फतेहाबाद। शहर के डीएसपी रोड स्थित कई क्षेत्रों में देर रात ‘चुड़ैल’ नजर आई। लोगों ने इसकी वीडियो बनाई और फेसबुक पर डालकर पूछा कि यह क्या है? वीडियो में चुड़ैल लोगों से शमशान भूमि का पता पूछती है और कहती है, उसका दोस्त यहां रहता है और वह 200 सालों से यहां आ रही है। दरअसल यह सच्चाई नहीं बल्कि प्रैंक वीडियो बनाने का कीड़ा अब फतेहाबाद में भी आ गया है। आपने इंटरनेट पर कई तरह के प्रैंक वीडियो देखे होंगे, जिसमें लोगों से मसखरी की जाती है और हिडन कैमरे में सब रिकॉर्ड किया जा रहा होता है।
देर रात ऐसा ही मजाक कुछ युवाओं ने लोगों से किया और उन्हें डराने के लिए प्रैंक वीडियो बनाने के लिए भूत और चुड़ैल का वेश धारण कर लोगों से मजाक किया। हालांकि इसको लेकर कुछ लोगों ने विरोध भी जताया। लोगों का कहना था कि रात के अंधेरे में सुनसान रास्ते में इस प्रकार किसी को चुडै़ल के रूप में देखकर किसी कमजोर दिल वाले की तबीयत बिगड़ सकती है।
वीडियो में चुड़ैल के रूप में एक युवती पार्क में सोये व्यक्ति को जाकर कहती है कि शमशान भूमि किधर है, मेरा दोस्त वहां रहता है और वह 200 सालों से वहां जा रही है। मुझे वहां छोड़ आओ, नहीं तो श्राप दे देगी। इस तरह से आने जाने वाले लोगों को रोककर डराया और बाद में बताया कि वे यह सब मनोरंजन के लिए कर रहे हैं।