Haryana news

Yajuvendra Chahal's entry in Lok Sabha elections, brand ambassador made to increase voting percentage

Haryana Election Brand Ambassador : लोकसभा चुनाव में यजुवेंद्र चहल की एंट्री, वोंटिग प्रतिशत बढ़ाने के लिए बनाए गए ब्रांड एम्बेसडर

Haryana Election Brand Ambassador : भारतीय क्रिकेट के स्टार स्पिन गेंदबाज यजुवेद्र चहल को लोकसभा चुनाव को देखते हुए उन्हें अहम जिम्मेदारी मिली है। गुरुग्राम के एडीसी हितेश कुमार मीणा के द्वारा उन्हें हरियाणा में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। जबकि, किसी भी शक्स के लिए यह गौरव की बात होती है, तब प्रदेश का ही शक्स उसको उसी प्रदेश का ब्रांड एम्बेसडर बना दिया जाए। दरअसल, यजुवेंद्र चहल का जन्मस्थान हरियाणा का जींद जिला है। हालांकि अब वो अपने परिवार के साथ गुरुग्राम में रहते हैं।  

 

 

चहल के अलावा ये भी बने है ब्रांड एम्बेसडर

स्वीप के नोडल अधिकारी और गुरुग्राम के एडीसी हितेश कुमार मीणा ने मीडिया को सूचना दी है की,  इस बार गुरुग्राम के जिला प्रशासन ने वोटिंग प्रतिशत बनाने के लिए जोरदार तैयारी की है। शहर के हाईराइज बिल्डिंग्स के सामान्य क्षेत्र में भी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। हालांकि, चहल के अलावा हरियाणा के देसी रॉकस्टार एमडी, सिंगर नवीन पूनिया और सीनियर सिटीजन सुभाष चंद्र को भी ब्रांड एम्बेसडर बनाया जा चुका है।

Haryana Election Brand Ambassador : लोकसभा चुनाव में यजुवेंद्र चहल की एंट्री, वोंटिग प्रतिशत बढ़ाने के लिए बनाए गए ब्रांड एम्बेसडर Read More »

Congress released the list of star campaigners for Haryana! Birendra Singh is given preference, but Kiran's name is not there.

Haryana Congress Star Campaign List : कांग्रेस ने हरियाणा के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की सूची ! बीरेंद्र सिंह को तरजीह, पर किरण का नाम नहीं

Haryana Congress Star Campaign List : 25 मई को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में होने जा रहे हरियाणा मेें मतदान को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। ऐसे में कांग्रेस ने हरियाणा की 10 लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में कांग्रेस के बड़े नामों के अलावा प्रदेश के कई नेताओं को जगह दी गई है।

 

 

सूची में कौन- कौन है कांंग्रेस के स्टार प्रचारक

बता दें कि, 40 नामों वाली सूची (Haryana Congress Star Campaign List) में कांग्रेस के बडे़ स्टार प्रचारकों में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खऱगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और राजस्थान से पूर्व युवा सांसद सचिन पायलट का नाम भी शामिल हैं। 

 

 

कांंग्रेस के हरियाणवीं स्टार प्रचारक

हरियाणवीं स्टार प्रचारकों की बात करें तो, इस सूची (Haryana Congress Star Campaign List) में हुड्डा ग्रुप से उदयभान, भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा व हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया का नाम शामिल है। इसके सिवा एसआरकेबी माेर्चा से कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला के अलावा चौधरी बीरेंद्र सिंह का नाम भी शामिल है। 

इस सूची में गुरुग्राम से लोकसभा टिकट की रेस में शामिल रहे कैप्टन अजय यादव का नाम भी शामिल है। इस सूची के अहम बात ये है कि, कांग्रेस हाईकमान ने फिर से हरियाणा दिवंगत पूर्व सीएम बंसीलाल के परिवार को नजरअंदाज करते हुए किरण चौधरी और श्रृति चौधरी का नाम शामिल नहीं किया है।  

 

 

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची

 

Haryana Congress Star Campaign List : कांग्रेस ने हरियाणा के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की सूची ! बीरेंद्र सिंह को तरजीह, पर किरण का नाम नहीं Read More »

190 detonators and 4 quintals of explosives recovered from a young man in Haryana, who was about to do this work

Haryana Crime news : हरियाणा में एक युवक के पास 190 डेटोनेटर और 4 क्विंटल विस्फोटक बरामद, करने वाला था ये काम

Haryana Crime news : हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में सीआईए पुलिस टीम ने ऑपरेशन आक्रमण के तहत स्पेशल सर्च अभियान चलाया। ऐसे में इसी अभियान के दौरान महेंद्रगढ़ पुलिस की टीम ने अवैध खनन करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सतनाली ईलाके से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ जब्त किया है। सीआईए पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक, लगभग चार क्विंटल विस्फोटक पदार्थ, 190 डेटोनेटर और 750 मीटर वायर बरामद की है।

 

आरोपी की पहचान

मामले की गहन सूचना देते हुए डीएसपी मोहम्मद जमाल ने बताया कि, आज जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ऑपरेशन आक्रमण सुबह पांच बजे शुरू किया गया। उसी के तहत हमने पुलिस की अलग-अलग टीमें तैयार की। ऐसे में सीआईए पुलिस की टीम को गुप्त जानकारी मिली कि, अजीत नाम का एक युवक राजस्थान से विस्फोटक सामग्री लेकर सतनाली ईलाके के गांव जेरपुर और उस्मापुर में सप्लाई करने के लिए ला रहा है। इस जानकारी के आधार पर सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने गांव बलाना और उस्मापुर के बीच में नाकाबंदी करके गाड़ी जब्त कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया।

 

भारी मात्रा में मिला विस्फोटक
दरअसल, पुलिस ने जब गाड़ी की जांच की तो उसके भीतर विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम नें एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया और पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में आगे जो कुछ भी निकल कर सामने आएगा उसी के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

Haryana Crime news : हरियाणा में एक युवक के पास 190 डेटोनेटर और 4 क्विंटल विस्फोटक बरामद, करने वाला था ये काम Read More »

This village of Sirsa is smelling of fennel fragrance

Sirsa News : सौंफ की खुश्बू से महक रहा सिरसा का ये गांव

Sirsa News : हरियाणा के सिरसा जिले में एक मात्र ऐसा किसान जो आर्गेनिक सौंफ की खेती करके लाखों रुपए कमा रहा है। गांव जोड़कियां का किसान सतबीर देहड़ू, यूट्यूब पर वीडियो देखकर सौंफ की खेती करने का मन बनाया।

 

सौंफ खेती के लिए यूट्यूब पर वीडियो देखकर सतबीर ने कई तरीके अपनाए। इस खेती के बारे में उसने सर्च किया तो खेती की आमदनी से वह बहुत प्रभावित हुआ। आखिरकार उन्होने, अक्टूबर 2023 में सौंफ की खेती शुरू कर दी। सबसे पहले वह जोधपुर से सौंफ का बीज लेकर आया। सतबीर को सौंफ की खेती करने के लिए, एक किले में करीब 800 ग्राम बीज की जरुरत होती है।

 

 

कैसे होती है सौंफ की खेती ? 

बता देें कि, इस फसल को पककर तैयार होने में करीब 150-180 दिन का समय लगता है। किसान सतबीर ने बताया कि, बाजार में सौंफ की अच्छी खासी मांग है। एक किले में करीब 8 से 10 क्विंटल तक फसल हो जाती है और इसका बाजार में दाम 18 से 20 हजार रूपए प्रति क्विंटल सामान्य तौर पर रहता है। किसान का कहना है कि, उसने एक किले से 2 लाख रुपए की फसल तक का फायदा मिला है।

उन्होंने बताया कि, सौंफ की खेती बहुत ही ज्यादा मुनाफा कमाने वाली खेती है, पर इसके बारे में किसानों को ज्यादातर सूचना नहीं होती, इसलिए किसान पारम्परिक खेती पर निर्भर रहते हैं। जबकी, सौंफ की खेती के लिए मीेठे पानी की जरुरत होती है। ऐसे में फसल के लिए किसान सतबीर ने खेत में पानी की डिग्गी का निर्माण करवाया। इस प्रकार सौंफ की फसल तीन सिंचाई में पककर तैयार हो जाती है और इसकी कटाई लगभग अप्रैल माह में हो जाती है।

सरकार से लगाई गुहार

किसान ने बताया कि, सौंफ की पैदावार तो अच्छी होती है, पर मंडी नजदीक नहीं होने की वजह से हमें फसल को जोधपुर लेकर जाना पड़ता है। ऐसे में फसल मंडी तक लेकर जाने में हमें अधिक व्यय करना पड़ता है। किसान ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि, सरकार द्वारा किसान की परम्परागत खेती छोड़ आधुनिक खेती की ओर अग्रसर करने के लिए अनुुदान देना चाहिए।

सौंफ के खेती के लिए स्प्रे एवं उर्वरक की जरुरत नहीं

गांव जोड़कियां (Sirsa News) निवासी सतबीर ने बताया कि, सौंफ की खेती आर्गेनिक तरीके से होती है। इसमें किसी भी प्रकार की स्प्रे और उर्वरक की जरूरत नहीं होती। आर्गेनिक तरीके से तैयार सौंफ लोगों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होती है, इसी कारण ज्यादा लोग आर्गेनिक खाद्य पदार्थों की तरफ आकर्षित हो रहे है।

Sirsa News : सौंफ की खुश्बू से महक रहा सिरसा का ये गांव Read More »

After 3 days the weather will change again, be prepared for rain with winds speed of 30

Rain alert : 3 दिन के बाद फिर बदलेगी सीजन की फिजाएं, 30 की गति वाली हवाओं के साथ बरसात के लिए रहें तैयार

Rain alert : थोड़े दिन और गर्मी से निजात मिलती रहेगी और अगले थोड़े दिन में बरसात होने के भी दशाएं बनती दिख रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, हवा चलने के कारण से ही कुछ दिन राहत रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा में 7 से 10 मई तक कुछेक स्थानों पर बरसात हो सकती है। साथ ही एक दो दिन बाद 8 मई को दिल्ली में 20 से 30 कि.मी पर घण्टा की तेज भरी हवाएं चल सकती हैं।

 

 

 

कुछ जगहों पर रहेगा तापमान सामान्य

हरियाणा में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस (Rain alert) के करीब रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने दिन में बूंदाबांदी होने और तेज हवाएं चलने के साथ बादल छाए रहने की संभावना जताई है।

बता दें कि, आईएमडी ने इस महीने के स्टार्ट में कहा था कि, उत्तर भारत के ज्यातादर ईलाकों में मई के महीने में अधिकदम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रह सकता है और 2 से 4 दिन हिट वेव चल सकती है। मौसम विभाग प्रमुख मृत्युतजंय ने 1 मई को एक न्यूज रिर्पोटर सम्मेलन में बताया था कि, उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत के कुछ ईलाकों तथा प्रायद्वीप भारत को छोड़कर देश के अधिकांश ईलाकों तथा प्रायद्वीप भारत को छोड़कर देश के अधिकांस ईलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य (Rain alert) से अधिक रहने की आशंका है। उनके अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के कुछ ईलाकों तथा प्रायद्वीप भारत में तापमान आम से नीचे रहने की आशंका है।

उन्होनें कहा कि, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में मई के माह में अधिकतम पारा आम से ज्यादा रहने की संभावना है। महापात्र ने देश के अधिकतर ईलाकों में आम से ज्यादा बरसात होने की संभावना जताई जा रही है।

Rain alert : 3 दिन के बाद फिर बदलेगी सीजन की फिजाएं, 30 की गति वाली हवाओं के साथ बरसात के लिए रहें तैयार Read More »

Haryana Police ASI sold his honor for Rs 5,000, arrested while taking bribe

Haryana Crime news : हरियाणा पुलिस के एएसआई ने 5 हजार रुपये के लिए बेचा अपना ईमान, घूस लेते हुए गिरफ्तार

Haryana Crime news : हरियाणा के फरिदाबाद में फिर एसीबी ने रेड मारी। पारिवारिक झगड़े में एक पक्ष को थाने से जमानत देने के नाम पर पुलिसवाला पांच हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को दर्खास्त मिली, जिसके बाद वार को आरोपी को अरेस्ट किया गया। एसीबी ने धौज थाने में तैनात आरोपी एएसआई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। धौज निवासी आसिफ ने एसीबी को शिकायत में बताया था कि, 16 फरवरी को उनका परिवार में चाचा जुम्मा के साथ झगड़ा हो गया था। चाचा की दर्खास्त पर धौज थाने में पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ दर्खास्त दर्ज कर ली गई।

 

 

पहले ही 8 हजार रुपये का मामला था
मामले की जांच (Haryana Crime news) एएसआई हेमराज कर रहा था, आरोप है कि हेमराज ने आसिफ को जांच में शामिल कर थाने से जमानत देने के लिए पैसों की रंगदारी शुरू की। हेमराज इससे पहले भी इस मामले में 8,000 रु की घूस ले चुका था। वार को उसने आसिफ के भाई युसुफ को कार्रवाई में शामिल करने के नाम पर पांच हजार रुपये और मंगाए थे। पीड़ितों ने इसकी सूचना एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम को दी। एसीबी ने दर्खास्त मिलते ही घूसखोर एएसआई को पकड़ने की नियोजना बनाई।

 

 

अरेस्ट हुआ एएसआई

एसीबी से इंस्पेक्टर श्योरण लाल की अगुवाई (Haryana Crime news) में टीम गठित की गई। प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी संदीप सिंह को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट बनाया गया। आरोपी एएसआई हेमराज ने जैसे ही रुपये लिए, पहले से तैयार टीम ने उसे अरेस्ट कर लिया है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार कानून के मुताबिक मामला दर्ज कर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 

 

Haryana Crime news : हरियाणा पुलिस के एएसआई ने 5 हजार रुपये के लिए बेचा अपना ईमान, घूस लेते हुए गिरफ्तार Read More »

NADA suspended for not getting dope test done! Bajrang gave evidence with truth

Haryana wrestler news : डोप टेस्ट न कराने पर नाडा ने किया सस्पेंड ! बजरंग ने सच के साथ दिए सबूत 

Haryana wrestler news : हरियाणा में महिला पहलवानों के साथ जो अन्याय हुआ था, उसकी झलक फिर से लाेकसभा चुनावों में दिखने लगी है। इसी दौरान बजरंग पुनिया को राष्ट्रीय डोपिंग एंजेंसी(NADA) ने बड़ा झटका दिया है। उन्हें डोप टेस्ट के लिए सैंपल न देने के लिए अनिश्चितकाल के लिए बर्खास्त कर दिया है। अब इस मामले को लेकर बजरंग पुनिया ने अपने हिस्से का सच सोशल मीडिया के जरिए बयान जारी किया है।

पहलवान (Haryana wrestler news) ने अपने सोशल हैंडल पर एक पुराना वीडियो शेयर किया जिसमें वह एक्सपायर डेट सैंपल किट से डोप टेस्ट किए जाने का एजेंसी पर आरोप लगा रहे हैं। इसके साथ ही लिखा कि ” मेरे बारे में जो डोप टेस्ट के लिए ख़बर आ रही है उसके लिये मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ ! मैंने कभी भी नाडा अधिकारियों को सैंपल देने से मना नहीं किया, मैंने उनसे अनुरोध किया कि वे मुझे जवाब दें कि, उन्होंने पहले मेरा सैंपल लेने के लिए जो एक्सपायरी किट लाई थी, उस पर उन्होंने क्या कदम उठाए या क्या कार्रवाई की उसका जवाब दे दीजिये और फिर मेरा डोप टेस्ट ले लीजिए। मेरे वकील विदुष सिंघनिया इस पत्र का जवाब समय मुताबिक देंगे।”  

 

 

 

10 मार्च को ओलंपिक के लिए ट्रायल्स हुई थी 

गौरतलब है कि, 10 मार्च को ओलंपिक में हिस्सा के लेने के लिए ट्रायल्स के दौरान NADA ने बजरंग पुनिया से सैंपल देने के लिए कहा था, पर उन्होंने सैंपल देने से मना कर दिया। बता दें कि, सैंपल के लिए ये नियम है कि NADA को ( वर्ल्ड डोपिंग टेस्ट एजेंसी) WADA को जवाब देना होता है कि, खिलाड़ी ने सैंपल क्यों नहीं दिए। इसके बाद WADA ने NADA से कहा कि, वह बजरंग को नोटिस जारी कर बताए कि उसने टेस्ट से मना क्यों किया। 23 अप्रैल को  नाडा ने बजरंग को नोटिस दिया और 7 मई तक जवाब देने को कहा था। बजरंग ने अभी तक जवाब नहीं दिया है और इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

 

बता दें कि बजरंग पुनिया (Haryana wrestler news) के समर्थन में उनकी पत्नी रेसलर विनेश फोगाट भी आ गई हैं। उन्होंने बजरंग की एक्स की पोस्ट पर रिट्वीट कर लिखा कि “सत्य को परेशान किया जा सकता है प्राजित नहीं। इसके बाद यह मामला फिर से बजरंग-विनेश-साक्षी बनाम बृजभूषण होता जा रहा है। क्योंकि इससे पहले भी बजरंग पुनिया ने बृजभूषण के निशाने पर बार-बार डोप टेस्ट कराने का आरोप लगाया था। इसके अलावा साक्षी व विनेश ने पूर्व कुश्ती संघ अध्यक्ष के निशाने पर कुछ लोगों द्वारा परेशान करने के आरोप लगाए थे। 

Haryana wrestler news : डोप टेस्ट न कराने पर नाडा ने किया सस्पेंड ! बजरंग ने सच के साथ दिए सबूत  Read More »

Elderly woman dies after falling from bus, police registers case against bus driver

Haryana news : बस से नीचे गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत, पुलिस ने बस चालक के खिलाफ किया मामला दर्ज

Haryana news : बस ड्राइवर की लापरवाह से एक बुजर्क महिला की मौत हो गई। टोहाना के गांव पारता की 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बस से उतरते समय नीचे गिरने से मौत हो गई। बुजुर्ग महिला फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना से अपने गांव ठरवा आ रही थी।

 

 

बुजुर्क महिला की कैसे हुई मौत ?

सूचना के अनुसार, 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला राजा देवी शुक्रवार दोपहर के बाद नीची बस में बैठकर भिरड़ाना से पारता अपने गांव लौट रही थी। बस जब दशमेश नगर ठरवा पुली के पास पहुंची तो ड्राइवर ने बस धीरे नहीं की। बुजुर्ग महिला चलती बस से उतर गई और नीचे जा गिरी। इस दौरान महिला को गंभीर चोटें आईं।

बस के यात्रियों ने ही उसे टोहाना के नागरिक अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शनिवार को बुजुर्ग महिला का पोस्टमार्टम करवा शव को उसके परिवार को सौंप दिया गया। वहीं इस मामले में पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने का मामला दर्ज किया है।

Haryana news : बस से नीचे गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत, पुलिस ने बस चालक के खिलाफ किया मामला दर्ज Read More »

Court awarded death sentence to the murderers of Dingarheadi murder case, awarded death sentence to four accused of Kulhadi gang.

Haryana Crime news : डिंगरहेडी हत्याकांड के हत्यारों को कोर्ट ने दी सजा-ए-मौत, कुल्हाड़ी गैंग के चार आरोपियों को सुनाई सजा ए मौत

Haryana Crime news : हरियाणा के कई वर्षों के गहन संघर्ष के बाद मिला पीड़ित परिवार को इंसाफ। हरियाणा के बहुचर्चित डिंगरहेडी सामूहिक दुष्कर्म में दोहरी हत्याकांड में करीब साढ़े 7 साल बाद पीड़ित परिवार के पक्ष में इंसाफ आया है। मामले में पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट ने इस मामले के चारों गुनाहगार विनय उर्फ लंबू, जयभगवान, हेमंत चौहान और अयान चौहान को फांसी की सजा सुनाई है।

 

6 आरोपियों को बरी किया था

बता दें कि 10 अप्रैल 2024 को सीबीआई कोर्ट की ओर से इन चारों आरोपियों को गुनाहगार (Haryana Crime news) साबित कर दिया गया था। दरसल, 6 आरोपियों को बरी किया गया था। इस मामले में 10 आरोपी न्यायिक हिरासत में थे। सीबीआई कोर्ट ने तेजपाल, अमित, रविंद्र, कर्मजीत, संदीप और राहुल वर्मा को किया बरी था। वहीं एक आरोपी अमरजीत पैरोल पर आने के बाद लापता हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी अभी बाकी है।

 

दो युवतियों के साथ हुआ था गैंगरेप

तावडू क्षेत्र के गांव डिंगरहेडी में वर्ष 2016 में 24 और 25 अगस्त की रात “कुल्हाड़ी गैंग” के बदमाशों ने दोहरे हत्याकांड सहित एक नाबालिक सहित दो युवतियों के साथ सामूहिक रेप जैसी जघन्य अपराध को अंजाम दिया था। इसी दौरान आरोपियों ने दो युवतियों के साथ गैंगरेप के अलावा दंपति की हत्या कर परिवार के पांच लोगों को घायल कर खून (Haryana Crime news) से लथपथ वहीं छोड़कर भाग गए थे। ऐसे में आरोपियों पर आईपीसी की धारा 376D, 302, 325, 326, 397, 459, 460 और पोस्को एक्ट के तहत दोषी करार दिया गया था।

 

एक आरोपी ने की आत्महत्या

बता दें की, साल 2016 में 24 और 25 अगस्त की रात सामूहिक बलात्कार सहित दंपति की हत्या हुई थी। CBI की ओर से की इस मामले में गहनता से जांच की गई। मामले की जांच के बाद 12 लोगों को मुख्य आरोपी बनाया गया था। पर एक आरोपी ने बाद में सीबीआई की ओर से तलब किए जाने पर आत्महत्या कर ली थी।

Haryana Crime news : डिंगरहेडी हत्याकांड के हत्यारों को कोर्ट ने दी सजा-ए-मौत, कुल्हाड़ी गैंग के चार आरोपियों को सुनाई सजा ए मौत Read More »

In Haryana, the principal molested the music teacher: Said- You are looking amazing today, make me happy, I will remove the whole class.

Principal molests female teacher : हरियाणा में प्रिंसिपल ने म्यूजिक टीचर से छेड़छाड़ की : कहा- आज तो कमाल लग रही हो, मुझे खुश कर दो, सारी क्लास हटा दूंगा

Principal molests female teacher : हरियाणा के फतेहाबाद में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने महिला म्यूजिक टीचर के साथ स्कूल में छेड़छाड़ की। घटना सदर थाना क्षेत्र के बड़े सरकारी स्कूल की है। प्रिंसिपल ने टीचर से कहा कि, आज तो कमाल की लग रही हो। महिला थाना पुलिस ने टीचर की शिकायत पर प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच DSP जयपाल सिंह ने शुरू कर दी है। टीचर का कहना है कि उसके आरोप लगाने के बाद दूसरी महिला टीचर भी खुलकर सामने आ रही हैं।

 

 

कमाल की दिख रही हो कहा, गंदी नजर से देखा

महिला टीचर (Principal molests female teacher) ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि, वह एक सरकारी स्कूल में म्यूजिक टीचर के पद पर है। करीब 8 महीने पहले उसका इस स्कूल में ट्रांसफर हुआ था। 12 दिसंबर 2023 को स्कूल प्रिंसिपल ने अपने ऑफिस में स्कूल के किसी काम को लेकर उसे बुलाया। प्रिंसिपल ने उसे कहा कि. आज तो कमाल की दिख रही हो और उसकी तरफ गंदी नजर से देखने लगा।

 

 

बात मानने पर क्लास हटाने की बात कही

महिला टीचर ने आगे कहा कि, इसके बाद एक दिन जब उसने टाइम टेबल को लेकर प्रिंसिपल से अनुरोध किया तो, उन्होंने एक गंदी हंसी के साथ मुझसे कहा कि, आप बस मुझे खुश कर दीजिए और मैं आपकी सारी क्लास हटा दूंगा।

 

 

पर्ची में लिखकर अपनी समस्या बता दो

महिला टीचर के द्वारा छुट्टी लेने पर एक दिन पहले उन्होंने कहा कि, आपको जब भी कोई निजी समस्या हो तो मुझे पर्ची में लिखकर दे दिया करो, मैं किसी को नहीं बताउंगा।

 

 

घर का पता पूछा

टीचर ने आगे कहा कि, इसके बाद प्रिंसिपल ने मेरे घर के बारे में पूछा। जब उसने पता बताया तो उसने कहा कि वहां की महिलाएं तेज होती हैं। परेशान होकर उसने दूसरी महिला टीचरों से प्रिंसिपल (Principal molests female teacher) की हरकत के बारे में बताया। तब उन्होंने बताया कि मौके मिलते ही प्रिंसिपल ने इनके साथ भी गलत नीयत से छेड़छाड़ की है।

Principal molests female teacher : हरियाणा में प्रिंसिपल ने म्यूजिक टीचर से छेड़छाड़ की : कहा- आज तो कमाल लग रही हो, मुझे खुश कर दो, सारी क्लास हटा दूंगा Read More »