May 2024

This new smartphone of Motorola is being launched on 16th May, the processor is also powerful and the charging of 125W is also first class.

Motorola X50 Ultra : 16 मई को लॉन्च हो रहा है Motorola का ये नया स्मार्टफोन, प्रोसेसर भी दमदार और 125W की चार्जिंग भी फर्स्ट क्लास

Motorola X50 Ultra : 16 मई को यानी कल मोटोरोला मार्केट में अपनी नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। कंपनी के Motorola X50 Ultra के नाम से अपनी सीरीज का एक और स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इसलिए ग्राहकों ने इस फोन के लिए अभी से इंतजार करना शुरु कर दिया है।

 

 

 

लॉन्च होने से पहले फोन गीकबेंच पर लिस्टिंग हुआ

  • Motorola X50 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च होने से पहले बेंचमार्किंग गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है।
  • गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक इस फोन का मॉडल नंबर XT240-2 है।
  • गीकबेंच के सिंगल-कोर सर्वे में इस फोन को 1946 अंक मिले हैं। जबकि, मल्टी-कोर सर्वे में यह फोन 5128 अंक हासिल करने में सफल रहा।
  • लिस्टिंग के मुताबिक, कंपनी इस डिवाईस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर ऑफर करने वाली है।
  • अड्रीनो 735 GPU वाले इस फोन की पीक क्षमता 3.01GHz है।
  • लिस्टिंग के मुताबिक, कंपनी इस फोन को 12GB रैम विकल्प में लॉन्च कर सकती है।
  • डिवाइस ऐंड्रॉयड 14 OAS पर काम करेगा। गीकबेंच से पहले इस डिवाईस को 3C और TENAA पर भी देखा जा चुका है।
  • फोन में 125W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। फोन में कंपनी 4365mAh की बैटरी देखने को मिलेगी।
  • इस फोन में 1220X2712 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का कर्व्ड OLED डिस्पले दे रही है। कंपनी इस फोन को चीन में लॉन्च करने वाली है।

 

 

 

इंडिया में लॉन्च होगा Edge 50 Fusion

  • बता दें कि, 16 मई को कंपनी इंडिया में अपने नए फोन Motorola Edge 50 Fusion को लॉन्च करने वाला है।
  • फोन की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है। यह डिवाइस 12GB रैम के साथ आएगा।
  • प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 ऑफर करने वाली है।
  • फोन में आपको 6.7 इंच का कर्व्ड pOLED डिस्पले देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले 1600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल और 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
  • डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में गोरिल्ला 5 भी दे रही है।
  • फोटोग्राफी के लिए इस फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देने वाली है।
  • फोन की बैटरी 5000mAh की है। वहीं 68W की फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करेगी। फोन की कीमत 30 से 35 हजार रुपये के बीच हो सकती है।

Motorola X50 Ultra : 16 मई को लॉन्च हो रहा है Motorola का ये नया स्मार्टफोन, प्रोसेसर भी दमदार और 125W की चार्जिंग भी फर्स्ट क्लास Read More »

भाजपा के स्टार प्रचारक कुलदीप बिश्नोई व राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने गांव नाढोड़ी में की जनसभा

फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम भी रहे मौजूद, ट्रेक्टर पर सवार होकर जनसभा में पहुंचे कुलदीप बिश्नोई, सुभाष बराला और दुड़ाराम
कुलदीप बोले पार्टी ने समीकरण बनाए, रणजीत उसमें फिट बैठे: मेरी कोई नाराजगी नहीं, मैं कोई लुगाई नहीं, जो मनाएं
फतेहाबाद। भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई आज फतेहाबाद के गांव नाढोड़ी में पहुंचे और यहां भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर के पक्ष में जनसभा कर ग्रामीणों से वोटों की अपील की। जनसभा में उनके साथ राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, फतेहाबाद के विधायक चौ. दुड़ाराम सहित भाजपा के कई नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। कुलदीप बिश्नोई, सुभाष बराला और दुड़ाराम एक ट्रेक्टर पर सवार होकर काफिले के साथ सभास्थल पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
ग्रामीणों ने उन्हें फूलों की मालाओं से लाद दिया। सभा को संबोधित करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आज वे अपने घर में अपने ही भाई बहनों से डॉ. अशोक तंवर के लिए वोटों की अपील करने आए हैं, उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि इलाके की जनता उनका साथ बिलकुेल उसी प्रकार से देगी जिस प्रकार से चौ. भजनलाल का दिया करती थी। उन्होंने कहा कि गांव के नाढोड़ी के लोग हमेशा उनके परिवार और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं।
चौ. भजनलाल को हमेशा आप लोगों से प्यार और आशीर्वाद दिया है। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आज देश को मजबूत करने का समय आ गया है, आज लोग आज डॉ अशोक तंवर को भारी बहुमत से विजयी बनाकर लोकसभा में भेजेंगे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूती मिलेगी और देश को फिर से तीसरी मजबूत सरकार मिलेगी, जो देश और देशवासियों के हितों के फैसले ले सकेगी। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आप लोगों ने कांगे्रस को बड़ा लंबा समय तक सत्ता में भागीदारी दी, मगर कांग्रेस ने आप लोगों को कुछ नहीं दिया, सिवाय भ्रष्टाचार और घोटालों के।
कुलदीप बिश्नोई ने अपील करते हुए कहा कि डॉ. अशोक तंवर के वोट देकर एक सशक्त सरकार बनाने में अपना अमूल्य सहयोग दें। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मेरी भाजपा में किसी से कोई नाराजगी नहीं है, और यह मैं खुले तौर मंच से कहता हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग झूठी अफवाह फैल रहे हैं, हम पूर्ण रूप से मोदी जी को मजबूत करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि मैं और मेरे फ्लोअर भाजपा के पक्ष में ही मतदान करेंगे।

हिसार सीट को लेकर उन्होंने कहा कि हिसार सीट से उम्मीदवार बड़े मार्जन से जीतेंगे और मजबूती के साथ लोकसभा पहुंचेगे। उन्होंने कहा कि कुलदीप को मनाने की भ्रम फैलाए जा रहे हैं, मैं कोई लुगाई थोड़ा हूं, जो मनाएंगे, मैं तो पूरे तरीके से राजी हूं। टिकट किसी को मिले ना मिले, यह पार्टी के फैसले होते हैं, पार्टी को कई चीजें देखने होती हैं, कई समीकरण देखने होते हैं, रणजीत चौटाला समीकरण में फिट बैठ रहे होंगे, मेरी कोई नाराजगी नहीं है, पूर्ण रूप से भाजपा के साथ हूं।

वहीं सभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि नरेंद्र मोदी के 10 वर्ष के कार्यकाल में देश में कई ऐसे कार्य हुए जो पहले की सरकारों में कभी नहीं हुए। देश को मजबूत नेता और नेतृत्व मिला, जिसने देश का नाम विश्व पटल पर सुनहरे अक्षरों में लिखने का काम किया। देश की जनता के लिए कई अहम फैसले लिए और योजनाएं बनाकर देशवासियों को समर्पित की। देश के गरीब, बेसहारा वर्ग के लिए अन्न से लेकर छत का प्रबंध किया, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों का जीवन स्तर उठाने के लिए योजनाएं बनाई और उन्हें क्रियांवित किया।

महिलाओं और बेरोजगार युवाओं के लिए योजनाएं लेकर आए, जिससे वे अपने पैरों पर खड़े हो सके। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हरियाणा के नागरिक एक बार फिर से 10 की 10 सीटों पर कमल खिलाकर नरेंद्र मोदी को मजबूती प्रदान करेंगे और देश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने में सहयोग करेंगे।

फतेहाबाद के विधायक चौ. दुड़ाराम ने सभा को संबोधित करते हुए डॉ. अशोक तंवर के लिए वोटों की अपील की। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किए हैं। किसानों के लिए मजदूरों के लिए योजनाएं बनाई। किसानों को भावांतर योजना का लाभ दिया, कृषि जोखिम को कम करने के लिए बीमा योजना, किसानों को उनकी फसलों का पैसा सीधा उनके खाते तक पहुंचाया।

वहीं देश और प्रदेश में विकास के कई ऐसे कार्य किए हैं, जो पहले की सरकारों में कभी नहीं हुए। चौ. दुड़ाराम ने ग्रामीणों से डॉ. अशोक तंवर को वोट देने की अपील की और कहा देश में तीसरी बार मजबूत सरकार बनाने में हर ग्रामीण अपना पूर्ण सहयोग करे और भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर को जीता कर लोकसभा भेजें।

भाजपा के स्टार प्रचारक कुलदीप बिश्नोई व राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने गांव नाढोड़ी में की जनसभा Read More »

Child gets new life with vaccine worth Rs 17.5 crore, everyone from Bollywood actor to vegetable seller helped

Spinal Muscular Atrophy : 17.5 करोडं रुपये के टीके से बच्चे को मिला नया जीवन, बॉलीवुड अभिनेता से लेकर सब्जी विक्रेता तक ने की सहायता

Spinal Muscular Atrophy : राजस्थान के गुलाबी शहर जयपुर के जेके लोन हस्पताल में मंगलवार को 2 वर्ष के हृदयांश को 17.50 करोड़ रुपए का टीका लगाया गया। 2 वर्ष के हृदयांश एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। इस गंभीर बीमारी का नाम है स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी। इस बीमारी के इलाज के लिए 17 करोड़ रुपये के टीके की सख्त आवश्यक थी। ऐसे में हृदयांश के इलाज के लिए टीके को अमेरिका से मंगवाकर लगाया गया है।

 

 

हृदयांश राजस्थान पुलिस के सब-इंस्पेक्टर के बेटे हैं
दरअसल, हृदयांश शर्मा राजस्थान पुलिस में दे रहे अपनी सेवा सब-इंस्पेक्टर नरेश शर्मा के बेटे हैं। पुलिस सब-इंस्पेक्टर पिता ने बताया है कि, हृदयांश को आम जिंदगी जीने के लिए 17.5 करोड़ रुपये का टीका देने की सख्त आवश्यकता थी। बता दें कि, क्राउडफंडिंग के जरिए अमेरिका से मंगवाया गया 17 करोड़ 50 लाख का टीका (Spinal Muscular Atrophy) अब हृदयांश को लग चुका है।

 

 

आम व्यक्ति से लेकर बड़े सेलिब्रेडिज ने की सहायता
जब हृदयांश शर्मा 1 वर्ष 8 माह के थे, तब से पुलिस ने उसके लिए एक क्राउडफंडिंग के जरिए अभियान शुरु किया था। जबकि, इस दौरान एक समय प्रणाली निर्धारित की गई थी, क्योंकि टीका सिर्फ तब तक लगाया जा सकता है, जब तक कि बच्चा 2 साल का न हो जाए। इस अभियान को क्रिकेटर दीपक चाहर और बॉलीवुड सिंगर एवं अभिनेता सोनू सूद का समर्थन मिला, जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपील पोस्ट की। इस तरह पुलिस के चलाए अभियान में जयपुर के फल और सब्जी विक्रेताओं एवं दुकानदारों सहित समाज में सभी प्रकार के लोगों का मुख्य रुप से योगदान मिला। इसी प्रकार अलग-अलग सरकारी संगठनों और सामाजिक संगठनों ने भी इस अभियान के लिए पैसा एकत्रित करने में हेल्प की।

 

 

अमेरिका की कंपनी ने भी दी बच्चे को राहत
राजस्थान पुलिस ने पहली बार बच्चे की जिंदगी के लिए बड़े पैमाने पर क्राउडफंडिंग की है। तीन माह से भी कम समय में 9 करोड़ रुपये ईक्कठे किए और बच्चे को जयपुर के जेके लोन अस्पताल में टीका लगाया गया। बताया जा रहा है कि, बाकि की राशि तीन किस्तों में एक वर्ष के अंतर ही डिपोजिट करनी होगी। एक भारतीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टीका बनाने वाली अमेरिकी कंपनी ने भी बच्चे के इलाज में काफी हेल्प की है। कंपनी ने टीके की 17.5 करोड़ रुपए की राशि को चार किश्तों में जमा कराने की छूट दी गई है। यानी अभी कंपनी को 8.5 करोड़ रुपये देने तथा उसके लिए जुटाने बाकि हैं। ऐसे में बच्चे को इस टीके (Spinal Muscular Atrophy) से राहत भरी और सामान्य नई जिंदगी मिल गई है।

 

 

स्पाइनल मस्कुलर एस्ट्रॉफी बीमारी से बच्चों में क्या लक्षण होते है ?
अमेरिकी वैज्ञानिको के एक स्वास्थ्य संबंधित शोध के मुताबिक, स्पाइनल मस्कुलर एस्ट्रॉफी (Spinal Muscular Atrophy) बीमारी से पीड़ित छोटा बच्चा या फिर कोई मरीज की मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं। शरीर के अंगों की गति और यहां तक कि सांस लेने में दिक्कते आती है। इस तरह आम बच्चों में बीमारी के लक्षण दिखने को मिल सकते हैं।

Spinal Muscular Atrophy : 17.5 करोडं रुपये के टीके से बच्चे को मिला नया जीवन, बॉलीवुड अभिनेता से लेकर सब्जी विक्रेता तक ने की सहायता Read More »

Haryana's boys did another blast, Neeraj Chopra won gold in Federation Cup

Federation Cup Event 2024 : हरियाणा के छोरे नै एक और किया धमाल, नीरज चोपड़ा ने फेडरेशन कप में जीता गोल्ड

Federation Cup Event 2024 : भारतीय स्टार जेवलिन थ्रोअर और हरियाणा के दिल का जिगरा नीरज चोपड़ा ने फेडरेशन कप में तहलका मचाया है। नीरज चोपड़ा ने भुवनेश्वर में चल रहे फेडरेशन कप के जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) टूर्नामेंट में गोल्ड जीता है। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज ने फाइनल टूर्नामेंट में 82.27 मीटर दूर भाला फेंकते हुए गोल्ड पर कब्जा किया है। बता दें कि, नीरज का 3 साल में यह भारत में पहला टूर्नामेंट था।

 

 

जेवलिन थ्रो में कौन-कौन खिलाड़ी किस पोजीशन पर आये ?

भुवनेश्वर में चल रहे फेडरेशन कप के टूर्नामेंट (Federation Cup Event 2024) में जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा के अलावा किशोर जेना और डीपी मनू ने भी अपना जोर आजमाया। मनू ने 82.06 मीटर दूर भाला फेंककर सेकंड पोजीशन पर रहे। ऐसे में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया और उत्तम पाटिल थर्ड पोजीशन पर रहें। उन्होंने इस दौरान 78.39 मीटर दूर भाला फेंका और ब्रॉन्ज मेडल जीता है। बता दें कि, नीरज चोपड़ा और किशोर जेना पहले ही पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। इसी वजह से, इन दोनों को सीधी फाइनल्स में जगह मिली है।

 

नीरज, मनू और जेना का प्रदर्शन 

खिलाड़ी पहला थ्रो

 

दूसरा थ्रो

 

तीसरा थ्रो

 

चौथा थ्रो

 

पांचवां थ्रो

 

छठा थ्रो

 

नीरज चोपड़ा 82 मी. फाउल

 

81.29 मी. 82.27 मी. पास

 

पास

 

किशोर जेना फाउल 75.49 मी. फाउल

 

फाउल

 

75 मी.

 

75.25 मी.

 

डीपी मनू 82.06 मी. 77.23 मी. 81.43 मी.

 

81.47 मी.

 

81.47 मी.

 

75 मी.

 

 

 

नीरज चोपड़ा चोट से जूझ रहे हैं

कुछ दिन पहले नीरज चोपड़ा डायमंड लीग खेलकर आये थे, जहां उसका प्रर्दशन भी कमाल का रहा था। बता दें कि, इन दिनों नीरज लगातार चोट से जूझ रहे हैं। यही वजह है कि उन्होंने इस लीग में स्वयं पर ज्यादा प्रेशर नहीं आने दिया है। इसी दौरान उन्होंने चौथे थ्रो के बाद ही अपना सामान पैक कर लिया था। अब 28 मई को एक बार फिर नीरज मैदान में उतरेंगे और ओस्ट्रावा, चेकिया में टूर्नामेंट में भाग लेंगे। 

 

 

 

पेरिस ओलंपिक की टिकट से चूके तमाम एथलीट्स

भुवनेश्वर में चल रहे फेडरेशन कप (Federation Cup Event 2024) जेवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज के अलावा किशोर जेना, डीपी मनू, रोहित कुमार, शिवपाल सिंह, प्रमोद,उत्तम बालासाहेब पाटिल, कुंवर अजयराज सिंह, मनजिंदर सिंह, बिबिन एंटोनी, विकास यादव और विवेक कुमार ने हिस्सा लिया. नीरज-जेना के अलावा बाकी जेवलिन थ्रोअर्स के पास भी ओलंपिक में जगह बनाने का मौका था। बस उन एथलीट्स को 85.50 मीटर का दायरा पार करना था, परंतु कोई भी ऐसा नहीं कर पाया। ऐसे में वो पेरिस ओलंपिक की टिकट से चूक गए।

Federation Cup Event 2024 : हरियाणा के छोरे नै एक और किया धमाल, नीरज चोपड़ा ने फेडरेशन कप में जीता गोल्ड Read More »

Haryana's Soyalini government approves new Sanchi policy, quota of country liquor increased, only 2400 notebooks will be left

New excise policy : हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने दी नई आबकारी नीति को मंजूरी, देशी शराब का कोटा बढ़ा, ठेके 2400 ही रहेंगे

New excise policy : चुनाव निर्वाचन आयोग की मंजूरी के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई। इस दौरान हरियाणा सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश की नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी। आयेाग की शर्तों के चलते पुरानी नीति में कोई परिवर्तन नहीं किया गया। इस तरह नई नीति के तहत देशी शराब के कोटे मे बढ़ोतरी की मंंजूरी दी गई है।

 

 

नई आबकारी नीति कब तक लागू रहेगी 

बता दें कि, पुरानी आबकारी नीति (New excise policy) 12 मई को समाप्त हो चुकी है, इसके चलते नई नीति को उसी दिन से लागू माना जाएगा। जबकि, नई नीति 11 मई, 2025 तक के लिए लागू रहेगी। वहीं, देशी शराब के कोटे में बढ़ोतरी की गई है, लेकिन कितनी, यह संपूर्ण जानकारी में क्लियर होना बाकी है। 

हालांकि, हरियाणा में शराब ठेकों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं कि गई है। ऐसे में ठेके पहले की तरह 2400 ही रहेंगे। हरियाणा और भारत में बनी शराब की तर्ज पर अब विदेशी शराब भी ट्रैक एंड ट्रेसिंग सिस्टम के दायरे में आएगी। शराब को सीसे की बोतलों में ही बेचने को लेकर पूर्व में हो चुके विवाद के चलते कैबिनेट ने दोनों तरह के विकल्प रखे हैं। यानी कांच और प्लास्टिक दोनों तरह की बोतलों का उपयोग किया जा सकेगा।

 

 

शराब की हर बोत्तल पर क्यू आर कोड होगा
नई आबकारी नीति (New excise policy) में सरकार ने क्लियर कर दिया है कि शराब बनाने वाली डिस्टलरी में 31 जुलाई तक फ्लो मीटर आवश्यक रूप से लगाने होंगे। इसके साथ ही पूरा प्लांट सीसीटीवी कैमरों से कवर करना होगा। इसका नियत्रंण विभाग के पास भी रहेगा। बता दें कि, शराब की हर बोतल पर क्यू आर कोड होगा, ताकि अवैध शराब के कारोबार को रोका जा सकते और पारदर्शिता बनी रहे।

 

 

शराब के ठेकों का खुलने का टाईम टेबल

नई आबकारी नीति (New excise policy) के तहत हरियाणा सरकार द्वारा ठेको का खुलने का टाईम टेबल भी जारी किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में ठेकों का खुलने का समय अप्रैल से अक्टूबर के दौरान सुबह 8 से रात 11 बजे तक रहेगा। नवंबर से मार्च तक 8 बजे से रात 10 बजे तक ठेके खुले रहेंगे। वहीं, शहरी क्षेत्रों में शराब के ठेके सुबह 8 से आधी रात 12 बजे तक खुल रह सकेंगे।

 

 

चुनाव के बाद अलॉट होंगे ठेके
चुनाव निर्वाचन आयोग ने इस शर्त के साथ सरकार को नई आबकारी नीति (New excise policy) लागू करने की मंजूरी दी है कि और सरकार को दो-टूक कहा है कि, राजनीतिक फायदे के लिए इसका प्रचार-प्रसार नहीं किया जा सकेगा। नए ठेकों की अलॉटमेंट चुनाव के बाद होगी।

New excise policy : हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने दी नई आबकारी नीति को मंजूरी, देशी शराब का कोटा बढ़ा, ठेके 2400 ही रहेंगे Read More »

There is a possibility of severe heat wave in the states including Haryana, Punjab, Rajasthan till May 18, the temperature will remain above 40 degree Celsius for the next five days.

Hit-Wave Weather : हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत राज्यों में 18 मई तक गंभीर लू चलने की संभावना, अगले पांच दिन तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहेगा

Hit-Wave Weather : हरियाणा में लू चलने की आसार शुरु हो गई है और गर्मी ने भी मौसम में अपना गर्म मिजाज दिखाना शुरु कर दिया है। लेकिन लोगों को बरसात के लिए कुछ लंबा वक्त तक इंतजार करना पड़ेगा। ऐसे में भारत मौसम विज्ञान विभाग ने लू की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने 18 मई तक उत्तर पश्चिम भारत में हीटवेव की संभावना जाहिर कि है।

 

 

 

किन राज्यो में बढ़ेगा गर्मी का तापमान ?
आईएमडी के मुताबिक, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार के अलावा कुछ अन्य राज्यों में भीषण गर्मी का तापमान बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने कहा है कि, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और हरियाणा जैसे कई क्षेत्रों में अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहेगा।

 

 

 

किन राज्यों मे बरसात होने कि संभावना ?
आईएमडी के मुताबिक, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना समेत कुछ राज्यों में हल्की बरसात होने की तेज संभावना हैं। आईएमडी के प्रवक्ता ने कहा है कि, 18 मई को दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट स्थानों पर भारी बरसात हो सकती है। वहीं 19 मई को दक्षिण-पश्चिम मानसून के दक्षिण अंडमान सागर, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और निकोबार द्वीप के कुछ जगहों में आगे बढ़ने की आशंका है।

 

 

 

इन राज्यों में हिटवेव की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, आज से ही कोंकण के भिन्न-भिन्न ईलाकों में हिटवेव चलने की अति आशंका है। 16 से 18 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, दक्षिण हरियाणा, बिहार में और 17 से 18 मई को उत्तरी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में हिटवेव चलने के आसार हैं। जबकि, 17 और 18 मई को पश्चिमी राजस्थान के कुछ ईलाकों में गंभीर लू चलने की भी संभावना है। 18 मई को पंजाब, दक्षिण हरियाणा के अलग-अलग जगहों में भी भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है। अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के कई ईलाकों मे अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे लगभग 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।

 

 

 

कई राज्यों में बरसात का अलर्ट
आईएमडी ने कई राज्यों को बरसात को लेकर 16 से 19 मई तक अलर्ट जारी किया है। 16-18 मई के दौरान अरुणाचल प्रदेश और 17 और 18 मई को असम और मेघालय में भी भारी बरसात होने की संभावना हैं। 15 मई को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज हवाओं के साथ हल्की बरसात होने की आशंका है। इन इलाकों में 16-18 मई के दौरान व्यापक बरसात होने की संभावना है। 17-19 मई के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बरसात होने की आशंका है।

Hit-Wave Weather : हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत राज्यों में 18 मई तक गंभीर लू चलने की संभावना, अगले पांच दिन तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहेगा Read More »

दुखद हादसे में गई दो दोस्तों की जान : 10वीं के छात्र रतिया से लौट रहे थे गांव बलियाया, ट्राला ने स्कूटी को मारी टक्कर

फतेहाबाद। रतिया क्षेत्र में देर शाम एक भयानक सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों दसवीं के छात्र थे और शाम को ट्यूशन के बाद वापस रतिया से अपने गांव बलियाला लौट रहे थे कि सामने से आ रहे ट्राला ने उनकी स्कूटी को टक्कर दे मारी। बताया जा रहा है कि ट्राला द्वारा उन्हें कुछ फीट तक घसीटा गया। दोनों को गंभीर हालत में रतिया के नागरिक अस्पताल में लाया गया, दोनों गम्भीर हालत के चलते हिसार रेफर कर दिया गया और रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार बलियाला निवासी 14 वर्षीय जतिन और उसका दोस्त 14 वर्षीय विश्वजीत रतिया के एक निजी स्कूलों में दसवीं की क्लास में पढ़ते थे। कल वे स्कूल गए और उसके बाद शाम को ट्यूशन लगाने के बाद रतिया में लकड़ी का काम करने वाले जतिन के पिता के पास चले गए।

विश्वजीत के दादा बलियाला के पूर्व सरपंच केसर सिंह ने बताया कि दोनों शाम को रतिया से स्कूटी पर सवार होकर गांव के लिए निकल पड़े। उन्होंने बताया कि जब वह गांव मिराना के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्राला ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी और कुछ फीट तक घसीटता हुआ ले गया। आसपास के लोगों ने उन्हें सूचना दी और तुरंत युवकों को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। दोनों की सांसें चल रही थी लेकिन गम्भीर हालत के चलते दोनों को रेफर कर दिया गया। बाद में दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद गांव और रतिया में शोक की लहर व्याप्त है। परिजन अभी हिसार में पोस्ट मार्टम व पुलिस कार्रवाई में जुटे हैं।

दुखद हादसे में गई दो दोस्तों की जान : 10वीं के छात्र रतिया से लौट रहे थे गांव बलियाया, ट्राला ने स्कूटी को मारी टक्कर Read More »

30 thousand Indians bought 'palaces' with black money in Dubai, Pakistani leaders and generals are also not behind

Black Residence of Dubai : दुबई में काली कमाई से 30 हजार भारतीयों ने खरीदे ‘महल’, पाकिस्तानी नेता और जनरल भी पीछे नहीं

Black Residence of Dubai : दुबई को पूंजीपतियों का शहर कहा जाता है, यहां पर दुनिया के तमाम पूंजीपतियों ने डेरा डाला हुआ है। यह भी सच है कि, यहां पर दुनिया में काले बाजारी करने वाले लोग भी दुबई में ही पनाह लेते हैं। इसी बीच दुबई में प्रॉपर्टी को लेकर एक वैश्विक खोजी पत्रकारिता प्रोजेक्ट ने एक बड़ा खुलासा किया है और प्रोजेक्ट का नाम दुबई अनलॉक्ड है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि, भिन्न-भिन्न देशों से लोग दुबई में प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि, दुबई में सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी भारतीयों की है और इसके बाद पाकिस्तानियों की हैं। वैसे तो पाकिस्तान आर्थिक रुप से कंगाली से झूज रहा हैं, पर यहां रईसों की कोई कमी नहीं है। इनके आलीशान बंगले और घर दुबई में है। पाकिस्तानियों की कुल प्रॉपर्टी की कीमत लगभग 11 अरब डॉलर है।

 

 

 

कालाबाजारी करने वाले उधमी दुबई में करते है निवेश

रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई के रियल एस्टेट में पिछले कुछ दशकों में एक बड़ा उछाल देखने को मिला है। भारत की भी कई बड़ी हस्तियां प्रॉपर्टी के तौर पर दुबई में निवेश करते हैं। पर रिपोर्ट का कहना है कि, दुनिया भर से ऐसे लोगों ने भी यहां की प्रॉपर्टी में निवेश किया है, जिन पर वैश्विक स्तर पर पांबदी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं। रिपोर्ट कहती है कि, आर्थिक अपराधी अपने काले पैसे को यहां के रियल एस्टेट में निवेश कर रहा हैं। पर, इसका ये अर्थ ये नहीं है कि, हर कोई जो दुबई में निवेश कर रहा है उसके पास काला धन ही है। क्योंकि डेटा में नाम होना वित्तीय धोखाधड़ी का सबूत नहीं है। रिपोर्ट कहती है कि, अमेरिका, न्यूयॉर्क और लंदन का रियल एस्टेट भी ‘डर्टी मनी’ को प्रभावित करता है। 

दुबई में भारतीयों की कितनी संपत्ति है

बता दें की एक शोध रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई में सबसे ज्यादा भारतीय रहते हैं। इसके बाद पाकिस्तानियों की संख्या दूसरे नंबर पर आती है। दुबई अनलॉक्ड के आंकड़ो के मुताबिक यहां 29,700 भारतीयों ने संपत्ति खरीद रखी है। उनके पास कुल 35,000 प्रॉपर्टी हैं। इन संपत्तियों की संभावित कीमत 17 अरब डॉलर है। वहीं 17,000 पाकिस्तानी 23000 संपत्तियों के मालिक हैं। इस रिपोर्ट में 2020 से 2022 तक के आंकड़ा का इस्तेमाल किया गया है। जबकी इस आंकड़ों में निवास की स्थिति, आय के स्रोत, किराए के आय की घोषणा शामिल नहीं है।

दुबई में पाकिस्तान के नेताओं के आलिशान बंगले

बता दें कि, दुबई में पाकिस्तान में भ्रष्टाचार के आरोपी नेताओं के नाम भी है। यहां उनके बड़े-बड़े आलिशान बंगले और गाड़ी है। जबकि ऐसे में पाकिस्तानी नेताओं और सेना के अधिकारियों पर पहले भी आरोप लगते रहे हैं, कि वह अपने अवैध धन को दुबई के रियल एस्टेट में निवेश करते हैं। जबकि, इस रिपोर्ट ने पाकिस्तान को लेकर बड़े खुलासे किए हैं। इस लिस्ट में पाकिस्तान के राष्ट्रपति असिफ अली जरदारी का परिवार और दिवंगत पाकिस्तानी जनरल परवेज मुशर्रफ का नाम शामिल है। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, उनकी बहन आसिफा भुट्टो और भाई बख्तावर की प्रॉपर्टी दुबई में है। हालांकि रिपोर्ट कहती है कि उनके वकीलों के मुताबिक उनकी प्रॉपर्टी के बारे में सरकार को पता है।

Black Residence of Dubai : दुबई में काली कमाई से 30 हजार भारतीयों ने खरीदे ‘महल’, पाकिस्तानी नेता और जनरल भी पीछे नहीं Read More »

आज का राशिफ़ल 16 मई 2024

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहेगा। आज प्रत्येक क्षेत्र में विरोधी परास्त होंगे। सामाजिक मान-सम्मान बढेगा। व्यापार विस्तार अथवा नए कार्य का आरंभ समय अनुकूल रहने पर भी आज ना करें तो सही है। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। किसी परिचित से लंबे समय बाद भेंट से हर्ष एवं लाभ होगा। स्त्री एवं संतान के ऊपर खर्च करेंगे , दाम्पत्य जीवन का पूर्ण सुख मिलेगा। मेहनत व सूझबूझ से कार्यक्षेत्र पर संतुष्टि मिलेगी व मान सम्मान बढेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु , वे, वो)
आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहेगा। आज दिन भर शारीरिक रूप से चुस्त बने रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी सामाजिक मान-सम्मान मिलेगा। किसी स्वजन के सहयोग से कर्ज से मुक्ति मिलेगी। विरोधी आज शांत रहेंगे। परिजनों के साथ धार्मिक यात्रा के योग है। संतान से सुख-सहयोग मिलेगा। फिर भी सरकार विरोधी अथवा अनैतिक क्रियाओं से दूरी बना कर रहें। आय-व्यय में संतुलन नहीं रहने से आर्थिक समस्या बन सकती है।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आपका आज के दिन का अधिकांश समय आराम से व्यतीत होगा। सामाजिक एवं धार्मिक कार्यो में योगदान देने से यश एवं सम्मान की प्राप्ति होगी। आप अपने पराक्रम से बिगड़े कार्यो को बना लेंगे प्रतिस्पर्धी नतमस्तक होंगे। धन लाभ संतोषजनक रहेगा।जायदाद एवं कानूनी कार्यो को जल्दबाजी में ना करे नुक्सान उठाना पड़ सकता है। गृहस्थ जीवन की जटिलताएं हल होंगी संतान की प्रगति से हर्ष होगा। महिला मित्रो से ज्यादा निकटता के कारण परेशानी हो सकती है।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आपका आज का दिन सामान्य रहेगा फिर भी सेहत की अनदेखी न करें। पेट सम्बंधित समस्या बड़ा रूप ना ले इसका ध्यान रखे। कार्य क्षेत्र पर अधिकांश समय उबन में बीतेगा। व्यवसाय में निवेश एवं जोखिम के कार्य हाथ में लेना हानिकर रहेगा। आलस्य न करें। कारोबारी कार्य से यात्रा के योग है। अल्प लाभ से संतोष करना पड़ेगा। पारिवारिक मामलो को ज्यादा महत्त्व दें। सेहत का विशेष ध्यान रखें।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आपका आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। व्यवसाय नौकरी में मनचाही उन्नति मिलने से दिन भर प्रसन्न रहेंगे। आज आपके विचारो से सभी प्रभावित रहेंगे। दलाली के व्यवसाय में निवेश से विशेष लाभ की सम्भवना है। आपके सभी कार्य सहजता से पूर्ण होंगे जिससे उत्साह बढ़ेगा। परिजनों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते है। संध्या का समय सगे-सम्बंधियों और मित्रों के साथ सुख में व्यतीत होगा। परन्तु लापरवाही अथवा व्यवहारिकता की कमी के कारण सम्बन्धों में खटास आ सकती है।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आप ज्यादा मेहनत करने के मूड में नहीं रहेंगे परन्तु पुराने कार्यो अथवा कार्य क्षेत्र पर व्यवस्था बनाने में काफी परिश्रम करना पड़ेगा। मन में यात्रा के विचार दुविधा में डालेंगे। कार्य क्षेत्र पर किसी की लापरवाही के कारण नोंकझोंक हो सकती है। लोग आज स्वार्थ सिद्धि के कारण आपकी गलतियों को भी नजर अंदाज करेंगे। धन लाभ होते होते किसी विघ्न आने से टल सकता है। जल्दबाजी में किया गया कार्य बिगड़ सकता है धैर्य रखें।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आपका आज का दिन सामान्यतः शुभ ही रहेगा। सेहत छोटी मोटी तकलीफों को छोड़ अनुकूल बनी रहेगी। अधिकारियो के आपके प्रति विश्वास एवं लक्ष्य के प्रति दृढ इच्छाशक्ति से कार्य करने पर मनचाही सफलता मिल सकती है। कार्य क्षेत्र पर सहयोगियों से किसी कारण मतभेद भी रहेंगे। किसी अप्रत्याशित सुख मिलने से परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा। आवश्यक काम से यात्रा हो सकती है। अत्याधिक काम वासना के कारण सम्मान हानि की सम्भवना है। विदेश सम्बंधित मामलो में शुभ समाचार मिलेंगे।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आपका आज का दिन मिलाजुला फलदायी रहेगा । आलस्य एवं शिथिलता के कारण कार्य के प्रति उत्साह नहीं रहेगा। किसी अरिष्ट की चिंता सताएगी। शेयर सट्टे में भारी हानि के योग है अनुभवी की सलाह लेकर ही निवेश करें। उधारी वाले व्यवहार परेशान कर सकते हैं। संध्या के समय स्थिति में सुधार आने से कुछ राहत मिलेगी। किसी महिला के द्वारा भाग्योदय होगा। दिन भर की क्रियाएं शुभ फल देने लगेंगी। धर्म-कर्म के गूढ़ रहस्यों को।जानने का सौभाग्य मिलेगा।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके अनुकूल बीतेगा। प्रातः काल से ही हर परिस्थिति पर आपकी पकड़ रहेगी। बड़ो के मार्गदर्शन से व्यवसाय एवं पैतृक सम्बंधित लगभग सभी समस्याओं का समाधान होने से आय के नविन स्त्रोत्र बनेंगे। सरकारी कार्य भी थोड़े परिश्रम के बाद बन जाएंगे। पुराने अटके धन की प्राप्ति होगी। सामाजिक व्यवहार बढ़ेगा। आकस्मिक छोटी यात्रा के योग है। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। घरेलु वस्तु एवं संतानों के ऊपर खर्च करेंगे। धन की अपेक्षा आज संबंधो को महत्त्व दें।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आपको प्रारब्ध अनुसार जितना मिले उसी में संतोष कर लेंगे। परन्तु फिर भी अंदरूनी तौर पर मन में कुछ ना कुछ कमी बनी रहेगी। कुंवारे जातको को योग्य जीवन साथी मिलने की सम्भवना रहेगी। परिजनों के साथ खरीददारी करेंगे। दैनिक रोजगार में आज अल्प लाभ से संतोष करना पड़ेगा। खर्च अधिक रहने से आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी। सरकारी कार्य करने के लिए आज का दिन अनुकूल है। व्यसन एवं फिजूल खर्ची से बचें। किसी को मन की बात ना बताएं ना ही किसी के ज्यादा निकट रहें।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आपका आज का दिन शुभ रहेगा। आज कार्य क्षेत्र पर अनुकूल वातावरण मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। सहकर्मियों एवं अधिकारियो का अपेक्षित व्यवहार मिलने से आशानुकूल लाभ अर्जित करेंगे। पुरानी देनदारी से परेशानी भी हो सकती है। विरोधीयों का षड्यंत्र असफल होगा। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति पर अधिक खर्च करेंगे। स्त्री संतान का सहयोग मिलेगा। सुख के साधनों में वृद्धि करना आज आपकी प्राथमिकता रहेगी। सेहत में थोड़ा उतार चढ़ाव रहेगा फिर भी इसका दैनिक कार्यो पर असर नहीं पड़ेगा।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन क्रोध अथवा अहम् की भावना बने बनाये कार्यो पर पानी फेर सकती है इसलिए ख़ास कर व्यावसायिक एव सामाजिक क्षेत्र पर विवेक पूर्ण व्यवहार रखे। कार्यो में प्रारंभिक विलम्ब या असफलता से घबराए नही प्रयास जारी रखें सफलता अवश्य मिलेगी।आज स्त्री पक्ष से झगड़ा न करें , काम के समय यही साथ देगी इस बात को ध्यान में रखकर चलें। दोपहर के बाद मेहनत का फल धन लाभ के रूप में मिल जाएगा। सन्तानो अथवा भाई बंधुओ से किसी भी प्रकार के सहयोग की उम्मीद बेकार है।

 

कृपया ध्यान दें
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।

आज का राशिफ़ल 16 मई 2024 Read More »

New update for students who could not appear in Secondary and Senior Secondary exams or compartment students, check immediately

Hbse latest update : सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी की परीक्षा नहीं दे पाए विद्यार्थियों या कम्पार्टमेंट वाले छात्रों के लिए नया अपडेट, फटाफट करे चेक

Hbse latest update : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव ने आज यहां जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा मार्च-2024 में जो परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे सके अथवा जिनका परिणाम कम्पार्टमैंट घोषित हुआ है, या जो परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम से सन्तुष्ट नहीं है, वे आशिंक/पूर्ण विषयों की परीक्षा हेतु तथा सैकेण्डरी के जिन परीक्षार्थियों का परिणाम अनुतीर्ण घोषित हुआ है वे फ्रैश श्रेणी में बतौर स्वयंपाठी परीक्षार्थी जून/जुलाई-2024 की परीक्षा में प्रविष्ट हो सकते है।

उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) की  केवल कम्पार्टमैंट एक दिवसीय पूरक परीक्षा जुलाई-2024 के लिए परीक्षार्थी 16 मई, 2024 से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सैकेण्डरी/सैकेण्डरी सह-पूर्व मध्यमा एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा जून/जुलाई-2024 के लिए परीक्षार्थी बिना विलम्ब शुल्क 900/- रू० के साथ पंजीकरण की तिथि 16 से 26 मई, 2024 निर्धारित की गई है।* उन्होंने आगे बताया कि 100/- रू० विलम्ब शुल्क के साथ पंजीकरण तिथि 27 से 31 मई, 2024 रहेगी।

 

इसी प्रकार 300/- रू० विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियाँ 01 जून से 05 जून, 2024 तथा 1000/- रू० विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियाँ 06 से 10 जून, 2024 तक रहेगी।

उन्होंने आगे बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को भली-भांति पढ़ते हुए समय रहते आवेदन करना सुनिश्चित करें। अन्तिम तिथि उपरान्त किसी भी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर बोर्ड की वेबसाइट पर जारी हेल्पलाइन नम्बर एवं ई-मेल [email protected][email protected]  के माध्यम से सम्पर्क करते हुए समाधान करवाना सुनिश्चित करें।

Hbse latest update : सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी की परीक्षा नहीं दे पाए विद्यार्थियों या कम्पार्टमेंट वाले छात्रों के लिए नया अपडेट, फटाफट करे चेक Read More »