वर्ष 2022 में ‘ड्रग एवं हिंसामुक्त, मेरा गांव-मेरी शान अभियान को फतेहाबाद में मिली भारी सफलता
फतेहाबाद, 26 दिसम्बर। पुलिस महानिरीक्षक हिसार मंडल श्री राकेश कुमार आर्य द्वारा नशामुक्ति को लेकर शुरू किए गए ‘ड्रग एवं हिंसामुक्त, मेरा गांव-मेरी शान अभियान वर्ष 2022 में जिले में पूरी तरह कामयाब रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्रीमती आस्था मोदी के नेतृत्व में फतेहाबाद पुलिस जहां युवाओं को जागरूक कर उन्हें इस दलदल से निकालकर उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोडऩे में कामयाब रही वहीं नशा तस्करी के धंधे से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजने में भी पुलिस को काफी सफलता मिली है।
आईजी ने इस अभियान को लेकर फतेहाबाद पुलिस द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए नशामुक्ति टीम को बधाई दी है और वर्ष 2023 में भी इस अभियान को ओर गति देने का आह्वान किया है। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि 24 दिसम्बर 2021 को आईजी द्वारा जिले के गांव हिजरावां कलां से इस अभियान का आगाज किया गया था। शुरूआत में इस अभियान में जिले के 5 गांवों का गोद लेकर इन गांवों को पूरी तरह ड्रग एवं हिंसामुक्त करने का लक्ष्य रखा गया था। इन गांवों के लोगों खासकर युवाओं को नशे से बचाने के लिए विशेष योजना बनाई गई और विशेष नशामुक्ति टीम का गठन किया गया था।
उन्होंने अभिभावकों से अपील की अपने बच्चों के दैनिक गतिविधियों पर नजर रखें तथा स्कूल के समय अध्यापक बच्चों की रोज की प्रतिक्रियाओं पर ध्यान दें कि बच्चा कोई गलत दिशा मे तो नही जा रहा। उन्होंने कहा कि विदार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद मे भी भाग ले ताकि नशे जैसी बीमारी से दूर रहे। उन्होंने काह कि पिछले एक साल में सामाजिक संस्थाओं
व समाजसेवियों के सहयोग से इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।
अभियान को एक साल पूरा होने पर नागपुर में सेमिनार
‘ड्रग एवं हिंसामुक्त, मेरा गांव-मेरी शान अभियान के एक साल पूरा होने पर गांव नागपुर के राजकीय व.मा. विद्यालय में सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंची पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, वही डीएसपी सुभाष चन्द्र, डीएसपी शुक्रपाल, डॉ. गिरीश, जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव सुरेन्द्र सिंह तथा काउंसलर कुलदीप कौर ने विशेष तौर पर भाग लिया। स्कूल प्राचार्य जितेन्द्र सिंह ने सेमिनार में पहुंचे अतिथियोंका स्वागत किया। सेमिनार के दौरान डीएसपी शुक्रपाल ने युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए कहा कि नशा न केवल एक परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए नुकसानदेय है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर देश के विकास में अपना योगदान देने का आह्वान किया। नशामुक्ति केन्द्र फतेहाबाद के इंचार्ज डॉ. गिरीश ने सेमिनार में नशा छुड़वाने के लिए नशामुक्ति केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी और कहा कि ऐसा नहीं है कि नशा करने वाला व्यक्ति इसे छोड़ नहीं सकता। अगर दृढ़ निश्चय किया जाए तो नशे रूपी दलदल से बाहर आया जा सकता है।
सेमिनार मे काउंसलर कुलदीप कौर, संस्था प्रधान कुलवंत सिहं, स्कूल उप प्राचार्य हंसराज तथा उजागर सिहं ने भी अपने-अपने विचार रखें। वही पंजाबी गायक जग्गी खान ने नशे पर आधारित पंजाबी गीत के माध्यम से लोगों को नशे के खिलाफ जाररुक करने का प्रयास किया। नागपूर सरपंच अनिता कम्बोज ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया और गांव में इस अभियान को कामयाब बनाने को लेकर पंचायत द्वारा हरसंभव सहयोग की बात कही।
वर्ष 2022 में पुलिस को हासिल उपलब्धियां
एसपी ने बताया कि ‘ड्रग एवं हिंसामुक्त, मेरा गांव-मेरी शान अभियान के दौरान वर्ष 2022 में जिला पुलिस को अनेक उपलब्धियां हासिल हुई हैं। इस वर्ष पुलिस द्वारा 40 सेमिनार आयोजित कर हजारों लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नशे से पीडि़त लोगों के चैकअप के लिए 2 मेडिकल कैम्प लगवाए गए। शुरूआत में गोद लिए 10 गांवों की संख्या को नए साल में बढ़ाकर 15 कर दिया गया है, इनमें दरियापुर, अहलीसदर, हिजरावां खुर्द, खूनन व फुलां को शामिल किया गया है। वर्ष 2022 में जिला पुलिस द्वारा नशे से पीडि़त 215 परिवारों की पहचान की गई। नशे से पीडि़त 75 लोगों का इलाज व उनको दवाईयां उपलब्ध करवाई गई वहीं नशा छोडऩे के इच्छुक 47 लोगों को उपचार के लिए नशामुक्ति केन्द्र में दाखिल करवाया गया। फतेहाबाद पुलिस के प्रयासों से 29 लोग पूरी तरह नशा छोड़कर अब सामान्य जीवन जी रहे हैं। एसपी ने बताया कि पिछले एक वर्ष में नशामुक्ति टीम द्वारा लोगों को जागरूक करने के कारण चयनित गांवों में कोई नया युवा नशे की गिरफ्त में नहींआया है। करीब 100 परिवारों में घरेलू हिंसा व झगड़ों का टीम द्वारा निदान किया गया है।
नशा तस्करों पर फतेहाबाद पुलिस की कार्यवाही तेज
वर्ष 2022 में फतेहाबाद पुलिस जहां युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए उन्हें इस सामाजिक बुराई से दूर करने में कामयाब रही वहीं जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ को लेकर भी ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी रखी गई। एसपी आस्था मोदी ने बताया कि इस वर्ष फतेहाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए 243 मुकदमें दर्ज कर 463 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इसके अलावा फतेहाबाद पुलिस ने करोड़ों रुपये का नशा भी बरामद किया है।
एसपी ने बताया कि वर्ष 2022 में फतेहाबाद पुलिस द्वारा करीब साढ़े 13 किलो अफीम, 12 ग्राम स्मै, 571 किलो चूरापोस्त, 316 किलो गांजा, करीब 5 किलो हेरोइन, 48203 नशीली गोलियां, 50 नशीले इंजेक्शन के अलावा 751 भांग के पौधे बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। नशा तस्करों की धरपकड़ के साथ-साथ उनकी प्रोपर्टी भी अटैच की जा रही है। इस वर्ष फतेहाबाद पुलिस द्वारा नशा बेचकर कमाई गई 7 लोगों की प्रोपर्टी को अटैच किया गया है। एसपी ने दोहराया कि वर्ष 2023 में भी जिला पुलिस ने अपने इस अभियान को जारी रखने का संकल्प लिया है और वर्ष 2023 में भी लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ नशा तस्करों की धरपकड़ जारी रहेगी।
कार्यक्रम मे विभिन्न गांवों के सरपंच, पंचायत मेम्बर, समाजिक संस्थाएं, ग्रामिण एंव गणमान्य लोगों सहित सैकड़ों मे स्कूली बच्चें शामिल रहे।