RBI note news : आप सभी लोगों को पता ही होगा कि, केंद्र सरकार और आरबीआई द्वारा 2 हजार ₹ के नोट पिछले साल 19 मई 2023 को बंद कर दिए गए थे। ऐसे में आरबीआई ने गुरुवार को कहा हैं कि, बंद किए गए ₹2000 के नोट 97.76% बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं।
केंद्रीय बैंक ने यह भी बताएं कि, केवल 7961 करोड रुपए के नोट अभी भी लोगों के पास है। गौरतलब है कि, 2 हजार ₹ के नोट 19 मई 2023 को पूरी तरह से देश में पाबंदी लगा थी और इस नोट को आरबीआई (RBI note news) ने वापस लेने की भी घोषणा की थी।
ऐसे में इस दिन के अंत में बाजार में मौजूद 2 हजार ₹ के नोटों का मूल्य 3.56 लाख करोड रुपए था। इस प्रकार अब 3 मई 2024 को बाजार में सिर्फ 7961 करोड रुपए के नोट बाजार में देखे जा रहे हैं। जबकि, बैंक ने अपने शब्दों में कहा है कि, इस प्रकार 2 हजार के 97.76% नोट वापस आ चुके हैं और शेष नोट अभी भी मार्केट में बचे हुए हैं।
2 हजार ₹ के नोट अभी भी बदले जा सकते हैं
आप सभी को सूचित है कि, 2 हजार ₹ (RBI note news) के नोट पाबंद है। ऐसे में लोग देशभर में आरबीआई के 19 कार्यालयों पर जाकर 2 हजार के नोट जमा कर सकते हैं। आपको सूचित करते हैं कि, लोग 2 हजार ₹ के नोट भारतीय डाक के माध्यम से भी आरबीआई के किसी भी कार्यालय में भेज कर उनके बराबर मूल की राशि अपने बैंक खातों में प्राप्त कर सकते हैं।
2 हजार ₹ के नोट 7 अक्टूबर तक बदल सकते हैं
आरबीआई (RBI note news) से मिली सूचना के अनुसार, नोट वापस करने की घोषणा के वक्त प्रचलन में मौजूद 2 हजार ₹ के बैंक नोटों का कुल मूल्य 19 मई 2023 को 3.56 लाख करोड रुपए थे। ऐसे में अब 3 मई 2024 को बाजार में सिर्फ 761 करोड रुपए के नोट है । पहले आरबीआई के द्वारा 2 हजार ₹ के नोट को सितंबर 2023 तक इन्हें बदलने या बैंक खातों में जमा करने के लिए कहा गया था । बाद में इस समय सीमा काे बढ़ाकर 7 अक्टूबर तक कर दिया गया है।
कहां बदल सकते हैं 2 हजार ₹ के नोट
बता दें कि, देश के किसी भी डाकघर या आरबीआई (RBI note news) के किसी भी कार्यालय में इंडिया पोस्ट के माध्यम से 2 हजार ₹ के बैंक नोट आप भेज सकेंगे, जिनका मूल्य आपके बैंक अकाउंट में आ जाएंगे।
बैंक अकाउंट जमा एक्सचेंज करने वाले 19 आरबीआई ऑफिस है। जैसे –
- अहमदाबाद
- बेंगलुरु
- बेलापुर
- भोपाल
- भुवनेश्वर
- चंडीगढ़
- चेन्नई
- गुवाहाटी
- हैदराबाद
- जयपुर
- जम्मू
- कानपुर
- कोलकाता
- लखनऊ
- मुंबई
- नागपुर
- नई दिल्ली
- पटना
- तिरुवंतपुरम