Digi Locker App : भारतीय केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष नियमाें में परिवर्तन किया था। ऐसे में अब आप पासपोर्ट बनवाने के लिए अनिवार्य दस्तावेजों को ऑनलाइन डीजी लॉकर एप्प (Digi Locker App) पर भी अपलोड कर सकते हो। इसके बाद आपका काम आसान हो जाएगा। बल्कि आपको कोई दस्तावेज फॉटो कॉपी करवाकर लेकर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। दिलचस्प बात ये है कि, इससे आपका काम भी बहुत आसानी से हो जाएगा और आप डीगी लॉकर की सहायता से सभी दस्तावेज दिखा भी सकते हैं।
क्या है यह लॉकर (Digi Locker)
भारतीय केंद्र सरकार की तरफ से लॉन्च किया गया, ये एक उम्दा वर्चुअल लॉकर है और आप इस पर सभी दस्तावेजों को आसानी से अपलोड कर सकते हो। इसमें आप ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर सभी दस्तावेजों को अपलोड कर सकते हो। सर्टिफिकेट्स को भी इसमें रखा जा सकता है। अगर आप यहां पर दस्तावेजों को स्टोर करते हो तो आपको ओरिजनल रखने की जरूरत नहीं होती है।