हिसार। एक तरफ जहां आज हरियाणा में पंचायती चुनाव के पहले चरण के चुनाव चल रहे हैं तो दूसरी तरफ आदमपुर चुनाव का दौर अब अंतिम पड़ाव की तरफ जा रहा है। इसी दौरान आज हिसार पुलिस व सीआरपीएफ टीम ने हिसार के फतेहाबाद रोड पर चेकिंग के दौरान एक ब्रेजा कार से 13 लाख 20 हजार रुपये की नगदी बरामद की है। गाड़ी में सवार युवक ने अपनी पहचान फतेहाबाद के भोडिय़ा खेड़ा निवासी के युवक के रूप में बताई है।
युवक का कहना है कि उसका रिश्तेदार हिसार में गाडिय़ों की डीलिंग करता है और उसे यह पेमेंट फतेहाबाद करनी है। इसलिए वह हिसार से पेमेंट लेकर फतेहाबाद जा रहा था। लेकिन वह पेमेंट का कोई रिकॉर्ड नहीं पेश कर पाया है। जिस कारण ड्यूटी मजिस्ट्रेट संदीप सिहाग की मौजूदगी में राशि को कब्जे में लेकर हिसार खजाना कार्यालय में जमा करवा दिया गया है। आपको बता दें कि हिसार की सिरसा चुंगी पर पहले भी दो गाडिय़ों से लाखों रुपये बरामद कर खजाना कार्यालय में जमा करवाया जा चुका है। कुल मिलाकर अब तक 13 लाख 20 हजार रुपये बरामद किए जा चुके हैं।