आईटीआई जा रहे छात्रों में झगड़ा, तीन पर चाकूओं से हमला

फतेहाबाद। आज तड़के आपसी बहसबाजी का मामला इतना भड़क गया कि कुछ युवकों ने तीन युवकों पर चाकूओं से हमला कर दिया। इनमें से एक की गर्दन पर चाकू चले तो दूसरे के सीने पर। तीनों युवकों को घायलावस्था में नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है बस में लड़कियों पर कमेंटबाजी को लेकर झगड़ा हुआ था।

अस्पताल में उपचाराधीन कुकड़ांवाली निवासी रितिक ने बताया कि वे सभी आईटीआई में पढ़ते हैं और आज सुबह बस में सवार होकर आईटीआई ही जा रहे थे। घायल ने बताया कि सरवरपुर के तीन युवकों ने बस में सवार छात्राओं पर गलत कमेंट किया, जिस पर कुकड़ांवाली के दो युवकों ने विरोध किया। आरोप है कि इस पर कमेंट करने वाले युवकों ने सिरसा रोड ओवरब्रिज के पास बस को रुकवा लिया और बहसबाजी शुरू कर दी। रितिक ने बताया कि उक्त तीनों युवकों ने उसके दो दोस्तों होशियार व पंकज से बहसबाजी शुरू कर दी और वह पास ही खड़ा था। इसी दौरान तीनों ने उसके दोनों दोस्तों पर चाकू चला दिए, जिससे वह जख्मी हो गए। उसका इस झगड़े से लेना-देना नहीं था, लेकिन उसके गले पर भी चाकू से हमला किया गया। तीनों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ALSO READ  रेस्तरां, होटल, ढाबों व बैंक्वेंट हॉल संचालकों को श्रेणी अनुसार लेनी होगी एनओसी : डीसी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *