फतेहाबाद। एडीजीपी श्रीकांत जाधव के दिशा निर्देश अनुसार हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद इंचार्ज इंस्पेक्टर सुरेंद्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही करते हुए। हेरोइन तस्करी करने के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लाखों रुपए की हेरोइन सहित बाइक सवार दो तस्करों को काबू करने में सफलता हासिल की है।
इंस्पेक्टर सुरेंद्रा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हमारी पुलिस टीम रतिया छेत्र मे नशीला पदार्थ की रोकथाम हेतु गस्त कर रहे थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति हेरोइन तस्करी करने का काम करते है। जो फतेहाबाद से हेरोइन लेकर रतिया साइड आ रहे हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर रतिया से फतेहाबाद रोड़ सागर पैलेस भरपूर मोड़ पर नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू कर दी। फतेहाबाद की तरफ से एक बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए जो सामने पुलिस टीम को देखकर अपनी मोटर साइकिल वापिस मोड़ने लगे पुलिस ने शक के आधार पर मोटर साइकिल रुकवा कर मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर नियम अनुसार तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से सफेद चिट्ठा हेरोइन बरामद हुई।
पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए दोनो युवकों को पुलिस हिरासत में लेकर मौके पर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में कब्जा में ली गई हेरोइन का वजन 50.66 ग्राम हुआ । पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपनी पहचान विजय पुत्र पवन कुमार निवासी भरपूर,कमल कुमार पुत्र सतबीर सिंह निवासी भरपूर जिला फतेहाबाद, बताया। पकड़े गए दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना शहर रतिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर आगामी कार्यवाही नियम अनुसार अमल में लाई जा रही है।