फतेहाबाद। टोहाना के भूना रोड पर आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। लकडिय़ों से ओवरलोड ट्रक ऊपर से गुजर रही हाईवोल्टेज तारों में उलझ गया। तारों का खिंचाव पडऩे से साथ खड़ा एक ट्रांसफार्मर पोल सहित धड़ाम से नीचे आ गिरा। इतना नही इससे पीछे के दो-तीन पोल भी नीचे गिर गए और पूरे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। ट्रांसफार्मर के पास ही बैठे एक खच्चर पर तार गिरने से उसे जोर का झटका लगा, जिससे वह अचेत हो गया। लोगों ने उसे खींच कर साइड में किया और पानी डालकर उसे होश में लाया गया। गनीमत रही कि जिस पोल और तारें गिरी, उस समय मौके पर ज्यादा भीड़ नहीं थी, जिस कारण जान माल का बड़ा नुकसान होने से टल गया। ट्रक चालक भी बाल-बाल बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक मौके से उसी समय भाग गया।
जानकारी के अनुसार भूना रोड पर लकडिय़ों से भरा एक ट्रक गुजर रहा था। लकडिय़ां ओवरलोड होने के कारण उसकी ऊंचाई काफी ज्यादा थी। सड़क पर नीचे लटकी हाईवोल्टेज की तारें ट्रक में फंस गई और चलते ट्रक से जब खिंचाव पैदा हुआ तो तारों से जुड़ा ट्रांसफार्मर पोल सहित नीचे आ गिरा। जिससे उसका तेल निकल गया। साथ ही ट्रांसफार्मर से खिंचाव होने से पीछे के दो-तीन खंभे भी गिर गए और तारें धरती पर आ गिरीं। इसी दौरान एक खच्चर तारों की चपेट में आ गया, उसे जोरदार करंट लगा, काफी देर वह बेसुध पड़ा रहा। लोगों ने उसे साइड में कर पानी डाला, फिर उसे होश आया। तारें नीचे गिरने से जान माल का नुकसान हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि वहां कोई नहीं था। ट्रक चालक भी बच गया। समाचार लिखे जाने तक ट्रक चालक मौके पर नहीं था और बिजली लाइन ठप हो चुकी थी। साथ ही एकबारगी यातायात व्यवस्था भी बाधित हो गई थी।