फतेहाबाद। हाल ही में ग्राम पंचायत से शहरी क्षेत्र में शामिल हुए आजाद नगर में आज प्रशासनिक टीम ने नशे के कारोबार में संलिप्त एक पिता-पुत्र के मकान को ढहा दिया। पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे नगर परिषद के कर्मचारियों ने मकान पर हथौड़े चलाकर गिरा दिया। हालांकि मकान काफी पुरानी हालत में था। बताया जा रहा है व्यक्ति पर नशा तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। हरियाणा में अब लगातार नशा का कारोबार करने वालों की प्रोपर्टी पर सरकार एक्शन ले रही है। गृह मंत्री अनिल विज बार-बार इस बात को लेकर चेतावनी दे रहे हैं कि या तो तस्कर हरियाणा छोड़ दें या नशा तस्करी छोड़ दें।
जानकारी मिली है कि आजाद नगर के रहने वाले अजविंद्र सिंह और मलकीत सिंह के मकान पर आज कार्रवाई की गई है। अजविंद्र पर कई मामले दर्ज बताए गए हैं। जिसको लेकर आज यह कार्रवाई की गई। आज नगर परिषद के कर्मचारी हथौड़े व अन्य सामान लेकर यहां पहुंचे और आरोपी के मकान को तोडऩे की कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस बल भी साथ रहा, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके। प्रशासन की इस कार्रवाई को देखकर लोग हैरान रहे।