फतेहाबाद। गांव दरियापुर की पुलिस चौकी के पास आज एक अज्ञात वाहन सवार ने स्कूटी पर सवार दादी-पौती को टक्कर मारकर कुचल दिया। दोनों को गंभीर रूप से घायल अवस्था में नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें अग्रोहा रेफर कर दिया गया। गांव करनौली निवासी गुरभजन सिंह ने बताया कि उसकी बेटी सिमरन स्कूटी आज करीब 12 बजे गांव से फतेहाबाद आ रही थी। उसकी दादी बलबीर कौर को दरियापुर से पैंशन निकलवानी थी, इसलिए वह भी उसके साथ सवार हो गई।
गुरभजन ने बताया कि दोनों पुलिस चौकी दरियापुर के पास पहुंचे तो पंप के पास वे पेट्रोल भरवाने के लिए रुके। गुरभजन के अनुसार इसी दौरान पीछे से आ रही गाड़ी ने उनको टक्कर मार दी और दोनों को संभालने की बजाए गाड़ी ऊपर से गुजारकर दोनों को कुचल दिया और फरार हो गया। इस पर उसे सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचा। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं और दोनों को नागरिक अस्पताल से अग्रोहा रेफर कर दिया गया है।