top viral news

This smartphone with 108MP camera quality is available with a powerful and powerful battery of 7800mAh. make offer soon

Moto G54 5G Launch : 108MP कैमरा कॉलिटी वाला ये स्मार्टफोन, धांसू और दमदार बैटरी 7800mAh के साथ मिल रहा है। जल्द करें ऑफर

Moto G54 5G Launch : हाल ही के दिनों में मोटोरोला कंपनी ने नया Moto G54 5G स्मार्टफोन लोन्च किया है। ऐसे में इस डिवाईस में आपको 108 एमपी की अच्छी गुणवत्ता वाला रियर कैमरा और दमदार 7800mAh वाली बैटरी मिलेगी। बता देें कि, ये डिवाईस बेस्ट फिचर्सों के साथ लॉन्च हुआ है और इसकी आरंभिक रेंज कीमत 11 हजार रुपये बताई जा रही है।

 

 

Moto G54 5G स्मार्टफोन के स्पेसिकेशन के बारे में

 

  • Moto G54 5G स्मार्टफोन में आपको 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन यानी सुपर AMOLED डिस्प्ले भी मिलेगा। जिसमें 120hz रिफ्रेश रेट दिया जायेगा।
  • आपको इस डिवाईस के डिस्प्ले पर 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगा है और साथ ही स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 7 की प्रोटेक्शन भी मिलेगी।
  • जबरदस्त  फोटोज खिंचने के लिए आपको 108 Megapixel का मेन रियर कैमरा और साथ ही 2 Megapixel का मैक्रो कैमरा मिलेगा
  • सेल्फी लेने के लिए आपको इस डिवाईस में 32 Megapixel का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा।
  • इस हेंडसेट में आपको धांसू परफॉर्मेंस करने के लिए MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर भी मिलेगा। 
  • इस फोन में आपको दमदार 7800mAh की बैटरी और 100w का धांसू चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
  • इस डिवाईस में आपको 6GB रैम और 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज का भी विकल्प दिया जायेगा। 

Moto G54 5G Launch : 108MP कैमरा कॉलिटी वाला ये स्मार्टफोन, धांसू और दमदार बैटरी 7800mAh के साथ मिल रहा है। जल्द करें ऑफर Read More »

This Motorola smartphone with 32MP selfie camera launched in India, is winning the hearts of customers with its powerful features.

Motorola edge 50 fusion Launch : भारत में 32MP सेल्फी कैमरे वाला मोटोरोला का ये स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, दमदार फीचर्स से जीत रहा है ग्राहको का दिल

Motorola edge 50 fusion Launch : भारत में आखिरकार मोटोरोला ने अपनी ऐज 50 सीरिज का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ऐसे में इस फोन के दमदार फीचर्स ने ग्राहको का दिल जीता है। बता दें कि, इस फोन में 6.7 इंच फुलएचडी+pOLED कर्व्ड स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा जैसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं।

 

 

 

Motorola edge 50 fusion के खासियत के बारे में

  • आपको Motorola edge 50 fusion में 6.7 इंच (2400×1080 पिक्सल) फुलएचडी+ 10-बिट OLED Endless Edge Display मिल रही है।
  • साथ ही आपको इस फोन में स्क्रीन HDT10+ सपोर्ट और इसका रिफ्रेश रेट 144Hz मिल रहा है। वहीं 360Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है।
  • आपको इस फोन में कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलेगा। साथ ही पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स तक भी मिलेगा।
  • आपको फोन में 2.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7s Gen 2.4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 710GPU मिलता है।
  • इस फोन में आपको 8GB एवं 12GB रैम विकल्प के साथ 256GB एवं 512GB इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प मिल रहा है।
  • आपको ये फोन प्रोसेसर ऐंड्रॉयड 14 के साथ मिल रहा है।
  • इस हैंटसेट में आपको अपर्चर एफ/1.88 और ओआईएस के साथ 50 Megapixel Sony LYT-700 प्राइमरी रियर कैमरा एंव 13 Megapixel अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मिल रहा है।
  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस हैंडसेट में आपको अपर्चर एफ/2.45 के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंड कैमरा मिल रहा है।
  • डिवाईस में आपको यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी एटमस और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेंगे।
  • हैंटसेट को पावर देने के लिए आपको 5000mAh की बैटरी मिल रही है। साथ ही 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है।

 

 

 

फोन की कीमत के बारे में जानें

  • Motorola edge 50 fusion आपको 8GB रैम एवं 128GB स्टोरेज वेरियंड की कीमत 22,999 रुपये में मिल रहा है।ज
  • जबकि आपको यह डिवाईस आपको 12GB रैम एवं 128GB स्टोरेज वेरियंड की कीमत 24,999 रुपये में मिल रहा है।
  • अगर आप इस डिवाईस को किसी दूसरे पुराने फोन के बदले खरीदते हो तो, आपको 2000 रुपये तक की छूट मिलेगी।
  • आपको बता दें कि, ICICI बैंक कार्ड के जरिए 9 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी मिल रहा है।

Motorola edge 50 fusion Launch : भारत में 32MP सेल्फी कैमरे वाला मोटोरोला का ये स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, दमदार फीचर्स से जीत रहा है ग्राहको का दिल Read More »

BSNL surprised other companies, 90 days validity will be available in Rs 91 plan

BSNL Best Plans news : BSNL ने अन्य कंपनियों को चौंकाया , 91 रुपये के प्लान में मिलेगी 90 दिन की वैलिडिटी

BSNL Best Plans news : एक समय था बीएसएनएल ग्राहकों के दिलों पर राज करती थी। कंपनी पर वक्त की और सरकार की मार ऐसी पड़ी कि ग्राहकों का एक बड़ा वर्ग प्राईवेट सेक्टर वाली टेलिकॉम की तरफ रुख करना शुरु कर दिया। अब ग्राहक आज के दौर में प्राईवेट सेक्टर की टेलिकॉम कंपनियों के बड़े-बड़े प्लान्स करवाने में नहीं हिचकते।  टेलिकॉम सेक्टर की एक मात्र सरकारी कंपनी बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए हमेशा ही सस्ते और अच्छे बजट प्लान्स ऑफर करती है। BSNL के पास जियो, एयरटेल और वीआई की तुलना में भले ही ग्राहक कम हों लेकिन कंपनी अपने प्लान्स से सभी को कड़ी टक्कर देती है। जब भी सस्ते प्लान की बात आती है तो BSNL सभी से कोसो दूर आगे निकल जाती है। 

 

 

कंपनी के पास कितने यूजर, जिनके लिए वो अच्छे प्लान्स तैयार करती हैं ?

बता दें कि, BSNL के पास इस समय 8 करोड़ के करीब यूजर्स हैं। अपने यूजर्स के लिए कंपनी ने अपनी लिस्ट में कई सारे ऐसे प्लान्स बनाती है कि जिनकी कीमत उम्मीद से भी ज्यादा कम है। क्योंकि गरीब वर्ग के लोग भी इन सेवाओं का फायदा उठा सके। बीएसएनएल (BSNL Best Plans news) के पास लंबी वैलिडिटी वाला एक प्लान ऐसा है कि, जिसमें 100 रुपये से कम कीमत में 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है। 

BSNL ने बनाया गजब का प्लान्स

भारतीय संचार निगम लिमिडेट (BSNL) ने अपने 91 रुपये वाले गजब प्लान से जियो, एयरटेल और वीआई को हैरान करते हुए उनकी हवा टाईट कर दी है। BSNL अपने ग्राहकों को सिर्फ 91 रुपये की कीमत में 90 दिन की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रही है। बता दें कि BSNL पहली ऐसी कंपनी है जो यूजर्स को 100 रुपये से कम कीमत में 3 महीने की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रही है। जबकि अन्य कंपनियां 500 – 600 रुपये में इतने ही महीनों में ही प्लान तैयार करती है।

इन यूजर्स के लिए है बेस्ट विकल्प

आपको बता दें कि BSNL का यह प्लान सभी यूजर्स के लिए नहीं है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं जो अपने फोन में BSNL के सिम को सेकंडरी सिम के तौर पर रखते हैं। BSNL के 91 रुपये के रिचार्ज से आप फोन को पूरे 90 दिन तक एक्टिव रख सकते हैं। आपको इस प्लान (BSNL Best Plans news) में कॉलिंग सुविधा नहीं मिलेगा, मगर आपके नंबर पर इनकमिंग की सुविधा बनी रहेगी। वहीं इस प्लान्स के कम बजट का फायदा गरीब दबके वर्ग के लोगों काे भी मिलेगा, जो दूर-दराज इलाकों में मजदूरी करके अपना घर चलाते हैं।

BSNL Best Plans news : BSNL ने अन्य कंपनियों को चौंकाया , 91 रुपये के प्लान में मिलेगी 90 दिन की वैलिडिटी Read More »

This Haryanvi song of Sapna Choudhary has been viewed more than one billion times on YouTube, come see which song it is.

Haryanvi Song Viral : यूट्यूब पर एक अरब से ज्यादा बार देखा जा चुका है सपना चौधरी का ये हरियाणवी गाना, आए देखें कौनसा है ये गाना 

Haryanvi Song Viral : जिस तरह बॉलीवुड में बड़ी एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग, डांसिंग के कारण अपने चाहने वालों के लिए सुपरस्टार कहलाती है। वैसे ही सपना चौधरी हरियाणवीं इंडस्ट्री में एक्टिंग और डांसिंग के कारण अपने चाहने वालों के लिए सुपरस्टार हैं। तकरीबन एक दशक तक सपना चौधरी ने हरियाणा के लोकगीतों के प्रोग्रामों में जाकर हरियाणा इंडस्ट्री में अपनी पहिचान बनाई है। इसलिए तब भी उनका कोई भी गाना रिलीज होता है तो सुपरहिट हो जाता है।

 

 

सपना का वो कौनसा गाना है जिसे 1 अरब व्यूज मिले

सपना चौधरी ने एक गाना जो ” तेरी आंख्या का यो काजल ” के बाद से इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया था। इसलिए जब भी उनका गाना रिलीज होता है तो वायरल (Haryanvi Song Viral) हो जाता है। क्योंकि इसका सबसे बड़ा कारण है कि सपना चौधरी के गाने शादी-विवाह और हर पार्टी में बजते हैं। हालांकि उनका एक ऐसा गाना है जिसके व्यूज सुनकर आप चौंक जाएंगे !  लाखों-करोड़ों में नहीं बल्कि अरबों में इस गाने को व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने का नाम है ” चटक- मटक “। इस गाने को हरियाणा कि जानमानी लोकप्रिय गायिका रेणुका पंवार ने गाया है।  रेणुका पंवार का एक ओर गाना 52 गज का दामन यूट्यूब पर एक अरब से ज्यादा व्यूज मिले है।

 

 

कब रिलिज हुआ था ” चटक-मटक ” गाना

सपना चौधरी का ये ” चटक- मटक ” गाना तीन साल पहले रिलीज हुआ था। इस गाने में सपना चौधरी देशी अंदाज में कभी-कभी घंघूट निकालकर डांस कर रही हैं। सपना चौधरी का ये देशी अंदाज इतना अदाकार था कि हर कोई उनके डांस की तारीफ करते लगा था। अब ये गाना इतना वायरल (Haryanvi Song Viral) हो गया है कि, इसे यूट्यूब पर एक अरब से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। ये गाना 2020 में रिलीज हुआ था। बता दें कि, म्यूजिक और इसके लिरिक्स बिट्टू सोरखी के हैं और इस गाने के डयरेक्टर कुलदीप राठी हैं।

 

Haryanvi Song Viral : यूट्यूब पर एक अरब से ज्यादा बार देखा जा चुका है सपना चौधरी का ये हरियाणवी गाना, आए देखें कौनसा है ये गाना  Read More »

Driver drove Audi car without helmet, traffic police issued challan, come know what is the matter

Viral News : ड्राईवर ने हेलमेट बगैर चलाई ऑडी कार तो ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया चालान, आए जानें क्या है मामला

Viral News : ऑनलाईन दुनिया में जहां लोगों सुविधा मिली हैं, तो वहां उन्हें कभी धोकाधड़ी या फिर कभी गलतफहमी जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ा है। ऑनलाईन से जुड़ी सुविधाओं में हमें हमारे समाज में कई तरह की अजीबो-करीबों मामले भी दिखते हैं। जिससे लोग उस मामले का मचा अपने जीवन में नियमों का पालन करते हुए लेते है। इस बीच एक मामला आता है कि, झांसी के रहने वाले एक व्यक्ति को लोगों ने हेलमेट पहनकर कार को चलाते देखा और देखकर जानना चाहा कि वो ऐसा कर क्यों रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बहादुर सिंह परिहार का नाम का ये व्यक्ति नवाबाद थाना इलाके की नंदू कॉलोनी के पास रहते हैं।

 

 

 

चालान काटने का मामला

बहादुर सिंह परिहार के पास एक ऑडी कार है, एक दिन इसी कार के सिलसिले में उनके पास एक मैसेज आता है। दरअसल, उस वक्त उसके घर में उनके बच्चे मोबाइल फोन देख रहे हैं। अचानक फोन पर एक मैसज आता है, मैसेज देखा तो पता चला ई-चालान का मैसेज है। मैसज में मेडिकल तिराहे के पास बिना हेलमेट लगाए कार चलाने का आरोप लिखा है। इसके लिए उनको पूरे 1 हजार रुपए का चालान भी किया गया है। कार मालिक को ये देखकर यकीन ही नहीं हुआ और उसे ये मैसज हास्यस्पद लगा।

 

 

 

मैसज दिखाने गए तो, पुलिस बोली बाद में आइए 

बहादुर सिंह परिहार चालान ठीक है या नहीं पता करने के लिए, वो यातायात पुलिस के कार्यालय पहुंच गया और वहां शिकायत की कि हेलमेट न पहनकर कार चलाने का चालान किया गया है। इस पर पुलिस ने कहा कि, चुनावों के बाद इस मामले के बारें मे बात करेंगे ! इसलिए आप बाद में आईएगा।

पुलिस से बात करने के बाद बहादुर सिंह ने दावा किया है कि, तब उनसे कहा गया कि अभी चुनाव चल रहे हैं ! मामले को चुनाव के बाद देखा जाएगा। पर अब उनके सामने समस्या ये थी कि ” कार चलाएं, तो चलाएं कैसे ! बिना चालान के तो कार चलेगी कैसे “, लेकिन उन्होनें एक आईडिया आएगा कि, तब ईलेक्शन नी समाप्त हो जाते, तब तक वो हेलमट पहनकर कार चलाएंगे।

 

 

 

लाेगो ने साेशल मीडिया पर इस मामले को लेकर मजेदार कंमेट किए 

इस मामले के बारे में एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पुलिस को तवज्जो देते हुए लिखा कि, ” अगली बार जब ये बाइक पर हों, तब सीट बेल्ट न लगाने का चालान काट देना चाहिए “

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा की, ” कल को कोई कहे कि साइकिल का हाई स्पीड का चालान भी होना चाहिए, बताइए “

Viral News : ड्राईवर ने हेलमेट बगैर चलाई ऑडी कार तो ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया चालान, आए जानें क्या है मामला Read More »

Google Pixel 8a sale starts, get the real story of the features of this smartphone

Google Pixel 8a : Google Pixel 8a की सेल हुई चालू, लीजिए इस स्मार्टफोन के फीचर्स का असली मचा

Google Pixel 8a : Pixel 8a जो Google की तरफ से आना वाला मिडरेंज स्मार्टफोन 7 मई को लॉन्च हुआ है। 14 मई यानी आज से इसकी बिक्री भी आरंभ हो गई है। फोन पिछले साल लॉन्च हुए लुक के बराबर मतलब पिक्सल 8 जैसा दिखता है। इस स्मार्ट फोन में आपको गजब के फीचर्स दिखने को मिलेंगे 

 

 

 

Pixel 8a स्पेसिफिकेशन के बारे में

  • आपको इस फोन में 6.1 इंच का फुल एचडी OLED डिस्प्ले मिलता है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।
  • इस स्मार्टफोन का बैक पैनल भले प्लास्टिक का है लेकिन मैट फिनिश के साथ आता है, मगर इसमें उंगलियों के निशान का झंझट खत्म है।
  • आपको फोन के अंदर गूगल की इनहाउस टेंसर G3 चिप लगी है तो साथ में Titan M2 सिक्योरिटी का भी साथ मिलेगा।
  • आपको बता दें कि,  पिक्सल फोन्स अपने शानदार रैम मैनेजमेंट के लिए जाने जाते हैं। फोन 8 जीबी रैम और स्टोरेज 128 जीबी के साथ 256 जीबी ऑप्शन भी मिलेगा।
  • आपको गूगल पिक्सल 8a के 12 जीबी वैरिएंट की कीमत 52,999 रुपये और 256 जीबी मॉडल की कीमत 59,999 रुपये पर मिलेगा।
  • आपको गूगल के लेटेस्ट स्मार्टफोन में 4,492mAh की बैटरी मिलेगी और फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिग भी मिलने वाली है।

 

 

 

पिक्सल 8a के खास फिचर्स

  • आवाज में बहुत शोर है तो Audio Eraser ये काम चुटकियों में ये फोन करेगा और सर्किल टू सर्च और Gemini भी मिलेगा।
  • आपको इस फोन में मैजिक इरेजर जैसे AI फीचर भी मिलने वाले हैं और साथ ही सात साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट भी कंपनी देने वाली है।
  • आपको गूगल पिक्सल में 64 मेगापिक्सल वाइड कैमरा के साथ डुअल कैमरा असेंबली मिलेगा।
  • आपको फोन 8x सुपर रिजॉल्यूशन जूम ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा भी मिलेगा।

Google Pixel 8a : Google Pixel 8a की सेल हुई चालू, लीजिए इस स्मार्टफोन के फीचर्स का असली मचा Read More »

Tau jumped and danced for six minutes on the song "Saasre Na Jaungi Jamai Tera Yaar Sai", the video got more than 60 lakh views.

Haryanvi Stage dance viral : ” सासरे ना जाऊंगी जमाई तेरा यार सै ” के गाने पर ताऊ ने छह मिनट तक कूद-कूदकर किया डांस, वीडियो को 60 लाख से ज्यादा व्यूरस मिलें

Haryanvi Stage dance viral : हरियाणा के मशूहर डांसर अन्‍नू चौधरी एक रागनी के कार्यक्रम में परफॉर्म कर रही थीं। पर इससे पहले कि वह स्‍टेज पर अपना डांस शुरू करतीं, अचानक एक ताऊ कूदकर स्‍टेज पर पहुंच जाता हैं और फिर अगले साढ़े छह मिनट तक अन्‍नू के साथ गजब डांस करता हैं। उनकी फुर्ती भी गजब की है। देखकर आप भी दंग हो जाएंगे कि ना जाने, उनमें इस उम्र में यह फुर्ती कहां से आई है।

 

 

 

इस यूट्यूब चैनल पर डांसर ताऊ की विडियो

बता देें कि , यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर गोला म्‍यूजिक देहाती रसिया नामक चैनल है, जहां यह वीडियो दो साल पहले शेयर किया गया है। वीडियो का टाईमलाईन 6 मिनट और 43 सेकेंड लंबा है। जब तक न्यूज लिखे जाने  6 म‍िल‍ियन से अध‍िक बार यानी 60 लाख से अध‍िक बार देखा जा चुका है।

 

 

 

ताऊ ने लगाए गजब के डुमके

अन्‍नू चौधरी नीले रंग के चमकदार सूट में स्‍टेज पर पहुंची हैं। वह रुचिका जांगिड़ और अमनराज गिल के बेहद मशहूर लोकगीत ‘सासरे ना जाऊंगी जमाई तेरा यार सै’ पर परफॉर्म कर रही हैं। हम देखते हैं कि वह जैसे ही स्‍टेज पर आती हैं, पीछे से सफेद धोती-कुर्ता और पगड़ी में एक ताऊ भी कूदते हुए पहुंच जाते हैं। इसके बाद वह कूद-कूदकर डांस करने लगते हैं और अन्नू चौधरी के साथ गजब के डूमके लगाता है।

Haryanvi Stage dance viral : ” सासरे ना जाऊंगी जमाई तेरा यार सै ” के गाने पर ताऊ ने छह मिनट तक कूद-कूदकर किया डांस, वीडियो को 60 लाख से ज्यादा व्यूरस मिलें Read More »

OnePlus 11R 5G smartphone is back in the market with HD camera quality! Know about the price and powerful battery

OnePlus 11R 5G Solar Red : HD कैमरा क्वालिटी के साथ मार्केट में फिर से धूम मचाने आया OnePlus 11R का 5G स्मार्टफोन ! जानें कीमत और पावरफुल बैटरी के बारे में

OnePlus 11R 5G Solar Red : अपने शुरुआती दिनों में वनप्लस ने भारतीय बाजार में फ्लैगशिप किलर के तौर पर एंट्री की थी। उसी दौर ब्रांड Apple की तरह ही लीमिटेड स्मार्टफोन्स लॉन्च करता था, पर धीरे-धीरे कंपनी ने अपनी स्ट्रेटजी में बदलाव किया। बदलाव के साथ कंपनी ने फ्लैगशिप किलर वाली इमेज गंवा दी और अब कंपनी ने OnePlus 11R के जरिए इस बार फिर उम्मीद को जिंदा कर दिया है।

 

 

 

फोन का स्टोरेज और कीमत

वर्ष 2023 के शुरुआती दौर में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जबकि 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है, पर 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। ऐसे में इसकी कीमत 37,999 रुपये रह गई है, जबकि 16GB वेरिएंट की कीमत में 3,000 रुपये की कटौती की गई है। ऐसे में फोन की कीमत 41,999 रुपये रह जाती है।

 

 

 

वनप्लस का स्मार्ट लुक

वनप्लस  11R 5G स्मार्टफोन को पिछले वर्ष (2023) में OnePlus 11 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया गया था। OnePlus 11R 5G में 6.7 इंच फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है।

OnePlus  ने OnePlus 11R 5G Solar Red वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन OnePlus 11R 5G का एक स्पेशल एडिशन है। ब्रांड ने OnePlus 11R को इस साल फरवरी में लॉन्च किया था। कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने नए एडिशन का पहला टीजर ड्रॉप किया था। अब ब्रांड ने स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

 

 

 

फोन की और खासियत के बारें में

फाेन में नया फीचर या स्पेसिफिकेशन देखेनो नहीं मिलेगा। बल्कि ये एक नए कलर और कॉन्फिग्रेशन में आता है। रियर पैनल पर आपको लेदर फिनिश मिलेगी, जबकि इसमें ज्यादा RAM और स्टोरेज दिया गया है।यह 5जी फोन में आपको 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले भी मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगा, जिससे आपको सुपर स्मूथ एक्सपीरियंस मिलेगा। इस डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन भी होगा। यह फोन HDR10+ सपोर्ट करेगा, जिससे आपको अद्वितीय वीडियो और फोटोग्राफी अनुभव मिलेगा।

इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर होगा, जिससे आपको तेजी से काम करने और एक अद्वितीय गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके साथ ही, यह फोन Android-13 पर आधारित काम करेगा, जिससे आपको नवीनतम सुविधाओं और सुधारों का अनुभव मिलेगा। OnePlus  11R 5G के अगर कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें कंपनी ने 50+8+2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप मिलता है। प्राइमरी कैमरे में आपको OIS का भी फीचर मिलता है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16MP का कैमरा सेंसर मिलता है।

OnePlus 11R 5G Solar Red : HD कैमरा क्वालिटी के साथ मार्केट में फिर से धूम मचाने आया OnePlus 11R का 5G स्मार्टफोन ! जानें कीमत और पावरफुल बैटरी के बारे में Read More »

If there is no network connection in your smart phone, then follow this method for connection.

Smart Phone Network Connection Problem : अगर आपके स्मार्ट फोन में नेटवर्क कनेक्शन नी हो पा रहा है, तो कनेक्शन के लिए अपनाए ये तरिका

Smart Phone Network Connection Problem : कभी-कभार स्मार्टफोन में नेटवर्क कनेक्टिविटी की प्रोब्लम आती है। ऐसे में यूजर को नेटवर्क से जुड़े कामों  में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सामान्य तौर पर यूजरों को स्मार्टफोन के नेटवर्क से संबंधित कुछ क्षेत्रों मेंं प्रोब्लम आती रहती है। लेकिन इंटरनेट कनेक्शन की समस्या को दूर किया जा सकता है।

 

 

 

फोन में नेटर्वक ऐसे चलेगा (Smart Phone Network Connection Problem)

  • सबसे पहले आप अपने फोन को रीस्टार्ट करें
  • इसके बाद आप अपने डिवाइस को स्लीप करें और कुछ देर तक इंतजार करके इसे फिर से वापस चालू करें।
  • इसके बाद कई अस्थायी गड़बड़ी को दूर करने के लिए डिवाइस की सेंटिक में नेटवर्क के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आप नेटर्वक को दो तीन बार रिफ्रेस करें
  • इसके अलावा आप अपने फोन को रीबूट करने के लिए एयरप्लेन मोड को एक्टिव कर सक

 

 

 

 सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर को अपडेट करें

  • बता दें कि, फोन में समस्या होने पर कंपनियां समय-समय सिक्योरिटी पैच अपडेट लाती रहती है।
  • सॉफ़्टवेयर को अपडेट न करने से अक्सर परफॉर्में, संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, जिनमें नेटवर्क स्पीड संबंधी समस्याएं भी सामने आती हैं।
  • ऐसे में अपने फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करने से पहले सुनिश्चित करें कि, आपके पास लेटेस्ट फिक्स और कस्टमाइज हैं। अगर हैं तो, इंटरनेट कनेक्टिविटी में सुधार हो सकता हैं।
  • इसके लिए आप सेटिंग्स अबऑउट या फिर सिस्टम अपडेट पर जाएं।
  • अब आप अपडेट की जांच करें और कोई भी उपलब्ध अपडेट डाउनलोड करें।

Smart Phone Network Connection Problem : अगर आपके स्मार्ट फोन में नेटवर्क कनेक्शन नी हो पा रहा है, तो कनेक्शन के लिए अपनाए ये तरिका Read More »

People are getting this smart phone with 32MP selfie camera at 25% discount on bank offer, come know what is the special feature.

Motorola Edge 40 Neo : 32MP सेल्फी कैमरा वाला ये स्मार्ट फोन बैंक ऑफर पर 25% की छूट में लोगों को मिल रहा है, आए जानें क्या है खासयित

Motorola Edge 40 Neo : स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला यानी मोटो कंपनी अपने कस्टमरों के लिए एक बेस्ट प्राईस ऑफर लेकर आई है। जी हां, आपको Flipkart की Big Saving Days Sale में Motorola Edge 40 Neo स्मार्टफोन खरीदने को मिल रहा है। आप इसे कई डिस्काउंट ऑफर के साथ बेहद सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं। 

मोटो 40 नीयो की खासयित

बता दें कि, मोटो के इस बेस्ट डिवाइस में कस्टमरों को 6.5 इंच की पोलेड डिस्प्ले 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिल रही है। साथ ही इसमें मल्टीटास्किंग और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 7030 का प्रोसेसर भी दिया गया है। मोटो स्मार्ट फोन में आपको दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिल रही है।

बैटरी और कैमरा फीचर 

 कस्टमरों को इस डिवाइस में 5,000mAh की दमदार बैटरी मिल रही है। जोकी, 68W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में उपलब्ध मिल रही है। इस तरह ही कस्टमरों काे फोन में कैमरा फीचर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और  13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ मिल रहा हैं। कस्टमरों काे सेल्फी लेने के लिए मोटो फोन के फ्रंट में 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ 32MP का कैमरा दिया गया है। 

 

बेस्ट ऑफर के साथ मिल रहा है मोटो

Motorola Edge 40 Neo 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का मूल्य 27,999 रुपये है। जबकि इस समय आप Flipkart सेल में 25% की छूट के साथ 20,999 रुपए में ऑनलाईन खरीदकर प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आप इस फोन का ओर कम कीमत में खरीदना चाहते हो, तो यह आपको 15000 रुपए के एक्सचेंज ऑफर में मिल रहा है। साथ ही बैंक ऑफर के अनुसार आपको SBI बैंक कार्ड पर 10% की छूट के साथ मिल रहा है। एक और मजे की बात, इसके साथ ही आपको फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक भी दिया जाएगा।

 

Motorola Edge 40 Neo : 32MP सेल्फी कैमरा वाला ये स्मार्ट फोन बैंक ऑफर पर 25% की छूट में लोगों को मिल रहा है, आए जानें क्या है खासयित Read More »