फतेहाबाद। कनाडा गए व्यक्ति के घर पर पीछे से चोरों ने सेंधमारी कर दी। पुलिस ने मकान के केयर टेकर की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में ढाणी डुल्ट निवासी रामप्रसाद ने बताया कि उसका दोस्त रिशपाल सिंह 2 साल से परिवार सहित कनाडा गया हुआ है। रिशपाल सिंह अपने खेत में ढाणी बनाकर रहता है और अब उसके मकान की वह देखरेख कर रहा है।
उसने बताया कि 18 अप्रैल को वह रिशपाल का घर संभालने गया तो पाया कि मकान का ताला टूटा हुआ पड़ा था। वहां से 2 बैटरी, तीन स्टेब्लाइजर व अन्य सामान गायब था। इस बारे में उसने रिशपाल को बताया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं टोहाना अनाज मँडी की एक दुकान के आगे से किसान के 6 बैग गेहंू कोई चोरी हो गई। पुलिस को दी शिकायत में कालवान निवासी किसान राममेहर ने बताया कि टोहाना की एक दुकान पर उसकी आढ़त है और दुकान के बाहर उसकी 3 क्विंटल गेहूं चोरी कर ले गया। उसने शक जाहिर किया कि गोलू नामक शख्स ने अपने साथियों के साथ उसकी गेहूं चुराई है।