social media update

From Bollywood star Salman to Kangana Ranaut, some failed in 12th and some did not even see the school courtyard.

Bollywood Star Study explain : बॉलीवुड के स्टार सलमान से लेकर कंगना रनौत तक, कोई 12वीं फेल तो किसी ने देखा नहीं स्कूल का आंगन​

Bollywood Star Study explain : बॉलीवुड की दुनिया में चमकते सितारे अक्सर अपने फैंस पर दिलकस जादू बरसाते रहते है। बॉलीवुड स्टार्स अपनी एक्टिंग की वजह से फैंस के दिलों पर राज करते हैं। बॉलीवुड सितारे बेहद कम उम्र में इंस्ट्री में आ जाते हैं। अपने सपनों को पूरा करने के लिए पढ़ाई तक छोड़ देते हैं। कई सितारों अपना ग्रेजुएशन तक पूरा नहीं करते हैं। जबकि, कुछ ऐसे भी सितारे हैं, जो उनकी पढ़ाई कुछ हकीकत बयां करती है। जबकी, कोई 10 वीं पास है और कोई 12वीं फैल है। आइए जानते हैं इन सितारों के बारे में।

रणबीर कपूर

रणबीर कपूर 10वीं पास है। एक्टर ने इसके बाद अपने माता और पिता से कह दिया था कि वो पढ़ना नहीं चाहते हैं। जबकि, वह बॉलीवुड इंस्ट्री में एक्टिंक के तौर पर अपनी पहचान बनाना चाहते है।

Ranbir Kapoor — The Movie Database (TMDB)

अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर 12वीं फेल है। एक्टर ने इसके बाद आगे दोबारा पढ़ाई करने के बारें में दुबारा सोची तक नहीं।

Arjun Kapoor - IMDb

कंगना रनौत

बॉलीवुड की क्वीन कंगान रनौत 12वीं फेल है। एक्ट्रेस मॉडल बनने के लिए घर से भाई गई थी। क्योंकि वो अपना एक्टर्स बनने का सपना पूरा करना चाहती थी।

Kangana Ranaut goofs up, slams Tejasvi Surya for 'hooliganism' - The Week

कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ आर्थिक तंगी की वजह से कभी स्कूल नहीं गई। उन्होंने घर पर ही अपनी पढ़ाई की थी।

5 Fakta Menarik Katrina Kaif - Entertainment Fimela.com

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने मॉडल बनने के लिए ग्रेजुएशन की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। जबकी, एक्ट्रेस सिर्फ 12वीं पास है।

Don't feel I need to move to another country to be accepted': Deepika Padukone on global ambitions - The Week

सलमान खान

बॉलीवुड स्टार दिग्गज सलमान खान 12वीं पास है। एक्टर ने इसके बाद मॉडलिंग और एक्टिंग करने का फैसला लिया था।

Happy birthday Salman Khan! Celebrate his journey through these top five films - The Statesman

आमिर खान

बॉलीवुड स्टार दिग्गज आमिर खान ने महज 16 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया था। एक्टर सिर्फ 12वीं पास है।

Aamir Khan : Biography, Movies, Lifestyle, Family, Awards & Achievements

 

Bollywood Star Study explain : बॉलीवुड के स्टार सलमान से लेकर कंगना रनौत तक, कोई 12वीं फेल तो किसी ने देखा नहीं स्कूल का आंगन​ Read More »

Government issued alert regarding Google Chrome browser! Users should take these precautions, otherwise bank fraud will happen

Google Chrome Browser alert : गूगल क्रॉम ब्राउजर को लेकर सरकार ने जारी किया अलर्ट ! यूजर बरते ये सावधानी, नहीं तो होगा बैंक फ्रॉड

Google Chrome Browser alert : गूगल क्रोम ब्राउजर को लेकर भारतीय केंद्र सरकार की एजेंसी कंप्यूटर इमर्जेंसी रेस्पांस टीम (CERT-In) की ओर से एक अलर्ट जारी किया है। यदि यूजर कंप्यूटर या मोबाइल फोन में गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं, तो वो सावधान हो जाए। क्योंकि आजकल गूगल क्रोम ब्राउजर (Google Chrome Browser alert) में कई तरह की अशुद्धीयां देखने को मिली हैं, जिसकी हेल्प से हैकर्स यूजर के फोन, टैबलेट और कंप्यूटर में सेंधमारी यानी फ्रॉड कर सकते हैं।

 

 

हैकर्स कर सकते हैं बैंकिंग फ्रॉड
एजेंसी रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल क्रोम (Google Chrome Browser alert) की अशुद्धीयों के कारण से हैकर्स आपके लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल में मनमाने कोड जनरेट कर सकते हैं। सामान्य शब्दों में बताएं ताे, आपके मोबाइल में मौजूद गूगल क्रोम की कमजोरी का फायदा उठाकर हैकर्स आपके मोबाइल डेटा तक पहुंच सकते हैं और संवेदनशील डेटा की मदद से फाइनेंशियल डिटेल चोरी करके बैंकिंग फ्रॉड जैसी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं।

 

 

ईन डिवाइसों से हो सकता है खतरा
एजेंसी रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल क्रोम (Google Chrome Browser alert) की अशुद्धीयों का सबसे ज्यादा प्रभाव विंडोज और मैक के 124.0.6357.78/.79 के पहले के गूगल क्रोम वर्जन और लाइनेक्स का 124.0.6367.78 से पहले के क्रोम वर्जन पर देखा जा रहा है।

 

 

गूगल क्रोम की अशुद्धीयों को करें ऐसे दूर

  • सबसे पहले आप कंप्यूटर या पीसी पर गूगल क्रोम ब्राउजर को अपडेट करें।
  • इसके लिए अब आप गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन करें।
  • इसके बाद आप ब्राउजर टॉप राइट कॉर्नर पर दिए गए थ्री डॉट पर क्लिक करें।
  • अब आप मेन्यू से हेल्प ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आप सबमेन्यू से About Google Chrome ऑप्सन को सेलेक्ट करें।
  • अब आप गूगल क्रोम ऑटोमेटिकली अपडेट चेक करें।
  • यदि ब्राउजर में कोई अपडेट हो रहा तो अपडेट अपने आप शुरू हो जाएगा।
  • इसके बाद आप गूगल क्रोम के नए वर्जन को रिलॉन्च करें।
  • आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल स्मार्टफोन में करें।
  • आप गूगल क्रोम ब्राउजर अपडेट करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर विजिट करें।

Google Chrome Browser alert : गूगल क्रॉम ब्राउजर को लेकर सरकार ने जारी किया अलर्ट ! यूजर बरते ये सावधानी, नहीं तो होगा बैंक फ्रॉड Read More »

Mother Charan Kaur expressed her pain in the month of May, emotional post on Instagram

Siddhu Moosewala’s Mother post : मई के माह में सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर का छलका दर्द, इंस्टाग्राम पर की भावुक पोस्ट

Siddhu Moosewala’s Mother post : मई का माह गर्म और पेड़ पौधे के नई कलियों का माह होता है, इसी बीच दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने अपने बेटे के बचपन को और उसके बिताए हुए पलों को याद किया और भावुक हुई। गर्मी के माह के किसी मां को गर्म यादें भावुक कर देती है।

29 मई 2022 को मानसा में उनके बेटे सिद्धू मूसेवाला की थार कार पर 2 कारों में सवार शूटरों ने 30 राउंड से ज्यादा फायरिंग की थी, जिसमें सिद्धू मूसेवाला को 19 गोलियां लगी थीं। इसलिए यादों को ताजा करते हुए हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बहुत ही इमोशनल पोस्ट शेयर की है।

 

 

मां चरण कौर का भावुक पोस्ट

इमोशनल पोस्ट में मां चरण कौर (Siddhu Moosewala’s Mother post) ने बेटे को याद करते हुए लिखा, ”इस माह का एक-एक दिन मुझे वर्षों जैसा लगता है, मैं इस माह की तारीखें भी नहीं गिनती, कभी-कभी मेरे लिए अपने भीतर के शोर को शांत करना बहुत कठीन हो जाता है, लेकिन फिर बेटा आपके छोटे रूप देखकर मैं अपना मन समझाती हूं, आपके बचपन को दोहराती रहती हूं। बेटा, आज हमारी जिंदगी बेशक 27-28 साल पीछे चली गई है, लेकिन बेटा हम तुम्हारी यादों की गर्माहट और तुम्हारे प्रियजनों के स्नेह में अपने बेटे को बड़ा कर रहे हैं।

बेटा, हम इसी भावना तक सीमित रहना चाहते हैं, हमारे अतीत का मरहम स्वयं सतगुरु बनकर हमारे पास आया है। बेटा, हम भी दुनिया की बातों में अपनी उपस्थिति नहीं भरना चाहते, हम तो बस अपने घर में खुशियों के फूल को प्यार से सींचना चाहते हैं और आशा करते हैं कि हर कोई हमारी भावनाओं की कद्र करेगा, बेटा ” इस पोस्ट के साथ चरण कौर ने हाथ जोड़ कर दिल वाला इमोजी भी शेयर किया गया है।

बता दें कि, कुछ समय पहले चरण कौर ने शुभदीप सिंह सिद्धू को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट (Siddhu Moosewala’s Mother post) शेयर किया था, जिसमें उन्होंने सिद्धू के हत्यारों और उसके खिलाफ साजिश रचने वालों के बारे में कहा है। चरण कौर ने कहा कि उन्हें वाहेगुरु पर पूरा भरोसा है कि, उनके द्वारा किया गया अपराध उनके नाम चेहरों के साथ साबित हो जाएगा। चरण कौर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्रैक्टर पर बैठे अपने बेटे की फोटो शेयर की थी।

Siddhu Moosewala’s Mother post : मई के माह में सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर का छलका दर्द, इंस्टाग्राम पर की भावुक पोस्ट Read More »

New feature of WhatsApp will punish for mistakes! Account will be banned for 24 hours

WhatsApp New Feature : वॉट्सऐप का नया फीचर गलती पर देगा सजा ! 24 घंटे के लिए बैन होगा अकाउंट  

WhatsApp New Feature : मेटा कंपनी पिछले कुछ महिनाें से वॉट्सऐप (WhatsApp) में सुधार करने के लिए धड़ाधड़ नए फिचर लॉन्च कर रही है। ऐसे में वॉट्सऐप का नया Account Restriction फीचर लेकर आ रहा है। यह फीचर गलती करने पर वॉट्सऐप अकाउंट कुछ वक्त के लिए बैन कर देगा।

दरअसल वॉट्सऐप (WhatsApp New Feature) की पॉलिसी काफी सख्त है, जिसके तहत नियमों का उल्लंघन करने पर अकाउंट बैन कर दिया जाता था। हालांकि, अब वॉट्सऐप अकाउंट को हमेशा के लिए नहीं बैन किया जाएगा। ऐसे में अब इसकी जगह अकाउंट को कुछ वक्त के रोक दिया जाएगा, जिससे कोई चैटिंग या कॉलिंग नहीं कर पाएगा।

वॉट्सऐप बैन की जगह होगा रिस्ट्रिक्ट

बता दें कि, वॉट्सऐप (WhatsApp New Feature) का ये नया फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है। हालांकि उम्मीद है कि, जल्द ही इसके बीटा वर्जन को रोलआउट किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि, मेटा ओन्ड प्लेटफॉर्म को लग रहा है कि अकाउंट बैन करना कोई हल नहीं है। इसकी जगह पर अकाउंट को रिस्ट्रिक्ट किया जाएगा, जिससे यूजर्स को अपनी गलती का अहसास हो सके। साथ ही एक वक्त के बाद यूजर्स दोबारा अकाउंट का प्रयोग कर पाएंगे।

 

वॉट्सऐप देगा एक पॉपअप मैसेज

रिपोर्ट की मानें तो, वॉट्सऐप (WhatsApp New Feature) का आगामी फीचर के रोलआउट होने के बाद गलती करने पर आपका अकाउंट बैन कर दिया जाएगा। साथ ही अकाउंट पर एक पॉपअप बॉक्स दिखेगा, जो बताएगा कि आखिर आपके अकाउंट को कितने दिनों के लिए बैन किया जाएगा।

 

क्यों बैन किया जाएगा अकाउंट

वॉट्सऐप मैसेजिंग ऐप बताएगा कि, आखिर अकाउंट क्यों बैन किया गया है, जैसे अगर आपने स्पैम मैसेज भेजे हैं या फिर ऑटोमेटेडीक मैसेज और बल्कि गलत मैसेजे भेजे हैं तो, आपके अकाउंट को बैन किया जा सकता है।

कितने दिनों के लिए बैन होगा अकाउंट

जब वॉट्सऐप का अकाउंट को रिस्ट्रिक्ट कर दिया जाएगा, तो यूजर्स एक सीमित वक्त जैसे 1 घंटे से लेकर 24 घंटे तक चैटिंग नहीं कर पाएगा। यह एक तरह की पेनल्टी होगी। हालांकि रिस्ट्रिक्ट किए गए अकाउंट होल्डर को मैसेज मिलते रहेंगे।

WhatsApp New Feature : वॉट्सऐप का नया फीचर गलती पर देगा सजा ! 24 घंटे के लिए बैन होगा अकाउंट   Read More »

Woman kidnaps 11-year-old girl to become daughter-in-law of 27-year-old son

Kidnapping News : 27 साल के बेटे की बहू बनाने के लिए, महिला ने 11 साल की बच्ची को किया किडनैप 

Kidnapping News : दरअसल, लोग अपने बेटे के लिए अच्छी पत्नी की खोज में कई लड़कियों को रिजेक्ट करते हैं। इसी प्रकार, चाईना में एक महिला ने अपने बेटे के लिए और अच्छी पत्नी बनने को तैयार करने के लिए नाबालिग लड़की को किडनैप किया। ऐसे में एक चीनी महिला को 11 साल की बच्ची का किडनैप (Kidnapping News) करने के लिए जेल की सजा सुनाई गई थी। क्याेंकि वह उसे अपने 27 साल के बेटे के लिए अच्छी पत्नी बनने के लिए सही से पालकर तैयार करना चाहती थी। 

 

 

 

 

माँ-बेटे ने ऐसे बनाई किडनैपिंग की प्लानिंग 

यांग नाम की महिला की 13 फरवरी, 2023 को दक्षिण-पश्चिमी प्रांत गुइझोउ के लिउपांशुई शहर में  एक नाबालिग लड़की से मुलाकात हुई थी। यांग उस लड़की के देखकर समझ गई कि, ये मेरे बेटे के लिए सही पत्नी हो सकती है। उसने लड़की के माता पिता से शादी की बात की, जब उन्होंने शादी से इनकार कर दिया तो मां बेटे ने बच्ची को किडनैप (Kidnapping News) करने की प्लानिंग बनाई। उन्हें जैसे ही अहसास हुआ कि लड़की घर पर अकेली है तो उन्होंने उसे किडनैप (Kidnapping News) कर लिया। वे उसे अपने घर युन्नान ले गए।

 

 

 

 

माँ-बेटे को मिली कम सजा

किडनैपिंग लड़की का मामला दर्ज करते हुए चाईनीज पुलिस ने ठीक 6 दिन बाद तलाश करते हुए यांग को गिरफ्तार कर लिया और चार दिन बाद बेटे ने भी गुनाह कबूल कर लिया । इसके बाद दाेनाें को कोर्ट पेश किया गया, जहां यांग को 2 साल और उसके बेटे को 7 महीने की सजा सुनाई गई। साेशल मीडिया पर चाईना के लोगों ने इस सजा का विरोध करते हुए कहा कि, ये उनके गुनाहओं की बहुत ही कम सजा है।

 

Kidnapping News : 27 साल के बेटे की बहू बनाने के लिए, महिला ने 11 साल की बच्ची को किया किडनैप  Read More »

2800 obscene videos in pen drive, former PM's family trapped in sex scandal, know the whole matter

India Political news : पेन ड्राईव में 2800 अश्लील वीडियो, सेक्स स्कैंडल में फंसा पूर्व पीएम का परिवार, जानें पूरा मामला

India Political news : देश के पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा का परिवार सेक्‍स स्‍कैंडल मामले में फंसता चला जा रहा है। एचडी देवेगौड़ा के पोते और कर्नाटक के हासन से सांसद प्रज्‍वल रेवन्ना से जुड़ा सेक्स स्कैंडल सामने आने के बाद अब उन्हें जनता दल (सेक्युलर) से निकालने की मांग पार्टी के अंदर उठने लगी है। इधर, स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रज्‍वल रेवन्ना फिलहाल विदेश में है। प्रज्‍वल रेवन्ना के पिता ने इन ऑडियो-वीडियो क्लिप्स को अपने परिवार के खिलाफ एक सोची-समझी साज़िश बताया है। वहीं, कुमारस्वामी ने ख़ुद को अपने भाई के परिवार से अलग बताकर  किनारा कर लिया। वहीं कर्नाटक के हासन में जेडीयू सांसद और एनडीए के मौजूदा उम्मीदवार प्रज्‍वल रेवन्ना की गिरफ्तारी की मांग हो रही है। ऐसे में लोग सड़क पर उतरे हुए हैं।

पेन ड्राईव में 2800 अश्लील क्लिप्‍स

 

मीडिया सूचना द्वारा बताया जा रहा है कि, बरामद की गई पेन ड्राइव्स में 2800 के आसपास अश्लील ऑडियो-वीडियो क्लिप्स और अश्लील तस्वीरें हैं। सभी क्लिप्स में आवाज़ प्रज्‍वल रेवन्ना की बताई जा रही है। कुछ महिलाओं और लड़कियों के साथ ज़ोर-ज़बरदस्ती भी दिख रही है। हालांकि, ज़्यादातर महिलाएं जो प्रज्‍वल रेवन्ना की शिकार बनीं, वो विरोध नहीं कर पाईं। ये आरोप भी लग रहे हैं कि, इन वीडियो को प्रज्‍वल ने खुद रिकॉर्ड कर महिलाओं और लड़कियों को ब्लैकमेल भी किया।

 

अश्लील ऑडियो-वीडियो क्लिप्स पर पिता ने दी सफाई 

 

अश्लील ऑडियो-वीडियो क्लिप्स के मामले पर प्रज्‍वल के पिता एचडी रेवन्ना ने सफाई देते हुए कहा, “मुझे जानता हूँ कि, किस तरह की साजिश चल रही है और मैं उनमें से नहीं हूं, जो डर जाऊंगा और भाग जाऊंगा। उन्होंने कुछ ऐसा जारी किया है जो 4-5 साल पुराना था। उन्हें पार्टी से निष्कासित करना पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया गया है। चूंकि एसआईटी जांच कर रही है, इसलिए मैं आगे कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा.”

देश छोड़कर भागे प्रज्‍वल रेवन्‍ना 

 

कर्नाटक के गुलबर्गा में मौजूद प्रियंका गांधी ने इस मामले में सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा. 26 अप्रैल को मतदान के बाद प्रज्‍वल जर्मनी चला गया। ये पूछा जा रहा है कि, प्रशासन ने उसे रोका क्यों नहीं ? प्रशासन की सफ़ाई है कि, उसे प्रज्‍वल रेवन्ना की सेक्स पेन ड्राइव की जानकारी नहीं थी। डिप्टी कमिशनर हासन सत्य भामा ने कहा कि, चुनाव की वजह से हम लोग सब काफी व्यस्त थे और इस बारे में हमें जानकारी नहीं थी। ज़िला प्रशासन का कहना है कि, उसे जानकारी नहीं थी। चुनाव खत्म होते ही आरोपी प्रज्‍वल रेवन्ना विदेश भाग गया, इसके बाद ही महिला आयोग के कहने पर राज्य सरकार ने एफआईआर दर्ज करवाने के साथ साथ एसआईटी के गठन की घोषणा की। इससे सिद्धारमैय्या सरकार की नीयत पर भी सवाल उठ रहे है कि, हाई प्रोफाइल मामलों में सिस्टम किस तरह काम करता है।

प्रज्‍वल रेवन्ना पर क्या है पूरा मामला ?

 

  1. हासन में 22-23 अप्रैल को कुछ बसों की सीटों पर पेन ड्राइव मिलीं है।
  2. हासन के चौराहों और कुछ बगीचों में भी मिलीं है।
  3. कई में अश्लील ऑडियो-वीडियो क्लिप्स है।
  4. कुछ अश्लील तस्वीरें भी बताई जा रही हैं।
  5. तक़रीबन 2,800 के आसपास क्लिप्स है। 
  6. आवाज़ प्रज्‍वल रेवन्ना की बताई जा रही है। 
  7. कुछ तस्वीरों में भी प्रज्वल रेवन्ना दिखने का दावा है। 
  8. प्रज्‍वल रेवन्ना एचडी देवेगौड़ा के पोते है। 
  9. फिलहाल प्रज्‍वल हासन से जेडीएस के सांसद है। 
  10. इस बार भी जेडीएस ने प्रज्‍वल को चुनाव लड़वाया है। 

 

 

 

 

हासन में विरोध प्रदर्शन शुरु

बता दें कि, हासन में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था और चुनाव के दूसरे दिन प्रज्‍वल जर्मनी चले गए। इसी दिन राज्य महिला आयोग की SIT जांच की मांग हुई. इसके बाद 28 अप्रैल को हासन में प्रज्‍वल और पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। एडीजीवी बीके सिंह के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई, जिसमें एसपी रैंक की दो महिला अधिकारी भी शामिल हैं। एसआईटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बीच कुछ संगठनों ने हासन में विरोध प्रदर्शन किया और FIR में बलात्कार से जुड़ी धारा जोड़ने की मांग की है।

India Political news : पेन ड्राईव में 2800 अश्लील वीडियो, सेक्स स्कैंडल में फंसा पूर्व पीएम का परिवार, जानें पूरा मामला Read More »

Phone with powerful camera, 8GB RAM and 128GB storage available for just Rs 9000, know the price

moto G34 5G : सिर्फ 9000 में मिल रहा दमदार कैमरे वाला फ़ोन, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जाने कीमत

moto G34 5G : अगर आप भी अपने लिए इस समय एक नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं और आपका बजट कुछ 9000 रूपिए के करीब का होने वाला है, तो आप मोटरोला का यह नया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। इसमें आपको बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के साथ अच्छा गेमिंग प्रोसेसर भी देखने के लिए मिलेगा

 

 

मोटो स्मार्टफोन का स्टोरेज और प्रोसेसर

बता दें की, मोटरोला के इस स्मार्टफोन (moto G34 5G) में आपको 6.78 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्पले देखने के लिए मिलती है और यह डिस्प्ले 120 hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है। वहीं आपको इसी स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 ऑक्टा कोर वाला प्रोसेसर देखने के लिए मिल जाता है। इसी के साथ आपको इसी स्मार्टफोन (moto G34 5G) में 4GB रैम और आरजी की रैम विकल्प मिल जाती है। वहीं यह 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

 

 

 

स्मार्ट फोन का आकर्षण और बैटरी

आपको बता दें की, कंपनी की ओर से आने वाले इसी स्मार्टफोन (moto G34 5G) में आपको 5000 mah की बड़ी बैटरी दी गई है जिस तेजी से चार्ज करने के लिए 25 वाट का चार्जर इसके बॉक्स में दिया गया है और इस स्मार्टफोन को अलग – अलग तीन रंगों में लॉन्च किया गया है, जो की देखने में काफी ज्यादा आकर्षक लगते हैं। कैमरे की बात करें तो इसी स्मार्टफोन में आपको 50 में का पिक्सल का मुख्य कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बता दें की, भारतीय मार्केट में इस स्मार्टफोन (moto G34 5G) की कीमत मात्र ₹9000 की है । अगर आप इसे क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीदते हैं तो आपको इसी स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट ऑफर देखने के लिए मिलेगा। ऐसे में आप जल्द ही खरीदारी करें, क्योंकि यह छूट सिर्फ 7 अप्रैल तक होने वाली है।

moto G34 5G : सिर्फ 9000 में मिल रहा दमदार कैमरे वाला फ़ोन, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जाने कीमत Read More »

Women like such men very much, they never leave them.

Chanakya Niti : ऐसे पुरुषों को बेतहाशा पसंद करती हैं महिलाएं, कभी छोड़कर नहीं जाती हैं

Chanakya Niti : जीवन में एक लड़की या महिला का हमसफर कैसा हो, इसके लिए भारत के महान अर्थशास्त्री आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में कई बातों का उल्लेख किया है। अक्सर आपने देखा होगा कि, महिलाएं ज्यादा बोलती हैं। ऐसे में वह हमेशा से चाहती हैं कि, उनका पार्टनर उन्हें सुकून से सुने। लड़कियां हर बात किसी से नहीं कहती हैं, लेकिन जिससे वो बात करना पसंद करती हैं, उसे वह अपनी हर बात ही शेयर करती हैं। लड़कियां चाहती है कि, उनका पार्टनर उनको साये की तरह सुनें। महिलाओं को उनकी बातें सुनने वाले पुरुष काफी भाते हैं।

 

 

 

लड़की कैसे दीवाने सपने देखती है ?

आचार्य चाणक्य (Chanakya Niti) कहते हैं कि, किसी भी इंसान के व्यक्तित्व का पता उसकी हरकतों और चाल-ढाल से चल सकता है। हर लड़की का सपना होता है कि, उसका होने वाला पार्टनर न केवल देखने में बेहतर हो बल्कि उसकी आदतें भी दिल को जीत लेने वाली हों। वह उन्हें सच्चा प्यार करे।

बता दें कि, चाणक्य नीति (Chanakya Niti) में कई ऐसी बातों का जिक्र किया गया है, जिनको देखकर एक महिला पुरुष की तरफ आकर्षित होती है। पुरुषों की ऐसी आदतों को महिलाएं भरी महफिल या शांत जगह दोनों जगह नोटिस करती हैं। उनकी यह आदतें ही एक महिला को अपना दीवाना बना सकते हैं।

 

 

 

बेहतर पार्टनर में लड़कियां/ महिलाएं क्या नोटिस करती हैं ?

भारत देश के महान राजनीतिज्ञ, कूटनीतिज्ञ और अर्थशास्त्री ने पुरुषों के लिए अपनी नीति (Chanakya Niti) में बताया है कि, जो इंसान ईमानदार होता है, उस पर लड़कियां जल्दी आकर्षित होती हैं। महिलाओं को नेक दिल पुरुष काफी पसंद आते हैं। महिलाओं और लड़कियों का मानना होता है कि, ईमानदार पुरुष अपने पार्टनर को कभी धोखा नहीं देते हैं। भरी महफिल में अगर लड़कियां ऐसे पुरुषों को देखते ही उसे प्रपोज करने का मूड बना लेती हैं।

 

 

 

 

लड़कियां किन पुरुषों पर जल्द प्रभावित होती है ?

दरसल, देखा जाता हैं कि कुछ पुरुष अपने से छोटे तबकों के लोगों से बदतमीजी से बात करते हैं। वहीं, कुछ पुरुष ऐसे होते हैं, जो दूसरों की हमेशा मदद करते हैं और अपनी मधुर वाणी से दूसरों का दिल जीत लेते हैं। पुरुषों की यह शालीनता लड़कियों/महिलाओं को जल्दी प्रभावित करती है। दूसरों के प्रति पुरुषों का अच्छा व्यवहार लड़कियों को आकर्षित करता है।

Chanakya Niti : ऐसे पुरुषों को बेतहाशा पसंद करती हैं महिलाएं, कभी छोड़कर नहीं जाती हैं Read More »

This 5G smartphone with 8GB RAM and 6000mAh battery will be launched at affordable prices, know all the information here

Jio 5G Mobile : किफायती दामों के साथ होगा लॉन्च, 8GB रैम और 6000mAh बैटरी वाला ये 5G स्मार्टफोन , आए जानें सारी जानकारी

Jio 5G Mobile : भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जिओ अपने रिचार्ज प्लांस के कारण जानी जाती है। जहां पर कंपनी की ओर से अपना नया जियो 5G स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में पेश किया जाएगा। इसी के साथ कीपैड मोबाइल्स का प्रचलन काम होता देख, जियो और 5G स्मार्टफोन (Jio 5G Mobile) मार्केट में अपने कदम जमाने वाला है। इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स का सपोर्ट मिलने वाला है।

 

 

 

कितना मेगापिक्सल का कैमरा होगा ?

बता दें की,  जिओ 5G स्मार्टफोन (Jio 5G Mobile) में कई तरह के फीचर्स देखने के लिए मिलने वाले हैं। वहीं आपको इसी स्मार्टफोन में 8GB की रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज देखने के लिए मिल जाएगा। बेहतरीन गेमिंग करने के लिए इस स्मार्टफोन में आपको तगड़ा प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा ऑफर किया जाएगा। ऐसे में आपको स्मार्टफोन में काफी सारी चीजों से भरपूर देखने के लिए मिलता है।

कम बजट में मिलेगा स्मार्टफोन 
बता दें की, सभी कम बजट वाले लोगों के लिए यह स्मार्टफोन (Jio 5G Mobile) वरदान होने वाला है। इसी के साथ अगर आपका भी बजट कम है तो, जब भी स्मार्टफोन लॉन्च होगा आप इसे खरीद सकते हैं क्योंकि यह बहुत ही कम बजट में लॉन्च किया जाएगा जैसा कि आप जानते हैं जियो का 4G जिओ कीपैड फोन को बहुत ही कम कीमत में लॉन्च किया गया था इसी के साथ संभावना है कि इस स्मार्टफोन को भी कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा
इस स्मार्टफोन में आपको स्टोरेज की बात करें तो 8GB की रैम और 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज ऑफर किया जाएगा जहां इस स्मार्टफोन (Jio 5G Mobile) में आपको 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा 6000 mah की पावरफुल बैटरी और इसी स्मार्टफोन को तेजी से चार्ज करने के लिए 33 वाट का चार्जर इसके बॉक्स में देखने के लिए मिलने वाला है

Jio 5G Mobile : किफायती दामों के साथ होगा लॉन्च, 8GB रैम और 6000mAh बैटरी वाला ये 5G स्मार्टफोन , आए जानें सारी जानकारी Read More »

CJI Chandrachud released Supreme Court's WhatsApp number, now your big tasks will become easy

Supreme Court WhatsApp No. : CJI चंद्रचूड़ ने जारी किया सुप्रीम कोर्ट का WhatsApp नंबर, अब आपके बड़े काम हो जाएंगे आसान

Supreme Court WhatsApp No. : देश की सर्वोच्च अदालत में, यानि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अपना आधिकारिक वॉट्सऐप नंबर (Supreme Court official WhatsApp Number) जारी किया है। भारत के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (CJI Chandrachud) ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा वॉट्सऐप मैसेज के जरिए वकीलों को वाद सूची, केस दाखिल करने और सुनवाई के लिए सूचीबद्ध होने की जानकारी दी जाएगी।

 

 

 

क्या है वॉट्सऐप नंबर

87676-87676 वाह नंबर तो वाकई में शानदार है। वॉट्सऐप नंबर से अब वकीलों को केस दाखिल होने के बारे में आटोमेटेड मैसेज मिलेगा। इसके अलावा वकीलों को वाद सूची का नोटिफिकेशन भी मोबाइल पर मिलेगा। वाद सूची का मतलब है कि, कोर्ट में सुनवाई के लिए उस दिन लगे मुकदमों की सूची, सुप्रीम कोर्ट का आधिकारिक वॉट्सऐप नंबर (Supreme Court WhatsApp No. ) जारी करते हुए Justice Chandrachud ने कहा,

75वें वर्ष में सुप्रीम कोर्ट ने वॉट्सऐप मैसेजिंग सेवाओं को IT सर्विस के साथ एकीकृत करके न्याय तक पहुंच को मजबूत करने की नयी पहल शुरू की है। इससे और अधिक वकीलों की सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच बढ़ेगी. साथ ही दूर दराज रहने वाले लोगों को भी कोर्ट कार्यवाही की सूचना मिल सकेगी।

छवि

छवि

 

वकीलों को इसके साथ Electronic filing, Causelists ऑर्डर और जजमेंट से जुड़े नोटिफिकेशन भी इसी ऐप पर मिलेंगे। लेकिन क्या इस नंबर पर आम नंबरों जैसे बतिया भी सकते हैं। जवाब है नहीं, क्योंकि ये वन-वे कम्युनिकेशन नंबर है। मतलब सिर्फ इनकमिंग मैसेज. इस नंबर से कोई रिप्लाई नहीं मिलेगा और ना कॉल बैक जैसी सुविधा।

 

आटोमेटेड मैसेज किसी मामले के सफलतापूर्वक दाखिल होने पर प्राप्त होंगे। इसमें दर्ज मामलों में रजिस्ट्री द्वारा चिह्नित आपत्तियों के बारे में अधिसूचनाएं भी शामिल हैं। वेबसाइट पर उपलब्ध आदेश और निर्णय भी वॉट्सऐप के माध्यम से भी भेजे जाएंगे।

Supreme Court WhatsApp No. : CJI चंद्रचूड़ ने जारी किया सुप्रीम कोर्ट का WhatsApp नंबर, अब आपके बड़े काम हो जाएंगे आसान Read More »