T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आखिरकार आज भारत की टीम बाहर हो गई। इंग्लैंड की टीम ने भारत को हराया लेकिन जिस तरीके से हराया इस हार की किसी को भी उम्मीद नहीं थी। खासकर वर्ल्ड कप लेवल पर तो बिल्कुल भी ऐसी हार पचाई नहीं जा सकती। इंग्लैंड ने भारत द्वारा दिए गए 169 का टारगेट बिना कोई विकेट गंवाए 16 ओवर में ही प्राप्त कर लिया और 10 विकेट्स से भारत को करारी शिकस्त दी। पोल में अपनी राय जरूर दें ?
AmPm Newsइतनी बड़ी और बुरी हार के बाद न केवल करोड़ों फैंस का दिल टूट गया बल्कि खिलाड़ी भी काफी मायूस नजर आए। कप्तान रोहित शर्मा मैच हारने के बाद काफी निराश थे यहां तक कि उनके आंसू भी निकल आए और वे आंसू पोछते और कोच राहुल द्रविड़ उन्हें दिलासा देते नजर आए। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली भी काफी निराश नजर आए। पूरे वर्ल्ड कप में उनका बल्ला जमकर चला, आज के मैच में भी उन्होंने बेहतरीन पारी खेलते हुए 50 रन बनाए थे लेकिन किस्मत को यह मंजूर नहीं था कि भारत वर्ल्ड कप के फाइनल में जाए।
इस वर्ल्ड कप में काफी तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं पाकिस्तान जैसी टीम जो पहले ही बाहर होने के कगार पर थी लेकिन दूसरी टीमों के किस्मत से वह वापसी करते हुए सबसे पहले फाइनल में पहुंच गई तो वही बेहतरीन प्रदर्शन करती आ रही टीम इंडिया सेमीफाइनल मैच से हारकर बाहर हो गई। भारतीय टीम ने इस हार के साथ एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम का किया है। T20 वर्ल्ड कप में अब तक हुए 16 सेमीफाइनल मैचों में 10 विकेट से हारने का यह रिकॉर्ड बना है और यह रिकॉर्ड दुर्भाग्य से भारत के नाम बना है वहीं इंग्लैंड ने अपने ही एक अन्य रिकॉर्ड की बराबरी की इंग्लैंड ने आज से 12 साल पहले श्रीलंका को सेमीफाइनल में 16 ओवर में हराया था और आज भारत को हराया है