फतेहाबाद। हरियाणा के फतेहाबाद शहर में चोरियों बेतहाशा बढ़ रही हैं। आए दिन किसी न किसी क्षेत्र में बेखौफ चोरी की वारदातें हो रही हैं। ताजा वारदात फतेहाबाद की चार मरला कॉलोनी में हुई है, जहां अज्ञात चोर एक मकान में घुसकर कर सोने-चांदी के गहने व करीब 12 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ले गए। पुलिस को आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना 12 जनवरी से 31 जनवरी के बीच हुई बताई जा रही है। परिवार इस दौरान बाहर गया हुआ था।
चार मरला कॉलोनी निवासी सुरेश ने बताया कि उनका बेटा पारस गुरूग्राम में रहता है। 12 जनवरी को वे मकान को ताला लगाकर परिवार सहित गुरूग्राम में बेटे के पास चले गए थे। 31 जनवरी दोपहर बाद वे घर आए तो देखा कि अंदर कमरे की ग्रिल टूटी पड़ी थी। उन्होंने कमरे में जाकर संभाला तो कमरे की अलमारी से सोने की चेन, अंगूठी, 100 ग्राम चांदी पाजेब व 12 हजार रुपये की नगदी गायब थी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वहीं आंगनबाड़ी सेंटरों पर भी लगातार चोरियां हो रही हैं। टोहाना और गिल्लांखेड़ा ढाणी बिलासपुर के बाद अब जांडवाला बागड़ के आंगनबाड़ी केंद्र से भी करीब 6 क्विंटल अनाज चोरी हो गया। पुलिस ने केंद्र संचालिका कृष्णा देवी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।