फतेहाबाद। फतेहाबाद के टोहाना के खंड के गांव मादुवाना में एक 16 वर्ष के बालक ने घर में पड़ी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली। बालक ने कल रात अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। पुलिस मामले में जांच पड़ताल चल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मादुवाना निवासी 16 वर्षीय कौशल नाम का युवक 9वीं कक्षा का छात्र था और मानसिक रूप से बीमार था। उसकी दवाई भी चल रही थी। पता चला है कि परसों शाम को उसने दराज में रखी अपने पिता की पिस्तौल से खुद को सिर में गोली मार ली। घटना का पता चलने पर परिजन उसे टोहाना अस्पताल लेकर आए, जहां से उसे अग्रोहा रेफर कर दिया गया था। जहां उसका इलाज जारी था और कल रात को उसने दम तोड़ दिया।