चंडीगढ़। आज प्रदेशभर में सभी नए चुनकर आए पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों ने अपने पद प्रतिष्ठा की शपथ ग्रहण की। इस दौरान कैथल के गांव जुलानी खेड़ा में सरपंच नरेंद्र को शपथ लेने के तुरंत बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि 2 नवंबर को चुनाव के दौरान हुई हिंसा के मामले में उन पर कलायत थाने में केस दर्ज किया गया था। इस हिंसा मामले में तीन केस दर्ज हैं। गांव में वोट डालने को लेकर विवाद हुआ था।
गांवों में ग्राम स्तर पर पंच-सरपंचों को शपथ ग्रहण करवाई गई है। जुलानी खेड़ा के सरपंच नरेंद्र ङ्क्षसह भी शपथ ले रहे थे। जैसे ही शपथ ली गई तो सरपंच को पुलिस ने मौके पर ही हिरासत में ले लिया। दर्ज केस में नरेंद्र सहित 15 नामजद किए गए थे और 15-20 अन्य अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराएं लगाई गई थीं।