current news

Is Meta AI activated on your WhatsApp? If not then know how you can get it

WhatsApp meta AI : क्या आपके WhatsApp पर Meta AI एक्टिवेट हुआ ? अगर नहीं तो जानिए- कैसे पा सकते हैं

WhatsApp meta AI : मार्क जुकरबर्ग ने वॉट्सएप में मेटा एआई चैटबॉट सर्विस शुरू की है. अगर आपके वॉट्सएप में अभी तक मेटा एआई सर्विस नहीं आई है, तो आइए हम आपको इसका उपाय बताते हैं।

 

गौरतलब है की, मेटा के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग ने कुछ दिन पहले वॉट्सएप (WhatsApp meta AI) में एक नई सर्विस की शुरुआत की है, जिसका नाम मेटा एआई है। मेटा एआई मेटा की एक चैटबॉट सर्विस है, जिसका इस्तेमाल यूज़र्स ठीक वैसे ही कर सकते हैं, जैसे कि वो ओपनएआई (OpenAI) के चैटबॉट चैटजीपीटी (ChatGPT) और गूगल के चैटबॉट जेमिनी (Gemini AI) का करते आए हैं।

 

मेटा एआई (WhatsApp meta AI) बाकी एआई चैटबॉट से थोड़ा अलग इसलिए है, क्योंकि इसकी सर्विस दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेंजिंग ऐप वॉट्सएप के अंदर ही मिलती है। इस कारण यूज़र्स के लिए बाकी एआई चैटबॉट सर्विस के मुकाबले मेटा एआई चैटबॉट का इस्तेमाल करना ज्यादा आसान हो जाता है।

 

 

 

मेटा एआई की पूरी जानकारी

बता दें की, मेटा ने कुछ दिन पहले वॉट्सएप में मेटा एआई (WhatsApp meta AI) को रोलआउट करना शुरू किया है। हालांकि, मेटा ने फिलहाल अपनी इस एआई चैटबॉट सर्विस को बीटा वर्ज़न में ही रिलीज किया है, और इसलिए इस वक्त वॉट्सएप के कुछ चुनिंदा एंड्रॉयड और आईओएस यूज़र्स ही मेटा एआई का इस्तेमाल कर पा रहे हैं।

अगर आपके वॉट्सएप अकाउंट में मेटा एआई का अपडेट नहीं आया है, तो आपको कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा. मेटा धीरे-धीरे सभी वॉट्सएप यूज़र्स को मेटा एआई की सुविधा मुहैया कराएगा। लिहाजा, आपको वॉट्सएप में मेटा एआई अपडेट के आने का इंतजार करना पड़ेगा।

अगर आपके वॉट्सएप अकाउंट पर मेटा एआई (WhatsApp meta AI) अपडेट आ गया है, तो आइए हम आपको बताते हैं कि मेटा एआई से कैसे चैट करना है, कैसे किसी भी सवाल का जवाब पूछना है और कैसे मेटा एआई वॉट्सएप के जरिए आपकी मुश्किलों को आसान बना सकता है।

 

 

मेटा एआई सर्विस मिली है या नहीं जानें ?

वॉट्सएप में मेटा एआई (WhatsApp meta AI) का यूज़ करने के लिए सबसे पहले आपको पता लगाना होगा कि आपके वॉट्सएप प्रोफाइल में मेटा एआई सर्विस आई है या नहीं। इसके लिए आपको अपना वॉट्सएप अकाउंट अपडेट करना होगा।

वॉट्सएप अपडेट करने के बाद अगर आपके वॉट्सएप में मेटा एआई (WhatsApp meta AI) सर्विस आई होगी तो, आपको आपके वॉट्सएप चैट इंटरफेस के टॉप पर पर्पल और ब्लू कलर की शेड्स में एक सर्कुलर आइकन दिखाई देगा। इसका मतलब है कि आपके अकाउंट में मेटा एआई आ चुका है और अगर वो आइकन दिखाई नहीं दे रहा तो इसका मतलब आपको अभी इंतजार करना पड़ेगा।

 

 

मेटा एआई का इस्तेमाल कैसे करें ?

इसके अलावा यूज़र्स किसी पर्सनल या ग्रुप चैट में जाकर @MetaAI टाइप करेंगे तो भी मेटा एआई सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे। अगर यूज़र्स के ऐसा लिखने के बाद मेटा एआई की सर्विस नहीं मिल रही है, तो मतलब है कि उन्हें अभी तक मेटा एआई सर्विस उपलब्ध नहीं कराई गई है। मेटा एआई के आइकन पर क्लिक या @MetaAI करते ही यूज़र्स मेटा एआई का इस्तेमाल कर पाएंगे। यूज़र्स उसमें अपना कोई भी सवाल लिखकर पूछ सकते हैं, एआई इमेज जेनरेट कर सकते हैं।

 

 

 

मेटा एआई के टॉप फीचर्स

मेटा एआई का इस्तेमाल यूज़र्स बहुत सारी चीजों के लिए कर सकते हैं. अगर आप अपने लिए कोई ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो वॉट्सएप में जाकर मेटा एआई से ट्रिप की जगह, होटल, खाना, जाना का रास्ता, ट्रैवलिंग प्लान आदि कुछ भी पूछ सकते हैं।

ऐसा ही अगर किसी चीज के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो आप वो भी वॉइस कमांड से पूछकर या लिखकर जान सकते हैं।

 

 

अगर आप एआई इमेज बनवाना चाहते हैं, तो आप मेटा एआई के जरिए वो भी बनवा सकते हैं

अगर आप स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप या कोई भी अन्य सामान खरीदना चाहते हैं, तो उसकी डिटेल्स भी मेटा एआई से पूछ सकते हैं।

ये सब तो बस कुछ उदाहरण हैं, आप मेटा एआई के जरिए इसी तरह के कई फायदे उठा सकते हैं। मार्क ज़ुकरबर्ग ने फिलहाल मेटा एआई को सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही लॉन्च किया है, लेकिन जल्द ही इसे अन्य भाषाओं में भी पेश किया जाएगा।

इसके अलावा मार्क ज़ुकरबर्ग ने मेटा एआई को कुछ चुनिंदा यूज़र्स के लिए लॉन्च करने के कुछ दिन बाद ही मेटा एआई चैटबॉट मॉडल का एक असिस्टेंट एआई अपडेट भी पेश कर दिया, जिसका नाम Llama-3 है। Llama-3 मेटा एआई का एक असिस्टेंट है, जो यूज़र्स द्वारा दिए गए कमांड को पूरा करने में मेटा एआई की मदद करता है।

WhatsApp meta AI : क्या आपके WhatsApp पर Meta AI एक्टिवेट हुआ ? अगर नहीं तो जानिए- कैसे पा सकते हैं Read More »

ETO and two associates of GST department arrested, ransom of Rs 5 lakh demanded for release of truck

Faridabad ACB raid : जीएसटी विभाग के ETO व दो सहयोगी गिरफ्तार, ट्रक छोड़ने की एवज में मांगी 5 लाख की रिश्वत

Faridabad ACB raid : हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो बहुत ज्यादा सक्रिय नजर आ रही है। लगातार कई विभागों में अब तक छापेमारी कर कई अधिकारियों को रंगे हाथों भी पकड़ा चुकी है।

वहीं फरीदाबाद एंटी करप्शन ब्यूरो (Faridabad ACB raid)  ने सेक्टर-12 GST विभाग में तैनात एक ईटीओ और उसके दो सहयोगियों को 5 लाख 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बता दें कि आरोपियों ने कुछ दिन पहले पकड़े गए एक ट्रक को छोड़ने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी।

 

ETO and two associates of GST department arrested, ransom of Rs 5 lakh demanded for release of truck
ETO and two associates of GST department arrested, bribe of Rs 5 lakh demanded for release of truck

कैसे हुई गिरफ्तारी ?

फरीदाबाद (Faridabad ACB raid) के सेक्टर 12 जीएसटी विभाग में देखने को मिला जहां एक माल से भरे पकड़े गए ट्रक को छोड़ने की एवज में जीएसटी विभाग में तैनात भूषण ईटीओ ने 5 लाख 20 हजार की रिश्वत की मांग कर डाली।

 

 

बता दें की, शिकायतकर्ता ने पूरे मामले की सूचना एंटी करप्शन ब्यूरो को दी और एंटी करप्शन ब्यूरो (Faridabad ACB raid) ने जाल बिछाकर ईटीओ और उसके दो अन्य सहयोगियों को 5 लाख 20 हजार की नगदी लेते हुए सेक्टर 12 जीएसटी कार्यालय से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

 

जबकि जीएसटी विभाग में तैनात ईटीओ भूषण 2 दिन बाद ही अपनी रिटायरमेंट पूरी कर घर जाने वाला था, लेकिन घर जाने से पहले वह हवालात पहुंच गया। फिलहाल एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने तीनों की गिरफ्तारी के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Faridabad ACB raid : जीएसटी विभाग के ETO व दो सहयोगी गिरफ्तार, ट्रक छोड़ने की एवज में मांगी 5 लाख की रिश्वत Read More »

Maintaining prestige proved costly: Tehsildar, father put red light on the car, police issued challan

Tahsildar car challan : रौब जमाना पड़ा महंगा : तहसीलदार ने पिता ने गाड़ी पर लाल लगाई बत्ती, पुलिस ने किया चालान

Tahsildar car challan : हरियाणा के कैथल में तहसीलदार ने पिता की गाड़ी के चालान का मामला सामने आया है। यातायात पुलिस को एक निजी गाड़ी पर लाल बत्ती लगाने की जानकारी मिली थी। यातायात पुलिस ने जिस गाड़ी का चालान किया है। वह तहसीलदार के पिता के नाम पर पंजीकृत थी।

 

गौरतलब है की, यातायात पुलिस ने जिस गाड़ी का चालान (Tahsildar car challan) किया है। वह तहसीलदार के पिता के नाम पर पंजीकृत थी। कैथल यातयात पुलिस ने तहसीलदार के पास लाल बत्ती लगाने की अनुमति न होने पर उन्हें दोबारा गाड़ी पर बत्ती न लगने के लिए भी निर्देश दिए।

सोमवार को गुहला में नए आए तहसीलदार मनोज मलिक ने नियुक्ति ली थी। जिस गाड़ी में पहुंचे थे। उस पर लाल बत्ती लगी थी। शहर के कुछ लोगों ने इसकी शिकायत तुरंत कैथल के यातयात प्रभारी रमेश चंद को की।

 

 

कैथल पुलिस ने कितना का किया चालान ?

बता देंगे की, मंगलवार को यातयात पुलिस की टीम गुहला में तहसीलदार के सरकारी निवास पर पहुंची। उन्हें वहां पर लाल बत्ती लगी हुई गाड़ी खड़ी मिली। इसके बाद यातयात पुलिस पुलिस ने तुरंत गाड़ी के मालिक को सूचित किया।

तहसीलदार मौके पर पहुंचे और गाड़ी पर लाल बत्ती लगाने की कोई अनुमति नहीं दिखा सके। इसके बाद यातायात पुलिस ने गाड़ी का 1500 रुपये का चालान (Tahsildar car challan) कर दिया। जिस गाड़ी का चालान किया गया, वह तहसीलदार मनोज के पिता तेजबीर के नाम पंजीकृत है।

 

उस पर पानीपत के गांव सींक का पता दिया गया है। यातायात थाना प्रभारी रमेश चंद्र ने बताया कि गुहला से उनके पास कुछ लोगों ने फोन कर सूचना दी थी कि तहसीलदार ने अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती लगा रखी है, जो गलत है।

उसके बाद पुलिस की चालान ब्रांच के कर्मचारियों को गुहला भेजा। जब वे तहसीलदार के सरकारी आवास पर पहुंचे तो वहां लाल बत्ती लगी हुई कार खड़ी थी। गाड़ी पर लाल बत्ती बिना सरकारी परमिशन और नियमों के खिलाफ लगी हुई थी। जिसका 1500 रुपये का चालान (Tahsildar car challan)  किया है

Tahsildar car challan : रौब जमाना पड़ा महंगा : तहसीलदार ने पिता ने गाड़ी पर लाल लगाई बत्ती, पुलिस ने किया चालान Read More »

Don't cross the red line! Israeli PM Benjamin Netanyahu angry at ally America

America vs Iseral update : रेड लाइन पार मत करो ! सहयोगी अमेरिका पर ही भड़के इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू

America vs Iseral update : दुनिया में चल रहे कई देशों में युद्ध में से एक युद्ध हमास और इजराईल का भी चल रहा है। इस प्रकार इसी बीच युद्ध में अमेरिका ने एक सैन्य टुकड़ी पर पाबंदी लगाने का विचार किया है।

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी वॉर कैबिनेट ने अपने सहयोगी देश अमेरिका (America vs Iseral update) को ही आड़े हाथ लिया है। अमेरिका की ओर से पिछले दिनों कहा गया था कि वह इजरायली डिफेंस फोर्सेज की एक सैन्य टुकड़ी को बैन करेगा।

 

 

 

अमेरिका के फैसले पर क्या बोला इजरायल ?

बता देें कि, बैन की जा रही इजरायल की इस सैन्य यूनिट का नाम नेत्जा येहुदा है। बेंजामिन नेतन्याहू और वॉर कैबिनेेट के ज्यादात्तर सदस्यों ने कहा कि अमेरिका (America vs Iseral update) का यह फैसला गलत है। इससे एक गलत प्रोपगेंडा सेट हो जाएगा।

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि, यह बेहद खतरनाक है और इससे गलत संदेश जाएगा। माना जा रहा है कि जो बाइडेन सरकार किसी भी दिन नेत्जा येहूदा बटालियान पर प्रतिबंध लागू कर सकती है, जिसका ऐलान अमेरिका पहले ही कर चुका है।

 

 

 

इजरायली पीएम क्यों भड़के अमेरिका पर ?

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका सरकार ऐसा इसलिए कर रही है। क्योंकि, इजरायली सेना की इस टुकड़ी पर मानवाधिकार के उल्लंघन के मामले दर्ज हैं। जबकि पहली बार ऐसा होगा, अमेरिकी सरकार इजरायल के खिलाफ इस तरह का कदम उठाएगी। यही कारण है कि इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका (America vs Iseral update) पर बुरी तरह से भड़के हुए हैं।

इस सैन्य टुकड़ी पर आरोप है कि, इस टुकड़ी ने फिलिस्तीनी अमेरिकी शख्स उमर असद को हिरासत में लिया था। 78 साल के उमर असद के हाथ बांध दिए गए थे और आंखों पर भी पट्टी बांध दी गई थी। इसके बाद उन्हें एक बेहद ठंडी जगह पर फैंक दिया था। बरहाल् इजरायली सेना (America vs Iseral update) की यह यूनिट गाजा पट्टी पर भी तैनात है।

 

 

 

इजरायल पीएम ने सोशल मिडिया हैंडल एक्स पर क्या लिखा ?

अमेरिका (America vs Iseral update)  की ओर से इस टुकड़ी पर प्रतिबंध लगाने के फैसले से खुद बेंजामिन नेतन्याहू भड़ग गए हैं। इस प्रकार उन्होंने एक्स पर लिखा कि, ’ आईडीएफ पर पाबंदियां नहीं लगानी चाहिए ! मैं इजरायली नागरिकों के प्रतिबंधों के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं।

अमेरिकी सरकार से इस बारे में मैने बात की है, ऐसे दौर में जब हमारे सैनिक आतंकवाद से मुकाबला कर रहे हैं। जबकि आईडीएफ की एक यूनिट को बैन करना बेवकूफी भरा है और नैतिक रूप से बेहद निचला स्तर है। ’

 

 

 

अमेरिका के इस फैसले पर किसने आलोचना की ?

वॉर कैबिनेट के मिनिस्टर बेन्नी गैंट्ज ने भी अमेरिका (America vs Iseral update) के इस फैसले की आलोचना की है, जिन्हें मध्यमार्गी विचारधारा का नेता माना जाता है। उन्होंने कहा कि, यह टुकड़ी इजरायली सेना का अहम हिस्सा है। गैंट्ज ने कहा कि, हम इंटरनेशनल कानूनों का पालन करने वाले हैं। हमारी अदालतें स्वतंत्र और सक्षम हैं !

अगर कोई मामले हैं तो हम उनसे खुद निपटेंगे। उन्होंने कहा, ’ हम अपने अमेरिकी मित्रों का सम्मान करते हैं! पर आईडीएफ की एक यूनिट पर पाबंदियां लगाना पूरी तरह निराधार है। ऐसा करने से हमारे साझा दुश्मनों को गलत संदेश जाएगा। ’

America vs Iseral update : रेड लाइन पार मत करो ! सहयोगी अमेरिका पर ही भड़के इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू Read More »

Hybrid SUV Grand Vitara update : मारूति सुजुकी की हाइब्रिड एसयूवी पर टूटे लोग, 8 हफ्ते में पहुंचा वेटिंग पीरियड ! CNG वैरिएंट की डिमांड सबसे ज्यादा

Hybrid SUV Grand Vitara update : भारतीय बाजार में अब कारों के क्रेज में सबसे आगे मारूति सुजुकी की हाइब्रिड एसयूवी का है। मारूति सुजुकी की हाइब्रिड एसयूवी ग्रैंड विटारा की इस समय बहुत ज्यादा डिमांड है। इसी के चलते काफी लंबा वेटिंग पीरीयड चल रहा है। यदि आप भी ग्रैंड विटारा लेने की सोच रहे हैं, तो आइए बता देंगे इस लेख में इस कार की क्या खासियत है।

 

 

 

कार का कितने दिन तक वेटिंग पीरियड चल रहा है ?

मारूति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Hybrid SUV Grand Vitara update) के डेल्टा सीएनजी वैरिएंट पर सबसे ज्यादा 6-8 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। अन्य सभी कारों का वैरिएंट्स के लिए 2-3 सप्ताह का ही पीरियड चल रहा है।

People are upset over Maruti Suzuki's hybrid SUV, waiting period reaches in 8 weeks! Highest demand for CNG variant
People are upset over Maruti Suzuki’s hybrid SUV, waiting period reaches in 8 weeks! Highest demand for CNG variant

 

 

 

कार इंजन पावरट्रेन

मारूति ग्रैंड विटारा की कीमत 10.99 लाख रूपये से शुरू होती है और 19.93 लाख रूपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। इसमें 3 इंजन विकल्प मिलते हैं। इसमें एक 1.5 लीटर पेट्रोल और दूसरा 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन है।

इसमें एक 1.5 लीटर सीएनजी इंजन भी मिलता है। नॉर्मल पेट्रोल इंजल 2 ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है। यह एक 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। पेट्रोल हाइब्रिड इंजन केवल इसीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। जबकि सीएनजी इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल के साथ उपलब्ध है।

 

 

कार का किससे मुकाबला है ?

2024 ग्रैंड विटारा (Hybrid SUV Grand Vitara update) अन्य सी-सेगमेंट एसयूवी के सिवाए हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर और टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर को टक्कर देती है।

Hybrid SUV Grand Vitara update : मारूति सुजुकी की हाइब्रिड एसयूवी पर टूटे लोग, 8 हफ्ते में पहुंचा वेटिंग पीरियड ! CNG वैरिएंट की डिमांड सबसे ज्यादा Read More »

Senior citizens will now get big benefits of health insurance policy, come know how to get the benefit

Health Insurance Policy : वरिष्ठ नागरिकों को अब मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का बड़ा फायदा, आए जानें कैसे मिलेगा फायदा

Health Insurance Policy : क्या आप भी पहले अधिकतम आयु सीमा वाले नियम की वजह से हेल्थ पॉलिसी (Health Insurance Policy) को नहीं खरीद पाते थे तो आपके लिए बडी खुशखबरी है कि, हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने को लेकर नया अपडेट जारी किया गया है

 

 

हेल्थ पॉलिसी में कंपनी ने क्या संशोधन किया ?

इरडाई ने जारी करते हुए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy) खरीदने हेतु 65 वर्ष की आयु सीमा को समाप्त कर दिया है । जिसका अर्थ है कि, हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने को पहले से चले रहे 65 साल की आयु संबंधी पात्रता को खत्म कर दिया है, ताकि आप ज्यादा से ज्यादा नागरिक व व्यक्ति स्वास्थ्य बीमा का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। 

 

 

हेल्थ पॉलिसी के नए नियम कब लागू हुए ?

यहां पर हम, आपको बताना चाहते है कि, हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy)  को लेकर बीते 1 अप्रैल, 2024 को नया नियम लागू किया गया था जिसके तहत कोई भी आयु सीमा वाला व्यक्ति हेल्थ इंश्योरेंस खरीद सकता है और इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।

Health Insurance Policy : वरिष्ठ नागरिकों को अब मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का बड़ा फायदा, आए जानें कैसे मिलेगा फायदा Read More »

Government becomes strict on dowry system, government employees will have to give an affidavit of not taking dowry! Teacher said, want an educated girl

Indian Dowry- system update : दहेज प्रथा पर सख्त हुई सरकार, सरकारी कर्मचारियों को देना होगा दहेज न लेने का शपथपत्र! शिक्षक बोले, पढ़ी-लिखी लड़की चाहिए

Indian Dowry- system update : सरकारी कर्मचारियों को अब दहेज न लेने का शपथपत्र देना होगा। यूपी सरकार द्वारा यह नियम दहेज पर लगाम लगाने के लिए लागू किया जा रहा है। वाराणसी के शिक्षक वर्ग ने इस फैसले का स्वागत किया है। उनका मानना है कि, पढ़ी-लिखी लड़कियों को प्राथमिकता देनी चाहिए।

 

 

नियुक्ति के समय शपथ- पत्र लेना अनिवार्य

दहेज (Indian Dowry- system update ) पर लगाम लगाने के लिए शासन स्तर से सख्ती शुरू हो गई है। सरकारी सेवा में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी अपनी शादी में अब दहेज नहीं ले सकेंगे। उन्हें शादी के समय का जिक्र करते हुए अपने नियुक्ति अधिकारी को यह शपथ पत्र देना होगा कि, उन्होंने अपनी शादी में किसी तरह का दहेज नहीं लिया है। इस प्रकार सरकारी भर्तियों में नियुक्त होते समय प्राथी को शपथपत्र अनिवार्य होगा।

 

जबकि वाराणसी जिले के सबसे बड़े सरकारी सेवा वर्ग से जुड़े शिक्षकों ने इस व्यवस्था का स्वागत करते हुए कहा कि, वे दहेज (Indian Dowry- system update ) नहीं लेंगे और विद्यार्थियों व अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे।

 

सरकारी अधिकारियों- कर्मचारियों को अपनी शादी में दहेज (Indian Dowry- system update ) लेने से रोक लगाने के लिए शासन स्तर से पहल शुरू हो गई है। शासन उत्तर प्रदेश दहेज प्रतिषेध नियमावली 2004 का पालन सख्ती से कराने के लिए सक्रिय हो गया है।

 

 

 

महिला कल्याण विभाग के भी आदेश जारी हुए

महिला कल्याण विभाग की निदेशक संदीप कौर ने सभी विभागाध्यक्षों को दिशा निर्देश जारी किया है कि सरकारी सेवकों से इसका शपथ पत्र लिया जाए। इसके लिए निर्धारित फॉर्मेट में एक शपथ पत्र भरकर देना होगा, जिसमें स्पष्ट करना होगा कि उसने शादी के समय या बाद में दहेज (Indian Dowry- system update ) नहीं लिया है

 

 

शपथ- पत्र पर शिक्षक बोले, दहेज नहीं ! पढ़ी-लिखी लड़की चाहिए

बता दें की, जिले में सरकारी सेवा के सबसे बड़े वर्ग से जुड़े शिक्षकों ने इस निर्देश का स्वागत करते हुए कहा कि, हमें दहेज नहीं, पढ़ी-लिखी लड़की को प्राथमिकता देनी चाहिए। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सकलदेव सिंह ने कहा कि शासन के इस आदेश का पालन हर शिक्षक करेगा और विद्यार्थियों व अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगा।

शैक्षिक महासंघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष ज्योतिप्रकाश ने कहा कि समाज के लिए अभिशाप दहेज (Indian Dowry- system update ) के कारण कई मासूम लड़कियों ने आत्महत्या कर ली।

Indian Dowry- system update : दहेज प्रथा पर सख्त हुई सरकार, सरकारी कर्मचारियों को देना होगा दहेज न लेने का शपथपत्र! शिक्षक बोले, पढ़ी-लिखी लड़की चाहिए Read More »

Gold prices fell in the Indian bullion market, find out how much the gold prices reduced

Indian Gold Price Update : भारतीय सर्राफा बाजार में गिरे सोने के नखरते भाव, आए जानें कितने कम हुए सोने के भाव

Indian Gold Price Update : पिछले दिनों सोने के नखरे अपने भाव के प्रति दिन-प्रतिदिन चढ रहे थे। अब उसके नखरे धड़ाम से नीचे गिर रहे है, इसलिए सोने के भाव में कीमतों में कमी आई है। भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानि 23 अप्रैल को सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई है।

 

 

 

कितने रूपये तक गिरी सोने-चांदी की कीमतें ?

लंबे अंतराल के बाद आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। बता दें कि, पिछले सप्ताह सोना सबको आश्चर्य करते हुए 74 हजार का आंकड़ा पार कर गया था। वहीं अब यह गिरकर 72 हजार पर आ गया है। जबकी चांदी की कीमत 83 हजार से 81 हजार पर गिरकर प्रति रूपये किलाग्राम हो गई है।

बता दें कि, सोने कीमत 72 हजार रूपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है। दो तीन दिन पहले यानि 19 अप्रैल की शाम को सोना 73,404 रूपये प्रति 10 ग्राम बंद हुआ था। वहीं 999 शुद्धता वाले (24 कैरेट) सोने की कीमत बढ़कर 72,875 रूपये प्रति 10 ग्राम और 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत बढ़कर 81,554 रूपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

Gold prices fell in the Indian bullion market, find out how much the gold prices reduced
Gold prices fell in the Indian bullion market, find out how much the gold prices reduced

 

 

 

995 से 585 तक शु़द्धता वाले सोने की कीमत

भारतीय सर्राफा बाजार में 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने कीमत, आज सुबह घटकर 72,868 रूपये हो गई। जबकि सोने की कीमत में कल शाम को 286 रूपये की और गिरावट देखी गई है। अब सोने की कीमत 72,875 रूपये तक पहुंच गई है। वहीं, 916 (22 कैरेट) शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना आज सुबह 67,016 रूपये पर क्रेज कर रहा था। जबकि शाम को यह घटकर 66,754 रूपये रह गया है।

जबकि 750 शुद्धता (18 कैरेट) वाले सोने की कीमत सोमवार सुबह 54,871 रूपये थी। अब इसकी कीमत घटकर 54,656 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं दूसरी तरफ 585 शुद्धता (14 कैरेट) का सोना आज घटकर 42,632 रूपये पर आ गया है। इसके बावजूद 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी की कीमत सोमवार सुबह 81,939 रूपये से थी, तो शाम को घटकर 81,554 रूपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

Indian Gold Price Update : भारतीय सर्राफा बाजार में गिरे सोने के नखरते भाव, आए जानें कितने कम हुए सोने के भाव Read More »

There will be rain in some areas of Haryana, Punjab and Rajasthan along with possibility of strong wind.

Haryana Rain Alert : हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुछ इलाकों में होगी बारिश साथ ही तेज हवा चलने की संभावना

Haryana Rain Alert : हरियाणा एंव पंजाब में किसानों की गेंहू की फसलें पक गई है और कटाई भी चली हुई है। इस बीच आसमां में छाते हुए काले बादल किसानों की चिंता बढा देती है। कहीं उनकी फसलों को नुकशान ना पहुंच जाए। पंजाब में मौसम विभाग के मुताबिक 23 अप्रैल से मौसम दोबारा बदलेगा।

 

 

 

किन इलाकों में मौसम खराब रहेगा ?

मौसम विभाग के अनुसार, 23 अप्रैल यानि आज पंजाब के कुछ शहरों में मौसम खराब रहने की आशंका हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि, हरियाणा-पंजाब (Haryana Rain Alert) और राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में बारिश होगी और इसके साथ ही तेज हवाएं चलने की भी आशंका है।

 

 

 

आगामी दिनों में मौसम कैसा रहेगा ?

आईएमडी के मुताबिक, आगामी दिनों में मौसम भारत के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों को प्रभावित करेेगा। पश्चिम बंगाल और ओडिशा में आज गर्मी से लू की स्थिति जारी रहने की आशंका है, इसके बाद धीरे-धीरे लू कम हो जाएगी।

 

 

 

23 से 26 अपै्रल कैसा रहेगा मौसम ?

स्काईमेट वेदर के अनुसार, 23 से 26 अप्रैल के मध्य अगले 24 घण्टों के दौरान जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश होने की आशंका है। 23 अप्रैल के मध्य उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा (Haryana Rain Alert) में गरज, बिजली और तेज हवाएं (30 से 40 कि.मी प्रति घण्टे की रफ्तार से) के साथ बारिश होने की आशंका है।

Haryana Rain Alert : हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुछ इलाकों में होगी बारिश साथ ही तेज हवा चलने की संभावना Read More »

You will get full support from your life partner, see today's horoscope

Today Rashifal April 23/2024 : जीवनसाथी का मिलेगा भरपूर साथ, देखें आज का राशिफल

Today Rashifal April 23/2024 : मेष (21 March-20 April) :

अगर आपके पास निकट भविष्य में अपने व्यावसायिक क्षितिज का विस्तार करने के विचार हैं, तो सामाजिक रूप से अच्छी तरह से जुड़े रहने का प्रयास करें। मेहमानों के आगमन से घरेलू मोर्चे पर आपके हाथ फुल रहने की संभावना है।

 

 

वृषभ (21 April-20 May) :

जीवनसाथी के साथ अनबन आपको परेशान कर सकती है, लेकिन दिमाग की बजाय दिल की सुनें। नियमित वर्कआउट फिटनेस के मोर्चे पर वांछित रूचान देगा। काम बीच में छोड़ना आज आपको परेशानी में डाल सकता है।

 

 

मिथुन ( 21 May-21 June) :

आप दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के मूड में हो सकते हैं। आर्थिक रूप से, आपको स्थिरता प्राप्त होने और अपनी स्थिति मजबूत होने की आशंका है। निकट या प्रियजन किसी मिलन समारोह के लिए स्वेच्छा से भाग ले सकते हैं। माता-पिता आपके निर्णयों में सहायक रहेंगे। पुराने संपर्कों को नवीनीकृत करने का यह अच्छा समय है।

 

 

कर्क (22 June-22 July) :

आपके द्वारा अपनाया गया व्यायाम स्वास्थ्य के मोर्चे पर उत्साहजनक रूचान देने की आशंका है। किसी निवेश योजना को लेकर आप दो मन में हो सकते हैं, इसलिए उसे समय दें। पेशेवर मोर्चे पर आप पहले से कहीं अधिक मजबूत स्थिति में आ सकते हैं।

 

 

सिंह (23 July-23 August) :

कुछ लोगों के लिए विस्तारित परिवार के सदस्यों से मुलाकात संभव है। किसी संपत्ति की बिक्री को अंतिम रूप देने की उचित आशंका है। विद्यार्थियों को दिन अनुकूल रहेगा। किसी प्रतिष्ठित कार्यभार के लिए चुने जाने की अच्छी संभावना है।

 

 

कन्या (24 August-24 September ) :

भाग्य बेहतर हो जाता है। पेशेवर मोर्चे पर आप जो कुछ भी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, वह आज आपसे मांगा जाएगा। वित्तिय मोर्चे पर कोई उपहार या विरासत आपके खजाने को भर देगा।

 

 

तुला (25 September- 25 October ) :

किसी वित्तिय कदम से अच्छे रूचान मिलने की आशंका है। अपने वर्कआउट में नियमित रहें। पेशेवर मोर्चे पर सफलतापूर्वक पूरा किया गया कार्य वरिष्ठों से प्रशंसा मिलने की संभावना है। पारिवारिक मोर्चे पर कोई अच्छी खबर मिलने से मूड अच्छा हो सकता है।

 

 

वृश्चिक (26 October-26 November) :

फिटनेस कार्यक्रम का पालन करना एक कठिन काम लग सकता है, पर आप इसे अपना लेंगे। शैक्षिणिक मोर्चे पर अपने विकल्प खुलें रखें। जो लोग नए घर में जा रहे हैं, वे गृह प्रवेश पार्टी की योजना बना सकते हैं। आप किसी पुराने मित्र से मिलने के लिए शहर से बाहर जा सकते हैं। कामकाज के मोर्चे पर कुछ समायोजन की आवश्यकता होगी, इसलिए लचीले बने रहें।

 

 

धनु ( 27 November-27 December) :

आप वरिष्ठों की संतुष्टि के अनुसार अपना काम पूरा करने में सक्षम हांेगे। प्रॉपर्टी कारोबार से जुडे़ लोगों के लिए रियल एस्टेट में बेहतरीन आशंकाएं नजर आ रही हैं। धार्मिक विचारधारा वाले लोगोें के लिए तीर्थयात्रा बेहद संतुष्ठिदायक साबित होगी।

 

 

मकर ( 28 December-28 January ) :

किसी करीबी के साथ दिन का आनंद लेने का अच्छा मौका है। युवा किसी मनोरंजक सैर की योजना बना सकते हैं। आपको हॉलिडे पैकेज का लाभ उठाने का अवसर मिल सकता है। नए घर में शिफ्ट होने की आशंका प्रबल दिख रही है।

 

 

कुंभ ( 29 January- 28 February) :

आप पेशेवर मोर्चे पर किसी महत्वपूर्ण काम में देरी की भरपाई करने में सफल रहेंगे। संपत्ति का कोई सौदा जो खोया हुआ लग रहा था। वह फिर से आपके पास वाफस आ सकता है। अपनी वित्तिय प्रतिबद्धताओं को न छोडें, आपको अतिरिक्त आय के लिए प्रयास करना चाहिए।

 

 

मीन (28 February- 30 March) :

अपने पैसे और कीमती सामान सुरक्षित रखें। आत्म-अनुशासन से उत्तम स्वास्थ्य सुनिश्चित होगा। कार्यस्थल पर जिस चीज को लेकर आप संभावित हैं, वह निश्चित रूप से अनुकूल होगी। किसी पारिवारिक मामले को लेकर आपको चीजें अपने हाथ में लेनी पड़ सकती हैं।

Today Rashifal April 23/2024 : जीवनसाथी का मिलेगा भरपूर साथ, देखें आज का राशिफल Read More »