Gold prices fell in the Indian bullion market, find out how much the gold prices reduced

Indian Gold Price Update : भारतीय सर्राफा बाजार में गिरे सोने के नखरते भाव, आए जानें कितने कम हुए सोने के भाव

Indian Gold Price Update : पिछले दिनों सोने के नखरे अपने भाव के प्रति दिन-प्रतिदिन चढ रहे थे। अब उसके नखरे धड़ाम से नीचे गिर रहे है, इसलिए सोने के भाव में कीमतों में कमी आई है। भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानि 23 अप्रैल को सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई है।

 

 

 

कितने रूपये तक गिरी सोने-चांदी की कीमतें ?

लंबे अंतराल के बाद आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। बता दें कि, पिछले सप्ताह सोना सबको आश्चर्य करते हुए 74 हजार का आंकड़ा पार कर गया था। वहीं अब यह गिरकर 72 हजार पर आ गया है। जबकी चांदी की कीमत 83 हजार से 81 हजार पर गिरकर प्रति रूपये किलाग्राम हो गई है।

बता दें कि, सोने कीमत 72 हजार रूपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है। दो तीन दिन पहले यानि 19 अप्रैल की शाम को सोना 73,404 रूपये प्रति 10 ग्राम बंद हुआ था। वहीं 999 शुद्धता वाले (24 कैरेट) सोने की कीमत बढ़कर 72,875 रूपये प्रति 10 ग्राम और 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत बढ़कर 81,554 रूपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

ALSO READ  Maruti Alto 800 Car Launch News : लॉन्च हुई मारुति की 35 Kmpl माइलेज और हाईटेक फिचर्स वाली न्यू मॉडल ऑल्टो कार, कीमत ई-रिक्शा ऑटो के सामान
Gold prices fell in the Indian bullion market, find out how much the gold prices reduced
Gold prices fell in the Indian bullion market, find out how much the gold prices reduced

 

 

 

995 से 585 तक शु़द्धता वाले सोने की कीमत

भारतीय सर्राफा बाजार में 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने कीमत, आज सुबह घटकर 72,868 रूपये हो गई। जबकि सोने की कीमत में कल शाम को 286 रूपये की और गिरावट देखी गई है। अब सोने की कीमत 72,875 रूपये तक पहुंच गई है। वहीं, 916 (22 कैरेट) शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना आज सुबह 67,016 रूपये पर क्रेज कर रहा था। जबकि शाम को यह घटकर 66,754 रूपये रह गया है।

जबकि 750 शुद्धता (18 कैरेट) वाले सोने की कीमत सोमवार सुबह 54,871 रूपये थी। अब इसकी कीमत घटकर 54,656 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं दूसरी तरफ 585 शुद्धता (14 कैरेट) का सोना आज घटकर 42,632 रूपये पर आ गया है। इसके बावजूद 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी की कीमत सोमवार सुबह 81,939 रूपये से थी, तो शाम को घटकर 81,554 रूपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *