education news

CBSE results released suddenly, girls won again! More than 91 percent girls passed

CBSE 12th Class Result 2024 Update : CBSE का रिज्लट हुआ अचानक जारी, लड़कियों ने फिर से मारी बाजी ! 91 प्रतिशत से ज्यादा हुई लड़कियां पास

CBSE 12th Class Result 2024 Update : हरियाणा शिक्षा बोर्ड के लगभग 1 माह के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई बोर्ड ने भी 12 वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। हरियाणा शिक्षा बोर्ड के 12 वीं रिजल्ट के बाद सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में पढ़ रहे 12 वीं के छात्रों ने इंतजार करना शुरु कर दिया था। ऐसे में सीबीएसई बोर्ड ने भी 12 वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करके उनका इंतजार खत्म कर खुशखबरी दी है।

 

 

ईतने छात्र हुए पास और बढ़ी पास प्रतिशत की औसत

आपकों बता दें कि, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई (CBSE) ने 12th कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। अबके वर्ष कुल 87.98 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जों कि पिछले वर्ष के मुकाबले में पासिंग परसेंट में 0.65% की बढ़ोतरी हुई है।

 

 

फिर से लड़कियों ने लहराया परचम

इस वर्ष फिर से लड़कियों ने सीबीएसई (CBSE 12th Class Result 2024 Update) की 12 वीं के परिणामों में लड़कों को मात देकर अपना परचम लहराया है। लड़कों की तुलना में 6.40 प्रतिशत लड़कियां ज्यादा पास हुईं हैं। जबकि इस बार 91% से अधिक लड़कियां पास हुईं।

देश और समाज के लिए फिर से लड़कियों ने अपनी योग्यता की ताकत दिखाई। और परिणामों से बताया कि, वो अब किसी से कम नहीं है।

 

 

यहां करें रिजल्ट चेक

स्टूडेंट्स CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

CBSE 12th Class Result 2024 Update : CBSE का रिज्लट हुआ अचानक जारी, लड़कियों ने फिर से मारी बाजी ! 91 प्रतिशत से ज्यादा हुई लड़कियां पास Read More »

Check your ex-partner on social media every day! So be careful, this can be a serious disease

Rebecca Syndrome disease explain : रोज सोशल मीडिया पर अपने एक्स पार्टनर को करते हैं चेक ! तो हो जाए सावधान, हो सकती है ये गंभीर बीमारी

Rebecca Syndrome disease explain : जब युवक या युवती किसी कॉलेज या लाईब्रेरी में पढ़ते समय एक- दूसरे की सुंदरता या भावनाओं के आकर्षण से प्रभावित होकर पसंद करते है। ऐसे में युवक-युवती एक-दूसरे की भावनाओं को समझते हुए दिनचर्या काम में सहयोग करते है। इस तरह के सहयोग से दोनों में दाेस्ती का महत्व बढं जाता है। फिर दोस्ती एक अवधि समय के बाद प्रेम में बदलने लग जाती है। फिर यहां से रिलेशनशिप का दौर शुरु हो जाता। जाहिर सी बात है कि रिलेशनशिप में रिश्तो का बचाना हर दिन संदेह की दृष्टि से विश्वासी कमजोर का परिणाम है। किसी भी रिलेशनशिप में लोग अचानक से अलग होते हैं तो उनके लिए यह पल आसान नहीं होता। कई लोग जल्दी मूवऑन करके जीवन में आगे बढ़ जाते हैं, तो कई लोग जो अपने एक्स पार्टनर को भूल नहीं पाते। हालांकि, पार्टनर की याद में पड़े रहना सामान्य बात नहीं बल्कि यह संकेत है, एक गंभीर बीमारी का।

 

 

 

रेबेका सिंड्राेम (Rebecca Syndrome disease explain)

आज के दौर में रिलेशनशिप टूटने का सबसे बड़ा कारण है, सोशल मीडिया । संदेह की दृष्टि से रिलेशनशीप में से एक पार्टनर तब अचानक से रिश्ता तोड़कर और साेशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म से अपने पार्टनर काे ब्लॉक कर देता है। इस तरह से अपने पार्टनर को फोन और साेशल मीडिया की लत लगाकर उसे छोड़कर जाना उसे बेहद खतरनाक बिमार में छोड़कर जाने के बराबर है। अगर किसी युवक या युवती द्वारा अपने पार्टनर को भूल ना पाना और रोजाना उसका पीछा करना एक बीमारी है। इस बीमारी का नाम रेबेका सिंड्रोम है, जो किसी व्यक्ति के अपने पार्टनर का बार-बार याद करना और उसके पीछा करने से होती है। ब्रिटेन के लंदन में सेंटर फॉर फ्रायडियन एनालिसिस एंड रिसर्च के संस्थापक सदस्य और मनोविश्लेषक डॉक्टर डेरियन लीडर द्वारा गढ़ा गया ‘रेबेका सिंड्रोम’, एक व्यक्ति द्वारा अपने साथी के पूर्व प्रेमी के प्रति अनुभव की जाने वाली पैथोलॉजिकल ईर्ष्या के एक गंभीर रूप का वर्णन करने के लिए उपयोग किया जाता है।

Rebecca syndrome: When jealousy over past relationships becomes a haunting obsession

 

 

 

जलन और जुनून के कारण होता है रेबेका सिंड्राेम (Rebecca Syndrome disease explain)

रिलेशनशिप मामले से परिचित चार्टर्ड मनोवैज्ञानिक डॉक्टर लुईस गोडार्ड-क्रॉली ने न्यूजवीक को बताया कि, यह स्थिति मुख्य रूप से प्रभावित व्यक्ति की अतार्किक ईर्ष्या और अपने साथी के प्रति जुनून के बारे में है। यह ईर्ष्या पूर्वव्यापी ईर्ष्या में निहित है, जहां व्यक्ति अपने साथी के पिछले रिश्तों के प्रति जुनूनी रूप से व्यस्त हो जाते हैं और उसके ख्यालों में खोये रहते है। भले ही ऐसा हो उनकी ईर्ष्या का कोई तर्कसंगत आधार नहीं है। जबकि, यह ध्यान देना आवश्य है कि, रेबेका सिंड्रोम को मुख्यधारा के रोगों का निदान करने वाले वर्गीकरणों में आधिकारिक तौर पर एक मनोवैज्ञानिक विकार के रूप में मान्यता नहीं दी गई है। बल्कि, यह एक सांस्कृतिक संदर्भ के रूप में कार्य करता है। इस स्थिति से जुड़े जुनून के कारण दखल देने वाले विचार, पीछा करने वाले व्यवहार और अन्य नकारात्मक परिणाम हो सकते हैं। 

Rebecca" Syndrome: Understanding Jealousy Towards Ex-Partners

 

 

 

 

कैसे करें रेबेका सिंड्रोम (Rebecca Syndrome disease explain) से बचाव ?

अगर आपको संदेह है कि, रेबेका सिंड्रोम आपके रिश्ते को प्रभावित कर सकता है तो कुछ स्पष्ट संकेतों पर नजर रखें। डॉक्टर गोडार्ड-क्रॉली ने कहा, “एक सामान्य संकेत एक जुनूनी व्यस्तता है जहां प्रभावित व्यक्ति लगातार अपने साथी के पिछले रोमांटिक या यौन संबंधों के बारे में सोच रहा है।”डॉक्टर ने कहा, “व्यक्ति अपनी ईर्ष्या को प्रबंधित करने के प्रयास में नियंत्रण या दखल देने वाले व्यवहार में संलग्न हो सकता है जैसे कि अपने साथी के संदेशों की चेक करना या उन्हें दूसरों से अलग करने की कोशिश करना। वे अपने साथी के पिछली घटनाओं के बारे में संदेह या माेह के विचार रख सकते हैं, यह मानते हुए कि पूर्व-साझेदार मौजूदा रिश्ते के लिए खतरा बना हुआ है।

रेबेका सिंड्रोम से जुड़ी प्राथमिक चिंताओं में से एक रिश्ते के अंतर विश्वास और अंतरंगता को खत्म करने की क्षमता है। कभी-कभी स्वस्थ साझेदारियों के विघटन की ओर भी ले जाती है। अच्छी खबर यह है कि पैथोलॉजिकल ईर्ष्या को प्रबंधित करने और इसे रिश्ते को नष्ट करने से रोकने के तरीके हैं। खुले और ईमानदार संचार को बढ़ावा देना और दोनों भागीदारों के लिए अपनी भावनाओं और डर पर चर्चा करने के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाना और स्वस्थ संबंध बनाए रखने में महत्वपूर्ण है।

डॉक्टर ने सलाह दी है कि रिश्ते के भीतर विश्वास बनाना और बनाए रखना महत्वपूर्ण है। दोनों भागीदारों को भरोसेमंद होने और एक-दूसरे पर भरोसा करने की कोशिस करने चाहिए। सहानुभूति का अभ्यास करना और एक-दूसरे के दृष्टिकोण और भावनाओं को समझना अधिक सहायक और पोषणपूर्ण वातावरण को बढ़ावा दे सकता है। इससे दंपत्ती के बीच समस्या कम होगी।

Rebecca Syndrome disease explain : रोज सोशल मीडिया पर अपने एक्स पार्टनर को करते हैं चेक ! तो हो जाए सावधान, हो सकती है ये गंभीर बीमारी Read More »

Haryana Education Board committed the biggest negligence! 10th class students put in trouble

HBSE Big Mistake on 10th class exam : हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने की सबसे बड़ी लाफरवाही ! 10वीं के छात्रों को डाला मुसीबत में

HBSE Big Mistake on 10th class exam :  एचबीएससीई के द्वारा 10वीं कक्षा के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। बता दें कि, इस समय 10 वीं कक्षा की आंसर शीटों को चेक करने का काम चल रहा है। जबकि इस बीच 10वीं कक्षा की एग्जाम देने वाले 30,3869 छात्रों की आंसर शीटों की मार्किंग में बड़ी लापरवाही सामने आई है। ऐसे में छात्रों को मुसीबत में डाल दिया है।

 

 

एचबीएससीई ने ईन टीचरों को जिम्मेदारी सौंपकर की बड़ी लाफरवाही

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 200 ऐसे टीचरों को 10वीं कक्षा की आंसर शीटों को चेक करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिन्होंने पिछले 3 साल से 10वीं क्लास को नहीं पढ़ाने का अनुभव नहीं है। इस दौरान उन्होंने 18 हजार आंसर शीट भी चेक की हैं। हालांकि इस तरह खबर सामने आने पर बोर्ड ने कार्रवाई करते हुए टिचरों को हटा दिया है।

गौरतबल है कि, हरियाणा शिक्षा बोर्ड (HBSE Big Mistake on 10th class exam) के द्वारा 71 एग्जाम सेंटरों की पहचान की गई है, जिन पर 10वीं की आंसर शीटों को चेक करने का काम किया जा रहा है। ऐसे में इन सेंटरों में 6 हजार टीचरों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक सेंटर पर 80 से 100 टीचर आंसर शीटों को चेक करने का काम कर रहे हैं। एक दिन में एक टीचर 30 आंसर शीटों को चेक करता है। 

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों से टीचरों को डाटा मांगा था

हरियाणा शिक्षा बोर्ड (HBSE Big Mistake on 10th class exam) ने  10वीं की आंसर शीटों को चेक करने से पहले पोर्टल पर टीचरों का डाटा मांगा था। हरियाणा के सभी स्कूलों की ओर से टीचरों के एक्सपीरियंस की सूचना देने वाला डाटा तो बोर्ड को भेज दिया गया, पर स्कूलों ने यह सूचना नहीं दी कि ये टीचर कितने वर्षों से 10वीं कक्षा को नहीं पढ़ा रहे हैं। इसके बाद में जब यह डाटा बोर्ड के निगाहों में आया तो ऐसे 200 टीजरों को तुरंत आंसर शीटों को चेक करने से हटा दिया गया।

दोबारा चेक नहीं होंगी आंसर शीट

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE Big Mistake on 10th class exam) के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने मीडिया के सामने आंसर शीट पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा है कि, 10वीं कक्षा की आंसर शीटों को चेक करने का काम 71 सेंटरों पर चल रहा है। जिन टीचरों ने 10वीं कक्षा में पढ़ाया है या नहीं। ऐसे शिक्षकों ने करीब 18 हजार आंसर शीटों को चेक किया हैं। परंतु आंसर शीटों को तो आंसर की ( Answer key ) से चेक किया जा रहा है। इसलिए दोबारा चेक करने की आवश्यकता नहीं है।

 

 

HBSE Big Mistake on 10th class exam : हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने की सबसे बड़ी लाफरवाही ! 10वीं के छात्रों को डाला मुसीबत में Read More »

MDU imposed heavy fine for non-payment of fees, withheld admit cards of about 15 students

Rohtak MDU News : एमडीयू ने फीस जमा न करने पर लगाया भारी जुर्माना, करीब 15 छात्रों के एडमीट कार्ड रोके

Rohtak MDU News : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक यानी एमडीयू एक बार फिर से छात्रों पर कार्रवाई को लेकर सु्र्खियों में आ गया है। विवि के होटल प्रबंधन विभाग की ओर से छात्रों पर भारी जुर्माना लगाया गया है और करीब 15 छात्रों के एडमीट कार्डों पर रोक लगाई है। ऐसे में एमडीयू के द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में छात्र धरना प्रर्दशन पर बैठ गए।

 

 

एक छात्र पर लगाया इतना जुर्माना

एमडीयू (Rohtak MDU News) के होटल प्रबंधन विभाग ने एक छात्र पर एक रुपये फीस नहीं भरने पर 10 हजार 740 रुपये का भारी जुर्माना ठोक दिया। ऐसे में विभाग की कार्रवाई का विरोध जताते हुए छात्र एकता मंच ने मंगलवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलसचिव कार्यालय के बाहर धरना दिया। ईस दौरान छात्र एकता मंच के अध्यक्ष अभिषेक ने कहा कि, विवि प्रशासन ने जुर्माने के रूप में छात्र पर भारी भरकम राशि लगा दी है। ऐसे में विवि प्रशासन छात्रों से सीधी लूट मचा रहा है। विरोध को देखते हुए विभाग के अधिकारियों ने उन्हें समाधान के लिए कमेटी बैठाने का आश्वासन दिया। आश्वासन के तुरंत बाद धरना बंद कर छात्र वापस लौट गए। 

 

 

इसलिए जुर्माना लगाया
गौरतलब है कि, होटल प्रबंधन विभाग (Rohtak MDU News) में एग्जाम से रिलेडिट फीस ऑनलाईन और ऑफलाईन मोड में दोनों जमा करनी/करवानी होती है। यह फीस लॉकल क्लास के छात्रों के लिए 1500 रुपये है, जबकि एससी छात्रों के लिए एक रुपया है। दरअसल, छात्रों ने यह फीस ऑन लाइन जमा कराई। लेकिन, तकनीकी कारणों से फीस एमडीयू के अकाउंट में डिपोजिट नहीं हो पाई। ऐसे में इस सूचना से छात्र अनजान रहे।

छात्र अपने एग्जाम से पहले वह अपना एडमीट कार्ड लेने विभाग पहुंचे तो उन्हें फीस जमा नहीं होने की सूचना देकर तुरंत वापस लौटा दिया। छात्रों की शिकायत है कि, फीस से संबंध में विभाग की ओर से न तो कोई जानकारी अपडेट की और न ही छात्रों को अवगत कराया गया, इसलिए फीस डिपोजिट नहीं हो पाई। 

Rohtak MDU News : एमडीयू ने फीस जमा न करने पर लगाया भारी जुर्माना, करीब 15 छात्रों के एडमीट कार्ड रोके Read More »

Be it job or business, AI training is necessary for everyone! Know why?

Generative AI training News : नौकरी हो या व्यापार, सबके लिए जरूरी है AI ट्रेनिंग ! जानें क्यों ? 

Generative AI training News : आज की दुनिया में डिजीटल मार्केट का ट्रेंड है, जिसका बिना व्यापार और नौकरी करना सिर्फ कल्पनापू्र्ण ही समझ सकते हैं। वैसे भी आजकल व्यापार तेजी से परिवर्तन कर रहा है और बाजार में काफी प्रतिस्पर्धा दिखने को मिल रही है। ऐसे में कर्मचारियों को Generative AI का उपयोग करके ट्रेनिंग देना कंपनियों के लिए काफी फायदेमंद होरा है। जबकि, व्यापारी और कर्मचारियों के लिए भी AI टूल्स सीखना बेहद आवश्यक हो गया है। 

Generative AI भारत के लिए क्यों आवश्यक है?

दुनिया की अर्थव्यवस्था तेजी से परिवर्तन कर रही है और भारत इस परिर्वतन में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। बता दें कि, जल्द ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। ऐसे में भारतीय आर्थिक व्यापार के कामों में एआई की अहम भूमिका रहेगी। जैसे एआई जटिल कामों को अपने आप कर सकता है तथा काम की प्रक्रिया अपने आप हो जाती है। इससे न सिर्फ लागत कम होती है बल्कि बाजार के उतार-चढ़ाव का असर भी कम होगा।

 

AI Training के लाभ

  • AI की सहायता से दी जाने वाली ट्रेनिंग से कर्मचारी हमेशा अपने क्षेत्र में होने वाले परिवर्तनों से जागरुक रहेंगे और दूसरों से आगे अपडेट रहेंगे।
  •  AI training से कर्मचारी मानसिक रुप से मजबूत होंगे। दिक्कतों को सुलझाने की उनकी क्षमता मजबूत होगी और वे मार्केट के नए परिणामों को समझ पाएंगे।
  •  AI training से कर्मचारियों को AI की मदद से रचनात्मकता बढ़ाने के तरीके सीखने को मिलेंगे। इससे कंपनी में नई चीजें विकसित करने और समस्याओं को सुलझाने की क्षमता बढ़ेगी।
  • AI की मदद से कई बार होने वाले कामों को स्वयं कराया जा सकता है। इससे कर्मचारी ज्यादा महत्वपूर्ण कामों पर ध्यान लगा सकेंगे।
  • Generative AI  का उपयोग करके कंपनियां ग्राहकों को उनकी आवश्यकताओं के हिसाब से सर्विस दे सकती हैं। ऐसे में प्रतिस्पर्धा में आगे रहने में सहायता मिलेगी।
  • यदि कंपनी में कर्मचारी एआई टेक्नोलॉजी में दक्ष हैं, तो वो तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी के साथ स्वयं को आसानी से ढाल सकते हैं और कारोबार में हमेशा आगे रह सकते हैं।

 

AI  की समस्याएं

AI का उपयोग कर दूसरों से आगे निकलने की कोशिश में कंपनियों को कुछ समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। जैसे :-

  • मशीन लर्निंग की पहल
  • डेटा मैनेजमेंट जैसी समस्याएं
  • AI में पूर्वाग्रह (bias)
  • सरकार द्वारा AI को नियंत्रित करना

Generative AI training News : नौकरी हो या व्यापार, सबके लिए जरूरी है AI ट्रेनिंग ! जानें क्यों ?  Read More »

Congress released the list of star campaigners for Haryana! Birendra Singh is given preference, but Kiran's name is not there.

Haryana Congress Star Campaign List : कांग्रेस ने हरियाणा के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की सूची ! बीरेंद्र सिंह को तरजीह, पर किरण का नाम नहीं

Haryana Congress Star Campaign List : 25 मई को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में होने जा रहे हरियाणा मेें मतदान को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। ऐसे में कांग्रेस ने हरियाणा की 10 लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में कांग्रेस के बड़े नामों के अलावा प्रदेश के कई नेताओं को जगह दी गई है।

 

 

सूची में कौन- कौन है कांंग्रेस के स्टार प्रचारक

बता दें कि, 40 नामों वाली सूची (Haryana Congress Star Campaign List) में कांग्रेस के बडे़ स्टार प्रचारकों में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खऱगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और राजस्थान से पूर्व युवा सांसद सचिन पायलट का नाम भी शामिल हैं। 

 

 

कांंग्रेस के हरियाणवीं स्टार प्रचारक

हरियाणवीं स्टार प्रचारकों की बात करें तो, इस सूची (Haryana Congress Star Campaign List) में हुड्डा ग्रुप से उदयभान, भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा व हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया का नाम शामिल है। इसके सिवा एसआरकेबी माेर्चा से कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला के अलावा चौधरी बीरेंद्र सिंह का नाम भी शामिल है। 

इस सूची में गुरुग्राम से लोकसभा टिकट की रेस में शामिल रहे कैप्टन अजय यादव का नाम भी शामिल है। इस सूची के अहम बात ये है कि, कांग्रेस हाईकमान ने फिर से हरियाणा दिवंगत पूर्व सीएम बंसीलाल के परिवार को नजरअंदाज करते हुए किरण चौधरी और श्रृति चौधरी का नाम शामिल नहीं किया है।  

 

 

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची

 

Haryana Congress Star Campaign List : कांग्रेस ने हरियाणा के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की सूची ! बीरेंद्र सिंह को तरजीह, पर किरण का नाम नहीं Read More »

From Bollywood star Salman to Kangana Ranaut, some failed in 12th and some did not even see the school courtyard.

Bollywood Star Study explain : बॉलीवुड के स्टार सलमान से लेकर कंगना रनौत तक, कोई 12वीं फेल तो किसी ने देखा नहीं स्कूल का आंगन​

Bollywood Star Study explain : बॉलीवुड की दुनिया में चमकते सितारे अक्सर अपने फैंस पर दिलकस जादू बरसाते रहते है। बॉलीवुड स्टार्स अपनी एक्टिंग की वजह से फैंस के दिलों पर राज करते हैं। बॉलीवुड सितारे बेहद कम उम्र में इंस्ट्री में आ जाते हैं। अपने सपनों को पूरा करने के लिए पढ़ाई तक छोड़ देते हैं। कई सितारों अपना ग्रेजुएशन तक पूरा नहीं करते हैं। जबकि, कुछ ऐसे भी सितारे हैं, जो उनकी पढ़ाई कुछ हकीकत बयां करती है। जबकी, कोई 10 वीं पास है और कोई 12वीं फैल है। आइए जानते हैं इन सितारों के बारे में।

रणबीर कपूर

रणबीर कपूर 10वीं पास है। एक्टर ने इसके बाद अपने माता और पिता से कह दिया था कि वो पढ़ना नहीं चाहते हैं। जबकि, वह बॉलीवुड इंस्ट्री में एक्टिंक के तौर पर अपनी पहचान बनाना चाहते है।

Ranbir Kapoor — The Movie Database (TMDB)

अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर 12वीं फेल है। एक्टर ने इसके बाद आगे दोबारा पढ़ाई करने के बारें में दुबारा सोची तक नहीं।

Arjun Kapoor - IMDb

कंगना रनौत

बॉलीवुड की क्वीन कंगान रनौत 12वीं फेल है। एक्ट्रेस मॉडल बनने के लिए घर से भाई गई थी। क्योंकि वो अपना एक्टर्स बनने का सपना पूरा करना चाहती थी।

Kangana Ranaut goofs up, slams Tejasvi Surya for 'hooliganism' - The Week

कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ आर्थिक तंगी की वजह से कभी स्कूल नहीं गई। उन्होंने घर पर ही अपनी पढ़ाई की थी।

5 Fakta Menarik Katrina Kaif - Entertainment Fimela.com

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने मॉडल बनने के लिए ग्रेजुएशन की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। जबकी, एक्ट्रेस सिर्फ 12वीं पास है।

Don't feel I need to move to another country to be accepted': Deepika Padukone on global ambitions - The Week

सलमान खान

बॉलीवुड स्टार दिग्गज सलमान खान 12वीं पास है। एक्टर ने इसके बाद मॉडलिंग और एक्टिंग करने का फैसला लिया था।

Happy birthday Salman Khan! Celebrate his journey through these top five films - The Statesman

आमिर खान

बॉलीवुड स्टार दिग्गज आमिर खान ने महज 16 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया था। एक्टर सिर्फ 12वीं पास है।

Aamir Khan : Biography, Movies, Lifestyle, Family, Awards & Achievements

 

Bollywood Star Study explain : बॉलीवुड के स्टार सलमान से लेकर कंगना रनौत तक, कोई 12वीं फेल तो किसी ने देखा नहीं स्कूल का आंगन​ Read More »

Good information for engineering students, B.Tech-M.Tech will be taught in polytechnics.

Education news : इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए आई अच्छी सूचना, पॉलिटेक्निकों में होगी बीटेक-एमटेक की पढ़ाई

Education news : उत्तराखंड के पॉलिटेक्निक के कॉलेजों में भी विद्यार्थी जल्द ही बीटेक और एमटेक के इंटीग्रेटेड कोर्स की पढ़ाई करते हुए दिखेंगे। इसके लिए तकनीकी शिक्षा विभाग ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों में डिप्लोमा कोर्सों की तरह ही बीटेक और एमटेक की पढ़ाई कराने का फैसला लिया है। इससे विद्यार्थियों को भारी फीस देकर इंजीनियर कॉलेजों की ओर रूख नहीं करना होगा। उत्तराखंड के आज के समय में 71 पॉलिटेक्निकों में डिप्लोमा से रिलेटिड विद्यार्थियों को पढ़ाई कराई जा रही है।

 

 

देहरादून और काशीपुर में भी शुरू होगा कोर्स

प्राविधिक शिक्षा विभाग (Education news) के जॉइंट डायरेक्टर आलोक मिश्रा ने बताया कि, तकनीकी शिक्षा विभाग पॉलिटेक्निक कॉलेजों में इंजीनियरिंग कॉलेजों की तरह बीटेक और एमटेक की पढ़ाई कराने की तैयारी में है। इसकी शुरुआत इस सत्र से नरेंद्र नगर पॉलिटेक्निक से की जा रही है। इसके साथ-साथ देहरादून और काशीपुर में भी बीटेक और एमटेक के इंटीग्रेटेड कोर्स की योजना बनाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि, बीटेक और एमटेक के इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए विद्यार्थी प्राइवेज कॉलेजों में इधर – उधर धक्के खाते है और भारी फीस चुकाने के बाद भी उन्हें रोजगार नहीं मिल पाता है। सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में बीटेक और एमटेक के लिए भी प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। जबकि उत्तराखंड शासन-प्रशासन इसके लिए तैयारी कर रहा है। काशीपुर, नरेंद्र नगर और इस सत्र से बीटेक व एमटेक की पढ़ाई कराई जाएगी।

 

 

70 पॉलीटेक्निक कॉलेजों को अपग्रेड किया जाएगा

जॉइंट डायरेक्टर आलोक मिश्रा ने बताया कि, काशीपुर में तकनीकी शिक्षा विभाग बीटेक और एमटेक की पढ़ाई (Education news) करवाने की तैयारी कर रहा है। इसके बाद अन्य राजकीय पॉलिटेक्निकों में भी यह योजना शुरू की जाएगी। कुल मिलाकर 70 पॉलीटेक्निक कॉलेजों को अपग्रेड किया जाएगा।

Education news : इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए आई अच्छी सूचना, पॉलिटेक्निकों में होगी बीटेक-एमटेक की पढ़ाई Read More »

Staff Selection Commission will soon release the notification of MTS recruitment.

SSC MTC Vacancy: कर्मचारी चयन आयोग MTS भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द जारी करेगा

SSC MTC Vacancy : एसएससी के आधिकारिक सालभर कैलेंडर के मुताबिक, एसएससी एमटीएस 2024 की घोषणा 7 मई 2024 को की जाएगी। एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ 2024 के आवेदन फॉर्म 7 मई से 6 जून 2024 तक भरें जाएंगे। 10वीं कक्षा पास छात्रों के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक अच्छा अवसर है।

एसएससी एमटीएस 2024

एसएससी की एमटीएस भर्ती (SSC MTC Vacancy) निकलने का इंतजार देश के लाखों बेरोजगार युवा काफी समय से कर रहे है। बता दें कि,  इस भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन 7 मई को जारी किया जाएगा। और 7 मई से ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने शुरू हो जाएंगे। आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 6 जून तक होगी। इस भर्ती के लिए आवेदक को 10वीं पास होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

एमटीएस भर्ती के लिए निर्धारित आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही देश के विभिन्न आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

(SSC MTC Vacancy) आवेदन फॉर्म भरने के लिए Gen/ OBC/ EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी होगी। और SC/ ST/ PWD वर्ग के आवेदकों को कोई भी आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है।

योग्यता (SSC MTC Vacancy)

इस भर्ती में कोई भी 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर सकते है। 10वीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होनी आवश्यक है ।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन और फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप एसएससी की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाएं यहाँ पर आपको लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करना है। और फिर एमटीएस भर्ती के आवेदन लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने इस भर्ती का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इस आवेदन फॉर्म को पूरा भरें साथ ही जरुरी दस्तावेज भी अपलोड कर दें।
  • आखिर में आवेदन फॉर्म को दोबारा चेक कर लें, और सब कुछ सही होने पर फाइनल सबमिट करें।
  • इस आवेदन फॉर्म की प्रिन्ट निकालकर सुरक्षित जरूर रख ले, यह आपके बाद में काम आएगी।

आवेदन तिथि

  • आवेदन शुरू – 7 मई 2024
  • आवेदन की लास्ट डेट – 6 जून 2024

SSC MTC Vacancy: कर्मचारी चयन आयोग MTS भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द जारी करेगा Read More »

Haryana Education Board announced the date of 10th result, now the exam result will come on this day instead of 15th May.

HBSE 10th Class Result : हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने बताई 10वीं के रिजल्ट की DATE, 15 मई की जगह अब इस दिन आएगा परीक्षा परिणाम

HBSE 10th Class Result : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ट (HBSE) ने इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है, लेकिन हाईस्कूल के परिक्षार्थी अब भी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब 10 वीं कक्षा के छात्रों का इंतजार समाप्त होने वाला है। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर 10वीं के एग्जाम रिजल्ट (HBSE 10th Class Result) को जल्दी घोषित करने के आदेश दिए गए हैं।

 

 

 

इस दिन आएगा 10 वीं कक्षा का रिजल्ट 

बता दें कि, 10वीं कक्षा के परीक्षा रिजल्ट (HBSE 10th Class Result) के लिए बोर्ड ने 15 मई का दिन तय किया था, पर अब रिजल्ट को 10 मई तक जारी करने की बात कही जा रही है। चुनाव के मद्देनजर बोर्ड की ओर से सभी सब्जेक्ट की कॉपियों की मार्किंग 8 मई तक खत्म करने के आदेश जारी किए हैं। और 10 मई को दसवीं का रिजल्ट (HBSE 10th Class Result) जारी करने की डेट निर्धारित की गई है। कॉपियों की मार्किंग के लिए प्रदेशभर में सेंटर बनाए गए हैं। सभी सब्जेक्टों की एक साथ मार्किंग सोमवार से शुरू हो चुकी है और 8 मई तक मार्किंग पूरी करनी है।

HBSE 10th Class Result : हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने बताई 10वीं के रिजल्ट की DATE, 15 मई की जगह अब इस दिन आएगा परीक्षा परिणाम Read More »