मानसा। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के करीब 7 माह बाद अब उनके परिवार पर हमले होने के इनपुटस मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं। सिद्धू मूसेवाला के घर के आसपास मानसा पुलिस ने सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया गया है। वहीं पूरे गांव को सील कर दिया गया है। आने जाने वाले हर वाहन की तलाशी ली जा रही है। मूसेवाला हत्या के बाद किरकिरी करवा चुकी पंजाब पुलिस अब कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। सिंगर के घर के बाहर 150 के करीब पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं, जो हर समय परिवार व घर की हिफाजत करेंगे। एलएमजी युक्त वाहन भी यहां खड़े कर दिए गए हैं।
अपने बेटे सिद्धू मूसेवाला को इंसाफ दिलाने की मांग बलकौर सिंह लंबे समय से कर रहे हैं और हर संभव कोशिश में जुटे हैं। अब खबर मिल रही है कि पुलिस को खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिले हैं कि सिद्धू मूसेवाला के परिवार पर हमला हो सकता है। गैंगस्टरों के खिलाफ बयान देने पर उन्हें धमकियां भी मिली थीं। इन्हीं धमकियों और इनपुटस के बाद अब पंजाब पुलिस चौकस हो गई है और मूसेवाला परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।