फतेहाबाद। फतेहाबाद के शक्तिनगर में पतंग उड़ाते समय चाइनीज डोर से एक युवक की उंगल कट गई। उसे तुरंत परिजन नागरिक अस्पताल लेकर आए, जहां कई टांके लगाने की नौबत आ गई।
बता दें कि सरकार द्वारा चाइनीज डोर को प्रतिबंधित किया गया है, इसके बावजूद बाजार में डोर की बिक्री जारी है।
जानकारी के अनुसार शक्ति नगर निवासी युवक राजू अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था। बताया जा रहा है कि वह चाइनीज डोर से पतंग उड़ा रहा था। पतंग की डोर को खींचते समय उसकी उंगली कट गई। उसकी चीख सुनकर परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।
चाइनीज डोर से देशभर में अकसर ऐसे हादसे होते रहे हैं, जब राह चलते किसी की भी गर्दन, सिर, कान आदि पर यह तेजधार डोर अटकने से लोग घायल हुए हैं। हालांकि फतेहाबाद में काफी समय से ऐसे हादसे सामने नहीं आए हैं। इसलिए अभिभावकों को भी अपने बच्चों पर ध्यान देना चाहिए ताकि वे ऐसी डोर का इस्तेमाल न करें।