आदमपुर उपचुनाव अपडेट: वकील और पूर्व सरपंच के पुत्र में झड़प, एसपी पहुंचे

हिसार। आदमपुर सीट पर उपचुनाव का मतदान जारी है। मतदान की रफ्तार दोपहर तक धीमी है। 11 बजे तक मात्र 22.51 प्रतिशत ही मतदान हो पाया है। अब दोपहर 1 बजे तक 41 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस बीच आदमपुर गांव के स्कूल में बने मतदान केंद्र पर विवाद हो गया। यहां एडवोकेट राकेश के साथ पूर्व सरपंच के बेटे व भतीजे की झड़प हो गई। विवाद की सूचना पाकर स्वयं एसपी हिसार मौके पर पहुंचे और मामला शांत करवाया। वहीं इससे पहले खबर आई थी कि दड़ोली गांव में बीती आधी रात को एक युवक वोट खरीदने पहुंचा। खबरों के अनुसार उसने एक युवती को 3 हजार रुपये का लालच दिया था और उसने रुपये न लेकर निर्वाचन अधिकारी काो शिकायत देदी। जिसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया।

ALSO READ  Haryana Congress Star Campaign List : कांग्रेस ने हरियाणा के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की सूची ! बीरेंद्र सिंह को तरजीह, पर किरण का नाम नहीं

सुबह 9 बजे तक 10.5 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। पोलिंग बूथों पर भी वोटर्स कम ही नजर आ रहे हैं। सुबह-सुबह ही भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई अपने पिता कुलदीप बिश्नोई व मां रेणुका के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे। इससे पहले वे मंदिर भी गए और पूर्व सीएम भजनलाल की समाधि स्थल पर भी गए, जहां उन्होंने माथा टेका। आप प्रत्याशी सत्येंद्र ने भी मतदान से पहले मंदिर जाकर बजरंग बली जी को माथा टेका। कांग्रेस प्रत्याशी जेपी लगातार बूथ पर दौरा कर रहे हैं। एक बूथ पर उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की अनदेखी और कुलदीप के नकारेपन का बदला लेगी।

मतदान अपडेट्स

सुबह 9 बजे तक 10.5 प्रतिशत मतदान
दोपहर 11 बजे तक 22.51 प्रतिशत मतदान
दोपहर 1 बजे तक 41 प्रतिशत मतदान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *