Haryana news

Ramrahim is yearning to come out of jail, appealed to the High Court and said that he is entitled to 41 days parole.

Gurmeet Ram Rahim Parole News : जेल से बाहर आने के लिए तड़प रहा है रामरहीम, हाईकोर्ट में गुहार लगाते हुए बोले 41 दिन की पैरोल का हकदार हूं

Gurmeet Ram Rahim Parole News : 2018-19 से सिरसा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम यौन उत्पीड़न और हत्या के मामलों में रोहतक की सुनारिया जेल में 20 वर्ष और उम्रकैद की सजा काट रहे जेल से बाहर आने के लिए तड़प रहे है। इसलिए उन्होंने जमानत यानी पैरोल देने पर रोक के आदेश को हटाने के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के समक्ष गुहार लगाते हुए याजिका दाखिल की है।

 

 

राम रहीम द्वारा पैरोल मांगना राजनीतिक उद्देश्य अटकलें चर्चा मे छाई
बता दें कि, डेरा प्रमुख के मुताबिक, इस वर्ष उसके पास अभी भी 41 दिन की जमानत बची हुई है और वह इसका लाभ शायद राजनितिक रुप से उठाना चाहते हैं ? मगर इससे पहले फरवरी 29 को हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को भविष्य में कोर्ट की इजाजत के बिना डेरा प्रमुख को जमानत देने से रोक लगा दी थी। क्योंकि लोकसभा चुनावों के समय राम-रहीम ने जमानत मांगी है। ऐसे में उनके द्वारा इस तरह मांगी गई जमानत को राजनीतिक उद्देश्य के प्रति अटकलें बताई जा रही हैं। क्योंकि डेरा प्रमुख (Gurmeet Ram Rahim Parole News) का पंजाब और हरियाणा की कई सीटों पर प्रभाव माना जाता है।

 

 

राम रहीम ने अपनी अर्जी में क्या कहा है ?
हरियाणा के सिरसा जिला में स्थित डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim Parole News) ने अपनी अर्जी में कहा है कि, वह इस साल की पैरोल और 21 दिन की फरलो सहित कुल 41 दिनों की रिहाई का हकदार है। आदेशों पर रोक हटाने की मांग करते हुए उन्होंने दलील दी है कि, पैरोल और फरलो देने का उद्देश्य सुधारात्मक प्रकृति का है और दोषी को परिवार और समाज के साथ अपने सामाजिक संबंधों को बनाए रखने हेतू सक्षम बनाना है। इसलिए 29 फरवरी का आदेश डेरा प्रमुख के अधिकारों को नुकशान पहुंचा रहा है, क्योंकि वह अधिनियम के मुताबिक इस साल 20 दिनों के लिए पैरोल और 21 दिनों के फरलो के लिए हकदार हूं।

 

 

डेरा प्रमुख ने जमानत मांगने के लिए कानूनी पाठ का सहारा ले रहे हैं
जमानत मांगने के लिए और कानूनी पाठ के तहत से डेरा प्रमुख ने कहा है कि, हरियाणा गुड कंडक्ट प्रिजनर्स एक्ट 2022 के तहत पात्र दोषियों को हर कैलेंडर साल में 70 दिनों की पैरोल और 21 दिन की फरलो देने का अधिकार का प्रावधान है। उन्होंने दलील देते हुए कहा है कि, कानून ऐसे किसी भी दोषी को पैरोल और फरलो देने पर रोक नहीं लगाते हैं, जिसे आजीवन कारावास और निश्चित अवधि सजा वाले तीन या अधिक मामलों में दोषी ठहराया गया हो और सजा सुनाई गई हो।

 

 

किस फैसले के कारण दोषी राम रहीम को पैरोल लेने में दिक्कते आ रही है ?
पाठक को बता दें कि, डेरा प्रमुख को बार-बार दी जा रही पैरोल के खिलाफ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। ऐसे में हरियाणा सरकार पर कानूनों को ताक पर रख अपने फायदे के लिए उसे बार-बार पैरोल देने की बात कही गई थी। दरअसल, इस साल फरवरी में दोषी राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim Parole News) को भविष्य में कोर्ट की अनुमति के बगैर पैरोल या फरलो देने पर रोक लगा दी थी। दोषी राम रहीम को मिलने वाली पैरोल को लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने सख्ती अपनाते हुए आदेश दिया था कि, कोर्ट से पूछे बिना राम रहीम को पैरोल ना दी जाए।

 

 

राम रहीम को तीन मामलों में मिली है सजा
पाठकों को दोषी राम रहीम की सजा के बारे में सूचित करते हैं कि, दोषी राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim Parole News) को डेरा की दो साधवियों के साथ दुष्कर्म के आरोप में 20 साल का कारावास मिला है। जबकि 2021 में दोषी राम रहीम को डेरा के एक प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या मे मामले में 4 अन्य के साथ दोषी करार दिया गया था। डेरा प्रमुख और 3 अन्य को 2019 में पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति की हत्या के मामले में 16 वर्ष का कारावास मिला था। फिर भी पिछले 2 वर्ष अंत्तराल में दोषी राम रहीम को 6 महीने से ज्यादा की पैरोल मिल चुकी है।

 

Gurmeet Ram Rahim Parole News : जेल से बाहर आने के लिए तड़प रहा है रामरहीम, हाईकोर्ट में गुहार लगाते हुए बोले 41 दिन की पैरोल का हकदार हूं Read More »

Sarpanch's wife murdered over 2 kanal land dispute in Kurukshetra

Haryana Crime News : कुरुक्षेत्र में 2 कनाल जमीनी विवाद को लेकर सरपंच की पत्नी की हत्या

Haryana Crime News : हरियाणा की धर्मनगरी एवं कुरुक्षेत्र जिले के डोडा खेड़ी गांव में जमीनी विवाद का एक बड़ा मामला सामने आया है। मामला 2 कनाल जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में गांव के सरपंच की पत्नी की हत्या कर दी गई। हमले में साथ ही सरपंच अनिल को भी चोटें आई हैं और उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। 

 

 

आए जाने क्या है पूरा मामला ?

हरियाणा की धर्मनगरी नाम से प्रसिद्ध कुरुक्षेत्र जिला में मृतका महिला की पहचान यशोदा 28 साल निवासी डोडा खेड़ी के रूप में हुई है। पुलिस रिपोर्ट में बताया जा रहा कि, गांव के सरपंच अनिल कुमार का उसके चाचे-ताऊ के परिवार के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बता दें कि, सरपंच अनिल का 2 कनाल की जमीन को लेकर चाचे-ताऊ के परिवार से झगड़ा चल रहा था। इसी जमीनी को विवाद को सुलझाने को लेकर गांव में उनकी पंचायत भी बुलाई गई थी।

जमीनी मसले को सुलझाने के लिए शुक्रवार को जमीन की निशानदेही भी चल रही थी, तभी अचानक अशोक कुमार और उसकी पत्नी ने उनके साथ लड़ाई-झगड़ा करने लगे। इस झगड़े के दौरान उन पर आरोप है कि अशोक और पत्नी ने महिला यशोदा के पेट में लात मार दी, जिससे यशोदा की तबीयत खराब हो गई। बाद में पति-पत्नी को अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां ईलाज के दौरान यशोदा ने दम तोड़ दिया।

Haryana Crime News : कुरुक्षेत्र में 2 कनाल जमीनी विवाद को लेकर सरपंच की पत्नी की हत्या Read More »

Wheels of 4 trains passing through Haryana stopped, routes of 11 trains changed! Know the complete list

Haryana-Rajasthan train News : हरियाणा से होकर गुजरने वाली 4 ट्रेनों का पहिया रुका, 11 ट्रेनों का बदला रूट ! जानें पूरी लिस्ट

Haryana-Rajasthan train News :  राजस्थान के जयपुर के गांधी स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य की वजह से हरियाणा से होकर गुजरने करने वाली 4 ट्रेनाें का पहिया रुका अर्थाथ रद्द की गई है। जबकि 4 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेगी। इस तरह ट्रेनों का रद्द होने से दैनिक दूर-दूराज का सफर करने वाले आम नागरिकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि गर्मी से निजात पाने के लिए यात्रि ठंडी वादियों में कुछ लम्हे गुजारने के लिए ट्रेनोंं के माध्यम से जाते हैं।

 

रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट

उत्तर पश्चिम रेलवे (Haryana-Rajasthan train News) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि, 4 ट्रेनों के अलावा 11 ट्रेनें रुट डायवर्ट से संचालित की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रभावित हुई ज्यादातर ट्रेनें रेवाड़ी के रास्ते सफर करती हैं और रूट डायवर्ट से संचालित होने वाली ट्रेनें वाया रेवाड़ी- नारनौल होकर गुजरेगी। कैप्टन शशि किरण ने बताया कि, 9 जून को अजमेर- चंडीगढ़ (20977), चंडीगढ़- अजमेर (20978), जयपुर- रेवाड़ी (09635) और रेवाड़ी-  जयपुर(09636) रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द 4 ट्रेन सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

  1. ट्रेन नंबर 12414, जम्मूतवी- अजमेर ट्रेन 8 जून को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी और ये ट्रेन खातीपुरा तक चलेगी, किंतु यह रेलसेवा खातीपुरा- अजमेर स्टेशन के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  2. ट्रेन नंबर 12413, अजमेर- जम्मूतवी ट्रेन 9 जून को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से चलेगी, किंतु यह रेलसेवा अजमेर- खातीपुरा स्टेशन के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  3. ट्रेन नंबर 12015, नई दिल्ली- अजमेर ट्रेन 9 जून को नई दिल्ली से चलेगी और यह रेलसेवा खातीपुरा तक चलेगी, किंतु यह ट्रेन खातीपुरा- अजमेर स्टेशन के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  4. ट्रेन नंबर 12016, अजमेर- नई दिल्ली ट्रेन 9 जून को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से चलेगी, किंतु यह रेलसेवा अजमेर- खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

रिशड्यूल रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

  • ट्रेन नंबर 12988, अजमेर- सियालदाह ट्रेन 9 जून को अजमेर से अपने तय समय से साढ़े 4 घंटे देरी से चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 14716, जयपुर- हिसार ट्रेन 9 जून को जयपुर से अपने तय समय से 40 मिनट देरी से रवाना होगी।

रूट डायवर्ट चलने वाली 11 ट्रेनें (प्रारंभिक स्टेशन से)

  1. ट्रेन नंबर 14733, बठिंडा- जयपुर ट्रेन 8 जून को बठिंडा से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी- रींगस- जयपुर होकर चलेगी एवं बीच रास्ते में अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीमकाथाना, कावंट, श्रीमाधोपुर, रींगस, चौमू सामोद एवं ढेहर का बालाजी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  2. ट्रेन नंबर 14322, भुज- बरेली ट्रेन 8 जून को भुज से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा- रींगस- रेवाड़ी संचालित होगी एवं बीच रास्ते रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  3. ट्रेन नंबर 14661, बाडमेर- जम्मूतवी ट्रेन 9 जून को बाडमेर से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा- रींगस- रेवाड़ी होकर संचालित होगी एवं बीच रास्ते रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  4. ट्रेन नंबर 19408, वाराणसी- साबरमती ट्रेन 8 जून को वाराणसी से चलने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी- रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रींगस, नीमकाथाना, नारनौल, फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  5. ट्रेन नंबर 20937, पोरबंदर- दिल्ली सराय 8 जून को पोरबंदर से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा- रींगस- रेवाड़ी होकर संचालित होगी एवं बीच रास्ते रींगस, नीम का थाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  6. ट्रेन नंबर 14662, जम्मूतवी- बाड़मेर 8 जून को जम्मूतवी से चलने वाली ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी- अलवर- जयपुर- फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी- रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी एवं बीच रास्ते नारनौल, नीमकाथाना, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  7. ट्रेन नंबर 14321, बरेली- न्यू भुज 9 जून को बरेली से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी- रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में नारनौल, नीमकाथाना, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  8. ट्रेन नंबर 14853, वाराणसी सिटी- जोधपुर 8 जून को वाराणसी सिटी से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग भरतपुर- सवाईमाधोपुर- जयपुर संचालित होगी एवं बीच रास्ते बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर व दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  9. ट्रेन नंबर 12403, प्रयागराज- बीकानेर 8 जून को प्रयागराज से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग आगराकैंट- बयाना- सवाईमाधापुर- जयपुर होकर संचालित होगी एवं बीच रास्ते बयाना, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  10. ट्रेन नंबर 14864, जोधपुर- वाराणसी सिटी 9 जून को जोधपुर से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग जयपुर- सवाईमाधोपुर- भरतपुर होकर संचालित होगी एवं बीच रास्ते दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  11.  ट्रेन नंबर 12404, बीकानेर- प्रयागराज 8 जून को बीकानेर से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग जयपुर- सवाईमाधापुर- बयाना- आगरा कैंट होकर संचालित होगी एवं बीच रास्ते दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Haryana-Rajasthan train News : हरियाणा से होकर गुजरने वाली 4 ट्रेनों का पहिया रुका, 11 ट्रेनों का बदला रूट ! जानें पूरी लिस्ट Read More »

This Haryanvi song of Sapna Choudhary has been viewed more than one billion times on YouTube, come see which song it is.

Haryanvi Song Viral : यूट्यूब पर एक अरब से ज्यादा बार देखा जा चुका है सपना चौधरी का ये हरियाणवी गाना, आए देखें कौनसा है ये गाना 

Haryanvi Song Viral : जिस तरह बॉलीवुड में बड़ी एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग, डांसिंग के कारण अपने चाहने वालों के लिए सुपरस्टार कहलाती है। वैसे ही सपना चौधरी हरियाणवीं इंडस्ट्री में एक्टिंग और डांसिंग के कारण अपने चाहने वालों के लिए सुपरस्टार हैं। तकरीबन एक दशक तक सपना चौधरी ने हरियाणा के लोकगीतों के प्रोग्रामों में जाकर हरियाणा इंडस्ट्री में अपनी पहिचान बनाई है। इसलिए तब भी उनका कोई भी गाना रिलीज होता है तो सुपरहिट हो जाता है।

 

 

सपना का वो कौनसा गाना है जिसे 1 अरब व्यूज मिले

सपना चौधरी ने एक गाना जो ” तेरी आंख्या का यो काजल ” के बाद से इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया था। इसलिए जब भी उनका गाना रिलीज होता है तो वायरल (Haryanvi Song Viral) हो जाता है। क्योंकि इसका सबसे बड़ा कारण है कि सपना चौधरी के गाने शादी-विवाह और हर पार्टी में बजते हैं। हालांकि उनका एक ऐसा गाना है जिसके व्यूज सुनकर आप चौंक जाएंगे !  लाखों-करोड़ों में नहीं बल्कि अरबों में इस गाने को व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने का नाम है ” चटक- मटक “। इस गाने को हरियाणा कि जानमानी लोकप्रिय गायिका रेणुका पंवार ने गाया है।  रेणुका पंवार का एक ओर गाना 52 गज का दामन यूट्यूब पर एक अरब से ज्यादा व्यूज मिले है।

 

 

कब रिलिज हुआ था ” चटक-मटक ” गाना

सपना चौधरी का ये ” चटक- मटक ” गाना तीन साल पहले रिलीज हुआ था। इस गाने में सपना चौधरी देशी अंदाज में कभी-कभी घंघूट निकालकर डांस कर रही हैं। सपना चौधरी का ये देशी अंदाज इतना अदाकार था कि हर कोई उनके डांस की तारीफ करते लगा था। अब ये गाना इतना वायरल (Haryanvi Song Viral) हो गया है कि, इसे यूट्यूब पर एक अरब से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। ये गाना 2020 में रिलीज हुआ था। बता दें कि, म्यूजिक और इसके लिरिक्स बिट्टू सोरखी के हैं और इस गाने के डयरेक्टर कुलदीप राठी हैं।

 

Haryanvi Song Viral : यूट्यूब पर एक अरब से ज्यादा बार देखा जा चुका है सपना चौधरी का ये हरियाणवी गाना, आए देखें कौनसा है ये गाना  Read More »

HBSE announces summer holidays in schools, schools will open again on this day after 1 month

School Summer Vacation Holiday release : एचबीएसई ने स्कूलों में गर्मी की छु्ट्टियों का किया ऐलान, 1 महिने बाद दोबारा इस दिन खुलेंगे स्कूल

School Summer Vacation Holiday release :  दिन पर दिन बढ़ता जा रहा गर्मी का मौसम आम नागरिकों के साथ-साथ स्कूली बच्चों के लिए भी बद्हाल बनता जा रहा है। दोपहर की कड़ी तपती धूप में स्कूल से लौटते समय एलकेजी यूकेजी की क्लास के बच्चे अपने मॉं-पापा के ऑंचल की छाया में आईसक्रीम खाते हुए लौटते है। इसी बीच एचबीएसई ने स्कूली बच्चों को गर्मी कि छुट्टियों को लेकर एक खुशखबरी दी है। हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा के सभी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों का नोटिस जारी किया है।

 

 

कब और कितने दिन छुट्टी होगी ?

हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट लिखा गया है कि हरियाणा के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में 1 जून से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इस दौरान हरियाणा के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इस 1 माह बाद अगले सत्र के साथ 1 जुलाई के दिन सोमवार को स्कूल दोबारा खुलेंगे। हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, गर्मीयों की छुट्टी को लागू करने के लिए हरियाणा के सभी शिक्षा विभागों के साथ ही सभी जिला शिक्षा आधिकारियों को भी नोटिस भेजा गया है। 

School Summer Vacation Holiday release : एचबीएसई ने स्कूलों में गर्मी की छु्ट्टियों का किया ऐलान, 1 महिने बाद दोबारा इस दिन खुलेंगे स्कूल Read More »

Big negligence of employees on election duty in Haryana! Votes were put in the ballot box without sealing, villagers created ruckus.

Haryana Lok Sabha Election 2024 : हरियाणा में चुनावी ड्यूटी पर कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही ! बिना सील लगाए बैलेट बॉक्स में डलवाए विंकलागों से वोट, ग्रामीणों ने किया हंगामा

Haryana Lok Sabha Election 2024 : हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान 25 मई को होना है, पर चुनाव आयोग द्वारा शारीरिक रूप से अक्षम तथा विगलांगों एवं बजुर्गों का वोट उनके घर पर कलेक्ट करने का नियम बनाया है। जिसके तहत चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी लोगों के घर जाकर पोस्टल बैलट से वोट कलेक्ट कर रहे हैं। इस दौरान एक मामला सामाने आया है कि, वोट कलेक्ट करते समय चुनावी ड्यूटी में नियुक्त कर्मचारियों ने बड़ी लापरवाही की हैं।

 

 

 

कैथल में बैलट पेपर बॉक्स को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा

हरियाणा में कैथल के कुतुबपुर गांव में वोट कलेक्ट करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त कर्मचारियों की एक टीम गांव में विकलांगों व बुजुर्गों के पोस्टल वोट कलेक्ट करने के लिए पहुंची। जहां बैलट पेपर बॉक्स पर सील नहीं लगने पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। ग्रामीणों ने का कहना चुनाव आयोग द्वारा तय किये गये नियमों का चुनाव कर्मचारियों द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है। 

इस तरह ग्रामीणों के हंगामा करने पर एक राजनीतिक दल के लोग भी वहॉं पहुंच गए और मामला बढ़ गया। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि, जिस बॉक्स में बैलट पेपर कलेक्ट किए जा रहे हैं उसमें सील नहीं है। उन्हें  विरोध करते हुए कहा है कि, यदि बॉक्स पर सील नहीं होगी तो गड़बड़ होने की आशंका बनी रहती है।

 

 

 

गांव में पड़ने से पहले कर्मचारियों ने सरपंच को नही दी सूचना

कैथल के कुतुबपुर गांव में वोट कलेक्ट करने पहुंचे कर्मचारियों ने चुनाव आयोग के कई नियमों की अवेहलना की है। जैसे गांव के सरपंच को सूचित किये बिना ही गांव में मत कलेक्ट करने घुस गए। ऐसे में मौके पर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि ने भी इस वोटिंग प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए और उन्होंने कहा कि, कम से कम जनप्रतिनिधियों को तो इस बारे में पहले सूचित करना चाहिए। इस तरह से चुपचाप आना कहीं ना कहीं गड़बड़ होने के आरोप तो लगेंगे।

मामले पर कैथल के एआरओ अधिकारी ने क्या कहा ?

गांव का ये मामले सामने आने पर एआरओ कैथल सुशील कुमार ने कहा कि, ये पहली बार है ! जब इस तरह से मत कलेक्ट किए जा रहे हैं। कुतुबपुर गांव से ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिली है। इस शिकायत को लेकर चुनाव आयोग से बातचीत करके, जैसे ही ऊपर से आदेश होगा प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगी।

Haryana Lok Sabha Election 2024 : हरियाणा में चुनावी ड्यूटी पर कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही ! बिना सील लगाए बैलेट बॉक्स में डलवाए विंकलागों से वोट, ग्रामीणों ने किया हंगामा Read More »

Due to heat wave in Haryana, time table of all schools changed, Directorate of Education issued orders

HBSE School Time table Change : हरियाणा में लू चलने के कारण सभी स्कूलों का टाईम टेबल बदला, शिक्षा निदेशालय ने किये आदेश जारी

HBSE School Time table Change : हरियाणा में इस वक्त भीषण गर्मी एवं लू का प्रचलन चल रहा है। ऐसे में भीषण गर्मी के मौसम में लोगों का जीना बद्हाल हो गया है, तो स्कूली बच्चों का भी तेज तपती दोपहर मेे स्कूल से घर लौटते समय हाल बद्हाल हो जाता है। इसलिए मौसम के तहत हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों की टाईम टेबल में बदलाव का निर्णय लिया है। ऐसे में हरियाणा के सभी स्कूलों के लिए नया टाइम टेबल जारी किया गया है। 

Due to heat wave in Haryana, time table of all schools changed, Directorate of Education issued orders
Due to heat wave in Haryana, time table of all schools changed, Directorate of Education issued orders

 

शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में क्या कहा है ?

स्कूलों के टाईम टेबल (HBSE School Time table Change) को लेकर  शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि, मौसम को देखते हुए बच्चों को गर्मी व लू की विभीषिका से बचाने के लिए 18 मई से 31 मई तक स्कूलों की टाईम टेबल में बदलाव किया है। इस नए आदेश के तहत एक शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 12 बजे तक चलेंगी। इसके अलावा 2 शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों की पहली शिफ्ट 7 बजे से 11.30 तक रहेगी और दूसरी शिफ्ट 11.45 से 4.15 तक रहेगी। 

 

 

HBSE School Time table Change : हरियाणा में लू चलने के कारण सभी स्कूलों का टाईम टेबल बदला, शिक्षा निदेशालय ने किये आदेश जारी Read More »

Big raid of ACB in Sonipat, JE arrested red handed while taking bribe

Sonipat ACB team raid : सोनीपत में ACB की बड़ी रेड, रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ जेई

Sonipat ACB team raid : पिछले कई महीनों से हरियाणा की एसीबी टीम बड़े-बड़े विभागों में रंगदारी घूसकोर और अन्य मामलो में भ्रष्टाचारियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। मगर हरियाणा सरकार जाने माने नेता तब भी मीडिया से बात करते हैं। उनकी सरकार प्रदेश में जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है, पर हरियाणा सरकार में नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी लगातार सरकार के इस दावे को फेल करते आ रहे हैं। आज फिर सोनीपत की एसीबी टीम (Sonipat ACB team raid) ने बिजली विभाग के जेई जोगेंद्र को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

 

 

क्या है पूरा मामला ?

एसीबी टीम कि (Sonipat ACB team raid) सूचना के मुताबिक,  बहालगढ़ सोनीपत के रहने वाले मोहित नाम के युवक ने सोनीपत एसीबी की टीम को दर्खास्त दी कि, सेक्टर-14 के बिजली विभाग के कार्यालय में नियुक्त जेई जोगेंद्र सिंह उससे बिजली का खंभा ठीक करवाने के बदले में 35 हजार रुपए की रंगदारी रिश्वत की मांग कर रहा है। क्योंकि उसकी गाड़ी से खंभा जराजर तथा टूट गया था, जबकि जेई जोगेंद्र अपनी रिपोर्ट में उसे कई दिन पहले आए तूफान में गिरा हुआ दिखा रहा है। ऐसे में इस दर्खास्त पर एसीबी टीम ने जांच की और एक टीम की नियुक्ति करके जेई जोगेंद्र सिंह को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

 

 

मामले के बारे में एसीबी इंस्पेक्टर ने क्या कहा ?

रिश्वत वाले मामले पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, एसीबी इंस्पेक्टर भक्त सिंह ने बताया कि सेक्टर-14 बिजली कार्यालय में तैनात जेई जोगेंद्र को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। वह मोहित नाम के युवक से रिश्वत की मांग कर रहा था। यह रिश्वत बिजली के खंभे को ठीक करवाने को लेकर मांगी जा रही थी।

Sonipat ACB team raid : सोनीपत में ACB की बड़ी रेड, रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ जेई Read More »

High Court gives big relief to mid-day meal workers, workers will get salary for 2 months holidays

Haryana Mid-Day Mill Workers News : हाईकोर्ट ने मिड-डे मील वर्कर्स को दी बड़ी राहत, वर्करों को 2 महीने की छुट्टियों का मिलेगा वेतन

Haryana Mid-Day Mill Workers News : वेतन के लिए मिड-डे-मील महिला वर्करों ने हरियाणा में भिन्न-भिन्न जगहों पर धरने-प्रर्दशन किए। इस तरह लंबा संघर्ष के बाद महिला मिड डे मील वर्करों को हाईकोर्ट से खुशखबरी मिली। प्रदेश हाईकोर्ट ने सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे मिड-डे मील वर्कर्स को बड़ी राहत देते हुए उन्हें 2 महिने की छुट्टियों का वेतन भी देने के आदेश जारी किए हैं। इससे पहले हरियाणा सरकार वर्करों को सिर्फ 10 महीनों का वेतन ही देती थी। मिड-डे मील वर्कर्स के संघ ने पूरे साल का वेतन की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

 

 

हाईकोर्ट ने अपने फैसले मेंं क्या कहा ?

बता दें कि, हाईकोर्ट की एकल पीठ ने संघ की याचिका को स्वीकारते हुए मिड-डे मील वर्कर्स (Haryana Mid-Day Mill Workers News) को 19 महीने की जगह 12 महीने का वेतन दिए जाने के आदेश जारी किये थे। इन आदेशों को सरकार ने खंडपीठ के समक्ष चुनौती दी थी, लेकिन इस सरकार की चुनौती को न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश सुशील कुकरेजा की खंडपीठ ने खारिज कर दिया। कोर्ट ने शिक्षा विभाग को आदेश दिया है कि मिड-डे मील वर्कर्स को पूरे वर्ष का वेतन उनके खाते में डालें। जबकि हरियाणा सरकार ने कोर्ट के आदेश पर तर्क देते हुआ कहा है कि, यह केंद्र सरकार की योजना है, इसलिए हरियाणा सरकार इस योजना के तहत अपने स्तर पर इन्हें पूरे वर्ष का वेतन नहीं दे सकती।

 

 

कोर्ट ने खारिज कि हरियाणा सरकार की दलील 

कोर्ट ने हरियाणा सरकार की दलील को खारिज करते हुए कहा है कि, जब हरियाणा सरकार अपने स्तर पर इन वर्कर्स (Haryana Mid-Day Mill Workers News) के वेतन को बढ़ा सकती है तो पूरे वर्ष का वेतन क्यों नहीं दे सकती। वहीं याचिका में आरोप लगाया गया था कि, शिक्षा विभाग प्रार्थी यूनियन के साथ भेदभाव कर रहा है। शिक्षा विभाग में कार्यरत गैर-शिक्षक कर्मचारियों को भी पूरे वर्ष का वेतन दिया जाता है, पर उन्हें 10 ही महीने का वेतन ही दिया जा रहा है।

हाईकोर्ट ने अपने फैसला में कहा है कि, शिक्षा विभाग मिड-डे मील वर्कर्स के साथ भेदभाव नहीं कर सकता। क्योंकि, यह संविधान के अनुच्छेद 14 का सरासर उल्लंघन है। हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसला का हवाला देते हुए कहा है कि, मिड-डे मील वर्कर्स 10 महीनों की जगह 12 महीनों के वेतन की हकदार हैं। कोर्ट ने इसे घृणित भेदभाव का मामला बताते हुए टिप्पणी कि जब शिक्षा विभाग स्कूलों में तैनात शिक्षकों और गैर-शिक्षकों को लाखों रुपए पूरे वर्ष अदा करता है तो उस स्थिति में मिड-डे मील वर्कर्स के साथ भेदभाव नहीं कर सकता।

Haryana Mid-Day Mill Workers News : हाईकोर्ट ने मिड-डे मील वर्कर्स को दी बड़ी राहत, वर्करों को 2 महीने की छुट्टियों का मिलेगा वेतन Read More »

Due to fear of defeat, this party is making its angry leaders! BJP is making big claims regarding many MLAs.

Haryana Political News : हार के डर से ये पार्टी बना रही है, अपने रुठे नेताओं को ! वहीं कई विधायकों को लेकर भाजपा कर रही है बड़ा दावा 

Haryana Political News : 2024 के लोकसभा के कुछ अंत्तिम चरण पर आ पहुंचा है। वहीं हरियाणा की राजनीति भीषण गर्मी में बद्हाल होकर ज्यादा गर्माने लगी है। सियासी पारा इस कदर चढ़ा है कि लोकसभा में ही विधानसभा की राजनीति का समीकरण बैठाया जा रहा है। हरियाणा (Haryana Political News) की हर लोकसभा सीट का उम्मीदवार अपनी जीत के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहा हैं, मगर कुछ सीटें ऐसी हैं, जीत की डगर में बागी उनकी बाजी न बिगाड़ दें। दरअसल, टिकट वितरण और अन्य मसलों पर भिन्न- भिन्न दलों के अब तक नेता नाराज चल रहे हैं। 

बिखर रहे है जजपा के विधायक 

भाजपा (Haryana Political News) से दुष्यंत वाली जजपा की पार्टी का जब से गठबंधन टूटा है, तब से पार्टी पूरी तरह से बिखर गई है।  10 विधायकों वाली जजपा में पांच विधायक नारनौंद से रामकुमार गौतम, बरवाला से जोगीराम सिहाग, गुहला से ईश्वर सिंह, सिरसा से देवेंद्र बबली व नरवाना से विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा नाराज चल रहे हैं। ये सभी विधायक अलग-अलग वजहों से नाराज हैं और अपने-अपने क्षेत्रों में लोकसभा उम्मीदवारों के प्रचार से दूर हैं। 

 

 

कई विधायकों का संपर्क को लेकर भाजपा ने किया दावा

विपक्ष के गुट मे बिखराव फैलने से भाजपा को फायदा मिलता दिख रहा है। ऐसे में भाजपा दावा कर रही है कि, जजपा के छह विधायक उनके संर्पक में हैं। इन नाराज विधायकों में से भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार में पंचायत मंत्री रहे देवेंद्र बबली तो जजपा (Haryana Political News) पर अपना दावा ठोंकने की तैयारी में दिख रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपने घर में एक बूथ बनाकर सुझाव पेटी लगाई है, जिसमें वे इस संदर्भ में समर्थकों का सुझाव एकत्रित कर रहे हैं। बता दें कि, जजपा के बागी विधायकों की पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ गुप्त मींटिग भी हो चुकी है। ऐसे में जजपा उम्मीदवारों को इन बागी नेताओं से अंत्तरघात का भय सता रहा है। 

कांग्रेस के अंतर भी चल रहा है, बड़े नेत्ताओं का मनमुटाव
हरियाणा कांग्रेस (Haryana Political News) में भी लोकसभा टिकटो के वितरण के बाद बडे़ नेता नाराज चल रहे है। हिसार सीट पर कांग्रेस ने पूर्व सांसद जयप्रकाश (जेपी) को मैदान में उतारा है। इस सीट पर हाल ही में भाजपा को बेटे के साथ अलविदा कहकर कांग्रेस में आए पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह अपने पूर्व सांसद बेटे बृजेंद्र सिंह को टिकट दिलवाना चाहते थे, परंतु वें सफल नहीं हो पाए।
पिछले एक दो दिन से बीरेंद्र सिंह ने जेपी को समर्थन देने की बात कही है। इसके अलावा भी हिसार में कई जगह जेपी को अपनों का विरोध झेलना पड़ रहा है। मंगलवार को भी भिवानी के बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा के दौरान जेपी को कांग्रेसियों की ही हूटिंग का सामना करना पड़ा। इस पर उन्होंने मंच से ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को डांटा और समझाया भी।
किरण और अजय पर कांग्रेस का संशय
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस के राव दान सिंह मैदान में हैं। यहां बेटी व पूर्व सांसद श्रुति चौधरी का टिकट कटने से उनकी मां पूर्व मंत्री किरण चौधरी नाराज चल रही हैं। हालांकि, किरण चौधरी ने नाराजगी भुलाकर राव दान सिंह का साथ देने का दावा किया है, पर मां-बेटी का साथ राव दान सिंह के लिए जीत की राह कितनी आसान करता है, यह देखने की बात अभी बाकि है। 
वहीं गुरुग्राम सीट (Haryana Political News) पर कांग्रेस ने पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव का टिकट काटा तो वह नाराज हो गए। यहां से पूर्व सांसद और अभिनेता राज बब्बर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। मान मनौव्वल के बाद राज बब्बर ने कैप्टन को मना तो लिया है, परंतु कैप्टन का प्रभाव राज बब्बर को जीत दिलवा पाता है या नहीं, यह  ताे आने वाला समय ही बताएगा।
 

Haryana Political News : हार के डर से ये पार्टी बना रही है, अपने रुठे नेताओं को ! वहीं कई विधायकों को लेकर भाजपा कर रही है बड़ा दावा  Read More »