education news

This Motorola smartphone with 32MP selfie camera launched in India, is winning the hearts of customers with its powerful features.

Motorola edge 50 fusion Launch : भारत में 32MP सेल्फी कैमरे वाला मोटोरोला का ये स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, दमदार फीचर्स से जीत रहा है ग्राहको का दिल

Motorola edge 50 fusion Launch : भारत में आखिरकार मोटोरोला ने अपनी ऐज 50 सीरिज का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ऐसे में इस फोन के दमदार फीचर्स ने ग्राहको का दिल जीता है। बता दें कि, इस फोन में 6.7 इंच फुलएचडी+pOLED कर्व्ड स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा जैसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं।

 

 

 

Motorola edge 50 fusion के खासियत के बारे में

  • आपको Motorola edge 50 fusion में 6.7 इंच (2400×1080 पिक्सल) फुलएचडी+ 10-बिट OLED Endless Edge Display मिल रही है।
  • साथ ही आपको इस फोन में स्क्रीन HDT10+ सपोर्ट और इसका रिफ्रेश रेट 144Hz मिल रहा है। वहीं 360Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है।
  • आपको इस फोन में कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलेगा। साथ ही पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स तक भी मिलेगा।
  • आपको फोन में 2.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7s Gen 2.4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 710GPU मिलता है।
  • इस फोन में आपको 8GB एवं 12GB रैम विकल्प के साथ 256GB एवं 512GB इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प मिल रहा है।
  • आपको ये फोन प्रोसेसर ऐंड्रॉयड 14 के साथ मिल रहा है।
  • इस हैंटसेट में आपको अपर्चर एफ/1.88 और ओआईएस के साथ 50 Megapixel Sony LYT-700 प्राइमरी रियर कैमरा एंव 13 Megapixel अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मिल रहा है।
  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस हैंडसेट में आपको अपर्चर एफ/2.45 के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंड कैमरा मिल रहा है।
  • डिवाईस में आपको यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी एटमस और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेंगे।
  • हैंटसेट को पावर देने के लिए आपको 5000mAh की बैटरी मिल रही है। साथ ही 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है।

 

 

 

फोन की कीमत के बारे में जानें

  • Motorola edge 50 fusion आपको 8GB रैम एवं 128GB स्टोरेज वेरियंड की कीमत 22,999 रुपये में मिल रहा है।ज
  • जबकि आपको यह डिवाईस आपको 12GB रैम एवं 128GB स्टोरेज वेरियंड की कीमत 24,999 रुपये में मिल रहा है।
  • अगर आप इस डिवाईस को किसी दूसरे पुराने फोन के बदले खरीदते हो तो, आपको 2000 रुपये तक की छूट मिलेगी।
  • आपको बता दें कि, ICICI बैंक कार्ड के जरिए 9 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी मिल रहा है।

Motorola edge 50 fusion Launch : भारत में 32MP सेल्फी कैमरे वाला मोटोरोला का ये स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, दमदार फीचर्स से जीत रहा है ग्राहको का दिल Read More »

HBSE announces summer holidays in schools, schools will open again on this day after 1 month

School Summer Vacation Holiday release : एचबीएसई ने स्कूलों में गर्मी की छु्ट्टियों का किया ऐलान, 1 महिने बाद दोबारा इस दिन खुलेंगे स्कूल

School Summer Vacation Holiday release :  दिन पर दिन बढ़ता जा रहा गर्मी का मौसम आम नागरिकों के साथ-साथ स्कूली बच्चों के लिए भी बद्हाल बनता जा रहा है। दोपहर की कड़ी तपती धूप में स्कूल से लौटते समय एलकेजी यूकेजी की क्लास के बच्चे अपने मॉं-पापा के ऑंचल की छाया में आईसक्रीम खाते हुए लौटते है। इसी बीच एचबीएसई ने स्कूली बच्चों को गर्मी कि छुट्टियों को लेकर एक खुशखबरी दी है। हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा के सभी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों का नोटिस जारी किया है।

 

 

कब और कितने दिन छुट्टी होगी ?

हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट लिखा गया है कि हरियाणा के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में 1 जून से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इस दौरान हरियाणा के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इस 1 माह बाद अगले सत्र के साथ 1 जुलाई के दिन सोमवार को स्कूल दोबारा खुलेंगे। हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, गर्मीयों की छुट्टी को लागू करने के लिए हरियाणा के सभी शिक्षा विभागों के साथ ही सभी जिला शिक्षा आधिकारियों को भी नोटिस भेजा गया है। 

School Summer Vacation Holiday release : एचबीएसई ने स्कूलों में गर्मी की छु्ट्टियों का किया ऐलान, 1 महिने बाद दोबारा इस दिन खुलेंगे स्कूल Read More »

Due to heat wave in Haryana, time table of all schools changed, Directorate of Education issued orders

HBSE School Time table Change : हरियाणा में लू चलने के कारण सभी स्कूलों का टाईम टेबल बदला, शिक्षा निदेशालय ने किये आदेश जारी

HBSE School Time table Change : हरियाणा में इस वक्त भीषण गर्मी एवं लू का प्रचलन चल रहा है। ऐसे में भीषण गर्मी के मौसम में लोगों का जीना बद्हाल हो गया है, तो स्कूली बच्चों का भी तेज तपती दोपहर मेे स्कूल से घर लौटते समय हाल बद्हाल हो जाता है। इसलिए मौसम के तहत हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों की टाईम टेबल में बदलाव का निर्णय लिया है। ऐसे में हरियाणा के सभी स्कूलों के लिए नया टाइम टेबल जारी किया गया है। 

Due to heat wave in Haryana, time table of all schools changed, Directorate of Education issued orders
Due to heat wave in Haryana, time table of all schools changed, Directorate of Education issued orders

 

शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में क्या कहा है ?

स्कूलों के टाईम टेबल (HBSE School Time table Change) को लेकर  शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि, मौसम को देखते हुए बच्चों को गर्मी व लू की विभीषिका से बचाने के लिए 18 मई से 31 मई तक स्कूलों की टाईम टेबल में बदलाव किया है। इस नए आदेश के तहत एक शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 12 बजे तक चलेंगी। इसके अलावा 2 शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों की पहली शिफ्ट 7 बजे से 11.30 तक रहेगी और दूसरी शिफ्ट 11.45 से 4.15 तक रहेगी। 

 

 

HBSE School Time table Change : हरियाणा में लू चलने के कारण सभी स्कूलों का टाईम टेबल बदला, शिक्षा निदेशालय ने किये आदेश जारी Read More »

New update for students who could not appear in Secondary and Senior Secondary exams or compartment students, check immediately

Hbse latest update : सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी की परीक्षा नहीं दे पाए विद्यार्थियों या कम्पार्टमेंट वाले छात्रों के लिए नया अपडेट, फटाफट करे चेक

Hbse latest update : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव ने आज यहां जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा मार्च-2024 में जो परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे सके अथवा जिनका परिणाम कम्पार्टमैंट घोषित हुआ है, या जो परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम से सन्तुष्ट नहीं है, वे आशिंक/पूर्ण विषयों की परीक्षा हेतु तथा सैकेण्डरी के जिन परीक्षार्थियों का परिणाम अनुतीर्ण घोषित हुआ है वे फ्रैश श्रेणी में बतौर स्वयंपाठी परीक्षार्थी जून/जुलाई-2024 की परीक्षा में प्रविष्ट हो सकते है।

उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) की  केवल कम्पार्टमैंट एक दिवसीय पूरक परीक्षा जुलाई-2024 के लिए परीक्षार्थी 16 मई, 2024 से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सैकेण्डरी/सैकेण्डरी सह-पूर्व मध्यमा एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा जून/जुलाई-2024 के लिए परीक्षार्थी बिना विलम्ब शुल्क 900/- रू० के साथ पंजीकरण की तिथि 16 से 26 मई, 2024 निर्धारित की गई है।* उन्होंने आगे बताया कि 100/- रू० विलम्ब शुल्क के साथ पंजीकरण तिथि 27 से 31 मई, 2024 रहेगी।

 

इसी प्रकार 300/- रू० विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियाँ 01 जून से 05 जून, 2024 तथा 1000/- रू० विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियाँ 06 से 10 जून, 2024 तक रहेगी।

उन्होंने आगे बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को भली-भांति पढ़ते हुए समय रहते आवेदन करना सुनिश्चित करें। अन्तिम तिथि उपरान्त किसी भी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर बोर्ड की वेबसाइट पर जारी हेल्पलाइन नम्बर एवं ई-मेल [email protected][email protected]  के माध्यम से सम्पर्क करते हुए समाधान करवाना सुनिश्चित करें।

Hbse latest update : सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी की परीक्षा नहीं दे पाए विद्यार्थियों या कम्पार्टमेंट वाले छात्रों के लिए नया अपडेट, फटाफट करे चेक Read More »

Canadian government has tightened the new rules for foreign students, let us know what effect it will have on Indian students.

Canada Government New Rules : विदेशी छात्रों के लिए कनाडा सरकार ने नए नियमों में की सख्ती, आए जानें भारतीय छात्रों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

Canada Government New Rules :  कनाडा सरकार ने पिछले कुछ महिनों से विदेशी छात्रों के लिए नियम सख्त किए हैं। ऐसे में इन नियमों का प्रभाव भारतीय छात्रों पर भी पड़ना तय है। कनाडा सरकार ने नए नियमों में अब छात्र के काम करने के समय में भी 16 घंटो की कटौती की गई है। लाखों भारतीय छात्रों का सपना अब चकनाचूर हो गया है। ऐसे में उनकी पढ़ाई का खर्चा बढ़ जाएगा।

 

 

इन देशों में ज्यादा पढ़ने जाते है भारतीय छात्र
एक विदेशी शोध रिपाेर्ट के मुताबिक साल 2022 में भारत से विदेश में पढ़ाई करने जाने वाले छात्रों की संख्या लगभग 7.50 लाख से अधिक थी, जो अब तक लगातार बढ़ रही है। भारतीय छात्र सबसे अधिक कनाडा, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करने जाते हैं। जबकि कुछ दिन पहले कनाडा की सरकार ने नया नियम का ऐलान किया है की, सितंबर 2024 से विदेशी छात्र जहां सप्ताह में 40 घंटे काम कर सकता था वो सिर्फ 24 घंटे कर दिया है। इस तरह के नए नियम से भारतीय छात्रों को पढ़ाई से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

 

 

कनाडा सरकार के नए नियम से विदेशी छात्राें ने पलायन करना शुरु किया
कनाडा सरकार (Canada Government New Rules) के नए नियम के आने से पहले भारतीय छात्र पढ़ाई के साथ- साथ नौकरी करके अपना निजी खर्च निकाल सकते थे। पर अब नए नियम आने से वो बंद हो जाएगा। इस कारण विदेशी छात्रों ने दूसरे देशों की ओर रुख बनाकर पलायन करना शुरु कर दिया है।

विदेश में एक मीडिया कर्मी से फ्रेशर छात्रों ने बात करते हुए बताया कि, वें इस नियम से खुश हैं, यकिनन छात्र करियर बनाने के लिए अब कनाडा के बदले दूसरे देश की ओर देख रहे हैं। वहीं हार्दिक नाम के एक भारतीय छात्र ने बताया कि, मेरे जैसे फ्रेशर छात्र के लिए कनाडा सरकार का यह नियम अच्छा है, हमें जाते है वहा काम मिल जाएगा। जबकि एक दूसरी भारतीय छात्रा क्रीना त्रिवेदी ने बताया कि, सरकार के द्वारा नियम बदलने की वजह से अब मैं कनाडा नहीं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया पढ़ने जाउंगी।

 

 

विदेशों में भारतीय छात्रों का सालाना कितना खर्च आता है ?
बता दें कि, कनाडा (Canada Government New Rules) में महंगाई बढ़ने से वहां काम कर रहे भारतीय छात्रों का खर्च बढ़ गया है। कनाडा में एक भारतीय छात्र का सालाना खर्च 16 लाख रुपए, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में 20 – 20 लाख रुपए आता है। जबकि, अमेरिका में तो नियम है की कैम्पस में ही छात्र सप्ताह में 20 घंटे काम कर सकते हैं। मगर छात्र नियम से ज्यादा काम करके उसका भुगतान कैश में ले लेता है, जोकि नियमों के मुताबिक ये गैर कानूनी है।

वहीं जर्मनी में यदि छात्र का पब्लिक कॉलेज में एडमिशन हो जाता है तो उसका खर्च सिर्फ 6 लाख रुपए होता है। कनाडा में एक घंटे में 16 डॉलर, यूएस में 9 और ऑस्ट्रेलिया में 23 डॉलर की कमाई होती है। इन देशों की तुलना में अब लाखों भारतीय छात्र फिनलैंड, फ्रांस और जमर्नी का रुख करेंगे।

Canada Government New Rules : विदेशी छात्रों के लिए कनाडा सरकार ने नए नियमों में की सख्ती, आए जानें भारतीय छात्रों पर क्या प्रभाव पड़ेगा Read More »

In Bhiwani, the student broke the head of the lecturer in the school, ruckus broke out for 1 hour after the result was stopped.

Haryana Crime news : भिवानी में छात्र ने स्कूल में फोड़ा लेक्चरर का सिर, रिजल्ट रोकने पर भड़का 1 घंटे तक हंगामा

Haryana Crime news : हरियाणा के भिवानी में बोर्ड द्वारा रिजल्ट रोके जाने से नाराज होकर एक छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर लेक्चचर पर हमला कर दिया। हमले में टीचर का सिर फूट गया। वारदात भिवानी के गांव सांगा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की है। छात्र प्रेक्टिकल में अब्सेंट था और इस वजह से रिजल्ट रोक लिया गया। घायल लेक्चरर को भिवानी के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इस दौरान करीब एक घंटे तक स्कूल में खूब हंगामा हुआ।

 

 

भिवानी के गांव मदीना के रहने वाले लेक्चरर राजकुमार ने बताया कि उसकी ड्यूटी गांव सांगा के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में है। उसने बताया कि वह हिंदी विषय पढ़ाते हैं। उनके स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं कक्षा के छात्र का प्रेक्टिकल में एब्सेंट रहने के कारण हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने रिजल्ट रोक लिया। छात्र इससे नाराज होकर अपने साथियों को लेकर स्कूल में घुस आया। सभी युवकों के हाथों में डंडे थे।

 

 

छात्र व उसके साथी अचानक से स्कूल के अंदर घुस आए और स्कूल स्टाफ के साथ साथ गाली गलौज शुरू कर दिया। उसने उनको रोकना चाहा तो 12वीं कक्षा के छात्र ने उनके सिर पर डंडे से हमला कर दिया। इससे उसका सिर फूट गया और वह खून से लथपथ हो गया। छात्र ने इसके बाद उसे जाति सूचक गालियां और जान से मारने की धमकी दी। इसको लेकर स्कूल में करीब 1 घंटे तक हंगामा हुआ। घायल लेक्चरर को स्कूल स्टाफ ने भिवानी के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया हैं। सदर थाना पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Haryana Crime news : भिवानी में छात्र ने स्कूल में फोड़ा लेक्चरर का सिर, रिजल्ट रोकने पर भड़का 1 घंटे तक हंगामा Read More »

Himmat Singh will be the new chairman of HSSC: Additional Advocate General of Haryana, government sought permission for appointment from Election Commission

Hssc new chairmen : HSSC के नए चेयरमैन होंगे हिम्मत सिंह : हरियाणा के एडिशनल एडवोकेट जनरल, सरकार ने चुनाव आयोग से नियुक्ति की परमिशन मांगी

Hssc new chairmen : हरियाणा सरकार ने हिम्मत सिंह को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू होने के कारण नियुक्ति की घोषणा नहीं की गई है। सरकार ने इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग (ECI) से अनुमति मांगी है। अनुमति मिलते ही आधिकारिक रूप से उनकी नियुक्ति की जाएगी।

Himmat Singh will be the new chairman of HSSC: Additional Advocate General of Haryana, government sought permission for appointment from Election Commission
Himmat Singh will be the new chairman of HSSC: Additional Advocate General of Haryana, government sought permission for appointment from Election Commission

 

 

रोड़ जाति से हैं हिम्मत सिंह
हिम्मत सिंह (Hssc new chairmen) कैथल जिले के खेड़ी मटरवा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से BA LLB व LLM किया है। उन्हें वकील के तौर पर प्रैक्टिस करते हुए करीब 16 साल हो गए हैं। मौजूद समय में वह एडिशनल एडवोकेट जनरल (AAG) की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। हिम्मत सिंह रोड़ समाज से हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Hssc new chairmen) के अध्यक्ष बनने के रूप में रोड़ जाति को सरकार में एक बड़ा प्रतिनिधित्व मिला है। करनाल व कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां रोड़ जाति का अच्छा खासा प्रभाव है।

 

 

हिम्मत सिंह CCTNS के कोऑर्डिनेटर रह चुके
इसके अलावा, हिम्मत सिंह ई-कस्टडी सर्टिफिकेट पहल, डिजिटल इंडिया अभियान का विकास और कार्यान्वयन का भी हिस्सा रहे हैं। उन्होंने हरियाणा में अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम (CCTNS) डेटा एकीकरण परियोजना के कोऑर्डिनेटर के रूप में भी कार्य किया है।

 

 

15 मार्च को भोपाल सिंह खदरी ने दिया था इस्तीफा
भोपाल सिंह खदरी इससे पहले HSSC के चेयरमैन थे। उन्होंने 15 मार्च 2024 को इस्तीफा दे दिया था। 12 मार्च को नायब सैनी के मुख्यमंत्री बनने के बाद खदरी ने यह फैसला लिया था। उनकी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विश्वासपात्रों में गिनती की जाती है। वह पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रतनलाल कटारिया के सचिव भी रह चुके हैं। भोपाल सिंह की प्रशंसा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैंं।

Hssc new chairmen : HSSC के नए चेयरमैन होंगे हिम्मत सिंह : हरियाणा के एडिशनल एडवोकेट जनरल, सरकार ने चुनाव आयोग से नियुक्ति की परमिशन मांगी Read More »

In HBSE 10th result, Visakha secured first rank in Gurugram with 99.2 percent.

Gurugram topper Girl Story : HBSE 10 वीं के रिजल्ट में विशाखा ने 99.2 फीसदी के साथ गुरुग्राम में हासिल की प्रथम रैंक

Gurugram topper Girl Story : अबकी बार एचबीएसई 10 वीं कक्षा के छात्रों का परिणाम बहुत अच्छा रहा था। अब हम बात करेंगे गुरुग्राम की लाडली विशाखा की,जिन्हें अपने जिले में प्रथम रैंक लेकर परचम लहराया है। गुरुग्राम शिक्षा विभाग के अनुसार गांव पथेरड़ी में स्थित शांति निकेतन स्कूल की छात्रा विशाखा ने हरियाणा बोर्ड 10 वीं परिक्षा परिणामों में 500 में से 496 अंक प्राप्त करके 99.2 फीसदी अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

 

 

विशाखा के अलग-अलग विषयों में अंक

विषय कुल अंक प्राप्तांक अंक
हिंदी 100 100
गणित 100 100
फिजिकल एजुकेशन 100 100
एसएसटी 100 97
साइंस 100 99
कुल परिणाम 500 496

 

विशाखा आगे क्या पढ़ाई करना चाहती है और क्या बनना चाहती है ?
विशाखा 10 वीं पढ़ाई के बाद अब यूपीएससी की तैयारी करना चाहती है। ऐसे मे आईपीएस अफसर बनना चाहती है। विशाखा आगे की पढ़ाई नॉन मेडिकल विषय के साथ करेंगी और साथ ही यूपीएससी की तैयारी भी शुरु कर देंगी।

 

 

विशाखा ने अपनी पढ़ाई के बारे में क्या बताया ?
विशाखा ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि, उन्होंने ये अंक बिना ट्यूशन से ही प्राप्त किये है। कभी भी उन्होंने अपनी पढ़ाई को घंटे में नहीं बांटा, जितना उसका मन करता था। उतनी देर तक पढ़ाई करती थी। बस परीक्षा के समय 6 से 7 घंटे पढ़ाई की बाकी पूरे साल विषय के तहत पढ़ती रहती थी।

Gurugram topper Girl Story : HBSE 10 वीं के रिजल्ट में विशाखा ने 99.2 फीसदी के साथ गुरुग्राम में हासिल की प्रथम रैंक Read More »

CBSE results released suddenly, girls won again! More than 91 percent girls passed

CBSE 12th Class Result 2024 Update : CBSE का रिज्लट हुआ अचानक जारी, लड़कियों ने फिर से मारी बाजी ! 91 प्रतिशत से ज्यादा हुई लड़कियां पास

CBSE 12th Class Result 2024 Update : हरियाणा शिक्षा बोर्ड के लगभग 1 माह के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई बोर्ड ने भी 12 वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। हरियाणा शिक्षा बोर्ड के 12 वीं रिजल्ट के बाद सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में पढ़ रहे 12 वीं के छात्रों ने इंतजार करना शुरु कर दिया था। ऐसे में सीबीएसई बोर्ड ने भी 12 वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करके उनका इंतजार खत्म कर खुशखबरी दी है।

 

 

ईतने छात्र हुए पास और बढ़ी पास प्रतिशत की औसत

आपकों बता दें कि, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई (CBSE) ने 12th कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। अबके वर्ष कुल 87.98 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जों कि पिछले वर्ष के मुकाबले में पासिंग परसेंट में 0.65% की बढ़ोतरी हुई है।

 

 

फिर से लड़कियों ने लहराया परचम

इस वर्ष फिर से लड़कियों ने सीबीएसई (CBSE 12th Class Result 2024 Update) की 12 वीं के परिणामों में लड़कों को मात देकर अपना परचम लहराया है। लड़कों की तुलना में 6.40 प्रतिशत लड़कियां ज्यादा पास हुईं हैं। जबकि इस बार 91% से अधिक लड़कियां पास हुईं।

देश और समाज के लिए फिर से लड़कियों ने अपनी योग्यता की ताकत दिखाई। और परिणामों से बताया कि, वो अब किसी से कम नहीं है।

 

 

यहां करें रिजल्ट चेक

स्टूडेंट्स CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

CBSE 12th Class Result 2024 Update : CBSE का रिज्लट हुआ अचानक जारी, लड़कियों ने फिर से मारी बाजी ! 91 प्रतिशत से ज्यादा हुई लड़कियां पास Read More »

Check your ex-partner on social media every day! So be careful, this can be a serious disease

Rebecca Syndrome disease explain : रोज सोशल मीडिया पर अपने एक्स पार्टनर को करते हैं चेक ! तो हो जाए सावधान, हो सकती है ये गंभीर बीमारी

Rebecca Syndrome disease explain : जब युवक या युवती किसी कॉलेज या लाईब्रेरी में पढ़ते समय एक- दूसरे की सुंदरता या भावनाओं के आकर्षण से प्रभावित होकर पसंद करते है। ऐसे में युवक-युवती एक-दूसरे की भावनाओं को समझते हुए दिनचर्या काम में सहयोग करते है। इस तरह के सहयोग से दोनों में दाेस्ती का महत्व बढं जाता है। फिर दोस्ती एक अवधि समय के बाद प्रेम में बदलने लग जाती है। फिर यहां से रिलेशनशिप का दौर शुरु हो जाता। जाहिर सी बात है कि रिलेशनशिप में रिश्तो का बचाना हर दिन संदेह की दृष्टि से विश्वासी कमजोर का परिणाम है। किसी भी रिलेशनशिप में लोग अचानक से अलग होते हैं तो उनके लिए यह पल आसान नहीं होता। कई लोग जल्दी मूवऑन करके जीवन में आगे बढ़ जाते हैं, तो कई लोग जो अपने एक्स पार्टनर को भूल नहीं पाते। हालांकि, पार्टनर की याद में पड़े रहना सामान्य बात नहीं बल्कि यह संकेत है, एक गंभीर बीमारी का।

 

 

 

रेबेका सिंड्राेम (Rebecca Syndrome disease explain)

आज के दौर में रिलेशनशिप टूटने का सबसे बड़ा कारण है, सोशल मीडिया । संदेह की दृष्टि से रिलेशनशीप में से एक पार्टनर तब अचानक से रिश्ता तोड़कर और साेशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म से अपने पार्टनर काे ब्लॉक कर देता है। इस तरह से अपने पार्टनर को फोन और साेशल मीडिया की लत लगाकर उसे छोड़कर जाना उसे बेहद खतरनाक बिमार में छोड़कर जाने के बराबर है। अगर किसी युवक या युवती द्वारा अपने पार्टनर को भूल ना पाना और रोजाना उसका पीछा करना एक बीमारी है। इस बीमारी का नाम रेबेका सिंड्रोम है, जो किसी व्यक्ति के अपने पार्टनर का बार-बार याद करना और उसके पीछा करने से होती है। ब्रिटेन के लंदन में सेंटर फॉर फ्रायडियन एनालिसिस एंड रिसर्च के संस्थापक सदस्य और मनोविश्लेषक डॉक्टर डेरियन लीडर द्वारा गढ़ा गया ‘रेबेका सिंड्रोम’, एक व्यक्ति द्वारा अपने साथी के पूर्व प्रेमी के प्रति अनुभव की जाने वाली पैथोलॉजिकल ईर्ष्या के एक गंभीर रूप का वर्णन करने के लिए उपयोग किया जाता है।

Rebecca syndrome: When jealousy over past relationships becomes a haunting obsession

 

 

 

जलन और जुनून के कारण होता है रेबेका सिंड्राेम (Rebecca Syndrome disease explain)

रिलेशनशिप मामले से परिचित चार्टर्ड मनोवैज्ञानिक डॉक्टर लुईस गोडार्ड-क्रॉली ने न्यूजवीक को बताया कि, यह स्थिति मुख्य रूप से प्रभावित व्यक्ति की अतार्किक ईर्ष्या और अपने साथी के प्रति जुनून के बारे में है। यह ईर्ष्या पूर्वव्यापी ईर्ष्या में निहित है, जहां व्यक्ति अपने साथी के पिछले रिश्तों के प्रति जुनूनी रूप से व्यस्त हो जाते हैं और उसके ख्यालों में खोये रहते है। भले ही ऐसा हो उनकी ईर्ष्या का कोई तर्कसंगत आधार नहीं है। जबकि, यह ध्यान देना आवश्य है कि, रेबेका सिंड्रोम को मुख्यधारा के रोगों का निदान करने वाले वर्गीकरणों में आधिकारिक तौर पर एक मनोवैज्ञानिक विकार के रूप में मान्यता नहीं दी गई है। बल्कि, यह एक सांस्कृतिक संदर्भ के रूप में कार्य करता है। इस स्थिति से जुड़े जुनून के कारण दखल देने वाले विचार, पीछा करने वाले व्यवहार और अन्य नकारात्मक परिणाम हो सकते हैं। 

Rebecca" Syndrome: Understanding Jealousy Towards Ex-Partners

 

 

 

 

कैसे करें रेबेका सिंड्रोम (Rebecca Syndrome disease explain) से बचाव ?

अगर आपको संदेह है कि, रेबेका सिंड्रोम आपके रिश्ते को प्रभावित कर सकता है तो कुछ स्पष्ट संकेतों पर नजर रखें। डॉक्टर गोडार्ड-क्रॉली ने कहा, “एक सामान्य संकेत एक जुनूनी व्यस्तता है जहां प्रभावित व्यक्ति लगातार अपने साथी के पिछले रोमांटिक या यौन संबंधों के बारे में सोच रहा है।”डॉक्टर ने कहा, “व्यक्ति अपनी ईर्ष्या को प्रबंधित करने के प्रयास में नियंत्रण या दखल देने वाले व्यवहार में संलग्न हो सकता है जैसे कि अपने साथी के संदेशों की चेक करना या उन्हें दूसरों से अलग करने की कोशिश करना। वे अपने साथी के पिछली घटनाओं के बारे में संदेह या माेह के विचार रख सकते हैं, यह मानते हुए कि पूर्व-साझेदार मौजूदा रिश्ते के लिए खतरा बना हुआ है।

रेबेका सिंड्रोम से जुड़ी प्राथमिक चिंताओं में से एक रिश्ते के अंतर विश्वास और अंतरंगता को खत्म करने की क्षमता है। कभी-कभी स्वस्थ साझेदारियों के विघटन की ओर भी ले जाती है। अच्छी खबर यह है कि पैथोलॉजिकल ईर्ष्या को प्रबंधित करने और इसे रिश्ते को नष्ट करने से रोकने के तरीके हैं। खुले और ईमानदार संचार को बढ़ावा देना और दोनों भागीदारों के लिए अपनी भावनाओं और डर पर चर्चा करने के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाना और स्वस्थ संबंध बनाए रखने में महत्वपूर्ण है।

डॉक्टर ने सलाह दी है कि रिश्ते के भीतर विश्वास बनाना और बनाए रखना महत्वपूर्ण है। दोनों भागीदारों को भरोसेमंद होने और एक-दूसरे पर भरोसा करने की कोशिस करने चाहिए। सहानुभूति का अभ्यास करना और एक-दूसरे के दृष्टिकोण और भावनाओं को समझना अधिक सहायक और पोषणपूर्ण वातावरण को बढ़ावा दे सकता है। इससे दंपत्ती के बीच समस्या कम होगी।

Rebecca Syndrome disease explain : रोज सोशल मीडिया पर अपने एक्स पार्टनर को करते हैं चेक ! तो हो जाए सावधान, हो सकती है ये गंभीर बीमारी Read More »