फतेहाबाद। हिसार रोड स्थित नए बसस्टैंड के सामने विगत दिवस बनाए गए ब्रेकर खूनी साबित हो रहे हैं। बनने के मात्र एक दिन के भीतर ही ब्रेकर ने एक नौजवान की बलि ले ली। बीती देर रात ब्रेकर से उछलकर एक बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसकी मौत हो गई। ब्रेकर बनाने को लेकर विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही है। एक तो ब्रेकर को ऊंचा बना दिया गया है और दूसरा ब्रेकर का पता बताने के लिए रंग आदि भी नहीं किया गया, जिसकारण हाइवे पर अचानक खड़ा ब्रेकर आ जाने से अधिकतर लोगों को इसका पता नहीं चल पाता और वाहन ऊछल कर अनियंत्रित हो जाता है। साथ ही बस स्टैंड के बाहर कोई लाइट व्यवस्था भी नहीं है, जिससे अंधेरे के समय ब्रेकर लोगों को दिख सके।
जानकारी मिली है कि मंगाली निवासी 24 वर्षीय प्रवीण फतेहाबाद के भट्टू रोड पर एक होटल में बतौर मैनेजर काम करता था। उसकी रिश्तेदारी में शादी थी। रात को अपना काम निपटा वह 11 बजे के करीब बाइक पर अपने गांव जाने के लिए निकला था। बस स्टैंड के बाहर पहले कोई ब्रेकर नहीं था, लेकिन अब ब्रेकर बनने पर अंधेरे में वह इसे भांप नहीं पाया और अचानक ब्रेकर आने पर बाइक ब्रेेकर पर उछल गया। जिससे वह सड़क जा गिरा और युवक की मौत हो गई। कई और लोगों ने भी शिकायत की है कि ब्रेकर सही न बन पाने के कारण वे हादसे का शिकार होते-होते बचे हैं।