिए अच्छी निशानी है। भारत युवराज सिंह के जाने के बाद से ही इस स्थान को भरने के लिए जद्दोजहद कर रहा था।

गजब की गेंदबाजी से पहला टी-20 दक्षिण अफ्रीका से जीता भारत, चार बल्लेबाज 0 पर आऊट किए Read More »

india wons australia

हैदराबाद में चमके सूर्य-कोहली, भारत ने आस्ट्रेलिया से सीरीज जीती

सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की जबरदस्त बैटिंग और अर्धशतकों की बदोलत भारत ने आस्ट्रेलिया को निर्णायक तीसरे टी-20 में हराकर द्विपक्षीय मास्टरकार्ड शृंखला जीत ली है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। आस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए। आज भी भारतीय गेंदबाजी कहीं न कहीं पिटती दिखी। टिम डेविड ने 54, कैमरून ग्रीन ने 52 रन बनाए।

अक्षर पटेल ने तीन विकेट झटके। बाद में भारत की बल्लेबाजी में सूर्यकुमार व कोहली चमके, उनके सिक्सेज सबको लुभा गए। यादव ने 36 गेंदों पर 69 रन बनाए, जबकि कोहली भी 63 रन बनाकर अंतिम ओवर में आऊट हुए। लोकेश राहुल मात्र एक रन बना पाए। रोहित शर्मा ने 17 रन बनाए। पंडया ने 25 रन बनाए।

हैदराबाद में चमके सूर्य-कोहली, भारत ने आस्ट्रेलिया से सीरीज जीती Read More »

भारतीय टीम ने 8-8 ओवर मैच में आस्ट्रेलिया को हरा बराबर किया हिसाब

नागपुर। तीन मैचों की टी-20 शृंखला के दूसरे मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को हरा कर बराबरी कर ली है। पहला मैच हारने के बाद आज टीम इंडिया थोड़ा रंग में नजर आई। हालांकि मैच 2 घंटे लेट शुरू होने के चलते 8-8 ओवर ही हो पाए। आस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 8 ओवर में 90 रन बनाए। जिसके जवाब में भारत ने तीन गेंद शेष रहते हुए रन चेजकर मैच जीत लिया। आस्ट्रेलिया ने पहला टी-20 मैच मोहाली में जीतकर बढ़त बना ली थी। अब अगला टी-20 मैच शृंखला डिसाइडर होगा।

मैच 7 बजे शुरू होना था, लेकिन आऊट फील्ड गीला होने के चलते खेल 2 घंटे 15 मिनट बाद शुरू हो पाया। बाद मेें 8-8 ओवर का मैच हुआ और एक गेंदबाज 2 ओवर गेंदबाजी कर सकता था। पावर प्ले भी 2 ओवर का होना था। आस्ट्रेलिया की तरफ से एरोन फिंच ने 15 गेंद पर 4 चौके, एक छक्का जड़कर 31 रन बनाए, फिंच को बुमराह ने बोल्ड किया। पिछले मैच के हीरो कैमरन ग्रीन को अक्षर पटेल व कोहली ने 5 रन पर रन आऊट कर दिया। मैक्सवेल को पटेल ने 0 पर बोल्ड किया, टिड डेविड को भी पटेल ने 2 रन पर बोल्ड कर चलता किया।

इसके बाद मेथ्यू वेड ने पारी संभाली और 20 गेंदों पर 4 चौके, 3 छक्कों के साथ 43 रन बनाए। स्टीव स्मिथ 5 गेंदों पर 8 रन बनाकर आऊट हुए। वहंी भारत की तरफ से लोकेश राहुल ने 6 गेंदों पर एक छक्का जड़ 10 रन बनाए। रोहित शर्मा नाबाद रहे और 20 गेंदों पर 4 चौके, 4 छक्के जड़ते हुए 46 रन जड़े, विराट कोहली ने 6 गेंदों पर 2 चौके जड़ 11 रन बनाए, राहुल व कोहली को एडम जांपा ने बोल्ड किया। सूर्यकुमार यादव को जांपा ने एलबीडब्लू किया। पांडया को कमिंस ने आऊट किया, जिन्हें फिंच ने कैच पकड़ा। पांडया ने 9 गेंदों पर एक चौके के साथ 9 रन बनाए। अंत में आए दिनेश कार्तिक ने पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका जड़ जीत दिलाई।

भारतीय टीम ने 8-8 ओवर मैच में आस्ट्रेलिया को हरा बराबर किया हिसाब Read More »