In HBSE 10th result, Visakha secured first rank in Gurugram with 99.2 percent.

Gurugram topper Girl Story : HBSE 10 वीं के रिजल्ट में विशाखा ने 99.2 फीसदी के साथ गुरुग्राम में हासिल की प्रथम रैंक

Gurugram topper Girl Story : अबकी बार एचबीएसई 10 वीं कक्षा के छात्रों का परिणाम बहुत अच्छा रहा था। अब हम बात करेंगे गुरुग्राम की लाडली विशाखा की,जिन्हें अपने जिले में प्रथम रैंक लेकर परचम लहराया है। गुरुग्राम शिक्षा विभाग के अनुसार गांव पथेरड़ी में स्थित शांति निकेतन स्कूल की छात्रा विशाखा ने हरियाणा बोर्ड 10 वीं परिक्षा परिणामों में 500 में से 496 अंक प्राप्त करके 99.2 फीसदी अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

 

 

विशाखा के अलग-अलग विषयों में अंक

विषय कुल अंक प्राप्तांक अंक
हिंदी 100 100
गणित 100 100
फिजिकल एजुकेशन 100 100
एसएसटी 100 97
साइंस 100 99
कुल परिणाम 500 496

 

विशाखा आगे क्या पढ़ाई करना चाहती है और क्या बनना चाहती है ?
विशाखा 10 वीं पढ़ाई के बाद अब यूपीएससी की तैयारी करना चाहती है। ऐसे मे आईपीएस अफसर बनना चाहती है। विशाखा आगे की पढ़ाई नॉन मेडिकल विषय के साथ करेंगी और साथ ही यूपीएससी की तैयारी भी शुरु कर देंगी।

ALSO READ  गांवों को सरपंचों से पहले आदमपुर को मिल जाएगा विधायक, चुनाव शेड्यूल जारी

 

 

विशाखा ने अपनी पढ़ाई के बारे में क्या बताया ?
विशाखा ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि, उन्होंने ये अंक बिना ट्यूशन से ही प्राप्त किये है। कभी भी उन्होंने अपनी पढ़ाई को घंटे में नहीं बांटा, जितना उसका मन करता था। उतनी देर तक पढ़ाई करती थी। बस परीक्षा के समय 6 से 7 घंटे पढ़ाई की बाकी पूरे साल विषय के तहत पढ़ती रहती थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *