नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आया है। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने PGT की भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए नोटिफिकेशन 19 नवम्बर से जारी होगा जबकि 21 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे।
अलग-अलग विषयों के लिए कुल 3663 पोस्टों के भर्तियां निकाली गई हैं। जिनमें कंप्यूटर साइंस के लिए 1633, फाइन आर्ट के लिए 580, कॉमर्स के लिए 180, हिस्ट्री के लिए 220, म्यूजिक के लिए 80, मैथमेटिक्स के लिए 250, फिजिकल एजुकेशन के लिए 680, पॉलिटिकल साइंस के लिए 240 पदों पर भर्तियां निकाली गई है।
इन भर्तियों में सामान्य वर्ग के लिए 2125 पद निर्धारित किए गए हैं। जबकि अनुसूचित जाति के लिए 773, पिछड़ा वर्ग A के लिए 386, पिछड़ा वर्ग B के लिए 193, ईडब्ल्यूएस के लिए 386 पद रखे गए हैं। इन पदों के लिए सैलेरी स्ट्रक्चर 47600 से 1,51,100 रुपये निर्धारित किया गया है।