NHAI will build self-repairing roads, will get rid of the problem of dilapidated potholes

NHAI repairing Road News : NHAI बनाएगा खुद रिपेयर होने वाली सड़कें, खस्तहाल गड्ढों की परेशानी से मिलेगा छुटकारा

NHAI repairing Road News : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से ऐसा फैसला लिया गया है कि, जिससे सड़कों में गड्ढों की परेशानी समाप्त हो जाएगी। इस पर केन्द्र सरकार भी कंपनी से विचार कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही लोगों को सड़कों के गड्डों से निजात दिलाने में राहत देगी।

 

एनएचएआई रिपेयर वाली सड़कों में क्या इस्तेमाल करेगा ?

एनएचएआई (NHAI repairing Road News) के मुताबिक,  सड़कों को बनाने के लिए सेल्फ हीलिंग मटेरियल का इस्तेमाल करने का प्रयास रहेगा। इसी कारण से सड़कों के गड्ढे अपने आप रिपेयर होते हुए भर जाएंगे। सड़कों को बनाने के लिए विशेष तौर से डामर मिक्सचर का उपयोग होगा, जिसमें बिटुमेन और स्टील फाइबर को शामिल किया जाएगा। ऐसे में सड़कों के गड्डों की मरम्मत अपने आप हो जाएगी।

ALSO READ  Google Photography Best Feature : वनप्लस और ओप्पो यूजरों को गूगल ने दी खुशखबरी, फोटोग्राफी के दिए बेस्ट फीचर

 

ऐसी सड़कें बनने से सड़क हादसों में कमी आने की उम्मीद जागेगी। बता दें कि, रोड एंड ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने भी सितंबर 2023 में कहा था कि, केंद्र सरकार ये सुनिश्चित करने पर काम कर रही है कि रास्ट्रीय राजमार्गों पर गड्ढे ना हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *