ऐतिहासिक दिन: सुप्रीम कोर्ट में लाइव देख सकेंगे केसों की सुनवाई

नई दिल्ली। आज का दिन अपने आप में एक इतिहास रचने जा रहा है। आज से सुप्रीम कोर्ट में केसों की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग आप देख सकेंगे। इसके लिए वेबकास्ट वेबसाइट का लिंक भी जारी कर दिया गया है,जिस पर जाकर आपको पता चल सकेगा कि आज कितने केस चल रहे हैं और आप उनकी लाइव स्ट्रीङ्क्षमग देख सकते हैं। दोपहर 1 बजे तीन केसों की लाइव स्ट्रीमिंग जारी है।

आज इसकी शुरूआत उद्धव ठाकरे बनाम शिंदे केस से हुई। यह केस भी अपने आप में बड़ा केस है। उद्धव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने दलीलें पेश की। उन्होंने कहा कि न्यायालय के 29 जुलाई के आदेश के कारण यह सब कुछ हो गया। आयोग्ता का मामला अभी विचाराधीन है तो इलेक्शन कमीश्न सिंबल पर फैसला नहीं ले सकता।

ALSO READ  Gold increase price news : इतना महंगा हुआ सोना, दाम सुनकर छूट जाएगा आपका पसीना, जानें 22 से 24 कैरेट का रेट

यहां क्लिक करें और साइट पर जाएं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *