फतेहाबाद। धान खरीद में हो लेट लतीफी और दाम पूरे न मिलने से खफा किसानों ने आज सिरसा रोड स्थित नई अनाज मंडी के बाहर रोड जाम कर दिया। किसानों ने मार्केट कमेटी प्रशासन, सरकार व व्यापार मंडल के खिलाफ नारेबाजी की। जाम की सूचना पाकर मार्केट कमेटी के असिस्टेंट सेक्रेट्री संदीप कुमार मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने के लिए किसानों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक जाम जारी था। वहीं थोड़ी देर पहले ही आदमपुर से सिरसा के लिए रवाना हुए सीएम ने भी फतेहाबाद से होकर ही गुजरना था, सीएम के दौरे और जाम को लेकर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। हालांकि सीएम बाईपास होकर सिरसा रवाना हो गए।
जानकारी के अनुसार सरवरपुर के प्रीतपाल, अमरचंद, सुनील लेगा भड़ोलांवाली आदि के नेतृत्व में 60-70 किसानों ने सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। किसानों का कहना है कि वे नई अनाज मंडी में हफ्तेभर से धान लेकर बैठे हैं। पीछे से पारिवारिक काम रुक गए हैं और गेहूं बिजाई की तैयारी भी रह गई है। मार्केट कमेटी द्वारा उनके धान की बोली नहीं लगाई जा रही, न ही पंखा लगाया जा रहा। मंडी में अभी तक 5-6 किसानों की धान ही खरीदी गई है और उठान भी नहीं हो रहा। जिससे धान खरीदा जा रहा है, उसे रेट भी कम दिए जा रहे हैं। अन्य मंडियों में जहां 3800 से 4200 रुपये प्रति क्विंटल दाम मिल रहा है तो यहां पर 3100 से 3400 रुपये तक ही भाव दिया जा रहा है। मार्केट कमेटी अधिकारी मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया, लेकिन किसान फिल्हाल मान नहीं रहे थे।