Rs 21,000 credited to a/c XXXXX3020 message will empty your account, take these precautions as soon as you receive the SMS

Fraud Message News : Rs 21,000 credited to a/c XXXXX3020 वाला मैसेज कर देगा आपका खाता खाली, SMS मिलते ही सबसे पहले बरतें ये सावधानी

Fraud Message News : स्कैमर्स के द्वारा लोगों को ठगने के लिए एक मैसेज भेजा जाता है, जिसमें Rs 21000 credited to a/c XXXXX3020 जैसा एक मैसेज होता है। इसमें अमाउंट अलग-अलग भी हो सकता है। आइए जानते हैं क्या है ये स्कैम।जिस तरह ऑनलाइन की दुनिया का दायरा बढ़ रहा है। उसी तरह स्कैम और फ्रॉड्स की संख्या में खूब इजाफा हुआ है। आए दिन लोगों के साथ फिशिंग के मामले में सामने आते रहते हैं। फिशिंग अटैक कई तरह के होते हैं फिशिंग अटैक में से एक SMS phishing है। जिसमें आए दिन लोगों को चूना लगता है।

अकाउंट क्रेडिटेड वाला मैसेज से स्कैम को देते है अंजाम

यदि आपके पास खाते में बहुत सारी राशि है तो, अपने खाते को अच्छे तरह से जांच करें। कहीं एक मैसज (Fraud Message News) से आपका खाता खाली नी हो जाए। आपको बता दें कि, स्कैमर्स की दुनिया में स्कैमर्स ने लोगों के साथ ठगी करने का एक नया तरीका खोज निकाला है।

ALSO READ  Indian Marriage festival : ढाई महीने बंद हुए बैंड-बाजा-बारात, अब इस महीने में होंगी सबसे ज्यादा शादियां

स्कैमर्स के द्वारा आपके पास एक मैसेज भेजा जाता है, जिसमें Rs 21,000 credited to a/c XXXXX3020 जैसा एक मैसेज आएगा। इस मैसेज के तुरंत बाद कॉल आयेगा और स्कैर्मस आप से कहेगा की, आपके अकाउंट में गलती से मेरे पैसे ट्रांसफर हो गए हैं। आपसे कहा जाएगा कि, एक अलग नंबर पर ये मेरे पैसे वापस भेज दें।

 

ऐसे में अगर आप पैसा वापस भेजते हैं तो आपका पर्सनल डाटा इनके पास पहुंच जाएगा। इस तरह आपका डाटा चुराकर ये स्कैम को अंजाम देते हैं।

मैसेज आने पर यें बरतें सावधानी

  • यदि आपके पास भी इस तरह का धोकाधड़ी (Fraud Message News) का मैसेज आता है तो, सबसे पहले अच्छी तरह से जांच कर लें 
  • आपके पास स्कैमर्स पैसा नहीं भेजते हैं बल्कि, असली मैसेज की तरह दिखने वाला एक एसएमएस भेजते हैं, जो आपको कन्फ्यूज डाल सकता है।
  • आपको बता दें कि, बैंक की तरफ से अकाउंट क्रेडिटेड का मैसेज कभी भी मोबाइल नंबर से नहीं भेजा जाता है।
  • यदि आपके पास स्कैर्मस का मैसज आता है तो, उसके मोबाइल नंबर से आता है। ऐसे में पहचान करने का यह सबसे आसान तरीका है।
  • यदि आपके पास ऐसा मैसेज आया है तो समझ जाएं कि ये मैसेज बैंक की तरफ से नहीं बल्कि स्कैमर के द्वारा भेजा गया है।
  • इस मैसेज में अकाउंट नंबर, ट्रांजैक्शन टाइप, अमाउंट और बैलेंस जैसी चीजें भी लिखी होती हैं, जो कन्फ्यूज कर सकती हैं।
  • यदि आपके पास ऐसे स्कैम भरा मैसज आता है तो, आपको मैसेज को ध्यान से देखना चाहिए।
  • यदि आपको किसी मैसेज पर संदेह होता है तो बैंक से सूचित जरूर कर लें कि, क्या वाकई असल में ऐसा कोई ट्रांजैक्शन हुआ है या नहीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *