Haryana lasted news

New update for students who could not appear in Secondary and Senior Secondary exams or compartment students, check immediately

Hbse latest update : सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी की परीक्षा नहीं दे पाए विद्यार्थियों या कम्पार्टमेंट वाले छात्रों के लिए नया अपडेट, फटाफट करे चेक

Hbse latest update : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव ने आज यहां जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा मार्च-2024 में जो परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे सके अथवा जिनका परिणाम कम्पार्टमैंट घोषित हुआ है, या जो परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम से सन्तुष्ट नहीं है, वे आशिंक/पूर्ण विषयों की परीक्षा हेतु तथा सैकेण्डरी के जिन परीक्षार्थियों का परिणाम अनुतीर्ण घोषित हुआ है वे फ्रैश श्रेणी में बतौर स्वयंपाठी परीक्षार्थी जून/जुलाई-2024 की परीक्षा में प्रविष्ट हो सकते है।

उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) की  केवल कम्पार्टमैंट एक दिवसीय पूरक परीक्षा जुलाई-2024 के लिए परीक्षार्थी 16 मई, 2024 से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सैकेण्डरी/सैकेण्डरी सह-पूर्व मध्यमा एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा जून/जुलाई-2024 के लिए परीक्षार्थी बिना विलम्ब शुल्क 900/- रू० के साथ पंजीकरण की तिथि 16 से 26 मई, 2024 निर्धारित की गई है।* उन्होंने आगे बताया कि 100/- रू० विलम्ब शुल्क के साथ पंजीकरण तिथि 27 से 31 मई, 2024 रहेगी।

 

इसी प्रकार 300/- रू० विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियाँ 01 जून से 05 जून, 2024 तथा 1000/- रू० विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियाँ 06 से 10 जून, 2024 तक रहेगी।

उन्होंने आगे बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को भली-भांति पढ़ते हुए समय रहते आवेदन करना सुनिश्चित करें। अन्तिम तिथि उपरान्त किसी भी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर बोर्ड की वेबसाइट पर जारी हेल्पलाइन नम्बर एवं ई-मेल [email protected][email protected]  के माध्यम से सम्पर्क करते हुए समाधान करवाना सुनिश्चित करें।

Hbse latest update : सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी की परीक्षा नहीं दे पाए विद्यार्थियों या कम्पार्टमेंट वाले छात्रों के लिए नया अपडेट, फटाफट करे चेक Read More »

The driver gave the driving of the bus full of passengers to his friend, the passengers created ruckus

Haryana Roadways News : ड्राईवर ने यात्रियों से भरी बस की ड्राईविंग अपने दोस्त को दी, यात्रियों ने किया हंगामा

Haryana Roadways News : हरियाणा रोडवेज विभाग में किलोमीटर स्कीम के तहत चलने वाली टोहाना बूथ की बस में ड्राईवर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यात्रियों से भरी बस को ड्राईवप ने अपने किसी दोस्त के हाथ में बस की स्टेयरिंग थमा दी। बस के टोहाना पहुंचने पर अन्य वाहन ड्राईवरों को परेशानी हुई तो उन्होंने बस को रुकवा कर हंगामा कर दिया। लोगों के गुस्से को देख तुरंत युवक ने ड्राइवर सीट छोड़ी और आनन- फानन में ड्राईवर सीट पर आकर बैठ गया।

 

 

ड्राईवर काे किया गया बर्खास्त

बस में चल रही ड्राईवर की लापरवाही के पूरे मामले को लोगों ने वीडियो में कैद कर लिया। पहले ड्राईवर द्वारा स्वंय बस चलाने की बात कही तो बस के यात्रियों ने उसे झूठा बता दिया, इसके बाद चालक ने युवक के रोडवेज में अप्रेंटिस पर लगे होने की बात कही। इस मामले पर विभाग ने एक्शन लेते हुए रोडवेज विभाग के एसएस विनोद कुमार उक्त लापरवाह बस ड्राईवर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।

 

 

उकलाना से टोहाना आ रही बस का पूरा घटनाक्रम

हरियाणा रोडवेज यात्रियों से भरी उकलाना से टोहाना आ रही थी। रोडवेज में सवार यात्रियों ने मीडिया को अपनी आपबीत्ति बताते हुए कहा कि, टोहाना के करीब पहले बस ने अन्य वाहनों को रेस ड्राइविंग करते हुए कट मारे तो बाद में एक स्पीड ब्रेकर पर बस अपने- आप पीछे आ गई। जिससे पीछे खड़े वाहनों को खतरा हो गया। इस पर उन्होंने देखा तो पाया कि, बिना वर्दी में बैठा युवक बस में सवार होकर बस चला रहा था और ड्राईवर और कंडक्टर बस में दूसरी सीटों पर आराम फरमा रहे थे।

 

 

यात्रियों ने बनाई वीडियो 

यात्रियों द्वारा वीडियो बनाता देखकर युवक तुरंत सीट से उठ गया। जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम राकेश कुमार बताया गया है। वहीं, ड्राईवर ने पहले कहा कि बस वो ही चला रहा था, बल्कि वो युवक नहीं। इस बात पर विरोध करते हुए यात्रियों ने बताया कि, युवक ही बस चला रहा था। इस प्रकार ड्राईवर फिर अपनी बात से पलटते हुए बोलने लगा कि, यह युवक बस सीख रहा है। इस पर यात्रियों ने सवाल किया कि, ड्राइविंग सीखने के लिए अलग से बस है तो यात्रियों की जान जोखिम में क्यों डाली। इस सवाल पर ड्राईवर और कंडक्टर ने चुप्पी साध ली। इस तरह बस में सवार यात्रियों ने सरकार व प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। पर किसी यात्रि ने कोई लिखित शिकायत नही दी है। 

Haryana Roadways News : ड्राईवर ने यात्रियों से भरी बस की ड्राईविंग अपने दोस्त को दी, यात्रियों ने किया हंगामा Read More »

Tau jumped and danced for six minutes on the song "Saasre Na Jaungi Jamai Tera Yaar Sai", the video got more than 60 lakh views.

Haryanvi Stage dance viral : ” सासरे ना जाऊंगी जमाई तेरा यार सै ” के गाने पर ताऊ ने छह मिनट तक कूद-कूदकर किया डांस, वीडियो को 60 लाख से ज्यादा व्यूरस मिलें

Haryanvi Stage dance viral : हरियाणा के मशूहर डांसर अन्‍नू चौधरी एक रागनी के कार्यक्रम में परफॉर्म कर रही थीं। पर इससे पहले कि वह स्‍टेज पर अपना डांस शुरू करतीं, अचानक एक ताऊ कूदकर स्‍टेज पर पहुंच जाता हैं और फिर अगले साढ़े छह मिनट तक अन्‍नू के साथ गजब डांस करता हैं। उनकी फुर्ती भी गजब की है। देखकर आप भी दंग हो जाएंगे कि ना जाने, उनमें इस उम्र में यह फुर्ती कहां से आई है।

 

 

 

इस यूट्यूब चैनल पर डांसर ताऊ की विडियो

बता देें कि , यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर गोला म्‍यूजिक देहाती रसिया नामक चैनल है, जहां यह वीडियो दो साल पहले शेयर किया गया है। वीडियो का टाईमलाईन 6 मिनट और 43 सेकेंड लंबा है। जब तक न्यूज लिखे जाने  6 म‍िल‍ियन से अध‍िक बार यानी 60 लाख से अध‍िक बार देखा जा चुका है।

 

 

 

ताऊ ने लगाए गजब के डुमके

अन्‍नू चौधरी नीले रंग के चमकदार सूट में स्‍टेज पर पहुंची हैं। वह रुचिका जांगिड़ और अमनराज गिल के बेहद मशहूर लोकगीत ‘सासरे ना जाऊंगी जमाई तेरा यार सै’ पर परफॉर्म कर रही हैं। हम देखते हैं कि वह जैसे ही स्‍टेज पर आती हैं, पीछे से सफेद धोती-कुर्ता और पगड़ी में एक ताऊ भी कूदते हुए पहुंच जाते हैं। इसके बाद वह कूद-कूदकर डांस करने लगते हैं और अन्नू चौधरी के साथ गजब के डूमके लगाता है।

Haryanvi Stage dance viral : ” सासरे ना जाऊंगी जमाई तेरा यार सै ” के गाने पर ताऊ ने छह मिनट तक कूद-कूदकर किया डांस, वीडियो को 60 लाख से ज्यादा व्यूरस मिलें Read More »

Amit Shah's rallies to be held in Haryana postponed, Barala informed

Lok Sabha Election 2024 : हरियाणा में होने वाली अमित शाह की रैलियां स्थगित, बराला ने दी सूचना

Lok Sabha Election 2024 : हरियाणा में 25 मई को हो रहे लोकसभा के छठे चरण में मतदान को लेकर हरियाणा में सभी पार्टियों के स्थानीय नेताओं ने अपने बड़े स्टार नेताओं के लिए चुनावी रैलियों की तैयारी शुरु कर दी है। इसी बीच  लोकसभा चुनावों को लेकर हरियाणा में होने वाली अमित शाह की रैलियां स्थगित कर दी गई है। अमित शाह के द्वारा 16 मई और 17 मई को रैलियां की जानी थी और भाजपा के पक्ष में प्रचार करना था, लेकिन उन रैलियों को स्थगित कर दिया गया है। इस बात की सूचना भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने दी।

 

 

सुभाष बराला ने किसानों के विरोध पर क्या कहा ?

प्रेस कॉन्प्रेस करते हुए सुभाष बराला ने सबसे पहले भाजपा के 400 सीट पार करने के नारे को लेकर कहा कि, भाजपा अबकी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में 400 सीट पार कर रही है। किसानों के विरोध पर सुभाष बराला ने कहा है कि, किसान आंदोलन के समय जो कानून बनाए गए थे, वह पीएम मोदी ने वापस ले लिए थे। इसके बाद भी हम किसानों की मांगों को लगातार हल करने का प्रयास कर रहे है। लेकिन कुछ नेता लोग किसान आंदोलन में थे, उनमें से अधिकतर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं और वही लोग विरोध कर रहे हैं।

 

 

देवेंद्र सिंह बबली पर बराला ने क्या कहा ?

देवेंद्र सिंह बबली के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर सुभाष बराला ने कहा है कि, उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है कि, कौन भाजपा में आ रहा है और कौन बाहर जा रहा है, मगर उन्हें सिर्फ इतना जरूर पता है कि, जनता भाजपा के साथ है।

Lok Sabha Election 2024 : हरियाणा में होने वाली अमित शाह की रैलियां स्थगित, बराला ने दी सूचना Read More »

Election Commission strict on attack by farmers on Lok Sabha candidates in Haryana, DCs of districts summoned

Haryana Lok Sabha Election 2024 : हरियाणा में लोकसभा उम्मीदवारों पर किसानों द्वारा हमले को लेकर चुनाव आयोग सख्त, जिलों के डीसी हुए तलब

Haryana Lok Sabha Election 2024 : हरियाणा में लोकसभा उम्मीदवारों पर ग्रामीण किसानों द्वारा हो रहे लगातार हमले को लेकर चुनाव आयोग सख्त हो गया है। चुनाव आयुक्त ने हमलावर किसानों वाले जिलों के डीसी से रिपोर्ट की मांग की है। इस रिपोर्ट में डीसी को आयोग को बताना होगा कि, चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवार पर हमला करने वाले कौन थे और उनके खिलाफ क्या प्रशासनिक कार्रवाई की गई है।

 

 

लोकसभा के उम्मीदवारों को मिलेगी पर्सनल सिक्योरिटी

हरियाणा में लोकसभा उम्मीदवारों पर किसानों द्वारा विरोध करते समय हो रहे हमले को देखते हुए चुनाव आयोग ने हरियाणा के हर जिला प्रशासन को उम्मीदवारों की सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए हैं। ताकि उम्मीदवार सुरक्षित रूप में प्रचार कर सकें, इसलिए आयोग ने सभी उम्मीदवारों को पर्सनल सिक्योरिटी देने का फैसला लिया है। इसको लेकर हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को भी निर्देश दिए गए हैं। उम्मीदवारों की सुरक्षा को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया है कि, राष्ट्रीय पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों को 2 PSO दिए जाएंगे। वहीं, क्षेत्रीय पार्टी के उम्मीदवारों को एक PSO दिया जाएगा।

 

 

जजपा और भाजपा नेताओं पर हो रहे है हमले

हरियाणा में जजपा और भाजपा के उम्मीदवारों का पिछले कुछ समय से ग्रामीण किसानों द्वारा लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इन विरोध प्रदर्शनों के दौरान कई बार स्थिति बेकाबू हो जाती है। पिछले दिनों उचाना में हिसार से जजपा उम्मीदवार नैना चौटाला पर हमला हुआ था। इस दौरान हमले में कई जजपा कार्यकर्ताओं को चोटें आई थीं। इसी प्रकार पूर्व सिरसा से भाजपा उम्मीदवार अशोक तंवर की गाड़ी पर भी डंडे मारे गए थे। 

 

Haryana Lok Sabha Election 2024 : हरियाणा में लोकसभा उम्मीदवारों पर किसानों द्वारा हमले को लेकर चुनाव आयोग सख्त, जिलों के डीसी हुए तलब Read More »

In Bhiwani, the student broke the head of the lecturer in the school, ruckus broke out for 1 hour after the result was stopped.

Haryana Crime news : भिवानी में छात्र ने स्कूल में फोड़ा लेक्चरर का सिर, रिजल्ट रोकने पर भड़का 1 घंटे तक हंगामा

Haryana Crime news : हरियाणा के भिवानी में बोर्ड द्वारा रिजल्ट रोके जाने से नाराज होकर एक छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर लेक्चचर पर हमला कर दिया। हमले में टीचर का सिर फूट गया। वारदात भिवानी के गांव सांगा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की है। छात्र प्रेक्टिकल में अब्सेंट था और इस वजह से रिजल्ट रोक लिया गया। घायल लेक्चरर को भिवानी के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इस दौरान करीब एक घंटे तक स्कूल में खूब हंगामा हुआ।

 

 

भिवानी के गांव मदीना के रहने वाले लेक्चरर राजकुमार ने बताया कि उसकी ड्यूटी गांव सांगा के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में है। उसने बताया कि वह हिंदी विषय पढ़ाते हैं। उनके स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं कक्षा के छात्र का प्रेक्टिकल में एब्सेंट रहने के कारण हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने रिजल्ट रोक लिया। छात्र इससे नाराज होकर अपने साथियों को लेकर स्कूल में घुस आया। सभी युवकों के हाथों में डंडे थे।

 

 

छात्र व उसके साथी अचानक से स्कूल के अंदर घुस आए और स्कूल स्टाफ के साथ साथ गाली गलौज शुरू कर दिया। उसने उनको रोकना चाहा तो 12वीं कक्षा के छात्र ने उनके सिर पर डंडे से हमला कर दिया। इससे उसका सिर फूट गया और वह खून से लथपथ हो गया। छात्र ने इसके बाद उसे जाति सूचक गालियां और जान से मारने की धमकी दी। इसको लेकर स्कूल में करीब 1 घंटे तक हंगामा हुआ। घायल लेक्चरर को स्कूल स्टाफ ने भिवानी के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया हैं। सदर थाना पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Haryana Crime news : भिवानी में छात्र ने स्कूल में फोड़ा लेक्चरर का सिर, रिजल्ट रोकने पर भड़का 1 घंटे तक हंगामा Read More »

Due to extreme heat in Haryana, the condition of people will become worse, Meteorological Department has issued yellow alert.

Haryana Hit Wave weather : हरियाणा में भीषण गर्मी से लोगों का हाल होगा अब बद्हाल, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Haryana Hit Wave weather : हरियाणा में अब शरीर को झुलसाने वाली भीषण गर्मी अब लोगों के पसीनों से बद्हाल कर देगी। मौसम विभाग ने लू पर अनुमान लगाते हुए प्रदेशभर में येलो अलर्ट जारी किया है। मई माह में दक्षिण हरियाणा के 10 जिलों में भीषण गर्मी से हालत हद से ज्यादा बद्हाल से भरे हो सकते हैं। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि, यहां दिन का अधिकतम पारा 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है। वहीं, अन्य जिलों में थोड़ी राहत बहुत मिलने के आसार है।

हरियाणा (Haryana Hit Wave weather) के कई जिलों में भीषण गर्मी का कहर बरसेगा। पूर्वअनुमान के मुताबिक 30 से 40 की रफ्तार से गर्म हवाएं यानी लू चलेंगी, जिसके कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी। इस बार करीब एक माह देरी से लू की एंट्री हुई है, जो भीषण गर्मी में लोगों का जीना बद्हाल कर देगी ।

 

 

हरियाणा के 10 जिलों में बढ़ेगी गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण हरियाणा (Haryana Hit Wave weather) के जिलों में ज्यादा हालात नुकसानदायक हो सकतें हैं। जैसे महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत समेत 10 जिलों में 4 से 5 दिनों के अंत्तराल में अधिकतम पारा 44 से 46 डिग्री तक पहुंच सकता है। इस प्रकार गर्मी के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी की आशंका है। उत्तर हरियाणा के जिलों में तापमान 44 डिग्री तक रहने का अनुमान है।

 

 

पूरे मई माह तक रहेगा भीषण गर्मी का कहर

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार हरियाणा (Haryana Hit Wave weather) में 31 मई तक गर्मी का कहर बरफेगा है। इसी के साथ गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत 20 करोड़ यूनिट से ज्यादा पहुंच सकती है। हरियाणा में 1 से 13 मई के दौरान सामान्य से 40% कम बरसात हुई है। इस अंत्तराल में प्रदेश में 4.2 MM बरसात हुई है, जबकि आमतौर पर बरसात 7 MM होती है। वहीं पिछले 24 घंटे में हरियाणा में 0.2 MM बारिश हुई है। करनाल में 2.2 MM, नूह में 0.9, पलवल में 0.8 सिरसा में 0.8 और पानीपत में 0.1 MM बरसात हुई है।

Haryana Hit Wave weather : हरियाणा में भीषण गर्मी से लोगों का हाल होगा अब बद्हाल, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट Read More »

Himmat Singh will be the new chairman of HSSC: Additional Advocate General of Haryana, government sought permission for appointment from Election Commission

Hssc new chairmen : HSSC के नए चेयरमैन होंगे हिम्मत सिंह : हरियाणा के एडिशनल एडवोकेट जनरल, सरकार ने चुनाव आयोग से नियुक्ति की परमिशन मांगी

Hssc new chairmen : हरियाणा सरकार ने हिम्मत सिंह को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू होने के कारण नियुक्ति की घोषणा नहीं की गई है। सरकार ने इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग (ECI) से अनुमति मांगी है। अनुमति मिलते ही आधिकारिक रूप से उनकी नियुक्ति की जाएगी।

Himmat Singh will be the new chairman of HSSC: Additional Advocate General of Haryana, government sought permission for appointment from Election Commission
Himmat Singh will be the new chairman of HSSC: Additional Advocate General of Haryana, government sought permission for appointment from Election Commission

 

 

रोड़ जाति से हैं हिम्मत सिंह
हिम्मत सिंह (Hssc new chairmen) कैथल जिले के खेड़ी मटरवा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से BA LLB व LLM किया है। उन्हें वकील के तौर पर प्रैक्टिस करते हुए करीब 16 साल हो गए हैं। मौजूद समय में वह एडिशनल एडवोकेट जनरल (AAG) की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। हिम्मत सिंह रोड़ समाज से हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Hssc new chairmen) के अध्यक्ष बनने के रूप में रोड़ जाति को सरकार में एक बड़ा प्रतिनिधित्व मिला है। करनाल व कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां रोड़ जाति का अच्छा खासा प्रभाव है।

 

 

हिम्मत सिंह CCTNS के कोऑर्डिनेटर रह चुके
इसके अलावा, हिम्मत सिंह ई-कस्टडी सर्टिफिकेट पहल, डिजिटल इंडिया अभियान का विकास और कार्यान्वयन का भी हिस्सा रहे हैं। उन्होंने हरियाणा में अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम (CCTNS) डेटा एकीकरण परियोजना के कोऑर्डिनेटर के रूप में भी कार्य किया है।

 

 

15 मार्च को भोपाल सिंह खदरी ने दिया था इस्तीफा
भोपाल सिंह खदरी इससे पहले HSSC के चेयरमैन थे। उन्होंने 15 मार्च 2024 को इस्तीफा दे दिया था। 12 मार्च को नायब सैनी के मुख्यमंत्री बनने के बाद खदरी ने यह फैसला लिया था। उनकी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विश्वासपात्रों में गिनती की जाती है। वह पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रतनलाल कटारिया के सचिव भी रह चुके हैं। भोपाल सिंह की प्रशंसा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैंं।

Hssc new chairmen : HSSC के नए चेयरमैन होंगे हिम्मत सिंह : हरियाणा के एडिशनल एडवोकेट जनरल, सरकार ने चुनाव आयोग से नियुक्ति की परमिशन मांगी Read More »

Haryana farmer's son won gold medal, Anand Mahindra praised Parvez after seeing his fast race

Indian Athletic Player Story : हरियाणा के किसान के बेटे ने जीता गोल्ड मेडल, परवेज की तेज दौड़ देखकर आनंद महिंद्रा ने की सराहना

Indian Athletic Player Story : शनिवार को भारतीय एथलीट परवेज खान ने एसईसी ट्रैक एंड फील्ड आउटडोर चैंपियनशिप 2024 में 1500 मीटर और 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर फाइनल इवेंट में जगह बनाई। अगले दिन रविवार को आयोजित टूर्नामेंट में 1500 मीटर स्पर्धा में गोल्ड और 800 मीटर में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।

 

 

उधोगपति आनंद महिंद्रा ने परवेज के शानदार प्रर्दशन की सराहना

हरियाणा के नूंह जिले के तावडू उपमंडल के गांव चाहल्का के रहने वाले राष्ट्रीय खेलों के स्वर्ण पदक विजेता परवेज खान ने अमेरिका के फ्लोरिडा में एसईसी चैंपियनशिप में एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बता दें कि यहां तक पहुंचने वाले वह पहले (Indian Athletic Player Story) भारतीय एथलीट हैं। परवेज खान की रफ़्तारी दौड़ देखकर लोगों के साथ–साथ उद्योगपति ने भी प्रभावित होकर सराहना की हैं। परवेज की दौड़ को देखकर महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर परवेज की वीडियो शेयर कर उनकी जमकर सराहना की है। दौड़ स्पर्धा में प्रथम आकर परवेज खान ने ओलंपिक में जगह बनाने की राह आसान कर ली है।

 

 

परवेज का कैसा रहेगा ओलंपिक का सफर ?

अमेरिका के फ्लोरिडा में आयोजित एसईसी ट्रैक एंड फील्ड आउटडोर चैंपियनशिप 2024 में 20 वर्षीय परवेज खान ने क्वालिफाइंग रेस में 800 मीटर को 1.48.33 मिनट में और 1500 मीटर 3.44.98 मिनट में पूरी कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। अगली रविवार की रात काे 1500 मीटर दौड़ के इस फाईनली मुकाबले में विभिन्न देशों के 9 एथलिटों ने भाग लिया। ऐसें में सभी एथलिटों को पछाड़ते हुए परवेज ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। वहीं 800 मीटर स्पर्धा में तीसरे स्थान पर आकर कांस्य पदक विजेता बने।

बता दें कि, इससे पहले (Indian Athletic Player Story) परवेज अंडर 16 में 800 मीटर में नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके है। 2021–22 में लगातार परवेज नेशनल चैंपियन भी रह चुके हैं। एनसीएए ट्रैक पर भी दौड़ने वाला परवेज ऐसे पहले भारतीय है, जहां कोई भी भारतीय क्वालीफाई नहीं कर पाया। मीडिया से बात करते हुए परवेज के पिता नफीस अहमद ने बताया कि, 30 जून से पहले 1500 मीटर एथलीट खिलाड़ियों की रैंकिंग निकाली जाएगी। इसके बाद टॉप 2 एथलिटों को ओलंपिक में जाने का अवसर मिलेगा।

 

परवेज खान के जीवन के बारे में
हरियाणा के मेवात जिले के तावडू खंड के गांव चाहल्का के रहने वाले परवेज खान एक किसान के बेटे हैं। परवेज भारतीय नेवी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा ने परवेज की हुनर को देखते हुए उसे 4 साल के लिए अपने पास रखा है। यूनिवर्सिटी परवेज का खेल और रहन सहन का सारा खर्चा वहन कर रही है। ऐसे मे यूनिवर्सिटी परवेज के ऊपर 1 साल का 58 लाख रुपए खर्च कर रही है, पर पूरा खर्चा यूनिवर्सिटी वहन कर रही है।

 

 

सेना की भर्ती के लिए शुरू किया था दौड़ना

एक मीडियाकर्मी से बात करते हुए परवेज के पिता नफीस अहमद ने बताया कि, सेना में भर्ती के लिए तैयारी करने की इच्छा से प्रेरित होकर परवेज ने कम उम्र में ही दौड़ना शुरू कर दिया था। अपनी प्रतिभा को पहचानते उन्होंने सफलताओं के अवसरों की तलाश की और 13 साल की उम्र में नई दिल्ली चले गए। उन्होंने कहा कि वह मेवात क्षेत्र में हुनरबंदों की कमी नहीं है, पर खेल के उचित संसाधन नहीं मिलने से उनकी प्रतिभाएं बाहर नहीं आ रही हैं। जबकि बच्चों का हुनर यही दबकर रह जाता है।

Indian Athletic Player Story : हरियाणा के किसान के बेटे ने जीता गोल्ड मेडल, परवेज की तेज दौड़ देखकर आनंद महिंद्रा ने की सराहना Read More »