दूध के चक्कर में लौटे में सिर फंसा बैठी बिल्ली

फतेहाबाद। टोहाना क्षेत्र में एक बिल्ली को घर में घुसकर दूध पीना महंगा पड़ गया। जिस लौटे में दूध पड़ा था, बिल्ली ने उसमें अपना सिर फंसा लिया। घबराई बिल्ली पूरे मोहल्ले में फिरती रही। लोग भी उसे देखकर हैरत में पड़ते रहे कि आखिर माजरा क्या है। फिर किसी शख्स ने गौ रक्षा दल को सूचना दी, सूचना पाकर टीम मौके पर पहुंची और बिल्ली को पकड़कर उसका सिर लौटे से बाहर निकाला।

मामला टोहाना की गुप्ता कॉलोनी का है, जहां एक घर में स्टील के लौटे में दूध रखा हुआ था। बिल्ली घर में पहुंची तो दूध देखकर ललचा गई और दूध पीने लगी। पूरा दूध सफाचट करने के चक्कर में वह अपना सिर लौटे में फंसा बैठी। इसके बाद वह पूरे मोहल्ले में इधर उधर भागती रही। थक हार कर वह एक खाली प्लाट में जाकर बैठ गई। लोगों ने गौ रक्षा दल टीम नवजोत ढिल्लों को सूचित किया। टीम के सुमित और विक्रम मौके पर पहुंचे और बिल्ली को काबू कर उसका सिर सुरक्षित तरीके से लौटे से बाहर निकाला और उसे खुले में छोड़ दिया। लोगों ने टीम की काफी सराहना की।

ALSO READ  फतेहाबाद जिले में चला बुलडोजर: नशा तस्करी में संलिप्त दो भाइयों के मकान को तोड़ा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *