जैसे जैसे तकनीक विकसित होती जा रही है, हमारी निर्भरता इस पर बढ़ती जा रही है। ऐसे में पेन कॉपी जैसी चीजें अब हमारी जेब से गायब होती जा रही हैं। ऐसे में बहुत बार कभी न कभी ऐसी जरूरत पड़ती है जब हमें कोई फोन नंबर या जरूरी काम नोट करने पड़ते हैं तो हम किसी घनिष्ठ परिचित को या अपने फैमिली मेंबर के नंबर पर व्हाट्सएप कर वह जानकारी लिख देते हैं ताकि वह चीज हमें ध्यान रहे। लेकिन अब आपकी यह मुश्किल दूर होने जा रही है। व्हाट्सएप पर अब ऐसी काम की चीजें आप किसी और की बजाए खुद को मेसेज कर सकेंगे। इसके अलावा कम्युनिटी का फीचर भी आने वाला है। इस फीचर में आप अपने सारे गु्रप्स एक जगह मैनेज कर सकते हो। कम्युनिटी में ही मेसज डालकर सभी ग्र्रुप्स के यूजर्स तक मेसज भिजवाया जा सकेगा।
वैसे तो फोन में नोट्स नाम से अलग व्यवस्था है, जहां हम चीजें नोट कर सकते हैं, लेकिन अधिकतर को इसके बारे में पता नहीं, पता हो तो भी वहां तक जाने से पहले हमारी उंगलियां व्हाट्सएप को खोजने लगती हैं। खैर व्हाट्सएप दिन-ब-दिन users Friendly चीजें करता जा रहा है। व्हाट्सएप पर खुद को मैसेज करने का यह नया फीचर “मैसेज योरसेल्फ” के नाम से रोल आऊट होगा। जिसका टेस्ट शुरू हो गया है। यह फीचर फिल्हाल टेस्टिंग फेज में एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। जिसे बाद में सभी सामान्य यूजर्स भी इस्तेमाल कर सकेंगे। WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया है कि कैसे इस फीचर को प्रयोग किया जा सकता है। स्क्रीनशॉट में “Me” नाम का बॉक्स दिखाई देता है, जिसमें यूजर्स अपने जरूरी मेसज खुद को भेजकर सेव कर सकेेंगे।
मीडिया फाइल के साथ कैप्शन
इसके अलावा बीटा यूजर्स को एक नई फैसिलिटी भी टेस्ट करने को दी गई है, जिसे एएमपीएम न्यूज द्वारा प्रयोग किया भी जा रहा है। जिसमें अब आप किसी वीडियो या फोटो के साथ आने वाली कैप्शन को बिना किसी झंझट के आगे फॉरवर्ड कर सकते हैं। पहले किसी मीडिया के साथ आने वाली कैप्शन को आगे नहीं भेज सकते थे। मीडिया फाइल को भेजने पर सिर्फ मीडिया फाइल ही आगे जाती थी, कैप्शन रह जाती थी। अब ऐसा नहीं होगा। जल्द ही सभी यूजर्स इस चीज को भी प्रयोग कर सकेंगे।
ग्रुप चैट में यूजर्स की फोटो
इनके अलावा एक अन्य सुविधा को भी टेस्ट किया जा रहा है, जिसमें अब यूजर्स द्वारा ग्र्रुप में संदेश भेजने पर उसके नाम के साथ प्रोफाइल फोटो भी शो होगा। अब तक सिर्फ नाम ही देखने को मिलता था। अगर ऐसा होता है तो यह काफी मजेदार रहने वाला है।