तूड़े से भरी ट्राली में घुसी पिकअप, गाड़ी में सवार थे 24 लोग, सभी को लगी चोटें

फतेहाबाद। गांव अहरवां और अयालकी के बीच आज देर सायं एक बड़ा हादसा हो गया। तूड़े से भरी एक ट्राली के पीछे पिकअप जा घुसी जिस कारण पिकअप में सवार सभी लोगों को चोटें लगी। गनीमत रही कि कोई जान माल की हानि नहीं हुई। पिकअप में 23-24 लोग सवार थे। सभी को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बादलगढ़ निवासी सतपाल ने बताया कि वे मजदूरी करते हैं और धान की कटाई के लिए फतेहाबाद क्षेत्र में आए हुए थे। यहां वे आसपास क्षेत्रों में कटाई के बाद पिकअप में सवार होकर वापस अपने गांव जा रहे थे। उसने बताया कि गांव अयाल्की और अहरवां के बीच उनकी गाड़ी के आगे एक तूड़े से भरी ट्राली थी, जिसके द्वारा अचानक ब्रेक लगा दिए गए और पिकअप ट्राली के पीछे जा घुसी। जिस कारण हादसा हो गया। गाड़ी में करीब दो दर्जन लोग सवार थे, सभी को चोटें लगी हैं। घायलों में हंसराज, मनजीत कौर, धर्मपाल, सुमनदीप, कमलदीप व अन्य शामिल हैं। हादसे के कारण एक बार वहां हड़कंप मच गया। बाद में सभी को नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

ALSO READ  जगजीवनपुरा में कई घरों में चोर ने दी दस्तक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *