फतेहाबाद। क्षेत्र में बीती रात सीजन की पहली धुंध देखने को मिली। आधी रात के बाद पूरे क्षेत्र में घना कोहरा छाने लगा। जिसके चलते आज तड़के कई जगह हादसे देखने को हादसों में कई लोगों को चोटें लगी, लेकिन शुक्र है कि सभी हादसों में जान माल का नुकसान होने से बच गया। भूना में फतेहाबाद रोड पर एक साथ चार गाडिय़ां भिड़ गईं तो वहीं खान मोहम्मद के पास एक रोडवेज बस की तूड़े से भरी ट्राली से साइड लग गई। वहीं भिरडाना के पास भी एक कार और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हुई। देर रात फतेहाबाद के हांसपुर रोड पर भी एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर पलट गई।
पहला हादसा देर रात करीब 11 बजे हांसपुर रोड पर हुआ, जहां टूटी सड़क और तेज रफ्तार के चलते एक कार अनियंत्रित हो गई और इसके बाद पेड़ से टकराते हुए पलट गई। मौके पर ही प्रधान डेयरी के कारिंदे मौजूद थे, जिन्होंने कार सवारों को बाहर निकाला। चार लोगों को चोटें लगी होने पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
वहीं भूना के फतेहाबाद रोड पर चारे से भरी ट्राली के पीछे कार जा घुसी, कार के पीछे निजी बस और उसके उसके पीछे एक ट्राला टकरा गया। गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। वहीं खान मोहम्मद के पास अलीका से आ रही रोडवेज बस की साइड फतेहाबाद की तरफ से जा रही तूड़े की ट्राली से लग गई, जिसकारण ट्राली से तूड़ी बिखर गई और रास्ता अवरुद्ध हो गया। यहां भी अप्रिय घटना होने से टल गई।
उधर भिरडाना के शेखपुर रोड पर एक कार और ट्रैक्टर में टक्कर होने की खबर है। टक्कर में ट्रैक्टर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में एक को चोटें लगी।