आखिरकार डेढ़ घंटे सर्वर डाउन रहने के बाद करीब 2:00 बजे व्हाट्सएप चल पड़ा। आज 12:30 बजे के करीब दुनिया भर में व्हाट्सएप सरवर डाउन हो गया था जिस कारण करोड़ों लोगों को मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी आ रही थी। व्हाट्सएप से 12:30 पर काम करना बंद किया और 96 मिनट बाद 2:06 पर व्हाट्सएप वापस शुरू हुआ। अब सरकार ने व्हाट्सएप की मुख्य कंपनी मेटा से इसकी रिपोर्ट मांगी है।
वहीं इस खराबी आने के बाद मेटा कंपनी की तरफ से कहा गया कि उन्हें सूचना मिली है कि व्हाट्सएप चलाने में परेशानी आ रही है वह इस दिक्कत को दूर करने में जुटे हुए हैं। व्हाट्सएप बंद होने के बाद कई तरह के चुटकुले और मीम्स की भरमार ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी।
इससे पहले पिछले साल 4 अक्टूबर को व्हाट्सएप करीब 6 घंटे के लिए बंद रहा था जिससे न केवल यूजर्स को परेशानी हुई बड़की आर्थिक तौर पर भी काफी बड़ा नुकसान हुआ थाम अमेरिका में फेसबुक कम्पनी के शेयर 6% तक नीचे गिर गए थे।